69 bpsc mains, bpsc pre and mains exam ki tayari, bihar daroga and other exams

Mar 7, 2023

भारत में अवसंरचना - नागरिक उड्डयन

 

भारत में अवसंरचना - नागरिक उड्डयन

भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक के रूप में उभरा है । भारत में घरेलू यातायात वर्ष 2013-14 में लगभग 61 मिलियन से दोगुना होकर 2019-20 में लगभग 137 मिलियन हो गया है जो प्रतिवर्ष 14% से अधिक की वृद्धि दर्ज करता है।

भारत सरकार द्वारा उड्डयन क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु की गई पहल

  1. महामारी की पहली लहर के बाद कुछ प्रतिबंधों के साथ घरेलू क्षेत्र को खोलना।
  2. हवाई परिवहन बबल की शुरुआत करना ।
  3. विशिष्ट देशों के साथ हवाई यात्रा की व्यवस्था ।
  4. एयर इंडिया का विनिवेश ।
  5. हवाई अड्डों का विस्तार, निजीकरण और आधुनिकीकरण ।
  6. क्षेत्रीय संपर्क योजना को बढ़ावा देने हेतु उड़ान योजना । उड़ान भारत सरकार का क्षेत्रीय हवाई अड्डा विकास कार्यक्रम है जो कम सेवा वाले हवाई मार्गों के उन्नयन की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना का हिस्सा है।
  7. रखरखाव, मरम्मत और आवरहॉल संचालन आदि को प्रोत्साहन ।

 

इस प्रकार उपरोक्त उपायों से भारत का विमानन क्षेत्र कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न बाधाओं से धीरे-धीरे उबरने की राह पर है। मानव रहित विमान प्रणाली ड्रोन भी भारत के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में लाभ पहुंचा सकता है। इसी को समझते हुए अगस्त 2021 में सरकार द्वारा ड्रोन इन नियमों को उदार बनाया गया है और सितंबर 2021 में ड्रोन के लिए पीएलआई योजना जारी की गई है।

 

 

No comments:

Post a Comment