आधुनिक भारत- बंगाल विभाजन से होमरूल आंदोलन
q बंगाल का विभाजन करने वाला गवर्नर जनरल- लॉर्ड कर्जन
q
बंगाल विभाजन के समय
बंगाल का लेफ्टिनेंट गवर्नर-
सर एंड्रयूज फ्रेजर
बंगाल विभाजन |
|
विभाजन का निर्णय |
20 जुलाई 1905 |
स्वदेशी आंदोलन प्रारंभ |
7 अगस्त 1905 |
विभाजन प्रभावी होना |
16 अक्टूबर 1905 |
विभाजन रद्द |
1911, लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय |
q
बंगाल विभाजन के
विरोधस्वरूप कब समूचे बंगाल में शोक दिवस मनाया गया- 16 अक्टूबर 1905
q आंध्र
प्रदेश के डेल्टाई इलाकों में स्वदेशी आंदोलन को किस नाम से जाना गया- वंदे मातरम आंदोलन
q स्वदेशी
आंदोलन के अवसर पर रविंद्रनाथ टैगोर ने कौन सा प्रसिद्ध गीत लिखा जो कालांतर में
बांग्लादेश का राष्ट्रीय गीत बना- “आमार सोनार बांग्ला”
q
किस के सुझाव पर
संपूर्ण बंगाल में 16 अक्टूबर 1905 को राखी दिवस के रूप में मनाया गया- रविंद्र नाथ टैगोर
q बंगाल विभाजन के विरोध में हुए आंदोलन का नेतृत्व किसने किया- सुरेंद्रनाथ बनर्जी
q
वह व्यक्ति जो स्वदेशी
आंदोलन के आलोचक थे एवं पूर्व तथा पाश्चात्य के मध्य एक बेहतर संबंध के समर्थक थे- रविंद्र नाथ टैगोर
q बंगाल में ब्रिटेन की वस्तुओं के बहिष्कार का सुझाव सबसे पहले किसने दिया- कृष्ण कुमार मित्र ने
q बंगाल विभाजन का मुख्य कारण क्या था- बंगाली राष्ट्रवाद
की वृद्धि को कमजोर करना
q
स्वदेशी आंदोलन का
नेतृत्व करता दिल्ली में कौन था-
सैयद हैदर रजा
q वह आंदोलन जिसके दौरान वंदे मातरम भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का शीर्षक गीत
बना- स्वदेशी आंदोलन
q ब्रिटिश पत्रकार H.W. नेविंसन किस आंदोलन से जुड़े थे- स्वदेशी आंदोलन
q “इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरिएंटल आर्ट्स” की स्थापना किसके द्वारा की गई- अवनींद्रनाथ टैगोर
q स्वदेशी एवं बहिष्कार को पहली बार संघर्ष की विधि के रूप में कब अपनाया गया- बंगाल विभाजन के
विरुद्ध आंदोलन के दौरान
q 1906 ई. में वायसराय मिंटो -II द्वारा राजनीतिक सुधारों के विषय में सलाह देने के लिए किस कमेटी का गठन किया गया- अरुंडेल कमिटी ने विभाजित बंगाल को पुन संयुक्त करने की आवश्यकता पर बल दिया।
BPSC मुख्य परीक्षा Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।
For detail Whatsapp/Telegram No.- 74704-95829
गरम दल एवं नरम दल
q
कांग्रेस के नरम दल के नेताओं के आंदोलन की पद्धति थी- राजावांमबध्य आंदोलन
q 1907 के कांग्रेस का सूरत अधिवेशन में
उग्रवादी दल किसे कांग्रेस का अध्यक्ष बनाना चाहते थे- लाला लाजपत राय
q 1907 के कांग्रेस का सूरत अधिवेशन में उदारवादियों
की इच्छा के अनुसार अंततः किसे अध्यक्ष चुना गया-
रासबिहारी घोष
q 1907
में कांग्रेस का सूरत अधिवेशन में विभाजन होने का प्रमुख कारण क्या था- स्वदेशी आंदोलन चलाने के तरीकों को लेकर मतभेद तथा अंग्रेजी सरकार के साथ नरमपंथियों की वार्ता करने की क्षमता के बारे में
चरमपंथियों में विश्वास का अभाव
q वह आंदोलन जिसके कारण भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेंस का विभाजन हुआ - स्वदेशी आंदोलन
q अधिकतर नरमपंथी नेता थे- शहरी क्षेत्रों से
q कांग्रेस की प्रार्थना और याचना की नीति अंततोगत्वा समाप्त हो
गयी- बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्व में
q भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन आया-1906 के बाद
q शेर-ए-
पंजाब के नाम से मशहूर थे- लाला
लाजपत राय
q लंदन में इंडिया
होमरूल सोसायटी को प्रारंभ किया- श्यामजी कृष्ण वर्मा
q इंडिया होमरूल सोसायटी स्थापित हुई थी-1905
q भारतीय मुसलमानों के सामान्य रूप से उग्रवादी आंदोलन की ओर
आकर्षित न होने का क्या कारण था- उग्रवादियों की हिन्दू अतीत का राग अलापने की नीति
आवश्यक सूचना ¶ BPSC मुख्य परीक्षा के लिए सामान्य अध्ययन के संभावित प्रश्नों को तैयार कर मुख्य परीक्षा लेखन अभ्यास टेलीग्राम ग्रुप में PDF मॉडल उत्तर के रूप कराया जा रहा है।
¶ अत: जो भी संपूर्ण लाभ लेना चाहते हैं, टेलीग्राम ग्रुप अवश्यक ज्वान करें तथा संपूर्ण नोट्स का इंतजार न करें । BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्हाटसएप/कॉल करें 74704-95829 सभी मॉडल उत्तर के लिए वेवसाइट www.gkbucket.com पर जा सकते हैं ।
|
BPSC Mains टेलीग्राम ग्रुप से 67th BPSC में चयनित अभ्यर्थी
BPSC मुख्य परीक्षा के हमारे Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।
भारत में क्रांतिकारी आंदोलन
q बाल
गंगाधर तिलक ने गणपति उत्सव की शुरुआत कब की-1893
q महाराष्ट्र में शिवाजी महोत्सव
(1895) को प्रारंभ करवाया- बाल गंगाधर तिलक
q वैलेंटाइन
शिरोल ने भारतीय असंतोष का जनक किसे कहा- बाल गंगाधर तिलक
q 1905
में
इंडियन होमरूल सोसायटी की स्थापना श्यामजी कृष्ण वर्मा द्वारा कहां की गई- लंदन
q बंगाल
में क्रांतिकारी विचारधारा को फैलाने में किसकी भूमिका महत्वपूर्ण है- बारिंद्र कुमार घोष एवं भूपेंद्रनाथ दत्त
q 1905
में “भवानी मंदिर”
पुस्तक
किसके द्वारा लिखी गयी-वारिन्द्र कुमार घोष
q “युगांतर”
समाचार पत्र का प्रकाशन किनके द्वारा किया गया- वारिन्द्र कुमार घोष एवं
भूपेंद्रनाथ दत्त
q बंगाल
में अनुशीलन समिति का गठन किसके द्वारा किया गया-पी मित्रा
q किस
क्रांतिकारी संगठन का प्रमुख उद्देश्य था खून का बदला खून- अनुशीलन समिति
q अनुशीलन
समिति का वह सदस्य जो बम बनाने की कला सीखने हेतु रूस गया- हेमचंद्र
q 1904 में क्रांतिकारियों के गुप्त संगठन अभिनव भारत
का गठन किसने किया था- वी डी सावरकर
q अभिनव भारत संगठन के वह सदस्य जो
बम बनाने की कला सीखने हेतु पेरिस गए- पी एन बापट
q मित्र मेला संघ को किसके द्वारा शुरू किया गया- विनायक
दामोदर सावरकर
q राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हेडगेवार द्वारा कब की गई- 1925
q वरिंद्र कुमार घोष के क्रियाकलापों ने किस गुप्त क्रांतिकारी संगठन
को बंगाल में जन्म दिया-
अनुशीलन समिति
q 1908 में मुजफ्फरपुर के जज किंग्सफोर्ड की
हत्या का प्रयास किसके द्वारा किया गया- खुदीराम बोस एवं
प्रफुल्ल चाकी
q 1909 विलियम कर्जन वायली की हत्या किसके
द्वारा की गई -मदनलाल ढींगरा
q गदर पार्टी की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी- सोहन
सिंह भाकना,लाला हरदयाल,
q गदर पार्टी के पहले सभापति कौन थे- सोहन सिंह भाकना
q गदर पार्टी की स्थापना कहां पर हुई थी -संयुक्त राज्य अमेरिका में
q लाला लाजपत राय ने किसे अपना राजनीतिक गुरु माना- मैजिनी
q वह व्यक्ति जिसने अलीपुर षड्यंत्र मामले में अरविंद घोष का बचाव किया- चितरंजन
दास
q हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना कब हुई- 1924
q सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है,
यह किसके द्वारा लिखी गई- बिस्मिल अजीमाबादी
q अंग्रेज सरकार द्वारा काकोरी षडयंत्र
1925 के मामले में किसे फांसी की सजा दी गई- राम प्रसाद बिस्मिल
q काकोरी षड्यंत्र कांड मुकदमे में सरकारी वकील कौन था- जगत
नारायण मुल्ला
q हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना की-चंद्रशेखर
आजाद
q ब्रिटिश सरकार को नींद से जगाने हेतु केंद्रीय विधानसभा में 8 अप्रैल 1929 को किसके
द्वारा बम फेंका गया था-
भगत सिंह तथा बटुकेश्वर
दत्त द्वारा
q इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसके द्वारा दिया गया- भगत
सिंह
q लाहौर षड्यंत्र केस में भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को फांसी कब दी गई-23 मार्च 1931
q भगत सिंह का स्मारक कहां स्थित है-फिरोजपुर
q भारतीय स्वतंत्रता के लिए फांसी पर चढ़ने वाले प्रथम रिकॉर्डेड मुस्लिम कौन है- अशफाक उल्ला खान
q प्रसिद्ध चटगांव शस्त्रागार धावा किसके द्वारा आयोजित किया गया था-सूर्यसेन द्वारा
q स्वतंत्रता संग्राम के सबसे कम आयु के शहीद थे- खुदीराम
बोस
q इंडियन रिपब्लिकन आर्मी के संस्थापक- S. सेन
q जतिन दास किस आरोप में बंदी बनाए गए थे- लाहौर
षड्यंत्र
q जेल में भूख हड़ताल के कारण किस स्वतंत्रता सेनानी की मृत्यु हो गई- जतिन
दास
q काकोरी केस के अभियुक्तों के बचाव हेतु एक समिति का गठन किसकी
अध्यक्षता में हुआ था- गोविंद बल्लभ पंत की अध्यक्षता में
q “निष्क्रिय विरोध के सिद्धांत”
का प्रतिपादन किसने किया- अरविंद घोष
q “फारवर्ड ब्लाक” का गठन किसके
द्वारा किया गया- सुभाष चंद्र बोस
q “पंजाब नौजवान भारत सभा” के
संस्थापक कौन थे- भगत सिंह
q “आलोचना एवं स्वतंत्र चिंतन एक क्रांतिकारी की दो
विशेषताएं हैं”, यह कथन किसका है- भगत सिंह
q इंडिपेंडेंस लीग की स्थापना किसने की- रासबिहारी
बोस
q लंदन में इंडियन होमरूल सोसाइटी को प्रारंभ करने वाले- श्यामजी
कृष्ण वर्मा
q प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सक्रिय होने वाले गदर क्रांतिकारियों का
आधार स्थल था- पश्चिमी
अमेरिका
q ग़दर क्या था- भारतीयों
का एक क्रांतिकारी संघ जिसका प्रधान कार्यालय सैन फ्रांसिस्को था
q ग़दर क्रांति छेड़ने
का सबसे महत्वपूर्ण कारण था- प्रथम विश्व युद्ध का शुरू होना
q किसने विदेश में गणतंत्रात्मक
सरकार की स्थापना की- महेंद्र प्रताप
q “भारतीय क्रांति की मां” किसे
कहा जाता है- भीकाजी रुस्तम कामा
q वह महिला जिसने भारतीय तिरंगा सबसे पहले फहराया था- भीकाजी
कामा ने 1907 में स्टुटगार्ट,
जर्मनी में तिरंगा फहराया
q वह व्यक्ति जिसे इंग्लैंड में अंग्रेज अधिकारियों की हत्या के आरोप
में फांसी की सजा मिली- मदनलाल ढींगरा तथा उद्यम सिंह
q स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान कामागाटामारू क्या था- कनाडा की यात्रा पर निकला एक जलपोत
q स्वराज शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसके द्वारा किया गया- दयानंद सरस्वती
q ब्रिटिश पार्लियामेंट में चुने जाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे- दादाभाई नरोजी
q ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना किसके नेतृत्व(संस्थापक) में की गई- ढाका के नवाब
सलीमउल्ला खान
q 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना कहां पर हुई तथा इसके पहले अध्यक्ष कौन थे- ढाका, आगा खान
q 1906 में लॉर्ड मिंटो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमंडल
ने क्या प्रार्थना की- मुसलमानों हेतु पृथक निर्वाचक वर्ग
q 1908 ई. में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की एक लंदन शाखा की स्थापना किसके द्वारा की गई-
सय्यद अमीर अली
q मार्ले मिंटो सुधार बिल कब पारित किया गया- 1909
q 1909 के इंडियन काउंसिल एक्ट में क्या
व्यवस्था की गई- सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था
q ब्रिटिश काल में दिल्ली के पहले भारत की राजधानी कहां थी- कोलकाता
q 1911 में दिल्ली के राजदरबार का आयोजन किसके
स्वागत हेतु किया गया- इंग्लैंड के सम्राट
जॉर्ज पंचम व महारानी मैरी के स्वागत
q दिल्ली दरबार में बंगाल विभाजन को रद्द करने तथा भारत की राजधानी को
कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित करने की घोषणा किसके द्वारा की गई- लॉर्ड हार्डिंग
द्वितीय (1 अप्रैल 1912 को दिल्ली राजधानी बनी )
q ब्रिटिश शासन के दौरान बिहार को एक अलग प्रांत का दर्जा कब प्राप्त हुआ- 1912
q 1912 में लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंकने की घटना के संबंध में किन क्रांतिकारियों
को फांसी की सजा दी गई- मास्टर अमीचंद, अवध बिहारी लाल तथा भाई बालमुकुंद लॉर्ड
लखनऊ समझौता
q 1916 में मुस्लिम लीग एवं कांग्रेस के मध्य
हुआ समझौता किस नाम से जाना जाता है- लखनऊ समझौता या
कांग्रेस-लीग योजना
q
अतिवादियों एवं
उदारवादियों के पुनर्मिलन की प्रक्रिया में प्रमुख भूमिका किसकी थी- एनी बेसेंट
q 1916 के लखनऊ कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता
किसके द्वारा की गई- अंबिका चरण मजूमदार
q लखनऊ समझौते का विरोध किसके द्वारा किया गया- मदन मोहन मालवीय
q
1916 के लखनऊ अधिवेशन में लिया गया मुख्य दूरगामी परिणाम वाला निर्णय क्या था- मुस्लिम लीग की पृथक
निर्वाचन क्षेत्र की मांग को स्वीकार करना
q बर्मा के मांडले जेल में तिलक ने कौन सी पुस्तक लिखी- गीता रहस्य
q पंजाबी समाचार-पत्र तथा अनहैप्पी
इंडिया के लेखक थे-लाला लाजपत राय
होमरूल आंदोलन
q सबसे पहले आयरलैंड में होमरूल लीग की स्थापना किसके द्वारा की गई- रेडमंड द्वारा
q भारत में 1916 में प्रारंभ होमरूल आंदोलन के समय भारत के वायसराय कौन थे- लॉर्ड चेम्सफोर्ड
q होमरूल लीग आंदोलन सर्वप्रथम किसके द्वारा आरंभ किया गया- एनी बेसेंट
q एनी बेसेंट द्वारा स्थापित होमरूल का मुख्यालय कहां था- अड्यार, मद्रास
q
एनी बेसेंट द्वारा
मद्रास में स्थापित अखिल भारतीय होमरूल लीग का सचिव किसे बनाया गया- जॉर्ज अरुडेल
q होमरूल लीग में प्रवेश की अनुमति किसके सदस्यों को नहीं थी-
गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा स्थापित
सर्वेंट ऑफ़ इंडिया सोसाइटी के सदस्यों को
q प्रथम विश्व युद्ध के दौरान कौन सा आंदोलन भारत में लोकप्रिय हुआ था- होमरूल आंदोलन
q होमरूल आंदोलन भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक नए चरण के आरंभ का प्रतीक था क्योंकि-
इसने देश के सामने स्वशासन की एक ठोस योजना रखी
q अगस्त घोषणा कब की गई -1917 (नोट-अगस्त प्रस्ताव 1940)
q उदारवादियों ने अगस्त घोषणा 1917 को क्या कहा- भारत का मैग्नाकार्टा (इस
घोषणापत्र में उत्तरदायी सरकार
की स्थापना की बात कहीं गई जिसमें शासक जनता के निर्वाचित सदस्यों के प्रति
उत्तरदाई हो)
q रौलट एक्ट की स्थापना का मुख्य उद्देश्य क्या था- भारत में
क्रांतिकारी आंदोलन की जांच करना
69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-
कार्यक्रम की रूपरेखा
- BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित Telegram based online Test
- प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्य परीक्षा के पूर्व ।
- सामान्य अध्ययन के पारम्परिक प्रश्नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक के सभी महत्वपूर्ण घटनाओं, आर्थिक समीक्षा, बजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्तर लेखन का अभ्यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्न नहीं होगें ।
- उत्तर लेखन टेलीग्राम के माध्यम से हिन्दी माध्यम में होगा ।
कार्यक्रम की विशेषता
- GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
- हमारी टीम के अनुसार प्रत्येक प्रश्न का मॉडल उत्तर, मूल्यांकन, आवश्यक सलाह, आदि ।
- संसाधन, कोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्याओं को दूर करने में सहायक ।
- बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्य आपको सर्वोत्तम प्रदान करना है ।
- उपरोक्त नियम में समय एवं आवश्यकता के अनुसार आवश्यक बदलाव किए जा सकते है।
कार्यक्रम के लाभ
- मुख्य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
- बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्नों का अभ्यास कराया जाएगा ।
- पीटी रिजल्ट के बाद अत्यंत कम समय में दोहराव से आत्मविश्वास आएगा।
- प्रश्नों की प्रकृति समझने, उसे हल करने, समय प्रबंधन का अभ्यास होगा ।
- न्यूनतम शुल्क में बेहतर गुणवत्ता के साथ तैयारी का अवसर ।
- सितम्बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्त कर सकते हैं।
- ज्यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
No comments:
Post a Comment