गांधीवादी युग 1919-1947 (भाग-2)
सविनय अवज्ञा आंदोलन-1930
q गांधी जी ने नमक
सत्याग्रह की शुरुआत कहां से की- 12 मार्च 1930, साबरमती आश्रम से
q दांडी मार्च प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य क्या था- नमक कानून तोड़ना
q नमक सत्याग्रह के समय गांधीजी के गिरफ्तार हो जाने के बाद आंदोलन के नेता
के रूप में उनका स्थान किसने लिया -अब्बास तैयब जी
q वह आंदोलन जिसमें भाग लेने के लिए आचार्य विनोवा भावे प्रथम बार गिरफ्तार
हुए- सविनय अवज्ञा आंदोलन
q अप्रैल 1930 में नमक कानून तोड़ने के लिए तंजौर के तट पर किसके द्वारा अभियान संगठित
किया गया-सी राजगोपालाचारी
q लाल कुर्ती आंदोलन के नेता कौन थे- खान अब्दुल गफ्फार
खान
q सन 1930 में अंग्रेज सरकार के विरुद्ध प्रसिद्ध पेशावर कांड का नायक कौन था- वीर चंद्र सिंह गढ़वाली
q जियातरंग आंदोलन कहां प्रारंभ हुआ- मणिपुर में
q बेगूसराय के चौकीदारी टैक्स के विरुद्ध आंदोलन किस राष्ट्रीय आंदोलन का
हिस्सा था- सविनय अवज्ञा आंदोलन
q स्वतंत्रता सेनानी प्रभावती देवी का संबंध किस क्षेत्र से है- पटना
q सविनय
अवज्ञा आंदोलन के दौरान पठान सत्याग्रहियों किसने गोली चलाने से इंकार कर दिया-
गढवाल राइफल्स
q गांधीजी
की डांडी यात्रा को नेपोलियन के पेरिस मार्च एवं मुसोलिनी के रोम मार्च के समान
किसने बताया- सुभाष चन्द्र बोस
q गांधी
जी द्वारा 12 मार्च 1930
में साबरमती में अपने आश्रम से समुद्र की ओर दांडी यात्रा की शुरुआत करने के बाद
यात्रा समाप्त करते हुए किस दिन समुद्र तट पर नमक बनाया गया- 6 अप्रैल 1930
q दांडी
यात्रा का महत्व
q यूरोप तथा अमेरिकी प्रेस द्वारा कवरेज के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर
पर गांधी जी चर्चा में आए।
q पहली राष्ट्रवादी गतिविधि जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ कर भाग लिया । उल्लेखनीय है कि समाजवादी
कार्यकर्ता कमलादेवी चटोपाध्याय द्वारा गांधी जी को समझाया गया कि वे अपने आंदोलन
को पुरुषों तक सीमित न रखे और महिलाओं को भी शामिल करें ।
q नमक यात्रा के कारण अंग्रेजों को अहसास हुआ कि अब भारत में उनकी
सत्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकती ।
गांधी-इरविन समझौता
q गांधी इरविन समझौता मुख्य रूप से किस लिए हुआ-गोलमेज सम्मेलन में
कांग्रेस की भागीदारी सहज करने के लिए
q
वह आंदोलन जिसका स्थगन गांधी-इरविन समझौते में किया जाना प्रस्तावित
था- सविनय अवज्ञा आंदोलन
q गांधी इरविन समझौते के हस्ताक्षरित होने में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
-तेज बहादुर सप्रू ने
q
गांधी तथा इरविन को दो
महात्मा किसने कहा था- सरोजिनी नायडू
q गांधी इरविन समझौते में महात्मा गांधी के लाभ को सांत्वना पुरस्कार किसने
कहा था- एलन कैंपवेल जॉनसन
q भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन का सभापति-सरदार पटेल
कृपया ध्यान दें
यहां दिए गए सभी प्रश्न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्यम से लाभ हुआ है।
आप चाहे तो इन सभी प्रश्नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829
गोलमेज सम्मेलन 1930-32
प्रथम गोलमेज सम्मेलन-
1930
q उद्घाटनकर्ता-ब्रिटेन के सम्राट जार्ज पंचम
q अध्यक्षता -प्रधानमंत्री रैम्जे मैक्डोनाल्ड
q तत्कालीन वायसराय- लार्ड इरविन
q उद्देश्य-
साइमन कमीशन के सुझाव पर विचार
q देश के प्रमुख नेताओं/कांग्रेस की अनुपस्थित से बैठक परिणाम- निरर्थक
q पहली वार्ता जिसमें ब्रिटिश शासकों द्वारा भारतीयों को बराबर का
दर्जा दिया गया
द्वितीय गोलमेज
सम्मेलन-1931
q कांग्रेस
के एकमात्र प्रतिनिधि–महात्मा गांधी
q तत्कालीन वायसराय- लार्ड विलिंग्टन
q द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए महात्मा गांधी लंदन किस जहाज
में गए- एस.एस. राजपूताना
q द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में किसने भाग लिया- महात्मा गांधी, सरोजिनी नायडू एवं मदन मोहन मालवीय
q द्वितीय गोलमेज सम्मेलन किस प्रश्न पर असफल रहा-सांप्रदायिक
प्रतिनिधित्व
q इसकी
असफलता के बाद गांधीजी द्वारा जनवरी 1932 में
पुनः सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ किया गया
q दूसरे
गोलमेज सम्मेलन में गांधी जी द्वारा कांग्रेस का नेतृत्व करते हुए कहा गया कि
उनकी पार्टी पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करती है। गांधी जी के इस दावे को किसके
द्वारा चुनौती दी गयी- मुस्लिम लीग, राजे- रजवाड़े तथा डा. भीमराव अंबेडकर
q मुस्लिम लीग का कथन – मुस्लिम अल्पसंख्यक के हित में मुस्लिम लीग कार्य करती
है ।
q राजे-रजवाड़े
का कथन- कांग्रेस का उनके नियंत्रण वाले भूभाग पर कोई अधिकार नहीं ।
q डा.
भीवराव अम्बेडकर- गांधी जी और कांग्रेस पार्टी निचली जातियों का प्रतिनिधित्व
नहीं करते ।
q उल्लेखनीय
है कि लंदन में हुए दूसरे गोलमेज सम्मेलन के किसी नतीजे पर नहीं पहुंचने के कारण
गांधी जी खाली हाथ लौटे और लौटने के बाद भारत में सविनय अवज्ञा आंदोलन आरंभ कर
दिया गया।
q "अगर
गांधी न होता तो यह दुनिया वाकई बहुत खूबसूरत होती। वह जो भी कदम उठाता है उसे ईश्वर
की प्रेरणा का परिणाम कहता है लेकिन असल में उसके पीछे एक गहरी राजनीतिक चाल होती
है।…..
"
लार्ड विलिंग्डन
तृतीय गोलमेज
सम्मेलन-1932
q तत्कालीन वायसराय- लार्ड विलिंग्टन
q इस सम्मेलन के बाद श्वेत-पत्र जारी हुआ जो भारत सरकार अधिनियम 1935 का आधार
बना
अन्य तथ्य
q तीनों
गोलमेज के समय इग्लैंड के प्रधानमंत्री- रैम्जे मैकडोनाल्ड
q सरकार द्वारा किस उद्देश्य से गोलमेज सम्मेलन आयोजित किये -भारत
में संवैधानिक सुधारों पर चर्चा हेतु
q गोलमेज सम्मेलन किस आयोग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर संचालित किये गए- साइमन कमीशन
q बीकानेर के महाराजा कौन थे जिन्होंने तीनों गोलमेज
सम्मेलन में भाग लिया -गंगा सिंह
q गोलमेज सम्मेलन के दौरान गाँधी जी ने कहा था- ‘उनकी
पार्टी (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करती है।’ गांधी जी के इस दावे को किन 3 पार्टियों/पक्ष
ने चुनौती दी- मुस्लिम लीग, राजे-रजवाड़ों तथा डा. अम्बेडकर
q गोलमेज सम्मेलन में भारतीय ईसाईयों का प्रतिनिधित्व किया-के टी पाल
q
तीनो गोलमेज सम्मेलन
में भाग लेने वाले भारतीय नेता कौन थे- डॉ बी आर अंबेडकर
सांप्रदायिक पंचाट एवं पूना पैक्ट-1932
q
संप्रदायिक अधिनिर्णय
किसके द्वारा घोषित किया गया- रैम्जे मैकडोनाल्ड
q अगस्त 1932 के सांप्रदायिक पंचाट द्वारा पहली बार किसके लिए पृथक निर्वाचक समूह बनाया गया- अछूतों के लिए
q मैकडोनाल्ड के सांप्रदायिक पंचाट ने किसके लिए पृथक चुनाव क्षेत्र एवं
आरक्षित सीटें आवंटित की थी-मुसलमानों, सिखों तथा अनुसूचित जाति
q महात्मा गांधी ने पहला आमरण अनशन कब प्रारंभ किया था- कम्युनल अवार्ड के समय
q अंबेडकर तथा गांधीजी के बीच हुए पूना पैक्ट का मुख्य उद्देश्य क्या था- दलित वर्ग को
प्रतिनिधित्व देना
q 1932 ईसवी में पूना पैक्ट के बाद स्थापित हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष कौन
थे- घनश्याम दास बिड़ला
q अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना किसने की- महात्मा गांधी
q दलित वर्गों का संघ किसके द्वारा स्थापित किया गया- डॉ बी आर अंबेडकर
कांग्रेस समाजवादी पार्टी-1934
q
कांग्रेस सोशलिस्ट
पार्टी की पहली बैठक पटना में कब हुई-1934
q कांग्रेस समाजवादी पार्टी का गठन किसके द्वारा किया गया- जयप्रकाश नारायण एवं
आचार्य नरेंद्र देव द्वारा
q वर्ष 1934 में पटना में अखिल भारतीय कांग्रेस समाजवादी पार्टी के संयोजक कौन थे- जयप्रकाश नारायण
q बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक कौन थे- जयप्रकाश नारायण
प्रांतीय चुनाव और मंत्रिमंडल का गठन-1937
q
किस अधिनियम के तहत
प्रांतीय सरकारों का गठन हुआ-1935 का अधिनियम
q 1937 के चुनावों में कांग्रेस द्वारा बहुमत
प्राप्त प्रांतों की संख्या कितनी थी-5
q वह प्रांत जहां 1937 के आम चुनावों के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपनी सरकार बनायी- बिहार, मद्रास, उड़ीसा
q मुस्लिम लीग ने मुक्ति दिवस कब मनाया-1939 में
q 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा (गुजरात) अधिवेशन का अध्यक्ष किसे चुना गया- सुभाष चंद्र बोस
q भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1939 के त्रिपुरी (जबलपुर)
अधिवेशन में किसे अध्यक्ष चुना गया- सुभाष चंद्र बोस
q कांग्रेस के किस अधिवेशन के अध्यक्ष चुनाव में सुभाष चंद्र बोस ने पट्टाभी सीतारामय्या को पराजित किया- 1940 का त्रिपुरी अधिवेशन
q
सुभाष चंद्र बोस के
त्यागपत्र के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष किसे बनाया गया- राजेंद्र प्रसाद
BPSC
मुख्य परीक्षा के हमारे Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।
आवश्यक सूचना ¶ BPSC मुख्य परीक्षा के
लिए सामान्य अध्ययन के संभावित प्रश्नों को तैयार कर मुख्य परीक्षा लेखन अभ्यास
टेलीग्राम ग्रुप में PDF मॉडल उत्तर के रूप कराया जा रहा है। इसमें आप आवश्यकतानुसार सुधार
कर और बेहतर उत्तर लिखने का प्रयास कर सकते हैं।
¶ टेलीग्राम में जुड़ कर निरंतरता
बनाए रखे और नोट्स आने के बाद केवल रिवीजन करना रहेगा जिससे आपकी तैयारी में समय
की कमी, संसाधन का अभाव इत्यादि जैसे अनावश्यक
दबाव नहीं होगा और बेहतर तैयारी होगी।
¶ अत: जो भी संपूर्ण लाभ लेना चाहते
हैं, टेलीग्राम ग्रुप अवश्यक ज्वान करें तथा संपूर्ण नोट्स का
इंतजार न करें । BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्हाटसएप/कॉल करें 74704-95829 सभी मॉडल उत्तर के लिए वेवसाइट www.gkbucket.com पर जा सकते हैं ।
|
देशी रियासतें
q 1927 की बटलर कमेटी का प्रमुख उद्देश्य क्या
था- भारत सरकार तथा देसी राज्यों के मध्य संबंधों को सुधारना
q ऑल इंडिया स्टेट पीपुल्स कॉन्फ्रेंस का गठन कब हुआ-1927
q 1939 में भारत प्रजामंडल (ऑल इंडिया स्टेट पीपुल्स कॉन्फ्रेंस )के अध्यक्ष
कौन थे-जवाहरलाल नेहरू
q
भारतीय राज्यों का
विलयकरण किनके नेतृत्व में हुआ- सरदार पटेल
q अन्य रजवाड़ों के भारत में विलय के बाद भी किन तीन राज्यों ने भारत में
शामिल होना विलंबित किया- जूनागढ़, हैदराबाद तथा जम्मू-कश्मीर
q जम्मू एवं कश्मीर भारत का अभिन्न अंग कब बना-26 अक्टूबर 1947
q द्वितीय विश्व युद्ध के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नीति क्या
थी- पूर्ण स्वतंत्रता का आश्वासन मिलने पर ब्रिटेन को सहयोग
q
द्वितीय विश्व युद्ध
के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री था-विंस्टन चर्चिल
पाकिस्तान की मांग
q भारतीय मुसलमानों के पृथक राज्य के लिए पाकिस्तान शब्द का प्रयोग सबसे पहले
किसने किया- चौधरी रहमत अली एवं उनके मित्रों ने
q मुसलमानों के लिए पृथक राष्ट्र का विचार किसने दिया- मोहम्मद इकबाल
q पाकिस्तान के अलग राज्य आंदोलन का नेतृत्व किसने किया- मोहम्मद अली जिन्ना
q मोहम्मद अली जिन्ना को हिंदू-मुस्लिम एकता का दूत किसने कहा था -सरोजिनी नायडू
q “नेहरू एक राष्ट्रभक्त हैं जबकि जिन्ना एक
राजनीतिज्ञ है” यह कथन किसका है-
मौलाना अबुल कलाम आजाद जबकि कुछ
स्रोतों के अनुसार मोहम्मद इकबाल
q मुसलमानों के लिए एक पृथक देश के लिए प्रथम बार एक निश्चित अभिव्यक्ति कब हुई थी- 1930 के मुस्लिम लीग के
इलाहाबाद अधिवेशन में इकबाल के अध्यक्षीय भाषण में
q मुस्लिम लीग द्वारा पाकिस्तान की स्थापना की मांग संबंधी प्रस्ताव कब पारित
किया गया-1940
q मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन कहां हुआ था जिसमें जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धांत को मान्यता दी गई- लाहौर
q मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान दिवस कब मनाया- 23 मार्च 1943
q 1940 में व्यक्तिगत सत्याग्रह में प्रथम सत्याग्रही कौन थे-विनोबा भावे
(दूसरे सत्याग्रही -जवाहरलाल नेहरू)
q सर्वोदय शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया- महात्मा गांधी
क्रिप्स मिशन-1942
q
क्रिप्स मिशन का एक
महत्वपूर्ण पहलू था-द्वितीय विश्व युद्ध के तुरंत पश्चात भारत संघ की स्थापना करना और उसे
डोमिनियन स्टेट प्रदान करना
q किसके अनुसार क्रिप्स प्रस्ताव एक टूटे हुए बैंक के नाम एक उत्तर दिनांकित चेक था- महात्मा गांधी
q वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री जिसके द्वारा भारत में क्रिप्स मिशन भेजा गया- विंस्टन चर्चिल
q क्रिप्स मिशन के साथ कांग्रेस के अधिकारिक वार्ताकार कौन थे- जवाहरलाल नेहरू एवं
मौलाना आजाद
q
गांधीजी के आंदोलनों
को “राजनीतिक फिरौती” कहा-लॉर्ड लिनलिथगो ने
भारत छोड़ो आंदोलन-1942
q भारत
छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव कांग्रेस
कमेटी के बम्बई अधिवेशन में कब पारित किया गया-
8 अगस्त 1942
q भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ- 9 अगस्त 1942
q भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव मुंबई के किस मैदान में पारित किया गया- ग्वालिया टैंक मैदान
q कांग्रेस ने किसकी अध्यक्षता में भारत छोड़ो आंदोलन प्रस्ताव को पारित
किया- अबुल कलाम आजाद
q “हम भारत को या तो आजाद करेंगे या आजादी
के प्रयास में दिवंगत होंगे” यह कथन किस आंदोलन से जुड़ा है- भारत छोड़ो आंदोलन
q
वह राष्ट्रीय आंदोलन
जो स्वत: प्रवर्तित था
और
सामान्य श्रमिक वर्ग को आकर्षित नहीं कर पाया- भारत छोड़ो आंदोलन
q जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन प्रस्ताव पारित किया उस
समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे-
मौलाना अबुल कलाम आजाद
q भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कांग्रेस रेडियो का प्रसारण किसने किया-उषा मेहता
q कांग्रेस रेडियो पर भारत छोड़ो आंदोलन की अवधि में नियमित रूप से कार्यक्रम
प्रसारित करने वाले थे-राम मनोहर लोहिया
q वह अमेरिकी पत्रकार जो महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उनके
साथ थे- लुई फिशर
q भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे सबसे अधिक व्यापक किस स्थान पर रहे- बिहार एवं संयुक्त प्रांत
q भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 9 अगस्त 1942 को डाक्टर राजेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर कहां भेजा गया- बांकीपुर जेल
q भारत छोड़ो आंदोलन के संदर्भ में महात्मा गांधी को कहां बंदी बनाया गया- मुंबई
q
भारत छोड़ो आंदोलन के
प्रस्ताव पारित होने के बाद गांधी जी को कहां कैद किया गया- आगा खां पैलेस
q महात्मा गांधी तथा उनके सहयोगियों की हुई धरपकड़ से बिहार में बहुत दंगे
हुए और रेलवे सेवा पूर्ण रूप से ठप हो गई इस प्रकार बिहार का अधिकतम प्रभावित जिला
था- मुंगेर
q भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किसे राष्ट्रीय स्तर के नेता के रूप में पहचान मिली- जयप्रकाश नारायण
q भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान भूमिगत क्रियाकलाप की प्रमुख महिला संगठक कौन
थी- अरुणा आसफ अली
q
भारत छोड़ो आंदोलन के
उपरांत किसके द्वारा “The Way Out” नामक पेंपलेट जारी किया गया- सी राजगोपालाचारी
q बिहार
का शहर जिसका संपर्क 2 सप्ताह
तक बाहरी देश से कटा रहा- मुंगेर
q 9
नवम्बर
1942 को हजारीबाग जेल से भागकर किसने नेपाल को अपना अड्डा बनाया
तथा आजाद दस्ता का गठन किया- जय प्रकाश नारायण
q भारत
छोड़ो आंदोलन के दौरान पटना
सचिवालय कांड कब घटित हुआ- 11 अगस्त 1942
q भारत
छोड़ो आंदोलन के दौरान कहां पर राष्ट्रीय सरकार की स्थापना हुई-
तमलुक, तलचर, बलिया, सतारा
q भारत
छोड़ो आंदोलन के दौरान कहां पर राष्ट्रीय सरकार सबसे ज्यादा समय तक कार्य करती रही-
तमलुक (मिदनापुर में)
q भारत
छोड़ो आंदोलन के दौरान हुए तीव्र किसान आंदोलन के कारण किस स्थान को कुख्यात अपराधी
जिला घोषित किया गया- सारण
q आंदोलन
से सबसे ज्यादा प्रभवित देशी राज्य- मैसूर
q भारत
छोड़ो आंदोलन में भूमिगत प्रतिरोध गतिविधियों में सबसे ज्यादा सक्रिय कौन थे- जय प्रकाश नारायण
q भारत
छोड़ो आंदोलन के आरंभ होने के पूर्व ही जब 1942 में गांधी जी को गिरफ्तार किया गया तो उनको कब रिहा
किया गया- 1944
सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज
q
सुभाष चंद्र बोस का
जन्म कहां हुआ था- कटक
q
किस आंदोलन में भाग
लेने के कारण सुभाष चन्द्र बोस ने भारतीय सिविल सेवा से त्यागपत्र दे दिया- असहयोग आंदोलन
q सुभाष चंद्र बोस ने फारवर्ड ब्लाक की स्थापना कब की थी-1939
q सुभाष चंद्र बोस ने स्वतंत्र भारत के अंतरिम सरकार की स्थापना की घोषणा कब
की- 21 अक्टूबर 1943
q सुभाष चंद्र बोस को इंडियन नेशनल आर्मी के गठन में सक्रिय सहयोग किसने दिया
था- रासबिहारी बोस
q आजाद हिंद
फौज का विचार किसने दिया- कैप्टन मोहन सिंह
q सुभाष चन्द्र बोस को किसने सबसे पहले नेताजी नाम से सम्बोधित किया- हिटलर
q सुभाष चन्द्र बोस के राजनीतिक गुरु कौन थे- चितरंजन दास
q
“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” यह कथन किसका है- सुभाष चंद्र बोस
q सुभाष चन्द्र बोस को आजाद हिंद फ़ौज
का सर्वोच्च सेनापति कब बनाया गया- 1943
q आजाद हिंद फ़ौज के तिरंगे झण्डे के बीच में दहाड़ते हुआ शेर किसका प्रतीक था-
फ़ौज की वीरता का प्रतीक
q आज़ाद हिन्द फ़ौज की तीन ब्रिगेड कौन-कौन सी थी- सुभाष ब्रिगेड, गांधी
ब्रिगेड तथा जवाहर ब्रिगेड
q आजाद हिंद फ़ौज में महिला रेजिमेंट
का नाम क्या था- 'लक्ष्मीबाई रेजिमेंट' जबकि कुछ स्रोतों के अनुसार झांसी की रानी रेजिमेंट
q आजाद हिंद फौज को किसके द्वारा अडमान-निकोबार द्वीप प्राप्त
हुआ- जापान
q आजाद हिंद फौज द्वारा अडमान-निकोबार का नया नामकरण
क्या किया गया- शहीद एवं स्वराज
आजाद हिंद फौज |
|
संस्थापक |
कैप्टन
मोहन सिंह, रास बिहारी बोस |
स्थापना |
1942 |
स्थापना
स्थल |
टोकियो (कुछ
स्रोत में तत्कालीन-मलाया) |
प्रधान
कार्यालय |
रंगून |
आदर्श
वाक्य |
एकता, वफादारी
और बलिदान |
q आजाद हिंद फ़ौज ने किस स्थान पर अधिकार
कर भारत भूमि पर कदम रखा- मडोक
q 1944 में आजाद
हिंद फौज ने मणिपुर में किस स्थान पर नियंत्रण स्थपित कर झंडा फहराया- मोइरांग
q आजाद
हिन्द फौज का प्रयाण गीत ‘कदम कदम
बढाये जा’ की रचना किसके द्वारा की गयी- राम सिंह ठकुरी द्वारा
q स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सुभाष चंद्र बोस द्वारा कौन सी सेना गठित की गयी- फ्री इंडियन लीजन
q आजाद
हिन्द फौज के अधिकारी जिन पर राजद्रोह का आरोप लगाकर 1945 में दिल्ली के लाल किले में मुकदमा चलाया गया-
गुरुदयाल ढिल्लन, पी के सहगल तथा शाहनवाज खां
q आजाद
हिन्द फौज के अभियुक्तों की तरफ से किसने पैरवी की- तेजबहादूर
सप्रु, जवाहरलाल नहेरू, भोला भाई देसाई एवं के एन काटजू
q
सुभाष चंद्र बोस को
देशनायक किसके द्वारा कहा गया-
रविंद्रनाथ टैगोर
q “जय हिंद” का नारा किसके द्वारा दिया गया- सुभाष चंद्र बोस
q 1945 में आजाद हिंद फौज की ओर से लाल किले के
मुकदमे में पैरवी कर रहे वकीलों की अध्यक्षता किसने की- भूलाभाई देसाई
q 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा
(गुजरात) अधिवेशन का अध्यक्ष किसे चुना गया- सुभाष चंद्र बोस
q भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1939 के त्रिपुरी (जबलपुर)
अधिवेशन में किसे अध्यक्ष चुना गया- सुभाष चंद्र बोस
सुभाष चन्द्र बोस की
मृत्यु पर गठित समितियां |
|
शाहनवाज समिति |
1956 |
खोसला आयोग |
1970 |
मुखर्जी आयोग |
1999 |
q कांग्रेस के किस अधिवेशन के अध्यक्ष चुनाव में सुभाष चंद्र बोस ने पट्टाभी सीतारामय्या को पराजित किया- 1939 का त्रिपुरी अधिवेशन
q
सुभाष चंद्र बोस के
त्यागपत्र के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष किसे बनाया गया- राजेंद्र प्रसाद
q मई 1939 में सुभाष चन्द्र बोस ने कांग्रेस के भीतर ही किस नए गुट का गठन किया- फारवर्ड ब्लॉक
शिमला सम्मेलन -1945
q किस पर
विचार हेतु शिमला सम्मेलन का आयोजन हुआ- वेवल योजना
q शिमला सम्मेलन
की असफलता का क्या कारण था-
साम्प्रदायिक मतभेद एवं जिन्ना की हठधर्मिता
q शिमला
समझौते के दौरान जिन्ना एवं कांग्रेस की मांग/मत थी-
Ø जिन्ना
का मत- मुस्लिम लीग ही एकमात्र मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करेगी
Ø कांग्रेस
का मत- कांग्रेस एक अखिल भारतीय संस्था है अत: इसे भी मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार
है
कैबिनेट मिशन योजना-1946
q द्वितीय विश्व युद्ध के बाद कैबिनेट मिशन कब भारत आया-1946
q ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटली द्वारा कैबिनेट मिशन को भारत भेजने का उद्देश्य
क्या था- भारत हेतु संविधान सभा की स्थापना तथा तत्कालीन समस्याओं पर भारतीयों
से विचार-विमर्श
q कैबिनेट मिशन की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई- सर पैथिक लॉरेंस जबकि अन्य सदस्य थे- ए वी एलेग्जेंडर तथा सर स्टेफोर्ड क्रिप्स
q कैबिनेट मिशन योजना स्वीकार किए जाने के पश्चात संविधान सभा के निर्माण
हेतु कब चुनाव कराए गए- जुलाई 1946
q भारत के लिए त्रिस्तरीय शासन व्यवस्था का प्रस्ताव किसके द्वारा दिया गया- कैबिनेट मिशन
q कांग्रेस का वह भारतीय नेता जो कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से सहमत थे- महात्मा गांधी
q वह कांग्रेस अध्यक्ष जिसने क्रिप्स मिशन व लॉर्ड वेवेल दोनों से वार्ताएं की-अबुल कलाम आजाद
q भारत विभाजन की माउंटबेटन योजना प्रकाशित की गयी-3 जून 1947
q 14 जून 1947 को
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में किसके द्वारा देश के विभाजन संबंधी माउंटबेटन
योजना को स्वीकार करने का प्रस्ताव रखा गया- गोविंद वल्लभ पंत
q कैबिनेट मिशन के भारत आगमन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष
कौन थे- अबुल कलाम आजाद
69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-
कार्यक्रम की रूपरेखा
- BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित Telegram based online Test
- प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्य परीक्षा के पूर्व ।
- सामान्य अध्ययन के पारम्परिक प्रश्नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक के सभी महत्वपूर्ण घटनाओं, आर्थिक समीक्षा, बजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्तर लेखन का अभ्यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्न नहीं होगें ।
- उत्तर लेखन टेलीग्राम के माध्यम से हिन्दी माध्यम में होगा ।
कार्यक्रम की विशेषता
- GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
- हमारी टीम के अनुसार प्रत्येक प्रश्न का मॉडल उत्तर, मूल्यांकन, आवश्यक सलाह, आदि ।
- संसाधन, कोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्याओं को दूर करने में सहायक ।
- बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्य आपको सर्वोत्तम प्रदान करना है ।
- उपरोक्त नियम में समय एवं आवश्यकता के अनुसार आवश्यक बदलाव किए जा सकते है।
कार्यक्रम के लाभ
- मुख्य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
- बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्नों का अभ्यास कराया जाएगा ।
- पीटी रिजल्ट के बाद अत्यंत कम समय में दोहराव से आत्मविश्वास आएगा।
- प्रश्नों की प्रकृति समझने, उसे हल करने, समय प्रबंधन का अभ्यास होगा ।
- न्यूनतम शुल्क में बेहतर गुणवत्ता के साथ तैयारी का अवसर ।
- सितम्बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्त कर सकते हैं।
- ज्यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
68th BPSC मुख्य परीक्षा के अन्य मॉडल उत्तर देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment