GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Jun 26, 2022

BPSC Inverview

 BPSC Interview 

    इस पोस्ट के माध्यम से BPSC interview साक्षात्कार संबंधी सामान्य लेकिन महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है जिनका पालन कर आप अपनी साक्षात्कार की तैयारी अच्छे से कर सकते है।


साक्षात्कार का तात्पर्य एवं महत्व

    साक्षात्कार किसी भी व्यक्ति के आंतरिक और बाह्य व्यक्तित्व को परखने का माध्यम है जिसमें शब्दों, शारिरीक हावभाव, पहनाव, बोलचाल की मुख्य भूमिका होती है। बिहार लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा में अतिम रूप से चयन साक्षात्कार के बाद मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के अंको के योग के आधार पर होता है।

    हांलाकि अंतिम चयन में मुख्य परीक्षा एक महत्वपूर्ण पक्ष है जिसमें अच्छे अंक होने पर यदि साक्षात्कार सामान्य भी होता है तो चयन की संभावना बन जाती है फिर भी मुख्य परीक्षा के साथ यदि साक्षात्कार भी अच्छा होता है तो मेरिट में अच्छा स्थान पाने की संभावना बढ़ जाती है। इसी कारण से साक्षात्कार एक महत्वपूर्ण स्टेज है जिस पर आप थोड़े से प्रयास के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।



साक्षात्कार बोर्ड सदस्य आपमें क्या देखने का प्रयास करते है?

  • आपकी मानसिक चेतना का स्तर तथा आपका व्यक्तित्व ।
  • नेतृत्व क्षमता की प्रकृति ।
  • समकालीन सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक घटनाक्रमों के संदर्भों के प्रति जागरूकता का स्तर ।
  • पूछे गये प्रश्नों के संदर्भ में आपकी उत्तर देने की कुशलता एवं बुधिमत्ता, तार्किकता सटीकता एवं स्पष्टता। 
  • उलझाव तथा परिस्थिति आधारित प्रश्नों के उत्तर में त्वरित, सटीक एवं संतुलित निर्णयण क्षमता।
  • क्या उम्मीदवार में विविधतापूर्ण शामिलहै?
  • मानवीय दृष्टिकोण की संवेदनशीलता तथा सरकारी दृष्टिकोण की यथार्थता के बीच अलगाव और संतुलन की समझ ।


साक्षात्कार के पूर्वाभ्यास का महत्व

    साक्षात्कार, व्यक्तित्व के परीक्षण की एक प्रक्रिया है जिसमें अधिकाधिक पूर्वाभ्यास की आवश्यकता होती है। इस कारण से साक्षात्कार का पूर्वाभ्यास यानी छद्म साक्षात्कार की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।

  • छद्म साक्षात्कार यानी मॉक इंटरव्यू का उद्देश्य आपके व्यक्तित्व की जांच करने एवं उसमें सुधार का अवसर देना है ।
  • साक्षात्कार का पूर्वाभ्यास यानी छद्म साक्षात्कार न केवल अभ्यार्थी के अन्तव्यैक्तिक संप्रेषण कौशल में सुधार लाता है बल्कि साक्षात्कार कक्ष के माहौल, परिवेश, परिस्थिति और मनोवैज्ञानिक दबाव को समझने में भी मदद करता है।
  • छदम साक्षात्कार मानसिक एवं शारीरिक गतिविधियों में सन्तुलन एवं तारतम्य बनाकर नकारात्मक संप्रेषण और उससे होनेवाले नुकसान बचाता है।
  • यह अप्रत्याशित व काल्पनिक तैयारी द्वारा भयरहित बनाकर अभ्यर्थी के व्यक्तित्व का परिमार्जन करता है।
  • छद्म साक्षात्कार द्वारा वास्तविक साक्षात्कार के सम्बन्ध में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है।
  • छद्म साक्षात्कार आप अपने मित्रों, परिवार के सदस्यों की मदद से या किसी अच्छे कोचिंग संस्थान के माध्यम से कर सकते हैं। किसी अच्छे कोचिंग संस्थान में इस बात का ध्यान रख सकते है कि वहां पर छद्म साक्षात्कार बोर्ड में कोई प्रसिद्ध नौकरशाह, पत्रकार, शिक्षक, समाजसेवी, कोई सफल प्रतियोगी इत्यादि शामिल हो जिससे आपको छद्म साक्षात्कार एक वास्तविक साक्षात्कार जैसा माहौल दे।  

 

bpsc interview की तैयारी में महत्‍वपूर्ण बातें 

  • एक राष्ट्रीय एवं एक राज्य स्तरीय अखबार का प्रतिदिन अध्ययन ।
  • साक्षात्कार हेतु आवश्यक लगने वाले समाचार, सम्पादकीय एवं लेखों का अध्ययन ।
  • बदलते हुए आर्थिक परिवेश में वित्तीय एवं आर्थिक जगत से संबंधित समाचारों का अध्ययन।
  • इंडिया टूडे,  आउटलुक, योजना, विज्ञान प्रगति जैसी पत्रिकाओं को अध्ययन करें जो पढ़ने में आनंद के साथ साथ ज्ञान भी वृद्धि करेगी ।
  • मैग्जीन और अखबारों में उन लेखों पर ध्यान केन्द्रित करें, जो आपके बायोडाटा, राज्य, जिले से  संबंधित हो।
  • संभव हो तो अद्यतन बजट, आर्थिक समीक्षा पर एक नजर अवश्य डाल ले जिससे आप अपडेट एवं अति महत्वपूर्ण योजनाओं, नीतियों, राज्य के आर्थिक विकास आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो बिहार आर्थिक समीक्षा एवं बजट की हमारे नोटस का अवलोकन कर सकते हैं जो मुख्य परीक्षा/इंटरव्यू को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
  • समय समय पर टेलीविजन पर समाचार, प्राइम टाइम, डिस्कवरी चैनल, नेशनल ज्योग्राफिक चैनल, पर्यावरण, खेलकूद यात्रा, इंटरनेट, यूटयूब आदि द्वारा भी उन कार्यक्रमों को अवश्य देखें, जिनसे आपके साक्षात्कार की तैयारी में मदद मिल सकती है।
  • इसके अलावा अपनी रूचि एवं हॉबी से संबंधित जानकारी को अपडेट करें, सामूहिक चर्चा, वाद-विवाद में भाग ले ।
  • यदि परिवार,मित्र या परिचित में कोई सफल उम्मीदवार, विषय विशेषज्ञ, शिक्षक, ब्यूरोक्रेट्स, कोचिंग संस्थान आदि है तो उनसे उपयोगी सलाह एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं

 bpsc interview में पूछे जानेवाले प्रश्‍नों की प्रकृति 

  • व्यक्तिगत बायोडाटा, कार्यसंबंधी आदि प्रश्न ।
  • तथ्यात्मक, परामर्शदायी प्रश्न  के साथ साथ तथ्यात्मक एवं परामर्शदायी मिश्रित प्रश्न 
  • ज्ञान आधारित विषयगत प्रश्न(स्नातक विषय, वैकल्पिक विषय, समसामयिकी )
  • निष्कर्ष एवं निर्णयन क्षमता आधारित प्रश्न ।
  • मनोवैज्ञानिक प्रश्न ।
  • अन्य विविध पश्रन

 

bpsc interview अभ्यार्थी से संबंधित प्रश्न

  • बायोडाटा,अभिरूचि संबंधित प्रश्न।
  • नाम एवं जन्म तिथि, जन्म स्थान, मूल एवं वर्तमान आवास
  • नाम या उपनाम किसी प्रसिद्ध व्यक्ति या स्थान से संबंधित हो तो उसके बारे में जानकारी।
  • जन्म तिथि यदि ऐतिहासिक हो,किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की जन्म तिथि से मिलती-जुलती हो ।
  • शैक्षणिक योग्यता, स्कूल, कॉलेज, उच्च शिक्षा संबंधी जानकारी
  • विषय अन्तराल और परिवर्तन
  • पाठ्यक्रम परिवर्तन, विशेष पाठ्यक्रम
  • रुचि और हॉबी
  • वैवाहिक स्थिति(लड़की के संदर्भ में)
  • प्राप्तांक प्रतिशतता में विचलन
  • अपने शिक्षण संस्थान के बारे में प्रमुख तथ्य जैसे-संस्थापक, संस्थान से जुड़े हुए प्रसिद्ध व्यक्ति, संस्थान की विशिष्टता आदि।
  • स्नातक विषय, उच्च शिक्षा, वैकल्पिक विषय, सामान्य अध्ययन व जागरुकता संबंधी प्रश्न।
  • मेडिकल/इंजिनियरिंग/मैनेजमेंट आदि में शैक्षणिक योग्यता रखने या जॉब के बावजूद सिविल सेवा में आने का कारण।
  • अभ्यर्थी के राज्य, जिले, गांव का इतिहास, भूगोल, राजनीतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक महत्व यदि कोई हो तो उससे संबंधित प्रश्न।
  • कोई सेवा, व्यापार आदि में लगे है तो कार्य की प्रकृति उससे संबंधित विविध आयाम।

नोट- बायोडाटा आपका परिचय और आपकी उपलब्धि को बताता है। अतः साक्षात्कार बोर्ड के सदस्य इस संबंध में आपसे पूर्ण जानकारी की अपेक्षा रखते है और इसमें किसी प्रश्न का संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर बोर्ड के समक्ष आरंभ में ही एक नकारात्मक छवि बन सकती है क्योंकि सामान्यतः साक्षात्कार की शुरुआत आपके बायोडाटा संबंधी प्रश्नों से ही होती है ।


वैचारिक प्रश्न

  • आपसे किस विषय से आप से प्रश्न पूछा जाय या आपका सर्वाधिक प्रिय विषय कौन सा है?
  • सेवाओं की वरियता एवं उसका देने का कारण ।
  • आप सिविल सेवक ही क्यों बनना चाहते हैं?
  • आपने सिविल सेवा के क्षेत्र में आने का निर्णय कब, क्यों और कैसे किया?
  • आपने कितनी बार साक्षात्कार दिया है?
  • अच्छी आय, व्यवसाय अथवा अन्य नौकरी होने के बावजूद सिविल सेवा में आने का उद्देश्य?
  • सिविल सेवा में कौन सा पद आपकी वरीयता में है और इसका क्या कारण है?
  • सिविल सेवा या किसी विशेष पद का प्राथमिकता देने का कारण?
  • आप दूसरे अन्य प्रतियोगियों से भिन्न क्यों है?
  • प्रशासनिक सेवा में हम आपका ही चयन क्यों करें?
  • आपको अपने अधीनस्थ एवं उच्चाधिकारी को किस प्रकार होना चाहिए?
  • अपने जीवन में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति के बारे में बताएँ।
  • अपने व्यक्तित्व की अच्छाइयों व बुराईयां, मजबूत पक्ष एवं कमजोर पक्ष आदि को बताएँ।
  • आपका कौन सा व्यक्तिगत गुण आपके लिए सर्वाधिक मूल्यवान है?
  • आप किसी ऐसी जिम्मेदारी के बारे में बताएँ जो आपने स्वयं निभाई हो और वह आपके जीवन की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हो ।
  • प्रशासनिक समझ एवं इसके प्रति अभ्यार्थी का मनोविज्ञान व दृष्टिकोण संबंधी प्रश्न ।
  • राजनैतिक, प्रशासनिक दबाव और निष्पक्षता से सम्बन्धित प्रश्न ।
  • यदि आप सफल नहीं होते तो क्या करेंगे?


bpsc interview - बिहार संबंधी प्रश्‍न 

  • बिहार का पिछड़ापन एवं उसके विभिन्न पक्ष।
  • बिहार के संदर्भ में कृषि, उद्योग, भ्रष्टाचार, रोजगार, साक्षरता एवं शिक्षा कानून व्यवस्था, मानव संसाधन के पलायन, नक्सलवादअपराध, बिहार में क्षेत्रीय विषमता, विशेष राज्य का दर्जा, प्राकृतिक आपदा, बिहार के जननाकीय आँकड़े जातिवाद एवं इसका राजनैतिक नव प्रयोग जैसे दलित महादलित, पिछड़ा वर्ग एवं सवर्ण राजनीति में सोशल इंजीनियरिंग ।
  • राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की वर्तमान छवि एवं विभिन्न रिपोर्टों और सूचकांकों में बिहार की स्थिति।
  • बिहार का स्वर्णिम अतीत, वर्तमान एवं उदीयमान भविष्य।
  • झारखण्ड निर्माण से बिहार पर प्रभाव।
  • बिहार के प्रमुख व्यक्तित्व विशेषकर जो अभ्यार्थी के क्षेत्र से संबंधित है।


 मुद्दे जिनकी अच्छी एवं अपडेट जानकारी होना हितकर है

  • महिला सशक्तिकरण
  • आतंकवाद
  • जातिवाद
  • गरीबी
  • बेरोजगारी
  • कृषि
  • भ्रष्टाचार
  • भारत सरकार / राज्य सरकार की हाल की चर्चित एवं विवादित नीतियो, कानूनों एवं योजनाएं।
  • हाल के वर्षों में चर्चित राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम तथा इनका भारत पर इसका प्रभाव।
  • सर्वाधिक प्रिय ऐतिहासिक व्यक्ति, समाज सुधारक, राजनेता, नौकरशाह, खिलाड़ी, साहित्यकार, पुस्तक इत्यादि।


साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष

    किसी भी लोक सेवा आयोग के साक्षात्कार परीक्षण में प्रश्नों के स्रोत का निर्धारण करना एक कठिन कार्य है फिर भी सामान्य रूप से साक्षात्कार के अधिकतर प्रश्नों के स्रोत पूर्व निर्धारित होते हैं, आवश्यकता इस बात की होती है कि एक कुशल मार्ग निर्देशन में मानक उत्तरों का अभ्यास किया जाय। किसी भी अच्छे संस्थान, अपने परिवार,मित्र आदि की सहायता से आप इसका अभ्यास कर सकते हैं।

    इसी क्रम में कई बार साक्षात्कार किसी एक मुद्दे पर तो कई बार यह विभिन्न मुद्दों पर केन्द्रित हो जाता है। सामान्यतः यह आपके व्यक्तिगत रूप से बोर्ड को दी गयी सूचनाओं के आधार पर आरंभ होता है लेकिन यह कब और किस ओर जाएगा यह बोर्ड के सदस्यों पर निर्भर करता है।

    हांलाकि यह भी एक संभावना बनती है कि आप आपनी वाकशैली, व्यवहार एवं उपलब्ध करायी गयी जानकारी के आधार पर चाहे तो यह प्रयास कर सकते हैं कि बोर्ड आपके मजबूत पक्ष पर ज्यादा ध्यान दे और आप पूरे इंटरव्यू की दिशा उस ओर मोड ले।

    साक्षात्कार पूछे जानेवाले कुछ सामान्य से संभावित प्रश्न कुछ विशेष क्षेत्र से होते हैं जिसकी आप तैयारी कर सकते हैं तथा इसका विवरण ऊपर दिया गया है।


साक्षात्कार संबंधी तनाव प्रबन्धन

    साक्षात्कार एक स्वाभाविक तनाव उत्पन्न करता है जो साक्षात्कार के आरम्भिक दिनों से लेकर वास्तविक साक्षात्कार समाप्त होने के पश्चात् भी बना रहता है। साक्षात्कार कक्ष में प्रवेश के पूर्व का तनाव, त्रुटिपूर्ण तनाव प्रबन्धन के कारण चरमोत्कर्ष पर होता है और यह सदैव घातक होता है। अतः तनाव एक मनः स्थिति है जिसका प्रबन्धन एवं नियंत्रण आवश्यक है।

    सभी उम्मीदवार के लिए आवश्यक है कि वह आत्मप्रेरण के माध्यम से अपने मनः मस्तिष्क में यह तथ्य दृढ़ता के साथ स्थापित करें कि यह बेहतर कर सकता है तथा अनावश्यक तनाव एवं चिंता उसके इस क्षमता में कमी ला सकता है ।

    अभ्यर्थी को यह मानना होगा कि साक्षात्कार उसके जीवन का अति महत्वपूर्ण अवसर है और हर स्थिति में हमें सकारात्मक सोच के साथ इसका प्रबन्धन करना है क्योंकि बेहतर प्रदर्शन की आशा हमें सकारात्मक बनाये रखती है। यदि नकारात्मक सोच, तनाव, डर आदि का प्रभाव मन मस्तिषक में बढ़ेगा तो इसके प्रतिफल अत्यंत घातक हो सकते हैं।

    प्रत्येक उम्मीदवार को तनाव का स्वप्रबन्ध करना होगा और उसके सकारात्मक पक्षों के बार बार मन में दोहराना होगा कि "मेरा साक्षात्कार अच्छा होगा।तनाव के इन दिनों में योग, ध्यान, गहरी श्वास लेना, सकारात्मक विचार सुनना सकारात्मक विचार वाले परिवेश में समय व्यतीत करना इत्यादि लाभदायक है।

 

bpsc interview के दिन की तैयारी एवं शारीरिक मुद्रा

  • साक्षात्कार के दिन हल्का नाश्ता करें। यदि दोपहर के बाद साक्षात्कार है तो हल्का भोजन ।
  • जिस दिन इंटरव्यू है उस दिन के 2-3 समाचार पत्र का अवलोकन अवश्य करें ।
  • साक्षात्कार कक्ष में जाने से पूर्व अनुमति जरूर मांगे तभी प्रवेश करें।
  • हॉल में प्रवेश कर सामान्य रूप से चलते हुए साक्षात्कार टेबल के पास पहुच कर हल्की मुस्कान के साथ अभिवादन करें। यदि कोई महिला सदस्य है तो उनका पहले अभिवादन करें और बाद में पुरुष सदस्यों का।
  • सदस्यों द्वारा आपको बैठने के लिए कहने पर उनको धन्यवाद दे और धीरे से कुर्सी खींचकर बिना किसी आजाव के बैठे ।
  • कुर्सी पर सीधे बैठे और अपने दोनों हाथों को अपनी जांघ या घुटने पर रखे।
  • पैर पर पैर रखना, हाथों को क्रास करना, रगडना, पैरों को हिलाना जैसी क्रिया न करें।
  • घबराहट एवं डर के कारण बार बार चेहरा न साफ करें और आत्मनियंत्रण रखने का प्रयास करें।
  • किसी भी बात पर उन्मुक्त हँसी, ठहाके लगाकर न हँसे
  • पहनावे में ऐसा प्रदर्शन न हो कि वह अनावश्यक रूप से आपका तथा बोर्ड सदस्य का ध्यान बार-बार आकृष्ट करे।
  • प्रश्नों को ध्यान से सुने और उसके बाद अपना उत्तर दें। प्रश्न समझ न आने पर नम्रतापूर्वक क्षमा मांगते हुए पुनः प्रश्न पूछने का अनुरोध करें।
  • प्रश्नों का उत्तर संक्षिप्त और सटीक देने के साथ साथ वहीं जानकारी उल्लेख करें जो आवश्यक है।
  • किसी प्रश्न का उत्तर न आने पर माफी मांग ले। यदि वह अपने प्रश्न का उत्तर देते है तो उसे सुने अन्यथा उत्तर जानने या पूछने का प्रयास न करें।
  • आनावश्यक रूप से अंगूली और हाथ के माध्यम से उत्तर न दें।
  • संवाद के समय स्थानीय बोली का प्रयोग न करें जब तक आपसे कहा न जाए।
  • प्रश्नकर्ता सदस्य के अलावा अन्य सदस्यों से आंखे मिलाकर अपना उत्तर दें।
  • किसी विवादास्पद प्रश्न के जवाब को आप संवैधानिक एवं कानूनी प्रावधानों के माध्यम से जवाब देने का प्रयास करें।
  • इंटरव्यू समाप्त होने के बाद सभी सदस्यों को हल्की मुस्कान के साथ धन्यवाद देते हुए कुर्सी से उठकर बिना पीछे देखे कक्ष से बाहर निकल जाए।

 

पुरुषों के लिए पोशाक/परिधान

  • हल्के रंग की पूरी आस्तीन की शर्ट होनी चाहिए।
  • गहरे रंग की पैंट तथा पैंट से मैच करता हुआ बेल्ट ।
  • कपड़ो के अनुसार टाई होनी चाहिए। यदि टाई पहनने की आदत नहीं है नहीं पहने।
  • मौसम के अनुसार कपड़ों का चयन, यानी यदि गर्मी है तो सूट पहनना उचित नहीं लगेगा।
  • कपड़े आपके साइज के अच्छी तरह से साफ एवं प्रेस किये हुए होने चाहिए ।
  • जूते काले या भूरे रंग के चमड़े के होने चाहिए।
  • चाहे तो हल्का सा परफ्यूम का उपयोग कर सकते हैं।
  • नाखून छोटे और दाड़ी बनी होनी चाहिए।
  • अंगूठीचैन, कान की बाली इत्यादि न पहने ताकि आपका लुक शांत, सौम्य दिखे ।
  • आभूषण और धर्म विशेष के चिन्ह जहाँ तक संभव हो धारण न करें।
  • इंटरव्यू से पहले किसी भी ऐसी खाद्य पदार्थ जैसे च्वुगम, तम्बाकू, गुटखा,सिगरेट आदि का उपयोग बिल्कुल न करें।
  • दांत, चेहरा साफ होने चाहिए ताकि आप तरोताजा एवं आत्मविश्वास से भरपूर दिखे ।


महिलाओं के लिए पोशाक/परिधान

  • महिलाएं साफ और प्रेस की हुई साड़ी मैचिंग ब्लाउज के साथ पहने।  यदि साड़ी पहनने के अभ्यस्त नहीं हैं और यह आरामदायक नहीं है तो सलवार सूट पहन सकते हैं।
  • किसी प्रकार से भारी मेकअप नहीं करें बल्कि हल्का मेक-अप करें ।
  • बाल बिखरे नहीं होने चाहिए ।
  • बन्द फ्लैट जूते या फ्लैट सैडिल पहनना बेहतर है।
  • हाथ पैर के नाखुन साफ  होने चाहिए।
  • किसी भी प्रकार से भड़कदार कपड़े, भारी आभूषण या भारी मेकअप से बचना है। यानी आपकी पोशाक और लुक ऐसा होना चहिए जो आपके लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से आरामदायक हो और साक्षात्कार बिना किसी परेशानी से दे पाए।

 

bpsc interview के दौरान

  • साक्षात्कार बोर्ड के प्रश्नों को ध्यान से सुने और यदि कोई प्रश्न आपके समझ में नहीं आते हैं तो पुनः प्रश्न अवश्य पूछें।
  • संवाद में जीवंतता तथा तारतम्यता को बनाये रखें तथा बोर्ड के सभी सदस्यों को समान रूप से महत्व देते हुए उत्तर दें।
  • प्रश्नों का उत्तर देते समय अपनी संवेदनाओं और आवेगों, एकपक्षीय विचार पर नियंत्रण रखें।
  • यदि किसी प्रश्न में संवैधानिक या कानूनी आयाम शामिल हो तो उसका वर्णन करें।
  • साक्षात्कार बोर्ड के सदस्य ने यदि कोई नवीन विचार, जानकारी या सुझाव दिया है तो विनम्रतापूर्वक धन्यवाद अवश्य दें।
  • यदि कोई अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों का प्रश्न हो तो भारत सरकार के आधिकारिक दृष्टिकोण का पक्ष लें।
  • भारतीय लोकतंत्र और संविधान एवं कानूनी व्यवस्था में अपना विश्वास एवं आस्था का प्रदर्शन करें ।

 साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष संवाद में ध्यान रखे-

  • आत्मविश्वास, जागरूकता, संकल्प प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने वाले शब्दों का प्रयोग।
  • नेतृत्व और टीम भावना प्रदर्शित करने वाले वाक्यों का प्रयोग।
  • जिम्मेदारी और जवाबदेही के लिए मानक शब्दों का प्रयोग।
  • मानवीय मूल्यों को प्रदर्शित करने वाले शब्दों का प्रयोग।
  • त्वरित व तार्किक निर्णयन व्यक्त करने वाले शब्दों का प्रयोग।
  • नकारात्मक प्रभाव रखने वाले शब्दों के प्रयोग से वंचन तथा आत्मकेन्द्रित शब्द के स्थान पर सहभागिता आधारित शब्दों का चयन।
  • दुराग्रह या पूर्वाग्रह प्रदर्शित करने वाले शब्दों के प्रयोग से बचाव।
  • अरे, ओह, भूल गया सर, ठीक से याद नहीं है, बताने की कोशिश कर रहा हूँ सर, इत्यादि शब्दों से परहेज करें।
  • किसी व्यक्ति, संस्था या मुद्दे पर पूर्णतः नकारात्मक विचार से परहेज ।
  • व्यक्तिगत मुद्दे और पारिवारिक समस्याओं के उल्लेख से परहेज।
  • बोर्ड के समक्ष संवाद में ध्वनि स्तर में बहुत अधिक बदलाव न करें।
  • सरकार की नीतियों, दृष्टिकोण की आक्रामक आलोचना न करें एवं संतुलित उत्तर देने का प्रयास करें।
  • साक्षात्कार बोर्ड के किसी सदस्य से वाद-विवाद न करें एवं संतुलित एवं मर्यादित शब्दों का प्रयोग करें।
  • किसी महत्वपूर्ण एवं विचारणीय प्रश्न पर कामचलाऊ विचार या दृष्टिकोण न प्रदर्शित करें।
  • किस तथ्य या मुद्दे के बारे में पर्याप्त ज्ञान न हो उसमें ईमानदारीपूर्वक कहते हुए क्षमा मांग सकते हैं।

उपरोक्त बातों को ध्यान में रखकर आप BPSC सिविल सेवा के interview/साक्षात्कार में अच्छे अंक अर्जित कर सकते हैं ।

साक्षात्कार के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का व्यवहार बहुत ही सहयोगी रहता है। जैसे आप अपने परिवार एवं मित्रों के साथ सामान्य संवाद करते हैं ठीक उसी प्रकार से साक्षात्कार कक्ष का भी संवाद माहौल रहता है । अंतर केवल इतना होता है कि साक्षात्कार कक्ष में प्रवेश करते ही मन में एक डर सा बैठ जाता है जिसके कारण नर्वस होना, पसीना आना, मुंह सूखना आम बात है और यह लगभग सभी के साथ होता है। अतः इसकी चिंता न करें और अपने पर विश्वास रखते हुए अपना साक्षात्कार दें।

    याद रखें साक्षात्कर में शामिल सदस्यों का उद्देश्य चयन करना होता है।अतः आप सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के साथ साक्षात्कार दें।

bpsc interview के संबंध में बहुत सारे प्रश्‍न जो आपके मन में उठ रहे होंगे उनका समाधान हुआ होगा । कुछ हीं दिनों में परिणाम आनेवाले है और bpsc interview result और marks संबंधी अपडेट हेतु आप bpsc official साइट को देखते रहे । 


सभी अभ्यार्थियों को “Best of Luck”



No comments:

Post a Comment