करेंट अफेयर 2024-योजना/पहल/पोर्टल/एप
प्रश्न:
नैनो-उर्वरक सब्सिडी योजना किस मंत्रालय से संबंधित है जिसके तहत किसानों को
नैनो-उर्वरक की खरीद के लिए 50% वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी?
(a) कृषि मंत्रालय
(b) सहकारिता मंत्रालय
(c) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय
उत्तर: (b) सहकारिता मंत्रालय
प्रश्न :
लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा लायी गयी पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य
क्या है?
(a) कारीगरों और शिल्पकारों को कम
ब्याज पर ऋण प्रदान करना
(b) किसानों को उर्वरक की आपूर्ति
(c) महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान
करना
(d) तकनीकी शिक्षा में सुधार करना
उत्तर: (a) कारीगरों और शिल्पकारों को कम ब्याज पर
ऋण प्रदान करने की योजना जिसके तहत 18 व्यवसायों को कवर किया गया है।
प्रश्न :
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी की अस्मिता परियोजना (ASMITA:
Augmenting Study Materials in Indian Languages through Translation and Academic
Writing) का
उद्देश्य क्या है?
(a) भारतीय शिक्षा प्रणाली को डिजिटल
बनाना
(b) भारतीय भाषाओं में 22000 पुस्तकें
प्रकाशित करना
(c) सभी शिक्षण संस्थानों में अंग्रेजी
शिक्षा को अनिवार्य बनाना
(d) नई शिक्षा नीति के तहत ऑनलाइन
पाठ्यक्रम प्रदान करना
उत्तर: (b) भारतीय भाषाओं में 22000 पुस्तकें
प्रकाशित करना
नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा में भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए अगले पांच वर्षों में 22 अनुसूचित भाषाओं में 22000 पुस्तके प्रकाशित करना।
प्रश्न:कक्षा
3-8 के कमजोर छात्रों को विशेष हिंदी, गणित और अंग्रेजी कक्षाएं प्रदान
करने हेतु "मिशन दक्ष" किस राज्य सरकार द्वारा चलाया गया है?
a) उत्तर प्रदेश
b) बिहार
c) झारखंड
d) मध्य प्रदेश
उत्तर: b) बिहार
प्रश्न:"मुख्यमंत्री
मंईयां सम्मान योजना" किस राज्य की सरकार द्वारा महिलाओं को वित्तीय सहायता
कर उनके शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु चलाई जा
रही है?
a) झारखंड
b) बिहार
c) ओडिशा
d) उत्तर प्रदेश
उत्तर: a) झारखंड
70th BPSC Mains Special Notes
for Sample WhatsApp 74704-95829
प्रश्न:पति
की मृत्यु के बाद पुनर्विवाह करने वाली महिलाओं को 2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता
प्रदान करने हेतु "विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना" किस राज्य सरकार
द्वारा चलायी जा रही है?
a) छत्तीसगढ़
b) झारखंड
c) राजस्थान
d) उत्तर प्रदेश
उत्तर: b) झारखंड
प्रश्न: किसी दुर्घटना में प्रवासी मजदूर की
मृत्यु होने पर मुआवजा राशि को 1 लाख से बढ़ाकर अब कितना कर दिया गया है?
(a)
1.5 लाख
(b)
2 लाख
(c)
2.5 लाख
(d)
3 लाख
उत्तर: (b) 2
लाख
प्रश्न: चतुर्थ कृषि रोडमैप (2023-28) का
शुभारंभ माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा कब किया गया?
(a)
15 अक्टूबर 2023
(b)
18 अक्टूबर 2023
(c)
20 अक्टूबर 2023
(d)
25 अक्टूबर 2023
उत्तर: (b) 18
अक्टूबर 2023
प्रश्न: लघु
वन उपज के लिए प्रतिवर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने हेतु लाभ (LABHA) योजना किस राज्य द्वारा लाया गया
है?
a) छत्तीसगढ़
b) ओडिशा
c) झारखंड
d) मध्य प्रदेश
उत्तर: b) ओडिशा
प्रश्न:राज्य
के 115 शहरी स्थानीय निकायों में 2000 जल निकायों को पुनर्जीवित करने हेतु
"अमा पोखरी योजना" किस राज्य सरकार द्वारा लाया गया है?
a) उत्तर प्रदेश
b) ओडिशा
c) बिहार
d) पश्चिम बंगाल
उत्तर: b) ओडिशा
प्रश्न:"महतारी
वंदना योजना" के तहत किस राज्य की सरकार प्रत्येक माह 70 लाख से अधिक महिलाओं
को ₹1000 की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है?
a) मध्य प्रदेश
b) झारखंड
c) छत्तीसगढ़
d) राजस्थान
उत्तर: c) छत्तीसगढ़
प्रश्न:रामलला
दर्शन योजना के तहत किस राज्य की सरकार प्रतिवर्ष 20,000 नागरिकों को रामलला दर्शन
के लिए अयोध्या भेजने की योजना बना रही है?
a) उत्तर प्रदेश
b) छत्तीसगढ़
c) बिहार
d) राजस्थान
उत्तर: b) छत्तीसगढ़
प्रश्न:"सबल
(SABAL) योजना" दिव्यांग बच्चों के
जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु किस राज्य की सरकार द्वारा चलाई जा रही है?
a) उत्तराखंड
b) हिमाचल प्रदेश
c) हरियाणा
d) पंजाब
उत्तर: b) हिमाचल प्रदेश
प्रश्न:
तेलंगाना राज्य की "राजीव गांधी सिविल अभयहस्तम योजना" का उद्देश्य क्या
है?
(a) नागरिकों के अधिकारों के प्रति
जागरुक करना
(b) सरकारी कर्मचारियों को नागरिकों के
प्रति संवेदनशील बनाना।
(c) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में
उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना
(d) सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की
समीक्षा करना
उत्तर: (c) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में
उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना
प्रश्न:
तेलंगाना की "महालक्ष्मी योजना" का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) महिलाओं और लड़कियों को शिक्षा में सहायता देना
(b) महिलाओं, लड़कियों और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों
को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करना
(c) महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान
करना
(d) गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य
सेवाएं प्रदान करना
उत्तर: (b) महिलाओं, लड़कियों और
ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करना
प्रश्न:
तेलंगाना की "गृह लक्ष्मी योजना" का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) महिला शिक्षा को बढ़ावा देना
(b) एससी, एसटी और ओबीसी महिलाओं को घर बनाने
के लिए वित्तीय सहायता करना
(c) महिलाओं को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं
प्रदान करना
(d) महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर देना
उत्तर: (b) एससी, एसटी और ओबीसी
महिलाओं को घर बनाने के लिए 3 लाख रुपये की राशि प्रदान करना
प्रश्न:
तमिलनाडु की "नींगल नालामा" योजना का उद्देश्य क्या है?
(a) मुफ्त कोचिंग प्रदान करना
(b) राज्य की सरकारी योजनाओं के
कार्यान्वयन की समीक्षा करना और जनता की शिकायतों का समाधान करना
(c) महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करना
(d) छात्रों को शिक्षा में सहायता
प्रदान करना
उत्तर: (b) राज्य की सरकारी योजनाओं के
कार्यान्वयन की समीक्षा करना और जनता की शिकायतों का समाधान करना
प्रश्न:
पश्चिम बंगाल की "योग्यश्री योजना" किस उद्देश्य के लिए बनाई गई है?
(a) लड़कियों को शिक्षा में सहायता
देना
(b) SC तथा ST छात्रों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं
के लिए मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करना
(c) महिलाओं को घर बनाने में आर्थिक
सहायता प्रदान करना
(d) बाल विवाह रोकना
उत्तर: (b) SC तथा ST छात्रों को
प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करना
प्रश्न: पान के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कहाँ
स्थापित किया जाएगा?
(a)
बिदुपुर, वैशाली
(b)
पटना
(c)
सासाराम
(d)
नालंदा
उत्तर: (a) बिदुपुर, वैशाली
प्रश्न:
महाराष्ट्र राज्य की किस योजना का उद्देश्य राज्य के 17 जिलों के सभी आदिवासी
बस्तियों को मुख्य रास्ते से जोड़ना है?
a) शिवाजी संपर्क योजना
b) गायकवाड़ सड़क योजना
c) भगवान बिरसा मुंडा सड़क योजना
d) आदिपुरुष सड़क योजना
उत्तर: c) भगवान बिरसा मुंडा सड़क योजना
प्रश्न: SC, ST,
OBC, EWS श्रेणी के
पात्र छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं के लिए मुफ्त
कोचिंग प्रदान करने हेतु "जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना" किस
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है?
a) महाराष्ट्र सरकार
b) दिल्ली सरकार
c) पश्चिम बंगाल सरकार
d) उत्तर प्रदेश सरकार
उत्तर: b) दिल्ली सरकार
प्रश्न:
"लेक लाडली योजना" किस राज्य की सरकार की योजना है, जिसके तहत ₹1 लाख तक की वार्षिक आय
वाले परिवारों को बालिका के जन्म से लेकर 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर कुल 1.01
लाख रुपये का लाभ प्रदान किया जाता है?
a) उत्तर प्रदेश
b) गुजरात
c) महाराष्ट्र
d) राजस्थान
उत्तर: c) महाराष्ट्र
प्रश्न:"सुख-आश्रय
योजना" के तहत किस राज्य की सरकार अनाथ और जरूरतमंद बच्चों को बेहतर जीवन तथा
शिक्षा के अवसर प्रदान कर रही है?
a) उत्तराखंड
b) हिमाचल प्रदेश
c) गुजरात
d) पंजाब
उत्तर: b) हिमाचल प्रदेश
गुणवत्तापूर्ण एवं न्यूनतम शुल्क के साथ अध्ययन सामग्री एवं अभ्यास Whatapp or Call- 74704-95829
BPSC Mains टेलीग्राम ग्रुप से 67th BPSC में चयनित अभ्यर्थी
BPSC मुख्य परीक्षा के हमारे Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।
Whatsapp/Contact No. 74704-95829
70वी BPSC टेलीग्राम ग्रुप (Pre+Mains)
प्रश्न:"मुख्यमंत्री
विश्वकर्मा पेंशन योजना" के तहत किस राज्य की सरकार 60 वर्ष से अधिक उम्र के
श्रमिकों और सड़कों पर व्यापार करने वालों को प्रतिमाह ₹2000 की पेंशन प्रदान
करेगी?
a) उत्तर प्रदेश
b) राजस्थान
c) बिहार
d) गुजरात
उत्तर: b) राजस्थान
प्रश्न:दुधारू
पशुओं के लिए 5 लाख रुपए का बीमा प्रदान करने हेतु "मंगला पशु बीमा
योजना" किस राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही है?
a) गुजरात
b) मध्य प्रदेश
c) राजस्थान
d) उत्तराखंड
उत्तर: c) राजस्थान
प्रश्न:"मुख्यमंत्री
निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना" के तहत किस राज्य की सरकार 1.04 करोड़
से अधिक परिवारों को हर माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण कर रही है?
a) बिहार
b) उत्तर प्रदेश
c) राजस्थान
d) महाराष्ट्र
उत्तर: c) राजस्थान
प्रश्न:
राष्ट्रीय फोरेंसिक अवसंरचना विकास योजना (NFIES) का उद्देश्य क्या है?
(a) देश में फोरेंसिक विज्ञान में
अनुसंधान को बढ़ावा देना
(b) राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान
विश्वविद्यालय की स्थापना और आपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत करना
(c) फोरेंसिक उपकरणों की आपूर्ति
बढ़ाना
(d) साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र
स्थापित करना
उत्तर: (b) राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान
विश्वविद्यालय की स्थापना और आपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत करना
प्रश्न:किस
राज्य की सरकार की "लाडली बहना आवास योजना" के तहत गरीब बेघर महिलाओं को
घर के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है?
a) बिहार
b) मध्य प्रदेश
c) राजस्थान
d) झारखंड
उत्तर: b) मध्य प्रदेश
प्रश्न:"निजुत
मोइना योजना" किस राज्य की सरकार की योजना है, जिसका उद्देश्य बाल विवाह पर अंकुश
लगाना और लड़कियों को मैट्रिकुलेशन स्तर से आगे अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए
वित्तीय सहायता प्रदान करना है?
a) पश्चिम बंगाल
b) असम
c) तमिलनाडु
d) बिहार
उत्तर: b) असम
प्रश्न:"अरुणोदय
2.0 योजना" के तहत किस राज्य की सरकार प्रतिमाह 17 लाख महिलाओं को डीबीटी के
माध्यम से ₹ 1250 की
आर्थिक सहायता प्रदान करती है?
a) पश्चिम बंगाल
b) असम
c) केरल
d) उत्तर प्रदेश
उत्तर: b) असम
प्रश्न:किस
राज्य की "होप इनीशिएटिव मिशन" योजना का उद्देश्य युवाओं को शहीद भगत
सिंह के वीर योद्धाओं के बलिदान को याद कराकर नशे के खिलाफ शपथ दिलाना है?
a) पंजाब
b) हरियाणा
c) राजस्थान
d) उत्तराखंड
उत्तर: a) पंजाब
प्रश्न: स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत बिहार
के कितने स्थलों को शामिल किया गया है?
(a)
2
(b)
3
(c)
4
(d)
5
उत्तर: (c) 4
(गया, नालंदा, सीतामढ़ी
और भागलपुर)
प्रश्न:
"उन्नत और उच्च प्रभाव अनुसंधान पर मिशन (MAHIR)" नामक राष्ट्रीय मिशन का मुख्य
उद्देश्य क्या है?
(a) स्वास्थ्य क्षेत्र में अनुसंधान को
बढ़ावा देना
(b) शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करना
(c) विद्युत क्षेत्र में नवीनतम और
उभरती प्रौद्योगिकियों के स्वदेशी अनुसंधान, विकास और प्रदर्शन को सुविधाजनक
बनाना
(d) अंतरिक्ष अनुसंधान में सुधार लाना
उत्तर: (c) विद्युत क्षेत्र में नवीनतम और उभरती
प्रौद्योगिकियों के स्वदेशी अनुसंधान, विकास और प्रदर्शन
को सुविधाजनक बनाना
विद्युत मंत्रालय एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा विद्युत क्षेत्र में नवीन प्रौद्योगिकियों के
स्वदेशी अनुसंधान, विकास एवं प्रदर्शन को सुविधाजनक बनाने
के उद्देश्य से मिशन को लाया गया।
प्रश्न : LEAN योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) MSME क्षेत्र में वैश्विक
प्रतिस्पर्धात्मकता के लिए एक रोडमैप प्रदान करना
(b) कृषि उत्पादकता में सुधार लाना
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास
(d) शिक्षा क्षेत्र में अनुसंधान को
बढ़ावा देना
उत्तर: (a) MSME क्षेत्र में वैश्विक
प्रतिस्पर्धात्मकता के लिए एक रोडमैप प्रदान करना
प्रश्न:
शिक्षा मंत्रालय के प्रेरणा कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है?
(a) स्नातक छात्रों को प्रौद्योगिकी
प्रशिक्षण देना
(b) नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों
को प्रेरणादायक और अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करना
(c) उच्च शिक्षा के छात्रों को
स्कॉलरशिप देना
(d) ग्रामीण महिलाओं को शिक्षा प्रदान
करना
उत्तर: (b) नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों को
प्रेरणादायक और अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करना
प्रश्न: किस राज्य ने सभी दुधारू पशुओं का बीमा
करने का निर्णय लिया है?
(a)
पंजाब
(b)
राजस्थान
(c)
बिहार
(d)
उत्तर प्रदेश
उत्तर: (c) बिहार
प्रश्न :
शिक्षा मंत्रालय द्वारा लाए गए योजना युवा 2.0 योजना का उद्देश्य क्या है?
(a) ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास
कार्यक्रम देना
(b) युवा लेखकों को प्रोत्साहन और
परामर्श प्रदान करना
(c) छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध
कराना
(d) खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं की
भागीदारी बढ़ाना
उत्तर: (b) 30 वर्ष से कम आयु के युवा लेखकों को
प्रोत्साहन और परामर्श प्रदान करना
प्रश्न 1:
"पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना" का उद्देश्य क्या है?
(a) 1 करोड़ घरों में छत पर सौर ऊर्जा
पैनल लगाना और हर महीने 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करना
(b) 1 करोड़ घरों में छत पर सौर ऊर्जा
पैनल लगाना और हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करना
(c) 5
करोड़ घरों में छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाना और हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त
बिजली प्रदान करना
(d) 1 करोड़ घरों में छत पर सौर ऊर्जा
पैनल लगाना और हर महीने 500 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करना
उत्तर: (b) 1 करोड़ घरों में छत पर सौर ऊर्जा पैनल
लगाना और हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करना
प्रश्न :
"नमो ड्रोन दीदी" योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) महिलाओं को कृषि कार्यों में
आत्मनिर्भर बनाना
(b) महिलाओं को ड्रोन तकनीक से कृषि
आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बनाना और ग्रामीण समृद्धि में योगदान देना
(c) महिलाओं को घरेलू कार्यों के लिए
ड्रोन तकनीक सिखाना
(d) ड्रोन तकनीक के माध्यम से बच्चों
को शिक्षा प्रदान करना
उत्तर: (b) महिलाओं को ड्रोन तकनीक से कृषि
आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बनाना और ग्रामीण समृद्धि में योगदान देना। इस योजना का लक्ष्य पूरे भारत में कम से कम 15,000 महिलाओं को ड्रोन दीदी
के रूप में ट्रेनिंग देना है।
प्रश्न: बिहार में चल रहे भू-सर्वेक्षण कार्य
को कब तक पूरा करने का लक्ष्य है?
(a)
दिसंबर 2024
(b)
जून 2025
(c)
दिसंबर 2025
(d)
मार्च 2026
उत्तर: (c) दिसंबर
2025
प्रश्न:
"लखपति दीदी योजना" का उद्देश्य क्या है?
(a) ग्रामीण महिलाओं को व्यवसायिक
शिक्षा प्रदान करना
(b) 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक
स्थिति सुधारना और उन्हें लखपति बनाना
(c) अविवाहित महिलाओं को व्यवसायिक
कौशल सिखाना
(d) महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं
प्रदान करना
उत्तर: (b) 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक
स्थिति सुधारना और उन्हें लखपति बनाना
प्रश्न:
"अमृत धरोहर योजना" किस उद्देश्य के लिए शुरू की गई है?
(a) ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण
(b) आर्द्रभूमियों का संरक्षण और इको
टूरिज्म का विकास कर रोजगार सृजन
(c) पर्यावरण संरक्षण के लिए
वृक्षारोपण अभियान
(d) जलस्रोतों का विकास और संरक्षण
उत्तर: (b) आर्द्रभूमियों का संरक्षण और इको
टूरिज्म का विकास कर रोजगार सृजन
प्रश्न:
पर्यावरण, वन एवं
जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की "एक वैज्ञानिक, एक उत्पाद योजना" का उद्देश्य
क्या है?
(a) चिकित्सा क्षेत्र में अनुसंधान को
बढ़ावा देना
(b) कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में
अनुसंधान को बढ़ावा देना
(c) आईटी सेक्टर में स्टार्टअप्स को
प्रोत्साहित करना
(d) कृषि उपकरणों का उत्पादन बढ़ाना
उत्तर: (b) कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में
अनुसंधान को बढ़ावा देना
इसका उद्देश्य अगले 5 वर्षों में संगठन के भीतर व्यक्तिगत वैज्ञानिकों को
विशिष्ट अनुसंधान लक्ष्य सौंपकर कृषि उत्पादकता को बढ़ाना है ।
प्रश्न: बिहार में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर
प्रतिरक्षण योजना के तहत किस आयु वर्ग की बालिकाओं को मुफ्त टीकाकरण मिलेगा?
(a)
6-9 वर्ष
(b)
9-14 वर्ष
(c)
11-16 वर्ष
(d)
12-18 वर्ष
उत्तर: (b) 9-14
वर्ष
प्रश्न :
पर्यावरण, वन एवं
जलवायु परिवर्तन मंत्रालयकी मिष्टी योजना
का उद्देश्य क्या है?
(a) भारतीय तटीय क्षेत्रों में
मैंग्रोव वनों का संरक्षण
(b) नदियों की सफाई करना
(c) पहाड़ी क्षेत्रों में वृक्षारोपण
(d) कृषि भूमि को पुनर्जीवित करना
उत्तर: (a) भारतीय तटीय क्षेत्रों में मैंग्रोव
वनों का संरक्षण
प्रश्न :
केरल के विझिंजम में उदघाटन किए गए कृत्रिम चट्टान परियोजना का उद्देश्य क्या है?
(a) औद्योगिक उत्पादन बढ़ाना
(b) मछुआरों की आय को दोगुना करना और
मछली उत्पादन को बढ़ाना
(c) जलवायु परिवर्तन से निपटना
(d) भारत की वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा
देना
उत्तर: (b) मछुआरों की आय को दोगुना करना और मछली
उत्पादन को बढ़ाना
कृत्रिम चट्टान परियोजना का उद्देश्य मछली भंडार को बढ़ाकर और स्थानीय मछली
पकड़ने वाले समुदाय की आर्थिक भलाई में योगदान करके मछुआरों की आय को दोगुना करना
है।
प्रश्न :
टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण सेवाएं देने हेतु
चलाया गया सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 किस मंत्रालय का टीकाकरण अभियान है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य मंत्रालय
(c) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(d) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
उत्तर: (b) स्वास्थ्य मंत्रालय
प्रश्न :
"PM प्रणाम योजना" का उद्देश्य
क्या है?
(a) रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को
पूरी तरह समाप्त करना
(b) रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम
करना और जैविक उर्वरकों का संतुलित उपयोग प्रोत्साहित करना
(c) किसानों को मुफ्त रासायनिक उर्वरक
प्रदान करना
(d) जैविक खेती के लिए सब्सिडी देना
उत्तर: (b) रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करना
और जैविक उर्वरकों का संतुलित उपयोग प्रोत्साहित करना
प्रश्न: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एक
पहल "ई-क्लीयरेंस फ़ॉर आफ़्टरलाइफ़ रिमेन्स (ई-केयर)" पोर्टल का
उद्देश्य क्या है?
(a) विदेश में भारतीय
नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना
(b) विदेश में भारतीय
नागरिकों की मौत होने पर उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया को सरल
बनाना
(c) भारतीय नागरिकों के
लिए विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश सहायता प्रदान करना
(d) विदेशों में भारतीय
संस्कृति को बढ़ावा देना
उत्तर: (b) विदेश में भारतीय नागरिकों की मौत होने
पर उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया को सरल बनाना
प्रश्न: "चैम्पियन्स 2.0" पोर्टल
किस मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है और इसका उद्देश्य क्या है?
(a) केंद्रीय वित्त
मंत्रालय, आर्थिक नीतियों को
लागू करना
(b) केंद्रीय MSME मंत्रालय, MSME को और अधिक समावेशी
बनाना
(c) केंद्रीय कृषि मंत्रालय, किसानों को डिजिटल
सहायता प्रदान करना
(d) केंद्रीय स्वास्थ्य
मंत्रालय, स्वास्थ्य सेवाओं
को बेहतर बनाना
उत्तर: (b) केंद्रीय MSME मंत्रालय, MSME को और अधिक समावेशी बनाना
प्रश्न 1:
"संचार साथी" पोर्टल का उद्देश्य क्या है?
(a) विभिन्न सरकारी
संगठनों द्वारा दी जा रही सेवाओं और सूचनाओं की जानकारी को एक ही स्थान पर उपलब्ध
कराना
(b) आर्थिक नीतियों को
लागू करना
(c) युवाओं के लिए
शिक्षा अवसर प्रदान करना
(d) विदेशी निवेश को
बढ़ावा देना
उत्तर: (a) विभिन्न सरकारी संगठनों द्वारा दी जा
रही सेवाओं और सूचनाओं की जानकारी को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना
विवरण: "संचार साथी" पोर्टल भारत का राष्ट्रीय पोर्टल है, जिसका विकास विभिन्न सरकारी संगठनों द्वारा दी जा रही सेवाओं और सूचनाओं की
जानकारी को एक स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है।
प्रश्न 2:
"प्रवाह" पोर्टल किसके द्वारा विकसित किया गया है
और इसका उद्देश्य क्या है?
(a) शिक्षा मंत्रालय, छात्रों के लिए
अध्ययन सामग्री प्रदान करना
(b) भारतीय रिज़र्व
बैंक (RBI), प्राधिकरण, लाइसेंस या नियामक
अनुमोदन प्राप्त करना
(c) स्वास्थ्य मंत्रालय, स्वास्थ्य सेवाओं
को बेहतर बनाना
(d) कृषि मंत्रालय, किसानों को वित्तीय
सहायता देना
उत्तर: (b) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI), प्राधिकरण, लाइसेंस या नियामक अनुमोदन प्राप्त
करना
विवरण: "प्रवाह" पोर्टल भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की एक पहल है। यह एक सुरक्षित और केंद्रीकृत वेब-आधारित पोर्टल है, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति या संस्था, RBI से प्राधिकरण, लाइसेंस, या नियामक अनुमोदन प्राप्त कर सकता है।
प्रश्न 3:
"युवा संगम" पोर्टल किस मंत्रालय द्वारा विकसित
किया गया है और इसका उद्देश्य क्या है?
(a) विदेश मंत्रालय, विदेशी छात्रों के
लिए जानकारी प्रदान करना
(b) शिक्षा मंत्रालय, राष्ट्रीय शिक्षा
नीति (एनईपी)-2020 से प्रेरित, युवाओं के बीच
संपर्क बढ़ाना
(c) श्रम मंत्रालय, रोजगार के अवसर
प्रदान करना
(d) महिला एवं बाल
विकास मंत्रालय, महिला सशक्तिकरण को
बढ़ावा देना
उत्तर: (b) शिक्षा मंत्रालय, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 से प्रेरित, युवाओं के बीच संपर्क बढ़ाना
विवरण: "युवा संगम" पोर्टल भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की एक
पहल है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 से प्रेरित है। इस
पोर्टल के जरिए, देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के युवाओं के बीच संपर्क
बढ़ाया जाता है।
प्रश्न: A-Help
पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है, ताकि वे स्वास्थ्य
और पशुपालन उत्पादन के विस्तार के लिए मान्यता प्राप्त एजेंट के रूप में काम कर
सकें। यह किस विभाग से संबंधित है?
(a) महिला एवं बाल
विकास मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और
परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) ग्रामीण विकास
मंत्रालय
(d) पशुपालन और डेयरी
विभाग
उत्तर: (d) पशुपालन और डेयरी विभाग
प्रश्न: डिजिटल डिटॉक्स पहल किस राज्य सरकार द्वारा
शुरू की गई है, जिसका
उद्देश्य ऑनलाइन गेमिंग के प्रतिकूल प्रभाव को कम करना और स्वस्थ डिजिटल
पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है?
(a) महाराष्ट्र सरकार
(b) कर्नाटक सरकार
(c) तेलंगाना सरकार
(d) केरल सरकार
उत्तर: (b) कर्नाटक सरकार
विवरण:डिजिटल डिटॉक्स पहल विशेष रूप से युवाओं के बीच बढ़ते ऑनलाइन गेमिंग
की लत को रोकने और डिजिटल जीवनशैली को संतुलित करने पर केंद्रित है।
प्रश्न: अग्नि (AGNI-आयुर्वेद
ज्ञान नैपुण्य पहल) किस मंत्रालय से संबंधित है,
जिसका उद्देश्य आयुर्वेद की व्यवहारिक प्रथाओं का
वैज्ञानिक सत्यापन कर उसे मुख्यधारा में लाना है?
(a) स्वास्थ्य और
परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) विज्ञान और
प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) आयुष मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय
उत्तर: (c) आयुष मंत्रालय
विवरण: अग्नि (AGNI - आयुर्वेद ज्ञान
नैपुण्य पहल) केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद और आयुष मंत्रालय के तहत
शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे आयुर्वेद को आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के
साथ एकीकृत करने में सहायता मिलेगी।
प्रश्न: मेडटेक मित्र पहल किस मंत्रालय से संबंधित है, जिसका उद्देश्य देश
की युवा प्रतिभाओं के शोध ज्ञान, तर्क
आदि को अंतिम रूप देना और उन्हें नियामक मंजूरी दिलाने में मदद करना है?
(a) विज्ञान और
प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) आयुष मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य एवं
परिवार कल्याण मंत्रालय
उत्तर: (d) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
विवरण: मेडटेक मित्र पहल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा
शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य देश की युवा प्रतिभाओं के मेडिकल और
टेक्नोलॉजी (मेडटेक) क्षेत्र में किए गए शोध और नवाचार को बढ़ावा देना और उन्हें
अंतिम रूप तक पहुँचाने में मदद करना है। साथ ही, यह पहल उन नवाचारों
को नियामक मंजूरी दिलाने में सहायता करेगी, जिससे देश में
स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने के लिए तकनीकी विकास हो सके।
प्रश्न: ई-पिंडदान एप बिहार सरकार के किस विभाग ने बनाया है?
(a)
स्वास्थ्य विभाग
(b)
पर्यटन विभाग
(c)
राजस्व विभाग
(d)
ग्रामीण विकास विभाग
उत्तर: (b) पर्यटन
विभाग
प्रश्न: "सारथी 2.0"
मोबाइल ऐप किस संगठन द्वारा लॉन्च किया गया है और
इसका उद्देश्य क्या है?
(a) भारतीय
रिजर्व बैंक (RBI), डिजिटल लेन-देन को
बढ़ावा देने के लिए
(b) भारतीय प्रतिभूति
और विनिमय बोर्ड (SEBI), वित्तीय
प्रबंधन को सरल और सुलभ बनाने के लिए
(c) नेशनल स्टॉक
एक्सचेंज (NSE), व्यापारिक निवेशकों
की सहायता के लिए
(d) भारतीय बैंकिंग संघ
(IBA), बैंकिंग सेवाओं को
आसान बनाने के लिए
उत्तर: (b) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI), वित्तीय प्रबंधन को सरल और सुलभ बनाने के लिए
विवरण: "सारथी 2.0" मोबाइल ऐप भारतीय
प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा लॉन्च किया
गया है। इसका उद्देश्य वित्तीय प्रबंधन को आसान और सुलभ बनाना है, ताकि उपयोगकर्ता अधिक कुशलता से अपने वित्तीय लेन-देन और निवेश को प्रबंधित
कर सकें।
प्रश्न: "सक्षम" ऐप किस संगठन द्वारा लॉन्च
किया गया है और इसका उद्देश्य क्या है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(RBI), वृद्ध लोगों के लिए
वित्तीय सेवाएं प्रदान करना
(b) भारतीय निर्वाचन
आयोग (ECI), 85 वर्ष से अधिक उम्र
के व्यक्तियों और विकलांग व्यक्तियों के लिए घर से मतदान की सुविधा
(c) भारतीय डाक सेवा, वृद्ध और विकलांग
लोगों के लिए मेल सेवाएं
(d) स्वास्थ्य मंत्रालय, वरिष्ठ नागरिकों के
लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना
उत्तर: (b) भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI), 85 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों और विकलांग व्यक्तियों के लिए घर से
मतदान की सुविधा प्रदान करना
प्रश्न: "संज्ञान" मोबाइल ऐप किसके द्वारा
लॉन्च किया गया है और इसका उद्देश्य क्या है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक, वित्तीय जागरूकता
बढ़ाने के लिए
(b) RPF महानिदेशक, RPF कर्मियों को तीन नए
आपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी देने हेतु।
(c) शिक्षा मंत्रालय, छात्रों के लिए
डिजिटल शिक्षा
(d) स्वास्थ्य मंत्रालय, मेडिकल सेवाएं देने
के लिए
उत्तर: (b) RPF महानिदेशक, RPF कर्मियों को तीन नए
आपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी देने के लिए
प्रश्न: "अनुवादिनी" ऐप का उद्देश्य क्या
है?
(a) सभी स्कूल और उच्च
शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए स्टडी मेटेरियल को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराना
(b) ग्रामीण इलाकों में
डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना
(c) छात्रों को ऑनलाइन
परीक्षा की तैयारी के लिए सामग्री देना
(d) व्यावसायिक
प्रशिक्षण के लिए डिजिटल पुस्तकें उपलब्ध कराना
उत्तर: (a) सभी स्कूल और उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों
के लिए स्टडी मेटेरियल को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराना
प्रश्न: संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के
तहत फंड प्रवाह को ट्रैक करने हेतु "ई-साक्षी" ऐप किस मंत्रालय द्वारा
लॉन्च किया गया है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) सांख्यिकी और
कार्यक्रम कार्यान्वन मंत्रालय
(c) सूचना और प्रसारण
मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास
मंत्रालय
उत्तर: (b) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वन
मंत्रालय
प्रश्न: पंचायती राज मंत्रालय द्वारा लाए गए
"ग्राम मंच" ऐप का उद्देश्य क्या है?
(a) जमीनी स्तर पर
शिक्षा में सुधार करना
(b) ग्राम पंचायत को
सशक्त बनाना और स्थानिक योजना में सुधार करना
(c) किसानों को कृषि
ज्ञान प्रदान करना
(d) ग्रामीण क्षेत्रों
में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करना
उत्तर: (b) ग्राम पंचायत को सशक्त बनाना और
स्थानिक योजना में सुधार करना
प्रश्न: "पाट मित्रों" ऐप का संबंध किससे
है?
(a) कपड़ा मंत्रालय
द्वारा जूट किसानों को एमएसपी और कृषि विज्ञान की जानकारी देना
(b) वित्त मंत्रालय
द्वारा किसानों को वित्तीय सहायता देना
(c) ग्रामीण विकास
मंत्रालय द्वारा ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देना
(d) कृषि मंत्रालय
द्वारा फसल जानकारी देना
उत्तर: (a) कपड़ा मंत्रालय द्वारा जूट किसानों को
एमएसपी और कृषि विज्ञान की जानकारी देना
प्रश्न: "इनकौर" (ENCORE) ऐप
का उद्देश्य क्या है?
(a) स्वास्थ्य सेवाओं
का विस्तार करना
(b) चुनावी प्रक्रिया, नामांकन, गणना, और परिणाम
प्रक्रिया को सरल बनाना
(c) व्यवसाय प्रबंधन
में मदद करना
(d) छात्र पंजीकरण
प्रक्रिया को आसान बनाना
उत्तर: (b) चुनावी प्रक्रिया, नामांकन, गणना, और परिणाम प्रक्रिया को सरल बनाना
प्रश्न: "उल्लास" (ULLAS) ऐप
का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) ग्रामीण क्षेत्रों
में बैंकिंग सेवाओं का विस्तार
(b) लोगों को बुनियादी
साक्षरता और प्रौद्योगिकी क्षमता प्रदान करना
(c) छोटे व्यापारियों
को वित्तीय सहायता देना
(d) महिलाओं के
सशक्तिकरण के लिए प्रशिक्षण देना
उत्तर: (b) लोगों को बुनियादी साक्षरता और
प्रौद्योगिकी क्षमता प्रदान करना
प्रश्न: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए
उत्पादों को ई-कॉमर्स से जोड़ने हेतु
"e-SARAS" ऐप
किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) ग्रामीण विकास
मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य और
परिवार कल्याण मंत्रालय
उत्तर: (c) ग्रामीण विकास मंत्रालय
प्रश्न: कोल इंडिया लिमिटेड की एक सीएसआर योजना के
तहत निर्माण (NIRMAN) पोर्टल
का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) मेधावी छात्रों को
छात्रवृत्ति प्रदान करना
(b) यूपीएससी परीक्षा
में सफल छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
(c) तकनीकी कौशल विकास
करना
(d) कोयला उत्पादन में
वृद्धि करना
उत्तर: (b) यूपीएससी परीक्षा में सफल छात्रों को
वित्तीय सहायता प्रदान करना
विवरण: निर्माण (NIRMAN) पोर्टल का उद्देश्य
उन मेधावी युवाओं को एक लाख रुपये की सहायता प्रदान करना है, जिन्होंने 2024 में यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा
उत्तीर्ण की है।
प्रश्न: केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु
परिवर्तन मंत्रालय द्वारा शुरू 'आईडियाज
4 लाइफ' पोर्टल का मुख्य
उद्देश्य क्या है?
(a) छात्रों को विज्ञान
में अनुसंधान करने के लिए प्रेरित करना
(b) मिशन लाइफ के
क्रियान्वन में विचार साझा करने के लिए छात्रों,
शिक्षकों और शोधकर्ताओं को प्रेरित करना
(c) पर्यावरण संरक्षण
के लिए नई नीतियों का विकास करना
(d) जलवायु परिवर्तन के
प्रभावों को कम करने के लिए जागरूकता फैलाना
उत्तर: (b) मिशन लाइफ के क्रियान्वन में विचार
साझा करने के लिए छात्रों, शिक्षकों और
शोधकर्ताओं को प्रेरित करना
प्रश्न: प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान और रोजगार
आधारित जनकल्याण (PM SURAJ) राष्ट्रीय
पोर्टल का उद्देश्य क्या है?
(a) स्वास्थ्य सेवाओं
का सुधार करना
(b) पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जाति और
स्वच्छता श्रमिकों का उत्थान करना
(c) पर्यावरण संरक्षण
के लिए जागरूकता फैलाना
(d) महिलाओं के
सशक्तिकरण को बढ़ावा देना
उत्तर: (b) पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जाति और
स्वच्छता श्रमिकों का उत्थान करना
प्रश्न: एम्पलीफ़ाई 2.0
पोर्टल किस मंत्रालय की पहल है और इसका मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) स्वास्थ्य और
परिवार कल्याण मंत्रालय, स्वास्थ्य
सेवाओं में सुधार
(b) आवास और शहरी
मामलों के मंत्रालय, डेटा-आधारित
नीति निर्माण में मदद करना
(c) पर्यावरण, वन और जलवायु
परिवर्तन मंत्रालय, पर्यावरण
संरक्षण
(d) महिला एवं बाल
विकास मंत्रालय, महिला सशक्तिकरण
उत्तर: (b) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, डेटा-आधारित नीति निर्माण में मदद करना
विवरण: यह पोर्टल भारतीय शहरों से
जुड़ा डेटा एकत्रित करता है और उसे शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, और हितधारकों के लिए उपलब्ध कराता है। इसका मुख्य उद्देश्य डेटा-आधारित
नीति निर्माण में मदद करना है, जिससे शहरी विकास
में सुधार हो सके।
प्रश्न: "सुस्वागतम" क्या है और इसका मुख्य
उद्देश्य क्या है?
(a) भारत सरकार की एक
स्वास्थ्य योजना, लोगों
को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना
(b) भारत के सर्वोच्च
न्यायालय की एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप, ई-पास
की सुविधा देना
(c) एक शिक्षा पोर्टल, छात्रों को ऑनलाइन
पाठ्यक्रम उपलब्ध कराना
(d) एक पर्यावरण
संरक्षण कार्यक्रम, वनों
की रक्षा करना
उत्तर: (b) भारत के सर्वोच्च न्यायालय की एक
वेबसाइट और मोबाइल ऐप, ई-पास की सुविधा देना
विवरण: "सुस्वागतम" भारत के सर्वोच्च न्यायालय की एक वेबसाइट और
मोबाइल ऐप है, जिसका मुख्य उद्देश्य आगंतुकों को आधिकारिक कामों के लिए सुप्रीम कोर्ट में
जाने के लिए ज़रूरी ऑनलाइन ई-पास हासिल करने की सुविधा देना है।
प्रश्न: मेरा गांव,
मेरी धरोहर पहल किस मंत्रालय के तहत शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य
भारत के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के गांवों का वर्चुअल सांस्कृतिक
मानचित्रण करना है?
(a) ग्रामीण विकास
मंत्रालय
(b) संस्कृति मंत्रालय
(c) पंचायती राज
मंत्रालय
(d) पर्यटन मंत्रालय
उत्तर: (b) संस्कृति मंत्रालय
विवरण:मेरा गांव, मेरी धरोहर पहल
संस्कृति मंत्रालय के तहत शुरू की गई है। इसका उद्देश्य भारत के विभिन्न राज्यों
और केंद्रशासित प्रदेशों के गांवों का वर्चुअल सांस्कृतिक मानचित्रण करना है, जिससे उनकी सांस्कृतिक धरोहर और विरासत को संरक्षित किया जा सके और डिजिटल
रूप से प्रदर्शित किया जा सके।
प्रश्न: सागर परिक्रमा पहल का उद्देश्य देशभर के
मछुआरों और अन्य हितधारकों के हितों की रक्षा और उन्हें प्रोत्साहित करना है। यह
पहल किस मंत्रालय से संबंधित है?
(a) जल संसाधन मंत्रालय
(b) कृषि मंत्रालय
(c) मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी
मंत्रालय
(d) पर्यावरण, वन और जलवायु
परिवर्तन मंत्रालय
उत्तर: (c) मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी
मंत्रालय
विवरण: सागर परिक्रमा पहल का उद्देश्य देशभर में मछुआरों और अन्य संबंधित
हितधारकों के हितों की रक्षा और उन्हें प्रोत्साहित करना है।
No comments:
Post a Comment