GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Oct 14, 2023

हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र एवं भारत

हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र  



प्रश्‍न- "हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र व्‍यापक रूप से भारतीय हितों से जुड़ा हुआ है । अत: हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र के बढ़ते महत्‍व तथा वैश्विक ताकतों के आकर्षण के कारण भारत को ठोस एवं प्रभावी रणनीति के साथ हिंद प्रशांत की स्थिरता हेतु कार्य करना होगा। "  

 

69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-

68th BPSC मुख्‍य परीक्षा के अन्‍य मॉडल उत्‍तर देखने के लिए नीचे  क्लिक करें। 


उत्‍तर- विश्व राजनीति में हिंद-प्रशांत क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। विश्व के क्षेत्रफल का लगभग 44% को समेटे हिन्‍द प्रशांत में क्षेत्र में  विश्व की 65% आबादी यहां निवासित है जो विश्व की कुल GDP में 62% तथा विश्व माल व्यापार का 46% योगदान देता है। इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा भारतीय हितों से जुड़ा हुआ है जिसे निम्‍न प्रकार समझा जा सकता है।

 

  • भारत का अधिकांश व्यापार इस क्षेत्र से होने के कारण यह क्षेत्र महत्‍वपूर्ण है।  
  • चीन से रणनीतिक बढ़त बनाने हेतु तथा चीन के बढ़ते प्रभाव को संतुलित करने हेतु।
  • हिंद-प्रशांत देशों के साथ व्यापार, निवेश एवं तकनीकी सहयोग बढ़ा कर आर्थिक विकास तेज करने में सहायक ।
  • भारत के नीली अर्थव्यवस्था के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक ।
  • हिंद प्रशांत देशों के साथ सहयोग कर भारत आतंकवाद, समुद्री तस्करी, जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावी तरीके से निपट सकता है। 


इस प्रकार भारत के आर्थिक, राजनीतिक एवं भूराजनीतिक आकांक्षाएं इस क्षेत्र से जुड़ी है जो उसे वैश्विक स्तर पर अग्रणी भूमिका निभाने का अवसर दे सकती है। हिन्‍द प्रशांत क्षेत्र में बढ़ती वैश्विक ताकतों के आकर्षण के कारण को निम्‍न प्रकार सकझा जा सकता है।

 

  • हिन्द प्रशांत क्षेत्र हिन्द महासागर तथा प्रशांत महासागर से मिलकर बना है जिसमें विश्व की कई महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं वाले देश जैसे- चीन, भारत, जापान, आस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया आदि स्थित होने के कारण आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र  है।
  • मोजम्बिक चैनल, बाबअल मांदेव जैसे महत्वपूर्ण रणनीतिक तथा व्यापारिक समुद्री मार्गों की उपस्थिति से विश्व का अधिकांश व्यापार तथा ऊर्जा की आपूर्ति इसी क्षेत्र से होने से सामरिक महत्व है ।
  • इस क्षेत्र में लाल सागर, अदन की खाड़ी, पर्शियन गल्फ स्थित हैं, जहाँ हाइड्रोकार्बन प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं । अपार समुद्री संसाधनों जैसे अपतटीय हाइड्रोकार्बन, समुद्रतलीय खनिज, मत्स्यन आदि से समृद्ध तथा चीन का बढ़ता प्रभाव विश्व की ताकतों को इस ओर आकर्षित हो रही है।

 

हिंद-प्रशांत क्षेत्र के व्‍यापक महत्‍व के कारण ही वैश्विक ताकतें इस ओर आकर्षित हो रही है और यह क्षेत्र वैश्विक भूराजनीति का केन्‍द्र बनता जा रहा है जो आनेवाले दिनों में इस क्षेत्र में अस्थिरता तथा असुरक्षा का कारण बन सकता है जो भारतीय हित के लिए अच्‍छा नहीं है।

 

हाल ही में अमेरिका द्वारा हिन्‍द प्रशांत रणनीति की घोषणा की गयी जो कई मामलों में भारतीय रणनीति के साथ समानता रखते हुए  हिंद प्रशांत क्षेत्र में विधिसम्मत, मुक्त व्यापार, आवाजाही की आज़ादी और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिये उपयुक्त ढाँचा बनाना बनाने की इच्‍छा जाहिर करती है । अमेरिका का मानना है कि इस क्षेत्र हेतु निर्धारित लक्ष्यों को वह अकेला प्राप्त नहीं कर सकता और अन्य देशों के साथ साथ भारत की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है। 

 

अत: भारत को इस क्षेत्र की सुरक्षा एवं स्थिरता हेतु ठोस एवं प्रभावी रणनीति के तहत कार्य करना होगा जिसके लिए भारत को अपनी हिंद प्रशांत क्षेत्र की रणनीति के तहत न केवल हिंद प्रशांत देशों के साथ अपने संबंधों को बढ़ाना होगा बल्कि समान विचारधारा वाले देशों के साथ मिलकर इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता हेतु कार्य करना होगा।


BPSC मुख्य परीक्षा के हमारे Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।


 

आवश्‍यक सूचना

 BPSC मुख्‍य परीक्षा के लिए सामान्‍य अध्‍ययन के संभावित प्रश्‍नों को तैयार कर मुख्‍य परीक्षा लेखन अभ्‍यास टेलीग्राम ग्रुप में PDF मॉडल उत्‍तर के रूप कराया जा रहा है।  इसमें आप आवश्‍यकतानुसार सुधार कर और बेहतर उत्‍तर लिखने का प्रयास कर सकते हैं।

 

 टेलीग्राम में जुड़ कर निरंतरता बनाए रखे और नोट्स आने के बाद केवल रिवीजन करना रहेगा जिससे आपकी तैयारी में समय की कमी, संसाधन का अभाव इत्‍यादि जैसे अनावश्‍यक दबाव नहीं होगा और बेहतर तैयारी होगी।

 

 अत: जो भी संपूर्ण लाभ लेना चाहते हैं, टेलीग्राम ग्रुप अवश्‍यक ज्‍वान करें तथा संपूर्ण नोट्स का इंतजार न करें  

BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए

व्‍हाटसएप/कॉल करें 74704-95829

सभी मॉडल उत्‍तर के लिए वेवसाइट www.gkbucket.com   पर जा सकते हैं ।

 

  

No comments:

Post a Comment