GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Apr 19, 2023

68वीं बीपीएससी हेतु अति संभावित टॉपिक्‍स

 68वीं बीपीएससी हेतु अति संभावित टॉपिक्‍स 

पिछले वर्ष की महत्‍वपूर्ण घटनाओं के आधार पर संभावित टॉपिक्‍स जिन पर आधारित प्रश्‍न 68वी बिहार लोक सेवा आयोग मुख्‍य परीक्षा में  प्रश्‍न पूछे जाने की संभावना है ।


उल्‍लेखनीय है कि यह हमारी टीम द्वारा एक अनुमान लगाया गया है जिसके अनुसार आप चाहे तो बचे समय में तैयारी कर सकते हैं । कृपया ध्‍यान दें कि यह केवल अनुमान है तथा यह आवश्‍यक नहीं कि इससे प्रश्‍न पूछा हीं जाए ।


उल्‍लेखनीय है कि इस बार सिलेबस में व्‍यापक बदलाव हुए है इस कारण इस बात का ध्‍यान रखा जा रहा है कि जो अति महत्‍वूपर्ण टॉपिक्‍स है उनको ही शामिल किया जाए । इन टॉपिक्‍स को अच्‍छे से पढ़ ले जिनसे लघु एवं दीर्घ उत्‍तरीय प्रश्‍न पूछे जा सकते हैं ।



Youtube Link  - https://youtu.be/AHW8XeH8Tog


इतिहास कला एवं संस्‍कृति

  1. पाल कला
  2. पटना कलम
  3. मधुबनी कला
  4. जनजातीय आंदोलन – समग्र रूप से सभी के बारे में
  5. बिरसा मुंडा
  6. 1857 की क्रांति बिहार एवं वीर कुंवर सिंह
  7. चंपारण सत्‍याग्रह
  8. असहयोग आंदोलन
  9. जय प्रकाश नारायण एवं आजाद दस्‍ता
  10. गांधी एवं नेहरू के विचार

 इस विषय में ज्‍यादा कुछ नहीं है और इसका अनुमान आप स्‍वयं भी लगा सकते हैं तथा चुनिंदा टॉपिक्‍स पढ़कर जा सकते हैं जैसे

 

समसामयिकी

  1. जलवायु परिवर्तन एवं प्राकृतिक आपदाएं।
  2. ग्‍लोबल रिस्‍क रिपोर्ट 2023 का विशेष अध्‍ययन ।
  3. विश्‍व की पांचवी अर्थव्‍यवस्‍था एवं भारत की ऊर्जा आवश्‍यकताएं
  4. भारत में डिजीटल पारिस्थितिकी तंत्र  
  5. ग्रामीण विकास एवं तकनीकी उपयोग ।  
  6. मानव विकास सूचकांक के संदर्भ में भारत की स्थिति ।
  7. भारतीय विदेश व्‍यापार नीति  एवं निर्यात
  8. भूजल संसाधन ,जल जीवन मिशन, नीली क्रांति
  9. यूनिवर्सल हेल्‍थकेयर
  10. हरित विकास
  11. सतत विकास लक्ष्‍य एवं भारत 
  12. सामाजिक सुरक्षा एवं स्‍वरोजगार
  13. वैश्विक आपदाएं एवं इस संदर्भ में भारत की कूटनीति श्रीलंका, पाकिस्‍तान, तुर्की, नेपाल इत्‍यादि के हालिया घटनाओं के संदर्भ में

 

अंतर्राष्‍ट्रीय संबंध एवं संस्‍थाएं

  1. नयी वैश्विक व्‍यवस्‍था एवं भारत एवं अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍थाओं में जैसे संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद , जी-20, शंघाई सहायोग संगठन आदि में भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका
  2. भारत एवं पड़ोसी देश – भारत एवं नेपाल, भारत एवं बांग्‍लादेश एवं भारत एवं चीन संबंध
  3. चीन-रूस संबंध एवं भारत
  4. भारत एवं अमेरिका संबंध
  5. भारत एवं मध्‍य एशिया
  6. भारत एवं खाड़ी देशों के मध्‍य संबंध
  7. भारत आस्‍ट्रेलिया संबंध
  8. भारत एवं ब्रिटेन संबंध
  9. रूस- यूक्रेन युद्ध एवं भारत रूस संबंध
  10. संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार, भारत की वर्तमान कार्यकाल में प्राथमिकताएं, चुनौतियां तथा अवसर
  11. आसियान, जी 20, नाटो , शंघाई सहयोग संगठन, I2U2
  12. आतंकवाद रोधी प्रयास एवं भारतीय नेतृत्‍व

 

 

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

  1. DART Mission
  2. आर्टिफिशियल इंटेजीजेंस, चैटबॉट, ब्‍लॉकचेन तकनीक
  3. जैविक कृषि, जी एम फसलों के महत्‍व एवं विविध पक्ष 
  4. कार्बन मुक्‍त पर्यावरण हेतु किए जानेवाले प्रयास
  5. राष्‍ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन, जैव ईंधन 
  6. ऊर्जा आत्‍मनिर्भरता तथा स्‍वच्‍छ ऊर्जा हेतु अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग
  7. भारत में सेमीकंडक्‍टर उदयोग एवं सेमीकंडक्‍टर नीति
  8. प्‍लास्टिक प्रदूषण
  9. इलेक्टिकल वाहन, भारत में नवीकरणीय ऊर्जा
  10. जलवायु परिवर्तन आइपीसीसी की रिपोर्ट एवं प्राकृतिक आपदाएं
  11. गगनयान मिशन

 

अर्थव्‍यवस्‍था

  1. गिग अर्थव्‍यवस्‍था
  2. भारत में बढ़ती आर्थिक असमानता
  3. आजादी का अमृत महोत्‍सव एवं अमृतकाल 
  4. भारतीय जनसंख्‍या संबंधी अध्‍ययन 2023 के संदर्भ में  
  5. विश्‍व व्‍यापार संगठन एवं भारतीय मुद्दे
  6. कैशलेस इकोनॉमी एवं डिजीटल करेंसी
  7. आभासी मुद्रा -क्रिप्‍टोकरेंसी
  8. 5 जी तकनीक एवं उसके प्रभाव
  9. कृषि उद्यमिता- पर्यावरण एवं रोजगार, महिला विकास, ग्रामीण विकास  के संदर्भ में  
  10. खाद्य सुरक्षा
  11. राष्‍ट्रीय लॉजिस्टिक नीति 2022
  12. इथेनॉल ब्‍लेंडिंग नीति
  13. भारत में MSMEs उद्योग के विविध पक्ष

 

राजनीति विज्ञान एवं योजनाएं

  1. भारत में इंटरनेट शटडाउन एवं अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता
  2. केन्‍द्र राज्‍य संबंध में सुधार, केन्‍द्र राज्‍य संबंध एवं जीएसटी
  3. राजद्रोह कानून
  4. डिजिटल इंडिया अधिनियम 2023
  5. चुनाव आयोग की स्‍वतंत्रता -चुनाव आयुक्‍त की नियुक्ति के संदर्भ में 
  6. स्‍थानीय स्‍वशासन- पंचायती राज
  7. विभिन्‍न क्षेत्रों जैसे राजनीति, शासन आदि में सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव
  8. भारतीय नागरिकता संबंधी प्रावधान एवं वर्तमान में भारतीयों द्वारा नागरिकता छोड़ने का मुद्दा
  9. भारतीय लोकतंत्र एवं अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता (प्रेस स्‍वतंत्रता सूचकांक 2022 का भी अध्‍ययन करें)
  10. भारत में दल बदल संबंधी प्रावधान
  11. राज्‍यपाल एवं मुख्‍यमंत्री के संबंध एवं विवाद
  12. जनगणना, जाति आधारित जनगणना
  13. सात नि‍श्‍चय भाग 1 का मूल्‍यांकन एवं भाग 2
  14. जल जीवन हरियाली
  15. बिहार में कृषि एवं पिछड़ापन

 

बिहार लोक सेवा आयोग की संपूर्ण तैयारी हेतु आप हमारे वेवसाइट, यूटयूब चैनल, टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं ज्‍यादा जानकारी के लिए व्‍हाटसएप या कॉल करें 74704-95829


मुख्‍य परीक्षा उत्‍तर लेखन ग्रुप में उपरोक्‍त टॉपिक्‍स के अधिकांश प्रश्‍नों को कराया जा चुका है इसके अलावा जो थोड़ बहुत रह गए है उसे आप हमारी वेवसाइट www.gkbucket.com पर  टॉपिक्‍स के अधिकांश भाग को कवर कर कम समय में अपनी तैयारी कर सकते हैं। 


Best of Luck to all 

 

 

 


No comments:

Post a Comment