GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation. gkbucket, bpsc prelims and mains, bpsc essay, bpsc nibandh, 71th BPSC, bpsc mains answer writing, bpsc model answer, bpsc exam ki tyari kaise kare

Sep 21, 2023

मजदूर संघ आंदोलन-आधुनिक भारत का इतिहास

 मजदूर संघ आंदोलन-आधुनिक भारत का इतिहास

 


q 1890 में बाम्‍बे मिल हैंडस एसोसिएशन की स्‍थापना किसके द्वारा हुई- एम एन लोखंडी द्वारा

q 1874 मेंभारत श्रमजीवीपत्रिका का संपादन किसके द्वारा किया गया- शशिपद बनर्जी 

q भारत में गठित प्रथम मजदूर संघ माना जाता है-बाम्‍बे मिल हैंडस एसोसिएशन

q मजदूर वर्ग की प्रथम संगठित हड़ताल मानी जाती है-1899 में ग्रेट इंडियन पेनन्‍सुला रेलवे में हुई हड़ताल 

q प्रथम बार मई दिवस कब मनाया गया- 1927, मुम्‍बई में

q 1908 में बाल गंगाधर तिलक के गिरफ्तारी के विरोध में किनके द्वारा हड़ताल की गयी- बम्‍बई कपड़ा मिलों द्वारा हड़ताल 

q भारतीय मजदूरों की प्रथम राजनीतिक हडताल कौन सी मानी जाती है- तिलक के गिरफ्तारी के विरोध में हुई हड़ताल 

q भारत का प्रथम वास्‍तविक ट्रेड युनियन किसे माना जाता है- 1918 में वी पी वाडिया द्वारा स्थापित मद्रास श्रमिक संघ

q सरदार पटेल एवं राजेन्‍द्र प्रसाद के प्रयासों से हिन्‍दुस्‍तान मजदूर सभा की स्‍थापना कब हुई- 1938


BPSC मुख्य परीक्षा Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।

For detail Whatsapp/Telegram No.- 74704-95829 



ऑल इंडिया ट्रेड युनियन कांग्रेस AITUC

q संस्‍थापक- एन एम जोशी 

q स्‍थापना-1920, मुम्‍बई

q अध्‍यक्ष लाला लाजपत राय

q उपाध्‍यक्ष- जोसेफ बैप्टिस्‍टा

q कितने युनियनों के सहयोग से ऑल इंडिया ट्रेड युनियन कांग्रेस AITUC की स्‍थापना हुई- 107



इंडियन नेशनल ट्रेड युनियन कांग्रेस-INTUC

q स्‍थापना- 1947

q संस्‍थापक- वल्‍लभ भाई पटेल, वी वी गिरी 

q अध्‍यक्ष- वल्‍लभ भाई पटेल 

q भारतीय राष्‍ट्रीय आंदोलन में मजदूर की भूमिका को सबसे पहले पहचानने का श्रेय किसे जाता है- लेनिन 

q 1908 में किसने कहा थाभारतीय मजदूर वर्ग अब इतना परिपक्‍व हो चुका है कि वर्ग चेतना से पूर्ण और राजनीतिक संघर्ष चला सकता है।’- लेनिन 

q भारत का प्रथम पंजीकृत श्रमिक संगठन माना जाता है- 1897 में पंजीकृत अमलगेमेटेंड सोसाइटी ऑफ रेलवे सर्वेन्‍ट्स ऑफ इंडिया एंड बर्मा

q किसकी पहल पर ताशकंद में 1920 में कम्‍यूनिस्‍ट पार्टी की पहली इकाई का गठन हुआ- एम एन राय

q वर्कस एंड पीजेंट पार्टी का गठन कब हुआ 1928

q 1931 में बिहार सोशलिस्‍ट पार्टी का गठन किसके द्वारा हुआ- जय प्रकाश तथा फुलन प्रसाद वर्मा द्वारा 

q कांग्रेस सोशलिस्‍ट पार्टी का गठन कब हुआ-1934

q सुभाष चन्‍द्र बोस द्वारा फारवर्ड ब्‍लाक की स्‍थापना कब हुई-1939

q रिवोल्‍यूशनरी सोशलिस्‍ट पार्टी का गठन कब हुआ-1940

q मजदूर संघों को कानूनी मान्यता किस एक्ट से मिली- भारतीय श्रम संघ अधिनियम 1926

q वामपंथी एवं दक्षिणपंथी विचारधारा किसकी देन है- फ्रांसीसी क्रांति की

q कम्यूनिस्ट इंटरनेशनल की सदस्यता पानेवाले पहले भारतीय- एम एन राय

q समाजवाद ही क्योंपुस्तक के लेखक- जय प्रकाश नारायण

q 1940 में गठित क्रांतिकारी समाजवादी दल का उद्देश्य क्या था- अंग्रेजी शक्ति को भारत से बाहर निकालना एवं भारत मे समाजवाद की स्थापना करना 

 

No comments:

Post a Comment