GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation. gkbucket, bpsc prelims and mains, bpsc essay, bpsc nibandh, 71th BPSC, bpsc mains answer writing, bpsc model answer, bpsc exam ki tyari kaise kare

Jul 8, 2025

प्रश्‍न-"हमें कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज से लेकर ट्रेन/हवाई टिकट बुक करने तक जीवन के हर क्षेत्र में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की आवश्यकता है।" इस कथन का औचित्य सिद्ध कीजिये । 70bpsc mains pyq

प्रश्‍न-"हमें कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज से लेकर ट्रेन/हवाई टिकट बुक करने तक जीवन के हर क्षेत्र में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की आवश्यकता है।" इस कथन का औचित्य सिद्ध कीजिये । 6 अंक

 


उत्‍तर- 21वीं सदी में विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने हमारे जीवन को व्‍यापक रूप से प्रभावित किया है। ये न केवल हमारी सुविधाओं में वृद्धि करते हैं, बल्कि जीवन को अधिक सुरक्षित, उत्पादक और गुणवत्तापूर्ण भी बनाते हैं। चिकित्सा, संचार, परिवहन, शिक्षा, पर्यावरण, और कृषि  हर क्षेत्र में इनकी उपस्थिति स्पष्ट, गहन और अनिवार्य हो चुकी है जिसे निम्‍न प्रकार समझ सकते हैं

 

  • स्वास्थ्य के क्षेत्र में कैंसर जैसी बीमारियों के निदान और उपचार में MRI, CT स्कैन, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, रोबोटिक सर्जरी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित निदान प्रणाली ने चिकित्सा को अधिक सटीक, तेज़ और सुलभ बनाया है।

  • संचार और परिवहन में आज IRCTC, UPI और एयरलाइन एप्स के माध्यम से कुछ ही मिनटों में टिकट बुक।

  • शिक्षा के क्षेत्र में स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, ऑनलाइन पाठ्यक्रम और वर्चुअल प्लेटफॉर्म से ज्ञान अब केवल विशेष वर्गों तक सीमित नहीं रहा।

  • दैनिक जीवन में इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, मनोरंजन, डिजिटल हेल्थ सुविधाओं ने हमारी जीवनशैली को तेज़, सुरक्षित और आरामदायक बना दिया है।

 

इस प्रकार कहा जा सकता है कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी अब केवल सुविधा के साधन नहीं, बल्कि जीवन की अनिवार्यता बन चुके हैं। जो हमारी छोटी से लेकर बड़ी सभी आवश्‍यकताओं की पूर्ति कर रहा है।

 BPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए अति उपयोगी 
बिहार के समसामयिक घटनाओं पर आधारित 



For PDF Click here  


No comments:

Post a Comment