भारत में अवसंरचना -दूरसंचार
भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार बाजार है
दूरसंचार क्षेत्र किसी देश के सामाजिक और आर्थिक विकास को प्रभावित करने वाले सबसे
महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है। वर्तमान में दूरसंचार क्षेत्र की प्रासंगिकता
काफी बढ़ गई है मार्च 2021
के अनुसार टेलीफोन उपभोक्ताओं में 45% ग्राहक
ग्रामीण भारत में और 55% शहरी क्षेत्र में आधारित है।
भारत में इंटरनेट की पहुंच लगातार बढ़ रही है और
इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या जून 2021 में 833.71 मिलियन हो गई है
भारत सरकार की फ्लैगशिप भारत नेट परियोजना के तहत
सितंबर 2021
तक 5.46 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल
बिछाई जा चुकी है। कुल 1.73 लाख ग्राम पंचायतों को आप्टिकल
फाइबर केबल से जोड़ा गया है। और 1.59 लाख ग्राम पंचायतें
OFC सेवा के लिए तैयार है।
1.04
लाख ग्राम पंचायतों में वाई फाई हॉटस्पॉट स्थापित किए गए हैं।
कोविड-19 चुनौतियों का सामना करने
में दूरसंचार क्षेत्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में और ऑनलाइन शिक्षा, वर्क फ्रॉम होम, सोशल मीडिया के माध्यम से
पारस्परिक संपर्क, वर्चुअल मीटिंग आदि के कारण डाटा की खपत
में भारी वृद्धि के साथ सुधार उपायों को और बढ़ावा मिलेगा।
भारतनेट परियोजना- महत्वपूर्ण तथ्य
इस परियोजना के तहत ब्रॉडबैंड की गति 2 से 20 mbps तक
होगी। |
No comments:
Post a Comment