गांधीवादी युग-1919-1947 (भाग-1)
राष्ट्र निर्माण व्यक्तित्व |
|
महात्मा गांधी |
भारत |
गैरीबाल्डी |
इटली |
जार्ज वाशिंगटन |
अमेरिका |
वियतनाम |
हो ची मिन्ह |
q महात्मा
गांधी द्वारा अहिंसात्मक विरोध की विशिष्टि तकनीक यानी 'सत्याग्रह'
का
प्रथम प्रयोग कहां पर किया गया-
दक्षिण अफ्रीका
q उल्लेखनीय
है कि 1893 से
1915 के वर्षो में महात्मा
गांधी दक्षिण अफ्रीका में रहे तथा कुछ इतिहासकारों के अनुसार गांधी जी को महात्मा
बनाने में दक्षिण अफ्रीका का महत्वपूर्ण योगदान है ।
q महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका के अधिवास अवधि में किस पत्रिका का
प्रकाशन किया- इंडियन ओपिनियन
q फिनिक्स फॉर्म कहां है- डरबन, दक्षिण अफ्रीका
q
गांधी जी के रामराज्य
के युगल सिद्धांत क्या थे-
सत्य एवं अहिंसा
q गांधीजी की दृष्टि में अहिंसा का अर्थ क्या है- सत्य की प्राप्ति का
रास्ता
q गांधीजी के सत्याग्रह नीति में सबसे अंतिम स्थान पर क्या है- हड़ताल
q गांधीजी के अनुसार हिंसा का क्रूरत्तम रूप क्या है- गरीबी का स्थायित्व
q महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब लौटे- 1915
q गांधीजी दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्षों तक रहे- 21 वर्ष
q दक्षिण अफ्रीका के किस रेलवे स्टेशन से गांधीजी को ट्रेन से उतारा गया- पीटरमारित्सबर्ग
q महात्मा गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में सबसे
पहले भाग लिया- कोलकाता अधिवेशन 1901
q महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु थे- गोपाल
कृष्ण गोखले
q महात्मा गांधी के अनुसार राजनीति का तात्पर्य था- जनकल्याण
के लिए सक्रियता
q गांधीजी सबसे ज्यादा जाने जाते हैं- भारतीय
स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए निष्क्रिय विरोध करने के लिए
q 1893 में किसके मुकदमे के सिलसिले में महात्मा
गांधी दक्षिण अफ्रीका गए-
अब्दुल्ला
q महात्मा गांधी को दक्षिण अफ्रीका में ज़ुलु एवं बोअर पदक कब दिया गया-1899
q दक्षिण अफ्रीका में नटाल कांग्रेस की स्थापना कब की गई-1899
q महात्मा गांधी सर्वाधिक किस पुस्तक से प्रभावित है- रस्किन बॉन्ड की “अनटू द
लॉस्ट”
q गांधीवादी विचारधारा किससे प्रभावित रही है- रस्किन,थोरो तथा टॉलस्टॉय
q महात्मा गांधी को सबसे पहले ‘राष्ट्रपिता’ कहा-
सुभाष चंद्र बोस ने
q किस आंदोलन के दौरान गांधी के नाम के पहले महात्मा जोड़ा गया- चंपारण
q स्वाधीनता आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी के करीबी अंग्रेज मित्र थे-रिवरेड चार्ली एंड्रयूज
q किस कारागार को गांधी जी ने मंदिर नाम दिया- यरवदा
q गांधी जी की मृत्यु पर किसने कहा “हमारे जीवन से प्रकाश चला गया”-जवाहरलाल नेहरू
q गांधी जी को किसने “वन मैन
बाउंड्री फ़ोर्स” कहकर संबोधित किया- माउंटबेटन
q महात्मा गांधी को किसने आदेशित किया कि वह भारत में प्रथम वर्ष खुले
कान पर मुंह बंद कर व्यतीत करें-
गोपाल कृष्ण गोखले
q दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने के बाद किसने गांधी जी
को सलाह दिया कि वे एक वर्ष तक ब्रिटिश भारत की यात्रा करें ताकि भारत भूमि और
भारतीयों को अच्छी तरह से जान सके- गांधी जी के राजनीतिक गुरु
गोपाल कृष्ण गोखले
q भारत
में गांधी जी की पहली सार्वजनिक उपस्थिति कहां पर हुई – 1916 में बनारस हिन्दू
विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में जब उनको दक्षिण अफ्रीका में किए गए कार्य के आधार पर
आमंत्रित किया गया न कि भारत में उनकी प्रतिष्ठा के आधार पर ।
q गांधी जी का बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराने का प्रथम अभियान कौन सा था- चंपारण
q वह आंदोलन जिसमें गांधी जी ने प्रथम बार भूख हड़ताल का प्रयोग किया- अहमदाबाद मिल मजदूर हड़ताल
q दक्षिण अफ्रीका से लौटने के पश्चात गांधीजी ने प्रथम सफल सत्याग्रह
आरंभ किया- चंपारण
में
q महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह का विरोध किसने किया था- N
G रंगा ने
q खेड़ा के किसानों के पक्ष में महात्मा गांधी द्वारा सत्याग्रह करने
का कारण था- अकाल
पड़ने के बावजूद प्रशासन द्वारा भू राजस्व की उगाही स्थगित न किया जाना
q 1914
ई.
में
कोमागातामारू जहाज को किसने किराए पर लिया था-बाबा गुरदीप सिंह
q अंग्रेज
सरकार द्वारा गांधीजी को कब कैसर-ए-हिंद
उपाधि दी गयी- 1915
q “न
अपील, न दलील,
न
वकील” का संबंध किस कानून
से है- रौलेट
एक्ट
q रौलट एक्ट का किस कारण से सार्वजनिक रूप से विरोध किया गया- लोगों को बिना
मुकदमा चलाए जेल भेजने के लिए अधिकृत किया गया
q रोलेट एक्ट किस कमेटी की सिफारिश पर आधारित था-
सेडिशन कमिटी
q किस कानून को “बिना अपील, बिना वकील तथा बिना दलील” का कानून कहा गया-
रोलेट एक्ट
q किस कानून को काला अधिनियम एवं आतंकवादी अपराध अधिनियम की संज्ञा दी गई- रोलेट एक्ट
q रोलेट एक्ट के विरोध में लगान न देने संबंधी आंदोलन चलाने का सुझाव किसके द्वारा दिया गया- स्वामी श्रद्धानंद
q रौलट एक्ट के विरोध में कब देशव्यापी हड़ताल करवाई गई- 6 अप्रैल 1919
q अखिल भारतीय राजनीति में गांधीजी का पहला साहसिक कदम माना जाता है- रोलेट सत्याग्रह
q जलियांवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर का सहयोग किया था- हंसराज
q किसकी
गिरफ्तारी के विरोध में जलियावाला बाग में जनसभा हो रही थी-
डा. सतपाल एवं सैफुद्दीन किचलू
q जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद से
त्यागपत्र देने वाले व्यक्ति कौन थे- शंकरन नायर
q जलियांवाला बाग हत्याकांड से क्षुब्ध होकर किसने नाइटहुड/सर की उपाधि वापस कर दी- रविंद्र नाथ टैगोर ने
q अमृतसर का जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ- 13 अप्रैल 1919
q जलियांवाला बाग हत्याकांड की जांच हेतु अंग्रेज सरकार द्वारा किस आयोग का
गठन किया गया- हंटर आयोग
q 8 सदस्यीय हंटर आयोग में कितने भारतीयों को
शामिल किया गया-3 (चिमनलाल सीतलवाड़, साहबजादा सुल्तान
अहमद तथा जगत नारायण)
q जलियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता में
कांग्रेस द्वारा गठित कमेटी को क्या कहा गया- तहकीकात कमेटी
q तहकीकात कमेटी के मांगों पर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के फलस्वरूप
महात्मा गांधी ने किस आंदोलन को चलाने का निर्णय लिया-असहयोग आंदोलन
q जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेवार ओ डायर को लंदन में किसने मारा- उद्यम सिंह
q वह एक्ट जिसके कारण सार्वजनिक रोष की लहर उत्पन्न हुई और जलियांवालाबाग में
ब्रिटिश द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया- रौलट एक्ट
q गांधी
जी का भारत में पहला देशव्यापी अभियान कौन सा था जिसके माध्यम से वे एक सच्चे
राष्ट्रीय नेता बन गए -
रॉलेट एक्ट के विरुद्ध चलाया गया अभियान
q किस
आंदोलन के बाद महात्मा गांधी गरीबों के लिए गहरी सहानुभूमि के साथ एक राष्ट्रवादी
नेता के रूप में उभरे - चंपारण, अहमदाबाद एवं खेड़ा
कृपया ध्यान दें
यहां दिए गए सभी प्रश्न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्यम से लाभ हुआ है।
आप चाहे तो इन सभी प्रश्नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829
खिलाफत आंदोलन-1919
यहां दिए गए सभी प्रश्न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्यम से लाभ हुआ है।
आप चाहे तो इन सभी प्रश्नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829
q खिलाफत आंदोलन को प्रारंभ किया था- मोहम्मद अली एवं
शौकत अली
q खिलाफत
आंदोलन के तहत "जजीरात-उल-अरब"
को इस्लामी संप्रभुता की अधीन रखने की
मांग की गयी, यहां पर जजीरात-उल-अरब से किन देशों का संदर्भ है – अरब, सीरिया, इराक एवं फिलिस्तीन
q
खिलाफत आंदोलन का
मुख्य उद्देश्य क्या था-
भारत के मुसलमानों में ब्रिटिश विरोधी
भावना उत्पन्न करना, ऑटोमन साम्राज्य की रक्षा और खिलाफत की रक्षा करना
q वर्ष 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष किसे चुना गया- महात्मा गांधी को
q खिलाफत आंदोलन के दौरान हाजी- उल-मुल्क की पदवी किसने त्याग दी- हकीम अजमल खान
q
वह व्यक्ति जिसने
महात्मा गांधी की खिलाफत आंदोलन में भागीदारी की भर्त्सना की- मोहम्मद अली जिन्ना
q
वर्ष 1921 का मोपला आंदोलन किस आंदोलन की शाखा थी- खिलाफत आंदोलन
q 1922 में खिलाफल
आंदोलन किस कारण से समाप्त हो गया - मुस्तफा कमाल
पासा द्वारा तुर्की में खलीफा की सत्ता समाप्त करना
असहयोग आंदोलन-1920
q असहयोग
आंदोलन के संदर्भ में किसने कहा था कि 'असहयोग
भारत और गांधी जी के जीवन के एक युग का ही नाम बन गया।'
लुई
फिशर
q 1857 की क्रांति के
बाद वह कौन सा आंदोलन था जिसने अंग्रेजी राज की नींव को हिलाकर रख दिया- असहयोग आंदोलन
q वर्ष 1920 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन में असहयोग के प्रस्ताव को
किसने प्रस्तावित किया- सी आर दास
q लाला लाजपत राय की अध्यक्षता में हुए किस अधिवेशन में गांधी जी के नेतृत्व
में असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव पारित हुआ- कोलकाता
q प्रिंस ऑफ वेल्स के आगमन पर संपूर्ण भारत में कब सार्वजनिक हड़ताल का
आयोजन किया गया- 17 नवंबर 1921
q 5 फरवरी 1922 को हुई चौरी-चौरा घटना के बाद महात्मा
गांधी ने बारदोली कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में कब असहयोग आंदोलन वापस लेने का
प्रस्ताव पारित किया- 12
फरवरी 1922
q महात्मा गांधी द्वारा चलाया गया प्रथम जन आंदोलन था- असहयोग आंदोलन
q असहयोग आंदोलन से क्या प्रभाव पड़ा
1. कॉन्ग्रेस एक जन आंदोलन बनी,
2. हिंदू मुस्लिम एकता में वृद्धि हुई
3. जनता के मन से ब्रिटिश शक्ति का डर समाप्त हुआ
q “एक वर्ष में स्वराज” का नारा गांधी जी ने किस आंदोलन के
दौरान दिया- असहयोग आंदोलन
q असहयोग आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी ने किस उपाधि को वापस कर दी- कैसर-ए-हिंद
q असहयोग आंदोलन के दौरान राहुल सांकृत्यायन कहां से जुड़े थे- छपरा
q चौरी-चौरा घटना के समय
महात्मा गांधी कहां थे- बारदोली
q अखिल भारतीय कांग्रेस समिति बैठक में असहयोग आंदोलन वापस लेने के लिए
गांधीजी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया- डॉ. मुंजे
q
1923-28 के काल में भारतीय राजनीति में क्रांतिकारी कार्यविधियों की पुनरावृति का
कारण था- गांधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन का स्थगन
q वह व्यक्ति जिसने असहयोग आंदोलन के दौरान विदेशी वस्तुओं के जलाए जाने पर
महात्मा गांधी को लिखा कि “यह निष्ठुर बर्बादी है”- रविंद्र नाथ टैगोर
q असहयोग
आंदोलन के दौरान राजद्रोह के अपराध में कब गांधी जी को जेल भेजा गया- मार्च 1922
q असहयोग
आंदोलन के दौरान मामले की जांच करनेवाले किस जज ने गांधी जी को सजा सुनाते हुए
टिप्पणी की थी कि "इस
तथ्य को नकारना असंभव होगा कि मैंने आज तक जिनकी जांच की है या करुंगा आप उनसे
भिन्न श्रेणी के है। " जस्टिस सी एन ब्रुमफील्ड
स्वराज पार्टी का गठन-1923
q भारत में स्वराज पार्टी का गठन किस कारण से हुआ- गांधी जी द्वारा
असहयोग आंदोलन वापस लेना तथा काउंसिल में प्रवेश कर 1919 के भारत शासन अधिनियम का विरोध करना
q स्वराज पार्टी के निर्माण हेतु कांग्रेस के अध्यक्ष पद से किसने त्यागपत्र
दिया- सी आर दास
q 1923 ई. में स्वराज पार्टी का गठन किसके द्वारा
किया गया- मोतीलाल नेहरू एवं सी आर दास द्वारा
q कांग्रेसी नेताओं द्वारा मांटेग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट के निंदा करने पर कई
नरमपंथीयों ने पार्टी को छोड़कर किसका गठन किया- इंडियन लिबरल फेडरेशन पार्टी का
q 1925 में सेंट्रल लेजिसलेटिव असेंबली का प्रथम
भारतीय अध्यक्ष कौन थे- विट्ठल भाई पटेल
साइमन कमीशन-1927 एवं लाहौर अधिवेशन
q सात सदस्यों वाले साइमन कमीशन भारत कब आया-1928
q साइमन कमीशन के आने पर भारत में जन-आंदोलन क्यों हुआ-साइमन
कमीशन में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था
q 1928 में साइमन कमीशन भारत किस उद्देश्य आया था- प्रशासनिक सुधार पर विचार के लिए
q साइमन कमीशन का सदस्य जो उदारवादी दल का था- सर
जॉन साइमन (अध्यक्ष)
q किसके सुझाव पर भारतीयों को साइमन कमीशन से बाहर रखा गया- लॉर्ड इरविन
q दिसंबर 1927 में
मद्रास में हुए कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन में किसकी
अध्यक्षता में साइमन कमीशन के बहिष्कार का निर्णय लिया गया- M A अंसारी
q साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठीचार्ज में कौन गंभीर रूप से घायल
हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई- पंजाब केसरी लाला
लाजपत राय
q 1928 में इंडिपेंडेंस फॉर इंडिया लीग के गठन से
संबंधित व्यक्ति कौन थे-
जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस
नोट- नेहरू
रिपोर्ट के विरोध में इसका गठन किया गया था
q साइमन कमीशन की सिफारिशों को किसने “रद्दी की टोकरी में फेंकने योग्य” बताया- सर शिवस्वामी अय्यर
q किसकी अध्यक्षता में नेहरू रिपोर्ट तैयार किया गया- मोतीलाल नेहरू
q मुस्लिम लीग के
किस अधिवेशन में मोहम्मद अली जिन्ना ने अपना 14 सूत्रीय
प्रस्ताव रखा था-1929, दिल्ली
q पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित किया
गया-1929, लाहौर अधिवेशन
q लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई- जवाहरलाल
नेहरू
69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-
कार्यक्रम की रूपरेखा
- BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित Telegram based online Test
- प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्य परीक्षा के पूर्व ।
- सामान्य अध्ययन के पारम्परिक प्रश्नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक के सभी महत्वपूर्ण घटनाओं, आर्थिक समीक्षा, बजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्तर लेखन का अभ्यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्न नहीं होगें ।
- उत्तर लेखन टेलीग्राम के माध्यम से हिन्दी माध्यम में होगा ।
कार्यक्रम की विशेषता
- GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
- हमारी टीम के अनुसार प्रत्येक प्रश्न का मॉडल उत्तर, मूल्यांकन, आवश्यक सलाह, आदि ।
- संसाधन, कोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्याओं को दूर करने में सहायक ।
- बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्य आपको सर्वोत्तम प्रदान करना है ।
- उपरोक्त नियम में समय एवं आवश्यकता के अनुसार आवश्यक बदलाव किए जा सकते है।
कार्यक्रम के लाभ
- मुख्य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
- बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्नों का अभ्यास कराया जाएगा ।
- पीटी रिजल्ट के बाद अत्यंत कम समय में दोहराव से आत्मविश्वास आएगा।
- प्रश्नों की प्रकृति समझने, उसे हल करने, समय प्रबंधन का अभ्यास होगा ।
- न्यूनतम शुल्क में बेहतर गुणवत्ता के साथ तैयारी का अवसर ।
- सितम्बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्त कर सकते हैं।
- ज्यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
68th BPSC मुख्य परीक्षा के अन्य मॉडल उत्तर देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment