GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Aug 11, 2023

ऑक्सीकरण एवं अवकरण Oxidation and Reduction

 ऑक्सीकरण एवं अवकरण
Oxidation and Reduction


 

ऑक्सीकरण Oxidation- वह रासायनिक प्रक्रिया जिसमें किसी तत्व या यौगिक में विद्युत ऋणात्मक परमाणुओं का अनुपात बढ़ता है तथा विद्युत धनात्मक परमाणुओं का अनुपात कम हो जाता है।

लोहे पर जंग लगना, तांबे पर हरी परत, चांदी पर काली परत आना, तैलीय अथवा वसायुक्त खाद्य पदार्थों का स्वाद एवं गंध बिगड़ जाना किसका उदाहरण है- ऑक्सीकरण अभिक्रिया का

जंग लगने से लोहे की वस्तु के भार पर क्या प्रभाव पड़ता है- भार बढ़ जाता है

पुरानी पुस्तकों की कागज किस कारण से भूरा हो जाती है- सेलुलोज के ऑक्सीकरण से

अवकरण Reduction- वह रासायनिक प्रक्रिया जिसके फलस्वरूप किसी तत्व या यौगिक में विद्युत धनात्मक परमाणुओं का अनुपात बढ़ता है तथा विद्युत ऋणात्मक परमाणुओं का अनुपात कम हो जाता है।

ऑक्सीकरण तथा अवकरण क्रियाओं को रेडॉक्स अभिक्रिया भी क्यों कहा जाता है- क्योंकि दोनों प्रक्रियाएं साथ साथ होती है


ऑक्सीकरण तथा अवकरण

प्रभाव

ऑक्सीकरण

अवकरण

विद्युत धनात्मक परमाणुओं के अनुपात पर प्रभाव

कम

वृद्धि

विद्युत ऋणात्मक परमाणुओं के अनुपात पर प्रभाव

वृद्धि

कमी

संयोजकता पर प्रभाव

वृद्धि

कमी

इलेक्ट्रान की संख्या पर प्रभाव

कमी

वृद्धि

ऑक्सीजन की प्राप्ति

प्राप्ति होती है

कमी होती है

हाइड्रोजन की प्राप्ति

कमी होती है

प्राप्ति होती है


रासायनिक अभिक्रियाएं

रासायनिक अभिक्रिया में मुख्य बदलाव क्या आता है जिससे अलग पदार्थ का निर्माण होता है- पदार्थ की आणविक या आयनिक पुनर्व्यवस्था होने के कारण

अभिक्रिया के क्रम में जिन पदार्थों में रासायनिक परिवर्तन होता है उसे क्या कहा जाता है- अभिकारक (Reactants)

रासायनिक परिवर्तन

भौतिक परिवर्तन

रासायनिक गुण एवं संघटन में परिवर्तन से नए पदार्थ का निर्माण होता है।

दहन, दूध का स्कंदन, लोहे में जंग लगना इत्यादि

रासायनिक गुण एवं संघटन में परिवर्तन नहीं आता।

पानी का बर्फ बनना, दही से मक्खन निकालना, उर्ध्वपातन, मोम का गलना इत्यादि

आणविक या आयनिक पुनर्व्यवस्था होता है।

आणविक या आयनिक पुनर्व्यवस्था नहीं होता।

भौतिक विधि द्वारा पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता।

भौतिक विधि द्वारा पुनः प्राप्त किया जा सकता है।

 

मोमबत्ती के जलने पर कौन की परिवर्तन होता है- रासायनिक (मोम का दहन) एवं भौतिक (ठोस मोम द्रव में बदलना) परिवर्तन दोनों

जिन अभिक्रियाओं में उत्पाद निर्माण के साथ साथ उष्मा भी उत्पन्न होती है वह क्या कहलाती है- उष्माक्षेपी रासायनिक अभिक्रिया (Exothermic Chemical Reaction)

जिन अभिक्रियाओं में उष्मा अवशोषित होता है वह क्या कहलाती है- उष्माशोषी रासायनिक अभिक्रिया(Endothermic Chemical Reaction)

किस नियम के अनुसार यह पता चलता है कि रासायनिक अभिक्रिया के पूर्व एवं पश्चात तत्व के परमाणुओं की संख्या समान रहती है- द्रव्यमान संरक्षण नियम

वैसी अभिक्रिया जिसमें दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं क्या कहलाता है- संयोजन अभिक्रिया (Combination Reaction)

अभिक्रिया जिसमें एकल अभिकर्मक टूट कर छोटे उत्पाद का निर्माण करता है कहलाता है-वियोजन अभिक्रिया (Decomposition Reaction)

 

उष्मा देने के कारण होनेवाली वियोजन अभिक्रिया

उष्मीय वियोजन

Thermal Decomposition

विद्युत प्रवाह के कारण होनेवाली वियोजन अभिक्रिया

विद्युत वियोजन

Electrical Decomposition

सूर्य प्रकाश के कारण होनेवाली वियोजन अभिक्रिया

प्रकाश अपघटन

Photolysis

 

कृपया ध्‍यान दें
 

यहां दिए गए सभी प्रश्‍न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्‍यम से लाभ हुआ है। 


आप चाहे तो इन सभी प्रश्‍नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829




 

फोटोग्राफी में किसका प्रयोग होता है- सिल्वर ब्रोमाइड

ऐसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें किसी यौगिक के एक तत्व या समूह को कोई अन्य तत्व या समूह विस्थापित कर दे उसे क्या कहा जाता है- विस्थापन अभिक्रिया Displacement Reaction

ऐसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें अभिकारकों के मध्य आयनों का आदान प्रदान होता है उसे क्या कहा जाता है- द्विविस्थापन अभिक्रिया (Double Displacement Reactions)

अभिक्रिया की दर किससे प्रभावित होती है- अभिकारकों की सांद्रता, ताप पृष्ठ क्षेत्रफल तथा उत्प्रेरक द्वारा

सामान्यतः ताप बढ़ाने पर अभिक्रिया की दर पर क्या प्रभाव होता है- बढ़ जाती है।

वे रासायनिक अभिक्रियाएँ जो प्रकाश ऊर्जा के अवशोषण के फलस्वरूप घटित होती हैं, क्या कहलाती है- प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया (Photo chemical Reactions)

प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया का एक सर्वोत्तम उदाहरण माना जाता है- प्रकाश संश्लेषण। यह सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में हरे पेड़-पौधों में होती है जिसमें प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदल जाती है।

लोहे में जंग लगना कैसी अभिक्रिया है- ऑक्सीकरण

नोट- धातु संक्षारण में धातु वायुमंडल की वायु और नमी से अभिक्रिया करके अवांछनीय पदार्थों में परिवर्तित हो जाती है। यह प्रक्रिया तब तक जारी रहती है, जब तक कि धातु पूर्णतः समाप्त नहीं हो जाती है।

संक्षारण हेतु कौन सी आवश्यकत शर्ते हैं

ऑक्सीजन या वायु की उपस्थिति तथा

वायु में नमी की उपस्थिति

नोटकुछ धातुएँ जैसे सोना, प्लेटिनम आदि का संक्षारण नहीं के बराबर होता है इसी कारण ये धातुएँ उत्तम कोटि की तथा बहुमूल्य होती हैं।

गैल्वेनीकरण (Galvanization) क्या है- लौह धातु पर जिंक की परत चढ़ाने की क्रिया  

विद्युत अपघटनी सेल में धनात्मक टर्मिनल से जुड़े इलेक्ट्रोड को क्या कहा जाता है- एनोड (+)

ऋणात्मक टर्मिनल से जुड़े इलेक्ट्रोड को कैथोड (-)कहा जाता है।

धातु शोधन में शुद्ध धातु को पृथक करने हेतु किसका प्रयोग किया जाता है- विद्युत अपघटनी सेल का

गैल्वेनिक सेल को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है- वोल्टीय सेल

डेनियल सेल, लेक्लांशे सेल या मर्करी सेल किस प्रकार के सेल है- प्राथमिक सेल

शुष्क सेल का आविष्कार किसने किया था- लेक्लांश, इनके नाम पर इसे लेक्लांशे सेल भी कहा जाता है।

शुष्क सेल में कौन कैथोड का कार्य करता है- कार्बन/ग्रेफाइट छड़

शुष्क सेल में ग्रेफाइट छड़ के चारों ओर होता है- मैंग्नीज डाइऑक्साइड एवं कार्बन पावडर का मिश्रण

किस सेल को बटन सेल भी कहा जाता है- मर्करी सेल

मर्करी सेल को सामान्यतः प्रयोग में लाया जाता है- अल्प विद्युत की आवश्यकता वाले यंत्रों में

मर्करी सेल में एनोड का कार्य किसके द्वारा होता है- जिंक एवं मर्करी अमलगम द्वारा जबकि कैथोड हेतु HgO तथा कार्बन पेस्ट का प्रयोग होता है।

द्वितीय सेल को किस अन्य नाम से जाना जाता है- संचायक सेल (Storage Cell)

सीसा संचायक सेल में एनोड किसका बना होता है- लेड का

सीसा संचायक सेल मेंविद्युत अपघट्य क्या होता है- 35% सल्फ्यूरिक अम्ल का विलयन

किस बैटरी का प्रयोग सामान्यतः वाहनों एवं इन्वर्टर में होता है- सीसा संचायक सेल का

सामान्यतः निकल कैडमियम बैटरी का प्रयोग किसमें होता है- टार्च, कैमरा आदि

सभी प्रश्‍नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्‍यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्‍नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्‍त कर सकते हैं । 


भारत का इतिहास वीडियो लिंक 


 संपूर्ण विश्‍व भूगोल का वीडियो लिंक 


प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक


No comments:

Post a Comment