GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation. gkbucket, bpsc prelims and mains, bpsc essay, bpsc nibandh, 71th BPSC, bpsc mains answer writing, bpsc model answer, bpsc exam ki tyari kaise kare

Jun 24, 2025

प्रश्‍न- भारत में सौर ऊर्जा उत्‍पाद के पारिस्थितिक और आर्थिक लाभों की जांच उपयुक्‍त उदाहरणों के साथ करें। 70th BPSC

प्रश्‍न- भारत में सौर ऊर्जा उत्‍पाद के पारिस्थितिक और आर्थिक लाभों की जांच उपयुक्‍त उदाहरणों के साथ करें। 70th BPSC



उत्‍तर- भारत में सौर ऊर्जा उत्पादन हाल के वर्षों में ऊर्जा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बनकर उभरा है। यह न केवल भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं को सतत रूप से पूरा करने का साधन है, बल्कि पर्यावरणीय संरक्षण और आर्थिक संवृद्धि में भी योगदान देता है जिसे निम्‍न प्रकार समझ सकते हैं:-


पारिस्थितिक लाभ

स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत- सौर ऊर्जा उत्पादन में जीवाश्म ईंधनों की तरह हानिकारक उत्सर्जन नहीं होता। यह वायु प्रदूषण को कम करता है और ग्रीनहाउस गैसों के स्तर में कमी लाता है। उदाहरण के लिए भारत की राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत कोयला आधारित ऊर्जा पर निर्भरता कम हो रही है तथा  मार्च 2025 तक कुल 10 लाख घरों को सौर ऊर्जा से संचालित किया गया।


कार्बन उत्सर्जन में कमी- सौर ऊर्जा भारत की कार्बन फुटप्रिंट को घटाकर अंतरराष्ट्रीय जलवायु लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायक है। सौर ऊर्जा भारत की पेरिस समझौते के तहत कार्बन उत्सर्जन तीव्रता को कम करने की प्रतिबद्धता को समर्थन करता है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रत्येक सौर ऊर्जा संयंत्र 100 पेड़ लगाने के बराबर कार्बन उत्सर्जन को कम करता है।


जल संरक्षण-फ्लोटिंग सोलर पैनल जल वाष्पीकरण को रोकने और भूमि उपयोग दबाव को कम करने में मदद करते हैं जैसे मध्य प्रदेश का ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पार्क।


जैव विविधता -बड़े सौर पार्क कभी-कभी स्थानीय पारिस्थितिक तंत्र, जैसे परागणकर्ताओं और वनस्पतियों को प्रभावित कर सकते हैं। उचित प्रबंधन से इन्हें परागण आवासों में परिवर्तित किया जा सकता है।


Contact No. 74704-95829
BPSC Telegram Group (Pre and  Mains)
अभ्‍यास मूल्‍यांकन एवं मॉडल उत्‍तर प्राप्‍त करने हेतु ग्रुप  ज्‍वाइन करें।

 


For PDF Click here  


आर्थिक लाभ

ऊर्जा लागत में कमी- सौर पैनल लगाने से घरेलू और कृषि बिजली में कमी आती है जैसे पीएम सूर्य घर योजना, सोलर पम्‍प योजन से बिजली बिल में कमी आयी। सौर पंप से किसानों की डीजल पर निर्भरता घटती है, जिससे उनकी आय बढ़ती है और लागत घटती है।


रोजगार सृजन- सौर ऊर्जा परियोजनाओं से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों रोजगार सृजित हो रहे हैं। जैसे पीएम-कुसुम योजना से अनुमानित 7.55 लाख रोजगार-वर्ष के अवसर सृजित हुए।


ऊर्जा आत्मनिर्भरता- सौर ऊर्जा से आयातित जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता कम हो रही है, जिससे विदेशी मुद्रा की बचत हो रही है।

 

इस प्रकार सौर ऊर्जा भारत में पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन से निपटने, ऊर्जा लागत घटाने और रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाल रही है। सरकारी योजनाओं और तकनीकी नवाचारों के समन्वय से भारत स्वच्छ, हरित और आत्मनिर्भर ऊर्जा भविष्य की ओर तीव्र गति से अग्रसर है।


शब्‍द संख्‍या- 398




No comments:

Post a Comment