GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation. gkbucket, bpsc prelims and mains, bpsc essay, bpsc nibandh, 71th BPSC, bpsc mains answer writing, bpsc model answer, bpsc exam ki tyari kaise kare

Jul 9, 2025

bpsc mains pyq drone technology and national security

प्रश्‍न- व्याख्या कीजिये कि भारत में ड्रोन तकनीक किस प्रकार राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मदद कर रही है। उपयुक्त उदाहरणों द्वारा इसकी पुष्टि कीजिये । 6 अंक


उत्तर – भारत में ड्रोन तकनीक राष्ट्रीय सुरक्षा के कई क्षेत्रों में प्रभावी भूमिका निभा रही है। यह तकनीक सीमा निगरानी, खुफिया जानकारी, आतंकवाद-निरोध, सीमावर्ती खतरों से निपटने में उपयोगी सिद्ध हो रही है।

 

सीमा सुरक्षा-ड्रोन सीमावर्ती क्षेत्रों में रियल-टाइम निगरानी और खुफिया सूचना एकत्र करने में सहायक हैं। दृष्टि 10 स्टारलाइनर समुद्री सीमा की निगरानी, समुद्री डकैती रोधी एवं समुद्री मिशनों में सहायक है। पाकिस्तान सीमा पर हथियार और नशीले पदार्थ भेजे जाने की घटनाओं के लिए स्वदेशी एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए हैं।


त्‍वरित एवं सटीक प्रतिक्रिया- थर्मल इमेजिंग और हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरों से लैस ड्रोन जंगलों, पहाड़ों और दुर्गम इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाकर सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया को त्वरित और सटीक बना रहे हैं जिससे सीमा पार से तस्करी और आतंकवाद को रोकने में मदद मिल रही है।


सैन्य रसद आपूर्ति- भारतीय सेना अब लद्दाख, लेह और पूर्वोत्तर भारत में ड्रोन की सहायता से अग्रिम चौकियों तक गोलाबारूद, रसद, दवा व अन्य सामग्री पहुँचाने की योजना बना रही है।


आक्रामक सैन्य अभियान- ड्रोन दुश्मन के दुर्गम ठिकानों पर सटीक और तेज़ हमले करने में सक्षम हैं, जिससे सैनिकों के जीवन को जोखिम में डाले बिना मिशन पूरे करने में मदद हो रही हैं।


कानून-व्यवस्था- पुलिस बल ड्रोन का उपयोग भीड़ नियंत्रण, तलाशी अभियान, अवैध गतिविधियों की निगरानी और आपदा राहत कार्यों में कर रहे हैं।

 

निष्कर्षतः, ड्रोन तकनीक ने भारत की सुरक्षा प्रणाली को आधुनिक, सटीक और प्रतिक्रियाशील बनाया है, जिससे देश की सीमाएं और आंतरिक सुरक्षा दोनों अधिक सशक्त हुई हैं।


 BPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए अति उपयोगी 
बिहार के समसामयिक घटनाओं पर आधारित 



For PDF Click here  

 



 

 

No comments:

Post a Comment