उत्तरकालीन मुगल सम्राट
बहादुर शाह प्रथम (1707-1712)
औरंगजेब के बाद उसके 63 वर्षीय पुत्र
मोहम्मद मुअज्जम (बहादुर शाह प्रथम) ने
शाह आलम की उपाधि धारण धारण कर कहां पर अपने को सम्राट घोषित किया- लाहौर
उत्तराधिकार युद्ध में गुरु गोविंद सिंह ने किस का साथ दिया - बहादुर शाह
उत्तरवर्ती मुगल शासकों में प्रथम एवं अंतिम शासक जिसने वास्तविक
सत्ता का उपयोग किया- बहादुर शाह प्रथम
बहादुर शाह प्रथम को “शाहे बेखबर”
की उपाधि किसके द्वारा दी गई-
खाफी खां
मुगल वंश में सबसे वृद्ध मुगल शासक कौन था- बहादुर शाह प्रथम
किस
जाट नेता ने बंदा बहादुर के खिलाफ अभियान में बहादुरशाह
प्रथम का साथ दिया- चुरामन
1711 ईस्वी में बहादुर शाह प्रथम के दरबार में
किसके नेतृत्व में डच प्रतिनिधि मंडल आया- जोशुआ केटेलार
गृहयुद्ध के कारण किस मुगल शासक का शव 10 सप्ताह
तक बिना दफनाए रहा- बहादुरशाह प्रथम
“मुगल सम्राटों में बहादुर शाह अंतिम सम्राट था इसके
संबंध में कुछ अच्छे शब्द कहे जा सकते हैं।” यह कथन किसका है- ओवन सिडनी
जहांदार शाह (1712-1713 ईस्वी)
बहादुरशाह
प्रथम की मृत्यु के बाद हुए गृहयुद्ध में किसकी सहायता से जहांदार शाह मुगल गद्दी
पर बैठा- जुल्फीकार खान
जहांदार
शाह की अयोग्यता के कारण उसे क्या कहा जाता था- लंपट मूर्ख
जहांदार
शाह के शासनकाल में मुगल प्रशासन वास्तविक रूप से किसके
हाथों में था- जुल्फीकार खान
किस मुगल शासक के शासनकाल में प्रशासन में लाल कुंवरी नामक वेश्या का
हस्तक्षेप था- जहांदार
शाह
जहांदार
शाह के शासनकाल में किसने सैय्यद बंधुओं की सहायता से
सम्राट पद का दावा किया- फर्रूखसियर
फर्रूखसियर (1713-1719 ईस्वी)
किसकी सहायता से फर्रूखसियर मुगल सत्ता पर काबिज हुआ -सैय्यद बंधुओं
सम्राट
बनने के बाद फर्रूखसियर ने सैय्यद बंधुओं को किस पद पर
नियुक्त किया-
- अब्दुल्ला खां- वजीर
- हुसैन अली खां- मीरबख्शी
किसने फर्रूखसियर को अपदस्थ कर अंधा बना दिया और कालांतर में उसकी
हत्या कर दी- हुसैन
अली
मुगल
इतिहास में प्रथम उदाहरण जिसमें किसी अमीर द्वारा बादशाह की हत्या की गयी-
हुसैन अली द्वारा फर्रूखसियर की हत्या
“घृणित कायर” किस मुगल शासक को
कहा जाता है- फर्रूखसियर
नृप निर्माता
(King Maker)किसे कहा जाता था- सैय्यद बंधु
सभी प्रश्नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं ।
संपूर्ण विश्व भूगोल का वीडियो लिंक
प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक
अल्पावधि के मुगल शासक
रफी-उद-दरजात-(फरवरी 1719- जून1719)
सबसे कम अवधि तक शासन करनेवाला मुगल शासक
कौन था-
रफी-उद-दरजात
रफी-उद-दौला(जून 1719- सितम्बर 1719)
रफी-उद-दरजात के बाद सैय्यद बंधुओं ने किसे शासक बनाया- रफी-उद-दौला
रफी-उद-दौला मुगल गद्दी पर किस नाम से बैठा- शाहजहां द्वितीय
मुहम्मद शाह (1719-1748)
अत्यधिक विलासितापूर्ण जीवन जीने के कारण मुहम्मद
शाह को क्या कहा गया- रंगीला
1720 में किसने सैयद बंधु हुसैन अली खान की हत्या कर
दी- हैदर बैग
किसके शासनकाल में नृप निर्माता सैय्यद बंधुओं का अंत हुआ- मुहम्मद शाह
किस मुगल शासक के काल में स्वतंत्र राज्यों की नींव पड़ी- मुहम्मद शाह
मुगलों
से स्वतंत्र होने वाले राज्य |
संस्थापक |
अवध |
सआदत
खां (बुरहान उल मुल्क) |
हैदराबाद |
चिनकिलीच
खां (निजाम-उल- मुल्क) |
बंगाल |
मुर्शीद
कुली खां |
रोहिलखंड |
अली
मोहम्मद खां, वीर
दाऊद |
कर्नाटक |
सादुतुल्ला
खां |
भरतपुर |
चुरामन
एवं बदन सिंह |
मोहम्मद शाह ने स्वतंत्र अवध राज्य के संस्थापक सआदत खान को कौन सी
उपाधि दी- बुरहान-उल-मुल्क
मोहम्मद शाह के शासनकाल में 1725 ईस्वी में चिनकिलीच खां ने “निजाम-उल-मुल्क” की उपाधि धारण कर किस स्वतंत्र राज्य की स्थापना
की- हैदराबाद
“ईरान का नेपोलियन” किसे कहा
जाता है- नादिर शाह
नादिरशाह के दिल्ली आक्रमण का प्रमुख उद्देश्य क्या था- धन की लूट
ईरानी आक्रमणकारी नादिरशाह ने दिल्ली पर कब आक्रमण किया- 1739 ईस्वी
नादिरशाह के दिल्ली आक्रमण के समय दिल्ली का शासक- मोहम्मद शाह
वह आक्रमणकारी जिसने दिल्ली पर आक्रमण कर अपने साथ शाहजहां का बनाया
हुआ तख्त-ए-ताउस (मयूर सिहांसन) तथा
कोहिनूर हीरा लेकर भारत से चला गया- नादिर शाह
मयूर सिंहासन पर बैठने
वाला अंतिम मुगल शासक कौन था-
मोहम्मद शाह
अहमदशाह (1748-1754 ई.)
अहमदशाह की माता का नाम क्या था- उधमबाई (नर्तकी)
शाहआलम द्वितीय (1959-1806 ई.)
मूल नाम- अली गौहर
किस मुगल शासक के शासनकाल में 1761 ई. में
पानीपत का तृतीय युद्ध हुआ -शाहआलम द्वितीय (अहमद शाह अब्दाली एवं मराठा के बीच)
1764 में हुए बक्सर युद्ध में मुगल शासक कौन था-
शाहआलम द्वितीय
शाहआलम द्वितीय ने किसे बंगाल,बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान
की- लार्ड क्लाइव
अंग्रेजों के संरक्षण में शासन करनेवाला प्रथम मुगल शासक कौन था- शाहआलम द्वितीय
अंग्रेजों का पेंशनभोक्ता बननेवाला प्रथम मुगल सम्राट कौन था- शाहआलम द्वितीय
1803 ईस्वी में किसके शासनकाल में दिल्ली पर अंग्रेजों
का अधिकार हो गया- शाहआलम
द्वितीय
1788 में किसने
मुगल शासक शाहआलम द्वितीय को अंधा
करवा दिया- गुलाम
कादिर ने
शाहआलम द्वितीय की मृत्यु कब हुई – 1806 ई. में
आक्रमणकारी अहमदशाह अब्दाली
नादिरशाह
के बाद कंधार का स्वतंत्र शासक बना- अहमदशाह अब्दाली
अहमदशाह
अब्दाली के भारत आक्रमण का मुख्य उद्देश्य क्या था- धन लूटना
अहमदशाह
अब्दाली
14 जनवरी 1761 ई. के
भारत पर आक्रमण का प्रमुख उद्देश्य क्या था- मराठों से बदला लेना
पानीपत
के युद्ध के बाद अहमदशाह अब्दाली ने किसे दिल्ली का शासक नियुक्त किया-
शाहआलम द्वितीय
बहादुरशाह द्वितीय (1837-1857 ई.)
बहादुरशाह जफर की माता का नाम क्या था- लालबाई
मुगल वंश का अंतिम शासक कौन था- बहादुरशाह द्वितीय (उपनाम-जफर)
1857 की क्रांति में भाग लेने के कारण अंग्रेजों
द्वारा बहादुरशाह जफर को गिरफ्तार कर कहां भेज दिया गया- रंगून
बहादुरशाह जफर को किस अंग्रेज अधिकारी ने गिरफतार किया- हडसन
वह मुगल बादशाह जिसने प्रथम बार गौ-वध पर प्रतिबंध लगाया- बहादुरशाह
जफर
वैधानिक रूप से भारत में मुगलों की सत्ता का अंत कब हुआ- 1 नवम्बर 1858
(महारानी विक्टोरिया के घोषणा-पत्र
द्वारा)
मुगलकालीन महत्वपूर्ण महिलाएं
गुलबदन बेगम- हुँमायूनामा की रचनाकार
माहन अनगा- अकबर की धाय मां जिसके नेतृत्व में पर्दा शासन चला ।
दिल्ली में मदरसा-ए-बेगम की दिल्ली में स्थापना
की - माहन अनगा
अस्मत बेगम- नूरजहां की मां (गुलाब से इत्र बनाने की
विधि खोजी)
मुमताज महल– शाहजहां की पत्नी जिसकी याद में आगरा का ताजमहल बना ।
शाहजहां की बड़ी पुत्री जिसने उत्तराधिकार युद्ध में दारा शिकोह का
समर्थन किया-जहांआरा
औरंगजेब
की पुत्री का नाम क्या था जिसने बैतुल-उल-उलूम पुस्तकालय की स्थापना की- जेबुन्निसा
जेबुन्निसा किस उपनाम से कविता लिखती थी- मक्की
69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-
कार्यक्रम की रूपरेखा
- BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित Telegram based online Test
- प्रथम चरण - 20 मई 2023 से 20 जुलाई 2023 तक
- द्वितीय चरण – प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्य परीक्षा के पूर्व ।
- सोमवार से शुक्रवार तक प्रति दिन 1 प्रश्न का अभ्यास जिसे प्रारंभिक परीक्षा के बाद बढ़ाया जाएगा । हमारा लक्ष्य मुख्य परीक्षा के 200 अति संभावित प्रश्नों का अभ्यास करना है ।
- सामान्य अध्ययन के पारम्परिक प्रश्नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक के सभी महत्वपूर्ण घटनाओं, आर्थिक समीक्षा, बजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्तर लेखन का अभ्यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्न नहीं होगें ।
- उत्तर लेखन टेलीग्राम के माध्यम से हिन्दी माध्यम में होगा ।
- निबंध लेखन के तहत अभ्यास प्रारंभिक परीक्षा के बाद किया जाएगा ।
कार्यक्रम की विशेषता
- GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
- हमारी टीम के अनुसार प्रत्येक प्रश्न का मॉडल उत्तर, मूल्यांकन, आवश्यक सलाह, आदि ।
- संसाधन, कोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्याओं को दूर करने में सहायक ।
- बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्य आपको सर्वोत्तम प्रदान करना है ।
- उपरोक्त नियम में समय एवं आवश्यकता के अनुसार आवश्यक बदलाव किए जा सकते है।
कार्यक्रम के लाभ
- मुख्य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
- बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्नों का अभ्यास कराया जाएगा ।
- पीटी रिजल्ट के बाद अत्यंत कम समय में दोहराव से आत्मविश्वास आएगा।
- प्रश्नों की प्रकृति समझने, उसे हल करने, समय प्रबंधन का अभ्यास होगा ।
- न्यूनतम शुल्क में बेहतर गुणवत्ता के साथ तैयारी का अवसर ।
- सितम्बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्त कर सकते हैं।
- ज्यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
- BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्हाटसएप/कॉल करें 74704-95829
68th BPSC मुख्य परीक्षा के मॉडल उत्तर देखने के लिए नीचे क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment