GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation. gkbucket, bpsc prelims and mains, bpsc essay, bpsc nibandh, 71th BPSC, bpsc mains answer writing, bpsc model answer, bpsc exam ki tyari kaise kare

Oct 16, 2023

मनरेगा- ग्रामीण जीवन के लिए एक गेम चेंजर

 मनरेगा- ग्रामीण जीवन के लिए एक गेम चेंजर


69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-

68th BPSC मुख्‍य परीक्षा के अन्‍य मॉडल उत्‍तर देखने के लिए नीचे  क्लिक करें। 

प्रश्‍न -ग्रामीण भारत के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने में मनरेगा एक गेम-चेंजर भूमिका में रही है। कथन का निरीक्षण करें।

 

उत्‍तर- प्रत्येक ग्रामीण परिवार को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की गारंटीकृत मजदूरी रोजगार प्रदान करके देश के ग्रामीण लोगों की आजीविका सुरक्षा को बढ़ाना के लिए मनरेगा को लाया गया। वर्ष 2006 के बाद मनरेगा ने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक सकारात्‍मक बदलाव लाकर ग्रामीणों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में उल्‍लेखनीय कार्य किया है जिसे निम्‍न प्रकार समझा जा सकता है।

 

मनरेगा का ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव

संपत्ति सृजन

मनरेगा के तहत सरकार द्वारा लागू की गई योजना किसी भी अन्य श्रेणी की तुलना में "व्यक्तिगत भूमि पर काम" के संबंध में तेजी से अधिक संपत्ति का सृजन कर रही है। वित्तीय वर्ष 2022 में इस श्रेणी की हिस्सेदारी बढ़कर लगभग 60% हो गई जो यह दर्शाती है कि मनरेगा, दैनिक मजदूरी रोजगार पैदा करने के अलावा, व्यक्तिगत परिवारों के लिए भी उनकी आय के स्रोतों में विविधता लाने और उनकी पूरक आय बढ़ाने के लिए संपत्ति का सृजन कर रहा है।

 

गरीबी कम करने में

सड़क, सिंचाई, पर्यावरण आदि में ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास के अलावा मनरेगा ग्रामीण गरीबों की गरीबी कम करने में सहायक रहा । नीति आयोग के बहुआयामी निर्धनता सूचकांक 2023 के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में बहुआयामी गरीबी में तेज गिरावट आयी और यह 32.59प्रतिशत से घटकर 19.28 प्रतिशत हो गयी जिसमें मनरेगा का योगदान भी रहा है।

 

लैगिक समानता

निर्धारित कार्यबल का लगभग एक तिहाई महिला होने के कारण मनरेगा लैंगिक समानता बढ़ाने में सहायक रही। मनरेगा के तहत महिलाओं की भागीदारी 56.3 प्रतिशत रही है ।

 

कौशल विकास

उन्‍नति परियोजना के तहत मनरेगा श्रमिकों के कौशल आधार को उन्‍नत करने की व्‍यवस्‍था एवं उनकी आजीविका में सुधार किए जाने का प्रयास से ग्रामीण अपने वर्तमान आंशिक रोजगार से पूर्ण रोजगार की ओर बढ़ रहे हैं ।

 

भूमिहीन परिवारों हेतु रोजगार

वैसे परिवार जिनके पास अपनी भूमि नहीं है उनके लिए मनरेगा के तहत रोजगार दिलाकर उनकी आजीविका सुरक्षित करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका।

 

मुख्‍य परीक्षा अभ्‍यास ग्रुप में जुड़ने के लिए शुल्‍क केवल रु. 2150/-

मुख्‍य परीक्षा नोट्स का मूल्‍य रु. 3750/- (मुख्‍य परीक्षा ग्रुप सदस्‍यता नि:शुल्‍क)

सभी अभ्‍यास हमारे मुख्‍य परीक्षा के नोट्स पर आधारित होंगे ।

ज्‍यादा जानकारी के लिए 74704-95829 पर संपर्क करें।

 

महामारी में आजीविका  

लॉकडाउन के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में लौटे हजारों प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा ने न केवल रोजगार उपलब्‍ध कराया बल्कि महामारी जैसी विकट स्थिति में घरों के पास रोजगार देकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परिवारों को अतिरिक्त आय प्रदान करके ग्रामीण मांग को प्रोत्‍साहन दिया ।

 

ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था को बल 

मनरेगा द्वारा ग्रामीणों की आय बढ़ने से घरेलू खपत बढ़ी तथा सामान्‍य स्थितियों के अलावा महामारी के समय भी ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था गतिमान रही।

 

स्‍पष्‍ट है कि मनरेगा ग्रामीण गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने में एक गेम-चेंजर भूमिका में रही है फिर भी इस योजना में बजटीय आवंटन में कमी, भुगतान में देरी, जागरुकता की कमी, करों में राज्‍यों की घटती हिस्‍सेदारी, संसाधनों की कमी भ्रष्टाचार जैसी कई चुनौतियों है जिनको दूर किए जाने की आवश्‍यकता है ।

उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय बजट 2023-24 में मनरेगा योजना के लिए 60,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैंजो कि 2022-23 के 73,000 करोड़ रुपये के बजट अनुमानों से 18% कम है।  अत: यह आवश्‍यक है कि सरकार सरकार ग्रामीण विकास एवं गरीबों उन्‍मूलन की दिशा में मनरेगा के महत्व को देखते हुए मनरेगा को और प्रभावी बनाने की दिशा में कार्य करें ।



 

आवश्‍यक सूचना

 BPSC मुख्‍य परीक्षा के लिए सामान्‍य अध्‍ययन के संभावित प्रश्‍नों को तैयार कर मुख्‍य परीक्षा लेखन अभ्‍यास टेलीग्राम ग्रुप में PDF मॉडल उत्‍तर के रूप कराया जा रहा है। 

 

 अत: जो भी संपूर्ण लाभ लेना चाहते हैं, टेलीग्राम ग्रुप अवश्‍यक ज्‍वान करें तथा संपूर्ण नोट्स का इंतजार न करें  

BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए

व्‍हाटसएप/कॉल करें 74704-95829

सभी मॉडल उत्‍तर के लिए वेवसाइट www.gkbucket.com   पर जा सकते हैं ।

 

  BPSC Mains टेलीग्राम ग्रुप से  67th BPSC में  चयनित अभ्‍यर्थी 


BPSC मुख्य परीक्षा के हमारे Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।

Whatsapp/call 74704-95829

No comments:

Post a Comment