GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation. gkbucket, bpsc prelims and mains, bpsc essay, bpsc nibandh, 71th BPSC, bpsc mains answer writing, bpsc model answer, bpsc exam ki tyari kaise kare

Jul 9, 2025

प्रश्न: STEM शिक्षा क्या है? उल्लेख करें कि यह बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों को भविष्य के कार्यबल के लिए तैयार करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में कैसे उपयोगी है?

प्रश्न: STEM शिक्षा क्या है? उल्लेख करें कि यह बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों को भविष्य के कार्यबल के लिए तैयार करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में कैसे उपयोगी है?




उत्तर– STEM शिक्षा (Science, Technology, Engineering, Mathematics) विज्ञान और गणित को प्रौद्योगिकी एवं इंजीनियरिंग के साथ एकीकृत करनेवाली शिक्षा प्रणाली है जो छात्रों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान ही नहीं देता, बल्कि प्रायोगिक अनुभव, समस्या-समाधान क्षमता और नवाचार के लिए भी तैयार करता है।

 

  • बिहार सरकार STEM शिक्षा की दिशा में महत्त्वपूर्ण पहल करते हुए राज्‍य के सरकारी विद्यालयों में एकीकृत विज्ञान और गणित प्रयोगशालाएँ स्थापित कर रही है जो निम्‍न प्रकार से भविष्य के कार्यबल को तैयार करने में उपयोगी है
  • STEM इलेक्ट्रॉनिक्स, साइंस बॉट्स, गणित और विज्ञान की विशेष किट्स से छात्र कोडिंग, सेंसर टेक्नोलॉजी और ऑटोमेशन जैसे आधुनिक विषयों से परिचित हो सकेंगे।
  • STEM लैब्स और शिक्षण पद्धतियों से छात्रों को आधुनिक तकनीकी और वैज्ञानिक कौशल से वे समाज में नवाचार और विकास के वाहक भी बनते हैं।
  • STEM शिक्षा किताबी ज्ञान से बाहर वास्तविक जीवन की समस्याओं को समझने और हल करने की क्षमता विकसित करता हैं जो उन्हें 21वीं सदी के आवश्यक कौशल जैसे आलोचनात्मक सोच, डिजिटल साक्षरता, रचनात्मकता, संवाद क्षमता और टीमवर्क से लैस करती है।
  • बिहार में STEM शिक्षा जहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों दोनों में समान रूप से पहुँच रही है वहीं लड़कियों में विज्ञान के प्रति रुचि को भी प्रोत्साहित कर रही है जिससे शैक्षिक एवं लैंगिक असमानता भी कम होगी।

 

इस प्रकार STEM शिक्षा छात्रों में तकनीकी सक्षमता, नवाचार सोच और आत्मविश्वास पैदा कर रही है जो  भविष्य के कार्यबल को तैयार करने की दिशा में यह एक दूरदर्शी और परिवर्तनकारी कदम है।

 BPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए अति उपयोगी 
बिहार के समसामयिक घटनाओं पर आधारित 



For PDF Click here  

 

No comments:

Post a Comment