बिहार करेंट अफेयर- मार्च 2024
1. प्रश्न: बिहार राज्य के सभी 38 जिलों में नवोदित एवं
युवा कलाकारों को शास्त्रीय नृत्य, संगीत,
वाद्य यंत्र आदि का प्रशिक्षण देने के लिए कौन सा प्रशिक्षण केंद्र
खोले जाने की घोषणा की गई है?
A) कालिदास कला केंद्र
B) नव बिहार कला केंद्र
C) आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र
D) युवा कला केंद्र
उत्तर: C) आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र
विवरण: बिहार राज्य के नवोदित एवं युवा
कलाकारों को शास्त्रीय नृत्य, संगीत,
वाद्य यंत्र आदि का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से राज्य के सभी 38
जिलों में "आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र" खोले जाने की घोषणा की गई है। इस
योजना को नए वित्तीय वर्ष 2024-25 में कला, संस्कृति एवं
युवा विभाग द्वारा प्रारंभ किया जाएगा।
2. प्रश्न: 7 मार्च 11 मार्च 2024 के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किस देश की
यात्रा पर थे?
A) संयुक्त राज्य अमेरिका
B) जर्मनी
C) इंग्लैंड
D) फ्रांस
उत्तर: C) इंग्लैंड
विवरण: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 मार्च से 11 मार्च
2024 तक इंग्लैंड के दौरे पर थे।
3. प्रश्न: 30
मार्च 2024 को राष्ट्रपति भवन में बिहार के पूर्व
मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न का सम्मान प्रदान किया
जाएगा । यह सम्मान किसके द्वारा प्राप्त किया जाएगा?
A) उनके पुत्र रामनाथ ठाकुर
B) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
C) उनके पोते कैलाश ठाकुर
D) उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद
उत्तर: A) उनके पुत्र रामनाथ ठाकुर
विवरण: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री
स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा, और यह सम्मान उनके पुत्र रामनाथ ठाकुर
स्वयं राष्ट्रपति भवन में प्राप्त करेंगे।
4. प्रश्न:
वर्ष 2023 का साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार किसे और किस अनुवाद कार्य के लिए
प्रदान किया जाएगा?
A)
रमेश
झा को,
मैथिली
से हिंदी अनुवाद के लिए
B)
मेनका
मल्लिक को,
नेपाली
उपन्यास के मैथिली अनुवाद के लिए
C)
शांति
देवी को,
बंगाली
से मैथिली अनुवाद के लिए
D)
अरुण
कुमार को,
हिंदी
से अंग्रेजी अनुवाद के लिए
उत्तर: B) मेनका
मल्लिक को, नेपाली उपन्यास के मैथिली अनुवाद के लिए
विवरण: बेगूसराय की निवासी मेनका मल्लिक को वर्ष 2023 का साहित्य
अकादमी अनुवाद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उन्हें नेपाली भाषा
के उपन्यास नीलकण्ठ के मैथिली अनुवाद के लिए दिया जाएगा।
5. प्रश्न:
बिहार में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रशिक्षण और संचालन के लिए नया
पंचायत संसाधन केंद्र भवन कहां स्थापित किया जाएगा?
A)
पटना
B)
गया
C)
भागलपुर
D)
सोनपुर
उत्तर: D) सोनपुर
विवरण: त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के बेहतर संचालन और
प्रशिक्षण के लिए बिहार राज्य पंचायत संसाधन केंद्र भवन सोनपुर में स्थापित किया
जाएगा। इस आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में मुखिया से सरपंच तक सभी को नियम-कानून, वित्त आयोग की राशि के उपयोग आदि के बारे में प्रशिक्षित किया
जाएगा।
6. प्रश्न:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मार्च 2024 में किस कार्यक्रम के तहत राज्य
की पहली दीर्घकालिक जलवायु परिवर्तन रणनीति प्रस्तुत की?
A)
बिहार
जल संरक्षण योजना
B)
बिहार
ग्रीन मिशन
C)
बिहार
क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव
D)
बिहार
पर्यावरण सम्मेलन
उत्तर: C) बिहार
क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव
विवरण: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने "बिहार क्लाइमेट
एक्शन कॉन्क्लेव" का उद्घाटन किया, जिसमें
उन्होंने जलवायु परिवर्तन के लिए राज्य की पहली दीर्घकालिक रणनीति प्रस्तुत की। यह
देश का पहला राज्य है जिसने ऐसी योजना विकसित की है।
7. प्रश्न:
एशिया का पहला डॉल्फिन शोध केंद्र कहां स्थापित किया गया है?
A)
वाराणसी
B)
भागलपुर
C)
पटना
D)
कटिहार
उत्तर: C) पटना
विवरण: एशिया का पहला डॉल्फिन शोध केंद्र पटना में स्थापित किया
गया है। इसका उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया, जिससे डॉल्फिन के संरक्षण और उनके अध्ययन को बढ़ावा मिलेगा।
8. प्रश्न:
बिहार की जलवायु अनुकूल व न्यून कार्बन प्रारूप पर आधारित रिपोर्ट के अनुसार कार्बन
उत्सर्जन का सबसे बड़ा स्रोत कौन सा है?
A)
परिवहन
क्षेत्र
B)
थर्मल
पावर प्लांट
C)
कृषि
क्षेत्र
D)
ईंट
भट्ठे
उत्तर: B) थर्मल
पावर प्लांट
विवरण: बिहार की जलवायु अनुकूल व न्यून कार्बन प्रारूप पर आधारित
रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में कार्बन का
सबसे अधिक उत्सर्जन थर्मल पावर प्लांट से होता है। दूसरे स्थान पर ईंट भट्ठे हैं, जो प्रति वर्ष 11.6 मिलियन टन कार्बन का उत्सर्जन करते हैं।
9. प्रश्न:
वर्ष 2024 में 'कल्चरल एंबेसडर ऑफ
द ईयर'
का
पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
A)
नेहा
कक्कड़
B)
मैथिली
ठाकुर
C)
सुनिधि
चौहान
D)
श्रेया
घोषाल
उत्तर: B) मैथिली
ठाकुर
विवरण: वर्ष 2024 में मधुबनी की प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर को
उनकी सांस्कृतिक योगदान के लिए 'कल्चरल
एंबेसडर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार प्रदान
किया गया।
10. प्रश्न: मार्च 2024 में प्रधानमंत्री द्वारा बिहार में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड
के एक उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन कहां किया गया?
A) पटना
B) गया
C) मुजफ्फरपुर
D) बरौनी, बेगूसराय
उत्तर: D) बरौनी, बेगूसराय
विवरण: मार्च 2024 में प्रधानमंत्री ने बिहार के
बेगूसराय जिले के बरौनी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के एक उर्वरक
संयंत्र का उद्घाटन किया, जो क्षेत्र में कृषि उत्पादन में
वृद्धि और किसानों के लिए उर्वरकों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने में सहायक होगा।
11. प्रश्न: बिहार
लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) राजीव रंजन
B) डॉ. अनिल कुमार
C) परमार रवि मनुभाई
D) विजय कुमार
उत्तर: C) परमार रवि मनुभाई
विवरण: बिहार कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी परमार रवि
मनुभाई को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इससे पहले अतुल प्रसाद बीपीएससी के अध्यक्ष थे।
12. प्रश्न:
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को कर हस्तांतरण के रूप में जारी की गई
कुल राशि 142122 करोड़ में से सबसे अधिक और सबसे कम राशि किन राज्यों को प्राप्त
हुई है?
A)
सबसे
अधिक बिहार और सबसे कम सिक्किम
B)
सबसे
अधिक उत्तर प्रदेश और सबसे कम गोवा
C)
सबसे
अधिक महाराष्ट्र और सबसे कम मिजोरम
D)
सबसे
अधिक गुजरात और सबसे कम त्रिपुरा
उत्तर: B) सबसे
अधिक उत्तर प्रदेश और सबसे कम गोवा
विवरण: सबसे अधिक राशि उत्तर प्रदेश को मिली है, जबकि सबसे कम 549 करोड़ रुपये गोवा और 551 करोड़ रुपये सिक्किम को
प्राप्त हुए हैं। इसमें बिहार को 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं।
13. प्रश्न: टूरिज्म सर्वे और अवार्ड 2023 समारोह में बिहार
के किन स्थलों को विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड मिले हैं?
A)
राजगीर, कैमूर की
पहाड़ियाँ और नालंदा
B)
वाल्मीकि
टाइगर रिजर्व,
कैमूर
की पहाड़ियाँ और सोनपुर मेला
C)
पावापुरी, सोनपुर
मेला और वैशाली
D)
बोधगया, कैमूर की
पहाड़ियाँ और गया
उत्तर: B) वाल्मीकि
टाइगर रिजर्व, कैमूर की पहाड़ियाँ और सोनपुर मेला
विवरण: टूरिज्म सर्वे और अवार्ड 2023 में बिहार को तीन अवार्ड मिले
हैं। स्टेट कैटेगरी में, वाल्मीकि
टाइगर रिजर्व को बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन अवार्ड, कैमूर
की पहाड़ियों को बेस्ट माउंटेन डेस्टिनेशन अवार्ड और सोनपुर मेले को बेस्ट
इमर्जिंग फेस्टिवल डेस्टिनेशन का सम्मान मिला।
14. प्रश्न:
गया और औरंगाबाद जिले के किस इलाके में टिन और टंगस्टन के साथ रेयर अर्थ एलिमेंट्स
(REEs)
खनिजों
की खोज की जाएगी?
(a) देव के
उत्तर में
(b) देव के
पश्चिम में
(c) देव के
दक्षिण में
(d) देव के
पूर्व में
उत्तर: (c) देव
के दक्षिण में
विवरण: गया और औरंगाबाद जिले में देव के दक्षिण में जंगली इलाके
में टिन, टंगस्टन और रेयर अर्थ एलिमेंट्स (REEs)
की खोज की जाएगी। केंद्रीय खनिज मंत्रालय ने इस क्षेत्र में दो
प्रमुख खनिजों टीन और टंगस्टन की पदार्थों के पाए जाने की पुष्टि करते हुए इसका
अन्वेषण लाइसेंस ब्लॉक बिहार को आवंटित कर दिया है।
15. बिहार
के सहरसा की बेटी प्रीति कुमारी ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में कौन सा पदक
जीतकर बिहार को गौरवान्वित किया?
(a) स्वर्ण पदक
(b) रजत पदक
(c) कांस्य पदक
(d) कोई पदक
नहीं
उत्तर: (c) कांस्य
पदक
16. प्रश्न:
राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप 2024 में बिहार के किस खिलाड़ी ने 200 मीटर SM5
व्यक्तिगत स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता?
(a) प्रीति
कुमारी
(b) मोहम्मद
शम्स आलम
(c) शरद विवेक
सागर
(d) अमित चौधरी
उत्तर: (b) मोहम्मद
शम्स आलम
17. प्रश्न
किसके द्वारा विधान पार्षद डॉ. राजवर्धन आजाद द्वारा लिखित नवीनतम कविता संग्रह 'नीम का शहद' का विमोचन
किया?
(a) प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
(b) मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार
(c) राष्ट्रपति
द्रौपदी मुर्मू
(d) उपराष्ट्रपति
जगदीप धनखड़
उत्तर: (b) मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार
विवरण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद सभापति के कार्यालय
में डॉ. राजवर्धन आजाद की पुस्तक 'नीम
का शहद' का विमोचन किया।
18. प्रश्न:
भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मार्च 2024 में बिहार का कितनी बार दौरा करेंगे?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) चार बार
उत्तर: (b) दो
बार
विवरण: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 मार्च को बिहार के औरंगाबाद
और बेगूसराय जबकि 6 मार्च को बेतिया में
जनसभा को संबोधित करेंगे। इस प्रकार मार्च 2024 में वे दो बार बिहार का दौरा
करेंगे।
19. प्रश्न:
पटना में स्थित किस कृषि अनुसंधान केंद्र में औषधीय वाटिका बनाई गई है जहां शरीर
में होने वाले अधिकतर रोगों जैसे हृदय रोग, खांसी, दमा, श्वास रोग, मधुमेह
जैसी बीमारियों में को दूर करने वाले पौधे मिल जाएंगे?
(a) राजेन्द्र
कृषि अनुसंधान केंद्र
(b) मीठापुर
कृषि अनुसंधान केंद्र
(c) फुलवारी
कृषि अनुसंधान केंद्र
(d) जननायक कृषि अनुसंधान केंद्र
उत्तर: (b) मीठापुर
कृषि अनुसंधान केंद्र
विवरण: पटना के मीठापुर कृषि अनुसंधान केंद्र में एक औषधीय वाटिका
स्थापित की गई है, जिसमें विभिन्न
बीमारियों को दूर करने वाले औषधीय पौधे उपलब्ध हैं।
20. प्रश्न:
बिहार राज्य का पहला स्क्रैप सेंटर किस स्थान पर स्थापित किया गया है?
(a) पटना
(b) बख्तियारपुर
(c) गया
(d) दरभंगा
उत्तर: (b) बख्तियारपुर
विवरण: बिहार का पहला स्क्रैप सेंटर पटना से 40 किलोमीटर दूर
बख्तियारपुर के टेक बिगहा में स्थित है।
21. प्रश्न:
प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में किन दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का अनावरण
किया गया है?
A) पटना-गोमती
नगर और पटना-न्यू जलपाईगुड़ी
B) दिल्ली-मुंबई
और दिल्ली-पटना
C) अहमदाबाद-मुंबई
और पटना-रांची
D) मुंबई-गोवा
और चेन्नई-बंगलुरु
उत्तर: A) पटना-गोमती
नगर और पटना-न्यू जलपाईगुड़ी
विवरण: प्रधानमंत्री ने पटना से गोमती नगर और पटना से न्यू
जलपाईगुड़ी के बीच दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का अनावरण किया। पटना-गोमती
नगर ट्रेन वाराणसी और अयोध्या धाम से होकर गुजरेगी, जबकि
एक अन्य ट्रेन रांची से वाराणसी के बीच संचालित होगी, जो
गया में रुकेगी।
22. प्रश्न:
प्रधानमंत्री ने बिहार के किस स्थान पर वाशिंग पिट सह कोचिंग कॉम्प्लेक्स की
आधारशिला रखी?
A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) नरकटियागंज
D) दरभंगा
उत्तर: C) नरकटियागंज
विवरण: प्रधानमंत्री ने नरकटियागंज में वाशिंग पिट सह कोचिंग
कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया, जो
रेल कोचों की सफाई और मरम्मत की सुविधा प्रदान करेगा।
23. प्रश्न:
हाल ही में बिहार के किस शहर में 10 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर की स्थापना पूरी की
गई?
A) पटना
B) गोपालगंज
C) मुजफ्फरपुर
और मोतिहारी
D) भागलपुर
उत्तर: C) मुजफ्फरपुर
और मोतिहारी
विवरण: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) ने मुजफ्फरपुर और मोतिहारी सर्कल में 10
लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर (SPM) 14
महीनों में स्थापित किए, जिससे
इन दोनों सर्किलों में आधुनिक ऊर्जा मीटर प्रणाली को लागू किया गया।
24. प्रश्न:
हाल ही में बिहार का कौन सा डिवीजन 100% स्मार्ट प्रीपेड मीटर द्वारा संतृप्त हो
गया है?
A) मुजफ्फरपुर
शहरी-2
B) पटना
ग्रामीण
C) मोतिहारी
D) दरभंगा
उत्तर: A) मुजफ्फरपुर
शहरी-2
विवरण: NBPDCL ने
मुजफ्फरपुर शहरी-2 डिवीजन को 100% स्मार्ट प्रीपेड मीटर के साथ संतृप्त करने में
सफलता प्राप्त की है। यह डिवीजन अब पूरी तरह से प्रीपेड मीटर प्रणाली के अधीन है।
गुणवत्तापूर्ण एवं न्यूनतम शुल्क के साथ अध्ययन सामग्री एवं अभ्यास Whatapp or Call- 74704-95829
BPSC टेलीग्राम ग्रुप से 67th BPSC में चयनित अभ्यर्थी
BPSC मुख्य परीक्षा के हमारे Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।
25. प्रश्न:
'क्लाइमेट
रेजिलिएंट एंड लो कार्बन डेवलपमेंट पाथवे' रिपोर्ट के
अनुसार,
वर्ष
2070 तक बिहार का ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कितने गुना बढ़ने का अनुमान है?
A) 2.5 गुना
B) 3.8 गुना
C) 5.2 गुना
D) 4 गुना
उत्तर: C) 5.2
गुना
विवरण: संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के सहयोग से बिहार
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (BSPCB) द्वारा
तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष
2070 तक बिहार का ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन 5.2 गुना बढ़ने की संभावना है।
26. प्रश्न:
'क्लाइमेट
रेजिलिएंट एंड लो कार्बन डेवलपमेंट पाथवे' रिपोर्ट के
अनुसार वर्ष 2018 में बिहार का ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में किस क्षेत्र का योगदान
सबसे अधिक था?
A) कृषि
B) अपशिष्ट
प्रबंधन
C) ऊर्जा
D) औद्योगिक
प्रसंस्करण
उत्तर: C) ऊर्जा
विवरण: वर्ष 2018 में बिहार के ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में ऊर्जा
क्षेत्र का योगदान सबसे अधिक (69%) था। इसके बाद कृषि, वन
और भूमि उपयोग 24%, अपशिष्ट प्रबंधन 5%, और औद्योगिक प्रसंस्करण 2% के साथ प्रमुख उत्सर्जक थे।
27. प्रश्न: हालिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश उत्सर्जन विद्युत क्षेत्र से होता है
तो बिहार को वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य के अनुरूप रहने के लिए किस
वर्ष के बाद नए थर्मल पावर प्लांट खोलने से बचने की आवश्यकता होगी?
A) 2025
B) 2030
C) 2040
D) 2050
उत्तर: B) 2030
विवरण: चूंकि बिहार के अधिकांश ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का स्रोत
विद्युत क्षेत्र है, जिसमें कोयला आधारित
ऊर्जा प्रमुख है, इसलिए राज्य को वर्ष
2030 के बाद नए थर्मल पावर प्लांट खोलने से बचना चाहिए ताकि वर्ष 2070 तक भारत के
शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य के अनुरूप रहा जा सके।
28. प्रश्न:
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के औरंगाबाद जिले में कितने करोड़
रुपये की विकास परियोजनाओं का अनावरण किया?
A) 15,000
करोड़
B) 21,400
करोड़
C) 18,000
करोड़
D) 25,000
करोड़
उत्तर: B) 21,400
करोड़
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बिहार के औरंगाबाद
जिले में 21,400 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
किया, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएँ, गंगा
पर एक छह लेन का पुल, पटना में यूनिटी मॉल, रेलवे परियोजनाएँ और नमामि गंगे योजना के अंतर्गत सीवरेज ट्रीटमेंट
प्लांट्स शामिल हैं।
29. प्रश्न:
प्रधानमंत्री ने किस नदी पर छह लेन वाले पुल की आधारशिला रखी?
A) सोन
B) गंडक
C) गंगा
D) महानदी
उत्तर: C) गंगा
विवरण: प्रधानमंत्री ने गंगा नदी पर छह लेन वाले पुल की आधारशिला
रखी, जो जेपी गंगा सेतु के समानांतर बनाया जाएगा। यह परियोजना बिहार के
यातायात और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
30. प्रश्न:
प्रधानमंत्री द्वारा पटना में स्थापित किए जाने वाले यूनिटी मॉल का उद्देश्य क्या
है?
A) शिक्षा को
बढ़ावा देना
B) एक जिला, एक उत्पाद
(ODOP)
पहल
को बढ़ावा देना
C) स्वास्थ्य
सेवाओं का विस्तार
D) डिजिटल
इंडिया को बढ़ावा देना
उत्तर: B) एक
जिला, एक उत्पाद (ODOP) पहल
को बढ़ावा देना
विवरण: पटना में 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यूनिटी मॉल 'एक जिला, एक
उत्पाद' (ODOP) पहल को बढ़ावा देगा, जिसका उद्देश्य प्रत्येक जिले के विशेष उत्पादों की ब्रांडिंग और
उनके आर्थिक विकास में योगदान करना है।
31. प्रश्न:
नमामि गंगे कार्यक्रम किस वर्ष में केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया था?
A) 2012
B) 2014
C) 2016
D) 2018
उत्तर: B) 2014
विवरण: नमामि गंगे योजना के तहत 2,190 करोड़ रुपये की लागत से 12
परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। इनमें पटना, सोनपुर, नौगछिया, और
छपरा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शामिल हैं। नमामि गंगे कार्यक्रम एक राष्ट्रीय
संरक्षण मिशन है जिसे 2014 में शुरू किया गया था। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वच्छ
गंगा मिशन (NMCG) और इसके राज्य समकक्ष संगठनों यानी राज्य
कार्यक्रम प्रबंधन समूहों (SPMGs) द्वारा
कार्यान्वित किया जा रहा है।
32. प्रश्न:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2024 में बिहार के किस जिले में 12,800 करोड़
रुपये की विकास परियोजनाओं का अनावरण किया?
A) पटना
B) औरंगाबाद
C) पश्चिमी
चंपारण
D) मुजफ्फरपुर
उत्तर: C) पश्चिमी
चंपारण
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बिहार के पश्चिमी
चंपारण जिले में 'विकसित भारत, विकसित बिहार' नामक
एक समारोह में 12,800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
किया। इसमें रेल, सड़क, पेट्रोलियम, और
प्राकृतिक गैस से संबंधित परियोजनाएँ शामिल हैं।
33. प्रश्न: प्रधानमंत्री ने पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में आयोजित विकसित भारत-विकसित बिहार नामक समारोह में गंगा नदी पर किस स्थान पर छह लेन केबल पुल के निर्माण कार्य का अनावरण किया?
A) दीघा-सोनपुर
B) पटना-मुजफ्फरपुर
C) पटना-बेगूसराय
D) बक्सर-भोजपुर
उत्तर: A) दीघा-सोनपुर
विवरण: प्रधानमंत्री ने पटना में दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल के
समानांतर गंगा नदी पर छह लेन केबल पुल का निर्माण कार्य आरंभ किया।
34. प्रश्न:
हाल ही में बिहार सरकार ने 'आयुष्मान भारत' योजना के
तहत किस वर्ग के लोगों को हर वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करने का
निर्णय लिया है?
A) बिहार के
सभी नागरिक
B) बिहार के
सभी राशन कार्ड धारक
C) बिहार के
सभी बेरोजगार व्यक्ति
D) सभी
महिलाएं एवं वृद्धजन
उत्तर: B) सभी
राशन कार्ड धारक
विवरण: बिहार सरकार ने 'आयुष्मान
भारत' योजना के तहत राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को हर वर्ष 5 लाख
रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करने का निर्णय लिया है।
35. प्रश्न : 'आयुष्मान
भारत' प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन
आरोग्य योजना के तहत सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड किस जिले में बनाए गए हैं?
A) पटना
B) गया
C) मुजफ्फरपुर
D) सीवान
उत्तर: D) सीवान
विवरण: 'आयुष्मान भारत' प्रधानमंत्री जन
आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने में
बिहार ने रिकॉर्ड स्थापित किया है, जिसमें सबसे अधिक
आयुष्मान कार्ड सीवान जिले में बनाए गए हैं।
36. प्रश्न:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2024 में अपने बिहार दौरे के दौरान किस ऐप को
लॉन्च किया, जिससे किसानों को पशुधन से जुड़ी सूचनाओं का
लाभ मिल सकेगा?
A)
किसान
सूचना ऐप
B)
1962
फार्मर्स ऐप
C)
कृषि
सहायक ऐप
D)
भारत
पशुधन ऐप
उत्तर: B) 1962
फार्मर्स ऐप
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2024 में बिहार दौरे के
दौरान 1962 फार्मर्स ऐप को लॉन्च किया। इस ऐप के माध्यम से किसान भारत पशुधन
डाटाबेस में मौजूद सभी डेटा और सूचनाओं का उपयोग कर सकेंगे।
37. प्रश्न:
कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने
भारतीय रिजर्व बैंक के प्राथमिकता क्षेत्र आधारित दिशा-निर्देशों, केंद्र और
राज्य सरकार की नीतियों तथा टिकाऊ कृषि और ग्रामीण विकास के लिये नीतियों को ध्यान
में रखते वर्ष 2024-25 में बिहार के लिए कितनी राशि की ऋण क्षमता का अनुमान लगाया
है?
(a) 1,50,000
करोड़ रुपए
(b) 2,00,000
करोड़ रुपए
(c) 2,43,093
करोड़ रुपए
(d) 3,00,000
करोड़ रुपए
उत्तर: C) 2,43,093
करोड़ रुपए
विवरण: नाबार्ड ने वर्ष 2024-25 के लिए बिहार में टिकाऊ कृषि और
ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2,43,093 करोड़ रुपए की ऋण क्षमता का
अनुमान लगाया है।
38. प्रश्न:
भारतीय रिजर्व बैंक के प्राथमिकता क्षेत्र आधारित दिशा-निर्देशों, केंद्र और
राज्य सरकार की नीतियों तथा टिकाऊ कृषि और ग्रामीण विकास के लिये नीतियों को ध्यान
में रखते जारी नाबार्ड का स्टेट फोकस पेपर 2024-25 किस क्षेत्र के विकास पर
केंद्रित है?
A) औद्योगिक
विकास
B) शहरी विकास
C) कृषि और
ग्रामीण विकास
D) शिक्षा और स्वास्थ्य
उत्तर: C) कृषि
और ग्रामीण विकास
विवरण: नाबार्ड का स्टेट फोकस पेपर 2024-25 कृषि और ग्रामीण विकास
पर केंद्रित है और इस हेतु राज्य के सभी जिलों में ऋण प्रवाह का संकलन प्रस्तुत
करता है।
39. प्रश्न:
हाल ही में बिहार राज्य के मुख्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A)
दीपक
कुमार
B)
ब्रजेश
मेहरोत्रा
C)
अरुण
कुमार सिंह
D)
संजय
अग्रवाल
उत्तर: B) ब्रजेश
मेहरोत्रा
विवरण: भारतीय प्रशासनिक सेवा (बिहार कैडर) के 1989 बैच के अधिकारी
ब्रजेश मेहरोत्रा को हाल ही में बिहार राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
40. प्रश्न:
तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) ने बिहार में तेल
और गैस के लिए ड्रिलिंग के लिए किस जिले में कुआँ खोदने की योजना बनाई है?
A) पटना
B) समस्तीपुर
C) गया
D) मुजफ्फरपुर
उत्तर: B) समस्तीपुर
विवरण: ONGC ने
बिहार के समस्तीपुर में अपने ब्लॉक हेतु 300 वर्ग किमी. का 3D भूकंपीय डेटा हासिल कर लिया है ONGC
द्वारा बिहार में पहली ड्रिलिंग
2024 में की जाएगी। इसके अलावा ONGC ने उत्तर प्रदेश के बलिया में गंगा बेसिन
के एक अन्य ब्लॉक में कुआँ खोदने की योजना बनाई है।
41. प्रश्न:
बिहार दिवस प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है जो 1912 में बिहार राज्य की
स्थापना का प्रतीक है। बिहार दिवस 2024 में बिहार की स्थापना के कितने वर्ष पूरे
हो रहे हैं?
A) 100 वर्ष
B) 105 वर्ष
C) 110 वर्ष
D) 111 वर्ष
उत्तर: D) 111
वर्ष
विवरण: बिहार दिवस 2024 में बिहार राज्य की स्थापना के 111 वर्ष
पूरे हो रहे हैं।
प्रश्न:
हाल ही में न्यूयॉर्क में आयोजित 'बिहार
विश्व गौरव सम्मान' कार्यक्रम में
कौन-कौन से भारतीय-अमेरिकी प्रवासी सम्मानित हुए?
A) अमित चौधरी
B) अमित चौधरी, डॉ. दिनेश
रंजन और अभिनव अतुल
C) अमित चौधरी
और डॉ. दिनेश रंजन
D) अमित चौधरी, डॉ. दिनेश
रंजन,
अभिनव
अतुल और डॉ. क्रिस सिंह
उत्तर: B) अमित
चौधरी, डॉ. दिनेश रंजन और अभिनव अतुल
विवरण: हाल ही में न्यूयॉर्क में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में, बिहार से जुड़े तीन भारतीय-अमेरिकी प्रवासी, अमित चौधरी, डॉ.
दिनेश रंजन और अभिनव अतुल, को 'बिहार विश्व गौरव सम्मान' से
सम्मानित किया गया।
42. प्रश्न: हाल ही में न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित विशेष
कार्यक्रम में 'बिहार विश्व गौरव
सम्मान'
से
किसे सम्मानित किया गया?
A) भारत सरकार
के मंत्री
B) बिहार से
जुड़े चार भारतीय-अमेरिकी प्रवासी
C) बिहार
सरकार के मुख्यमंत्री
D) प्रसिद्ध
बॉलीवुड अभिनेता
उत्तर: B) बिहार
से जुड़े चार भारतीय-अमेरिकी प्रवासी
विवरण: हाल ही में न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास
द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में बिहार से जुड़े चार भारतीय-अमेरिकी प्रवासी
सदस्यों को उनकी उपलब्धियों और योगदान के लिए 'बिहार
विश्व गौरव सम्मान' से सम्मानित किया गया।
प्रश्न:
'बिहार
विश्व गौरव सम्मान' से सम्मानित
व्यक्तियों में से किसे होल्टेक इंटरनेशनल का संस्थापक और CEO होने का
गौरव प्राप्त है?
A) अमित चौधरी
B) डॉ. दिनेश
रंजन
C) डॉ. क्रिस
सिंह
D) अभिनव अतुल
उत्तर: C) डॉ.
क्रिस सिंह
विवरण: डॉ. क्रिस सिंह को होल्टेक इंटरनेशनल के संस्थापक और CEO के रूप में 'बिहार
विश्व गौरव सम्मान' से सम्मानित किया गया
है।
43. प्रश्न:
'बिहार
विश्व गौरव सम्मान' कार्यक्रम का आयोजन
किसके द्वारा किया गया था?
A) बिहार
फाउंडेशन यूएसए और BJANA
B) बिहार
राज्य सरकार
C) बिहार
विश्वविद्यालय और बिहार इंडस्ट्रीज बोर्ड
D) भारतीय
सरकार और नॉर्थ अमेरिका के इंडियन एसोसिएशन
उत्तर: A) बिहार
फाउंडेशन यूएसए और BJANA
विवरण: यह कार्यक्रम बिहार फाउंडेशन यूएसए (ईस्ट कोस्ट चैप्टर) और
बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (BJANA)
की साझेदारी में आयोजित किया गया था।
44. प्रश्न:
निम्नलिखित में से कौन विप्रो के मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में 'बिहार
विश्व गौरव सम्मान' से सम्मानित हुआ?
A) डॉ. दिनेश
रंजन
B) डॉ. क्रिस
सिंह
C) अमित चौधरी
D) अभिनव अतुल
उत्तर: C) अमित
चौधरी
विवरण: अमित चौधरी, विप्रो
के मुख्य परिचालन अधिकारी, को 'बिहार विश्व गौरव सम्मान' से
सम्मानित किया गया है।
45. प्रश्न:
मानव विकास संस्थान और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा
जारी भारत रोजगार रिपोर्ट 2024 के अनुसार, वर्ष
2004-05 और 2021-22 के बीच राज्यों के "रोजगार स्थिति सूचकांक" में सबसे
निचले स्थान पर कौन से राज्य रहे हैं?
A) दिल्ली, गुजरात, उत्तराखंड
B) बिहार, ओडिशा, झारखंड, उत्तर
प्रदेश
C) तेलंगाना, हिमाचल
प्रदेश,
उत्तर
प्रदेश
D) बिहार, उत्तराखंड, गुजरात
उत्तर: B) बिहार, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश
विवरण:
भारत रोजगार रिपोर्ट 2024 के अनुसार, बिहार, ओडिशा, झारखंड और
उत्तर प्रदेश जैसे राज्य रोजगार स्थिति सूचकांक में सबसे निचले स्थान पर रहे हैं
जबकि दिल्ली,
हिमाचल
प्रदेश,
तेलंगाना, उत्तराखंड
और गुजरात रोजगार स्थिति सूचकांक में शीर्ष स्थान पर रहे हैं।
46. प्रश्न:
बिहार के किस जिले के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्वचालित मौसम स्टेशन
स्थापित किया गया?
A) पटना
B) गया
C) दरभंगा
D) मुजफ्फरपुर
उत्तर: C) दरभंगा
47. प्रश्न:
मिस टीन अर्थ इंडिया 2024 का खिताब किस राज्य की निवासी तनिष्का ने जीता है?
A) उत्तर
प्रदेश
B) बिहार
C) राजस्थान
D) पंजाब
उत्तर: B) बिहार
48. प्रश्न:
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय जहां एशियाई जलपक्षी गणना के कार्यक्रम का
आयोजन किया गया वह बिहार के किस जिले में स्थित है?
A) पटना
B) गया
C) दरभंगा
D) भागलपुर
उत्तर: B) गया
49. प्रश्न: कर्पूरी ठाकुर का जन्म कब हुआ था?
A) 15 अगस्त, 1947
B) 24 जनवरी, 1924
C) 26 जनवरी, 1950
D) 2 अक्टूबर, 1909
उत्तर: (b) 24 जनवरी, 1924
विवरण: कर्पूरी ठाकुर का जन्म 24 जनवरी, 1924
को बिहार के समस्तीपुर जिले के पितौंझिया (अब कर्पूरीग्राम) में हुआ था। वे एक
प्रमुख समाजवादी नेता थे।
50. प्रश्न: बिहार में कर्पूरी ठाकुर कितनी बार मुख्यमंत्री
बने?
A) एक बार
B) दो बार
C) तीन बार
D) चार बार
उत्तर: (b) दो
बार
विवरण: कर्पूरी ठाकुर ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में दो बार
कार्य किया और एक बार उपमुख्यमंत्री के रूप में भी सेवाएँ दीं।
51. प्रश्न: कर्पूरी ठाकुर ने पहली बार बिहार विधानसभा का
चुनाव किस वर्ष जीता?
A) 1950
B) 1952
C) 1962
D) 1972
उत्तर: (b) 1952
विवरण: कर्पूरी ठाकुर ने 1952 में पहली बार बिहार विधानसभा का
चुनाव जीता और इसके बाद वे बिहार विधानसभा का कोई भी चुनाव नहीं हारे।
52. प्रश्न: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का '2024 यंग
ग्लोबल लीडर' सम्मान प्राप्त करने वाले बिहार के पहले और
भारत के सबसे युवा व्यक्ति कौन हैं?
A) शरद विवेक
सागर
B) भूमि
पेडनेकर
C) अद्वैत
नायर
D) अर्जुन
भरतिया
उत्तर: (a) शरद
विवेक सागर
53. प्रश्न: जल स्रोत संरक्षण के मामले में बिहार का कौन-सा
जिला प्रथम स्थान पर है?
A) औरंगाबाद
B) बक्सर
C) पटना
D) दरभंगा
उत्तर: (b) बक्सर
54. प्रश्न:
बिहार में कितने विद्यालयों का नाम बदलकर महापुरुषों के नाम पर रखा जाएगा?
A) 10 हजार
B) 30 हजार
C) 50 हजार
D) 70 हजार
उत्तर: (d) 70
हजार
55. प्रश्न: बिहार के किस जिले से भाई-बहन अर्चना कुमारी और
अनुपम कुमार का एक साथ एशियन चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है?
A) पटना
B) भोजपुर
(आरा)
C) दरभंगा
D) सीतामढ़ी
उत्तर: (b) भोजपुर
(आरा)
56. प्रश्न: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में बिहार की
कितनी लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 6
उत्तर: (c) 4
No comments:
Post a Comment