मजदूर संघ आंदोलन-आधुनिक भारत का इतिहास
q 1890 में बाम्बे मिल हैंडस एसोसिएशन की स्थापना
किसके द्वारा हुई- एम एन लोखंडी द्वारा
q 1874 में ‘भारत श्रमजीवी’
पत्रिका का संपादन किसके द्वारा किया गया- शशिपद बनर्जी
q भारत में गठित प्रथम मजदूर संघ माना जाता है-बाम्बे
मिल हैंडस एसोसिएशन
q मजदूर वर्ग की प्रथम संगठित हड़ताल मानी जाती है-1899 में ग्रेट इंडियन पेनन्सुला
रेलवे में हुई हड़ताल
q प्रथम बार मई दिवस कब मनाया गया- 1927, मुम्बई में
q 1908 में बाल गंगाधर तिलक के गिरफ्तारी के विरोध में
किनके द्वारा हड़ताल की गयी-
बम्बई कपड़ा मिलों द्वारा
हड़ताल
q भारतीय मजदूरों की प्रथम राजनीतिक हडताल कौन सी मानी जाती है- तिलक के गिरफ्तारी के विरोध में हुई हड़ताल
q भारत का प्रथम वास्तविक ट्रेड युनियन किसे माना जाता है- 1918 में वी पी वाडिया द्वारा
स्थापित मद्रास श्रमिक संघ
q सरदार पटेल एवं राजेन्द्र प्रसाद के प्रयासों से हिन्दुस्तान
मजदूर सभा की स्थापना कब हुई-
1938
BPSC मुख्य परीक्षा Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।
For detail Whatsapp/Telegram No.- 74704-95829
ऑल इंडिया ट्रेड युनियन कांग्रेस AITUC
q संस्थापक-
एन एम जोशी
q स्थापना-1920, मुम्बई
q अध्यक्ष – लाला लाजपत राय
q उपाध्यक्ष-
जोसेफ बैप्टिस्टा
q कितने युनियनों के सहयोग से ऑल इंडिया ट्रेड युनियन कांग्रेस AITUC की स्थापना हुई- 107
इंडियन नेशनल ट्रेड युनियन कांग्रेस-INTUC
q स्थापना- 1947
q संस्थापक- वल्लभ भाई पटेल, वी वी
गिरी
q अध्यक्ष- वल्लभ भाई पटेल
q भारतीय राष्ट्रीय
आंदोलन में मजदूर की भूमिका को सबसे पहले पहचानने का श्रेय किसे जाता है- लेनिन
q 1908 में किसने कहा था ‘भारतीय मजदूर वर्ग अब इतना परिपक्व
हो चुका है कि वर्ग चेतना से पूर्ण और राजनीतिक संघर्ष चला सकता है।’- लेनिन
q भारत का
प्रथम पंजीकृत श्रमिक संगठन माना जाता है- 1897 में पंजीकृत अमलगेमेटेंड सोसाइटी ऑफ रेलवे सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया एंड
बर्मा
q किसकी पहल
पर ताशकंद में 1920 में कम्यूनिस्ट पार्टी की पहली इकाई का गठन हुआ- एम एन राय
q वर्कस एंड
पीजेंट पार्टी का गठन कब हुआ –1928
q 1931 में बिहार सोशलिस्ट पार्टी का गठन किसके द्वारा हुआ- जय प्रकाश तथा
फुलन प्रसाद वर्मा द्वारा
q कांग्रेस
सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ-1934
q सुभाष चन्द्र
बोस द्वारा फारवर्ड ब्लाक की स्थापना कब हुई-1939
q रिवोल्यूशनरी
सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ-1940
q मजदूर संघों
को कानूनी मान्यता किस एक्ट से मिली- भारतीय श्रम संघ अधिनियम 1926
q वामपंथी एवं
दक्षिणपंथी विचारधारा किसकी देन है- फ्रांसीसी क्रांति की
q कम्यूनिस्ट
इंटरनेशनल की सदस्यता पानेवाले पहले भारतीय- एम एन राय
q ‘समाजवाद ही क्यों’ पुस्तक के लेखक- जय प्रकाश
नारायण
q 1940 में गठित क्रांतिकारी समाजवादी दल का उद्देश्य
क्या था- अंग्रेजी शक्ति को भारत से बाहर निकालना एवं भारत मे
समाजवाद की स्थापना करना
No comments:
Post a Comment