GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Oct 6, 2023

भारतीय स्‍वतंत्रता आंदोलन भाग-3

 भारतीय स्‍वतंत्रता आंदोलन भाग-3



संविधान सभा-1946

स्वतंत्र भारत के लिए संविधान रचना हेतु संविधान सभा का विचार सबसे पहले प्रस्तुत किया था- कांग्रेस पार्टी ने 1936 में

भारतीय संविधान सभा का निर्माण किस योजना के तहत किया गया- कैबिनेट मिशन योजना के तहत

कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद में प्रत्येक प्रांत को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था- 10 लाख

संविधान सभा के अध्यक्ष थे- डॉ राजेंद्र प्रसाद 

संविधान सभा का पहला सत्र हुआ था- 9 दिसंबर 1946

ब्रिटिश काल में केंद्रीय लेजिसलेटिव असेंबली तथा स्वतंत्र भारत के संसद में अध्यक्ष पद  किसने संभाला- जी वी मावलंकर

 

अंतरिम सरकार का गठन-1946

पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ-2 सितंबर 1946

अंतरिम सरकार में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को कौन सा विभाग दिया गया- खाद्य एवं कृषि

अंतरिम सरकार में रेल मंत्रालय किसको दिया गया- आसफ अली

1946 में जब भारतीय मुस्लिम लीग को अंतरिम सरकार में शामिल किया गया तब लियाकत अली को कौन सा विभाग दिया गया था- वित्त विभाग

1946 के चुनाव के बाद मुस्लिम लीग ने अपनी सरकार कहां बनाई- बंगाल में

मुस्लिम लीग नेसीधी कार्रवाई दिवसहेतु कौन सा दिन सुनिश्चित किया- 16 अगस्त 1946

 

भारत का विभाजन एवं स्वतंत्रता

भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन में किस पार्टी की सरकार थी- लेबर पार्टी

भारत की स्वतंत्रता के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री था- क्लिमेंट एटली 

भारतीय स्वतंत्रता तथा देश के विभाजन का आधार बनी- माउंटबेटन योजना

भारत के विभाजन से संबंधित माउंटबेटन योजना की सरकारी तौर पर घोषणा कब की गई- 3 जून 1947 

भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम ब्रिटिश संसद द्वारा कब पारित किया गया- जुलाई 1947 

भारत के विभाजन का बाल्कन प्लान किसकी उपज था-लॉर्ड माउंटबेटन

1947 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस देश के विभाजन के लिए मुख्य रूप से इसलिए सहमत हुई क्योंकि-वह संभावित सांप्रदायिक दंगों से बचना चाहती थी 

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमाओं को निर्धारित करने के लिए किस समिति की नियुक्ति की गई- रेडक्लिफ समिति

14 जून 1947 को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत के विभाजन का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ इस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे- आचार्य जे बी कृपलानी

14/15 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि को अंतरिम संसद के रूप में सत्ता ग्रहण की गई- संविधान सभा द्वारा

14/15 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि को इकबाल का गीतहिंदुस्ता हमारातथाजन-गन-मनकिसके द्वारा गाया गया- एम.एस. सुब्बालक्ष्मी द्वारा

स्वतंत्रता के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति किसके द्वारा की गई- गवर्नर जनरल द्वारा

स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे- लॉर्ड माउंटबेटन

स्वतंत्र भारत के अंतिम गवर्नर जनरल थे-सी राजगोपालाचारी

स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल थे- सी राजगोपालाचारी

भारत के प्रथम एवं अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल थे-सी राजगोपालाचारी

स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि मंत्री कौन थे-डॉ बी आर अंबेडकर

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1946 में मेरठ में आयोजित अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की- आचार्य जे बी कृपलानी

संविधान को 26 जनवरी को लागू करने का निर्णय क्यों लिया गया- कांग्रेस ने इसी तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था

भारतीय राष्ट्रवाद ब्रिटिश राज्य का शिशु हैकथन है-आर कॉपलैंड का

ब्रिटिश शासन के सबसे अधिक महत्वपूर्ण उपलब्धि भारत का एकीकरण थायह कथन है- के एम पणिक्कर  

भारत का संवैधानिक विकास

रेगुलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया- 1773

बंगाल के गवर्नर को बंगाल का गवर्नर जनरल किस एक्ट द्वारा कहा जाने लगा- रेगुलेटिंग एक्ट 1773

किस एक्‍ट द्वारा बम्‍बई एवं मद्रास के गवर्नरों को बंगाल के गवर्नर जनरल के अधीन कर दिया गया- रेगुलेटिंग एक्ट 1773

रेगुलेटिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत बिहार के लिए एक अलग प्रांतीय सभा की स्थापना कब हुई- 1774

भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई- रेगुलेटिंग अधिनियम 1773 के तहत

1774 में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा स्थापित उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे- एलिजा  इम्पे

औपनिवेशिक काल का वह एक्‍ट जो तत्‍कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री विलियम पिट के नाम पर रखा गया- (1784 का पिट्स इंडिया एक्‍ट)

किस एक्‍ट के माध्‍यम से भारत संबंधी मामलों को ब्रिटिश सरकार के प्रत्‍यक्ष नियंत्रण में लाया गया- पिट्स इडिया एक्ट 1784  

ईस्ट इंडिया कंपनी के कार्यों को  विनियमित करने हेतु ब्रिटेन में बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना की गयी- पिट्स इंडिया एक्ट 1784

किस एक्‍ट द्वारा कम्पनी के भारतीय अधिकृत प्रदेशों को पहली बार ब्रिटिश अधिकृत प्रदेशकहा गया -पिट्स इडिया एक्ट 1784  

भारत के गवर्नर जनरल को किस एक्ट के द्वारा अपनी समिति के निर्णय को अस्वीकार करने का अधिकार मिला- 1786  का एक्ट

किस एक्‍ट द्वारा भारतीय व्यापार में ईस्ट इंडिया कंपनी का एकाधिकार समाप्त किया गया- 1813 का चार्टर अधिनियम

चार्टर अधिनियम 1813 भारत के लिए महत्वपूर्ण  क्यों समझा जाता है-  इसके द्वारा भारतीयों की शिक्षा के लिए वित्तीय प्रावधान किया गया 

नागरिक सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धांत: स्वीकार कब किया गया-1853 

किस एक्ट के द्वारा पहली बार भारत में एक क्रियाशील विधान परिषद का सृजन किया गया- चार्टर एक्ट 1853 द्वारा

किस एक्ट द्वारा शासन का अधिकार  ईस्ट इंडिया कंपनी  से ब्रिटिश क्राउन  को  हस्तांतरित हुआ- 1858 का अधिनियम

भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति किस एक्ट द्वारा प्रदान की गई-  इंडियन काउंसिल एक्ट 1861 द्वारा

मुंबईमद्रास और कोलकाता उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई- 1861

महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञीकिस एक्‍ट द्वारा घोषित किया गया- शाही उपाधि अधिनियम 1876

भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति कब प्राप्त हुई- भारतीय परिषद अधिनियम 1892 द्वारा

भारत में ब्रिटेन के सभी संवैधानिक प्रयोगों में से सबसे कम समय तक चला- 1909 का इंडियन काउंसिल एक्ट

1909 का भारतीय परिषद अधिनियम ( मार्ले मिन्‍टो सुधार  (

पहली बार पृथक/साम्प्रदायिक आधार पर निर्वाचन व्यवस्था प्रारंभ

वायसराय की कार्यकारिणी में एक भारतीय सदस्य नियुक्त करने की व्यवस्था

सत्‍येन्‍द्र प्रसाद सिन्‍हा प्रथम भारतीय है जो वायसराय की काउंसिल में कानून सदस्‍य के रूप में नियुक्‍त हुए।

साम्‍प्रदायिक निर्वाचक मंडल का जनक किसे माना जाता है- लार्ड मिंटो

भारत सरकार अधिनियम 1919 का आधार क्या था- मांटेग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट (संवैधानिक सुधार से संबंधित प्रस्‍ताव )

लोक सेवाओं की परीक्षाएं इंग्लैंड तथा भारत में एक साथ कराने की संस्तुति किसके द्वारा की गई-मांटेग्‍यू चेम्‍सफोर्ड रिपोर्ट द्वारा

द्वैध शासन प्रणाली लागू करने वाला एक्ट कब आया था- भारत शासन अधिनियम 1919

प्रांतीय सूची के विषयों का 2 भागों में विभाजन-

सुरक्षित विषय जो गर्वनर के अधिकार क्षेत्र में थे तथा दूसरा हस्तांतरित विषय जो भारतीय मंत्रियों के अधिकार में थे  

किस एक्‍ट के प्रावधानों के तहत साइमन कमीशन की नियुक्ति की गयी- भारत परिषद अधिनियम 1919

भारत सरकार अधिनियम 1935 किस पर आधारित था-साइमन कमीशन रिपोर्ट पर 

भारत सरकार अधिनियम 1935 ने कौन सी व्यवस्था समाप्त की- प्रांतीय द्वैध शासन व्यवस्था को 

भारत सरकार अधिनियम 1935 क्यों महत्वपूर्ण है- यह भारतीय संविधान का मुख्य स्रोत है

भारत सरकार अधिनियम 1935 के संबंध में किसने कहा थाएक कार जिसमें ब्रेक तो है पर इंजन नहीं”- जवाहरलाल नेहरू 

भारत सरकार अधिनियम 1935 कोगुलामी का अधिकार-पत्र किसने कहा- जवाहरलाल नेहरू

भारत सरकार अधिनियम 1935 के अनुदेश-प्रपत्र  को भारत के संविधान में किस रूप में समाविष्ट किया गया- राज्य के नीति निर्देशक तत्व के रूप में

 

 

रेगुलेटिंग एक्ट 1773

सुप्रीम कोर्ट की स्थापना

भारतीय परिषद अधिनियम 1909

सांप्रदायिक निर्वाचन मंडल का प्रारंभ

भारत सरकार अधिनियम 1919

द्वैध शासन का प्रारंभ

भारत  सरकार अधिनियम 1935

प्रदेशों की  स्वायत्तता के लिए प्रावधान

किस एक्‍ट के अनुसार 14-15 अगस्त, 1947 को  भारत तथा पाकिस्तान नामक दो स्वतंत्र राष्ट्रों का गठन कर दिया गया- भारतीय स्‍वतंत्रता अधिनियम 1947

ब्रिटिश संसद द्वारा पारित भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 किस पर आधारित था- माउंटबेटन योजना पर आधारित 

किस क्षेत्र को बंगाल आर्मी की पौधशाला कहा जाता था- अवध

भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के दादा गंगाधर नेहरू 1857 के विद्रोह से पहले कहां के कोतवाल थे- दिल्‍ली

औपनिवेशिक काल में हिल स्‍टेशनों की स्‍थापना और बसावटों का संबंध किससे था- सैन्‍य

हिल स्‍टेशन

स्‍थापना संबंधी युद्ध

शिमला

1815-16 का गुरखा युद्ध 

माउंट आबू

1818 का अंग्रेज मराठा युद्ध

दार्जीलिंग

1835 में सिक्किम राजा से युद्ध

प्राचीन रोम की भवन निर्माण शैली से उत्‍पन्‍न शैली जिसमें बड़े स्‍तंभों के पीछे रेखागणीतिय संरचनाओं का निर्माण होता है- नियोक्‍लासिकल शैली

औपनिवेशिक काल में जहां मुम्‍बई में गोथिक शैली में भवनों का निर्माण हुआ वहीं मद्रास में कौन सी शैली ज्‍यादा प्रचलन में रही- इंडो- सारसेनिक शैली जिसमें भारतीय और यूरोपीय दोनों के तत्‍व थे ।

 

भारतीय दंड संहिता किस वर्ष लागू हुई- 1860

भारत में 19वीं सदी में पड़े किस अकाल को प्रकोप का समुद्रकहा गया-उड़ीसा अकाल, 1866-67

भारतीय दुर्भिक्ष संहिता 1883 का निर्माण किसके द्वारा किया गया- स्ट्रैची आयोग द्वारा 

राजनीतिक स्वतंत्रता राष्ट्र का जीवन श्वास है”- अरविंद घोष

New Lamps for Old लेख  श्रृंखला के लेखक हैं- अरविंद घोष

रविंद्रनाथ टैगोर कोमहान प्रहरीकिसके द्वारा कहा गया- महात्मा गांधी द्वारा

भारत की मुक्ति महात्मा गांधी के नेतृत्व में नहीं होगीयह किसने लिखा था- सुभाष चंद्र बोस ने

जय जवान, जय किसानका नारा किसने दिया- लाल बहादुर शास्त्री 

प्रत्येक वस्तु प्रतीक्षा कर सकती हैपरंतु कृषि नहीं”- जवाहर लाल नेहरू

राजा जनता के लिए बने हैंजनता राजा के लिए नहीं बनी है”- दादाभाई नरोजी

मैं एक समाजवादी और गणतंत्रवादी हूं और मुझे राजाओं और राजकुमारों में विश्वास नहींयह वक्तव्य  है- जवाहरलाल नेहरू

भारत में साम्यवाद का उच्चतम पुजारी किसे कहा गया है- जवाहरलाल नेहरू को

कोलकाता के प्रसिद्ध प्रेसिडेंसी कॉलेज की स्थापना किसके द्वारा की गयी राजा राममोहन राय

भारतीय राजनीति में 1947 के बाद किस महिला ने सर्वाधिक योगदान दिया- अरुणा आसफ अली

1921 में पहली बार पूर्ण स्वतंत्रता की मांग को किसने उठाया- मौलाना हसरत मोहानी

हम बहुत बड़ी भूल करेंगे यदि हम बिहार की जनता और उनके मंत्रिमंडल को लीग के नेताओं के हिंसक व असम से आक्रमणों के आगे आरक्षित छोड़ देंगेवर्ष 1946 में यह बात किसने कही थी- सरदार पटेल

फ्रंटियर गांधी का असली नाम क्या है-  खान अब्दुल गफ्फार खान

खान अब्दुल गफ्फार खान द्वारा प्रारंभ किए गए आंदोलन का नाम क्या था- लाल कुर्ती अथवा रेड शर्ट

वर्ष 1915 में स्‍थापित हिन्‍दू महासभा का उद्देश्‍य क्‍या था- हिन्‍दुओं के बीच जाति एवं संप्रदाय के अंतर को समाप्‍त कर हिन्‍दू समाज में एकता स्‍थापित करना ।

पंजाब में हिन्‍दू, मुस्लिम और सिख भूस्‍वामियों के हितों का प्रतिनिधित्‍व करनेवाली राजनीतिक पार्टी का क्‍या नाम था- यूनियनिस्‍ट पार्टी

केम्ब्रिज के पंजाबी मुसलमान छात्र चौधरी रहमत अली द्वारा गढ़ा गया पाक-स्‍तान का तात्‍पर्य किस क्षेत्र से था- पंजाब, अफगान, कश्‍मीर, सिंध और बालूचिस्‍तान

उल्‍लेखनीय है कि कुछ विद्वानों के अनुसार पाकिस्‍तान के गठन की मांग उर्दू कवि मोहम्‍मद इकबाल से शुरू होती है जिन्‍होंने सारे जहां से अच्‍छा हिन्‍दोस्‍तान हमारा की रचना की।

कांग्रेस के अधिकांश नेता जहां विभाजन को स्‍वीकार कर चुके थे वहीं वे कौन थे जिन्‍होंने अंत तक विभाजन का विरोध किया- महात्‍मा गांधी एवं खान अब्‍दुल गफ्फार खान 

मुस्लिम लीग द्वारा पाकिस्‍तान की स्‍थापना के लिए किस दिन को प्रत्‍यक्ष कार्यवाही दिवस मनाने की घोषणा की गयी 16 अगस्‍त 1946

कस्तूरबा एवं महादेव देसाई की समाधि स्थित है- आगा खान पैलेस, पुणे

कांग्रेस के अधिकारिक इतिहास के रचयिता कौन थे- पट्टाभी सीतारामय्या

औपनिवेशिक काल में हिटली आयोग का उद्देश्य क्या था- श्रमिकों के मौजूदा परिस्थितियों पर प्रतिवेदन कर सिफारिशें प्रस्तुत करना

बंगाल दुर्भिक्ष का वह वर्ष जिसमें लाखों लोग दिवंगत हुए थे- 1943

विश्व में शांति और आपसी सहयोग स्थापित करने के लिए जवाहरलाल नेहरू ने कौन सा सिद्धांत प्रस्तुत किया- गुटनिरपेक्षता

1947 के बाद भी भारत का वह भाग जो पुर्तगाल के अधीन बना रहा-गोवा

भारतीय नौसेना का विद्रोह कब हुआ-1946

ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमनस का चुनाव लड़ने वाले प्रथम भारतीय कौन थे-डब्ल्यू सी बनर्जी

ब्रिटिश संसद के सदस्य के रूप में चुने जाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे-दादाभाई नरोजी

भारत में अप्रत्यक्ष निर्वाचन की प्रथा कब आरंभ हुई- 1892

किसके द्वारा सिद्धार्थ कॉलेज की स्थापना की गई- डॉ बी आर अंबेडकर

स्वाधीन भारत की प्रथम औद्योगिक नीति किस वर्ष घोषित की गई-1948

केरल में प्रथम साम्यवादी राज्य सरकार का गठन कब किया गया- 1957

किस घटना के समय गांधी जी ने कहा था कियह पराजय मेरी, उनसे अधिक है”- 1939 का कांग्रेस संकट

कृषक प्रजा पार्टी से संबंधित है- फजलुल हक

खाकसार पार्टी से संबंधित है-अल्लामा मशरीकी

आजाद मुस्लिम कॉन्फ्रेंस का संबंध किससे है- अल्लाह बख्श

अवध किसान सभा का संबंध किससे है- जवाहरलाल नेहरू

ऑल इंडिया किसान सभा का संबंध किससे है- आचार्य नरेंद्र देव

रेडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी का संबंध किससे है- एम एन रॉय

अखिल भारतीय देसी राज्य प्रजा परिषद की स्थापना कब हुई- 1927

ऑल इंडिया हरिजन संघ के संस्थापक कौन है-  महात्मा गांधी

1929 में जारी दीपावली घोषणा पत्र का संबंध था- डोमिनियन स्टेट से

ब्रिटिश भारत में शिक्षा के अभिवृद्धि और प्रगति की संभावनाओं हेतु  गठित समिति- हार्टेंग समिति

महात्मा गांधी की आत्मकथा मूल रूप से किस भाषा में लिखी गई थी-  गुजराती

नेशनलिस्ट पार्टी का संबंध किससे है- मदन मोहन मालवीय 

ब्रिटिश नागरिकों एवं कंपनियों के लिए भारत में व्यापार खोला गया- 1813

डोडो की भांति साम्राज्यवाद दिवंगत हो चुका है। -क्लिमेंट एटली

भारत के राष्ट्रीय ध्वज के प्रारूप को संविधान सभा ने कब अपनाया- 22 जुलाई 1947

रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा मूल रूप से बांग्ला में रचित जन गण मन के हिंदी संस्करण को संविधान सभा ने भारत के राष्ट्रगान के रूप में कब अपनाया- 24 जनवरी 1950

भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता कब हस्ताक्षरित हुआ-1972

ऑपरेशन पोलो (हैदराबाद राज्य में सैनिक कार्रवाई) से संबंधित भारतीय नेता कौन है -सरदार वल्लभभाई पटेल

भारतीय किसान यूनियन की स्थापना कब की गई- 1986

किस सिद्धांत के माध्यम से कार्ल मार्क्स ने वर्ग संघर्ष की प्रक्रिया को समझाया- द्वंद्वात्मक भौतिकवाद

मदर टेरेसा का जन्म कहां हुआ था- अल्बानिया

मदर टेरेसा के द्वारा स्थापित धर्म संघ क्या कहलाता है-  मिशनरीज ऑफ चैरिटी

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के सरकारी आवास का नाम क्या है- 10 डाउनिंग स्ट्रीट

चीन ने तिब्बत पर कब कब्जा किया-1959

किस पुस्तक में महात्मा गांधी ने ब्रिटिश पार्लियामेंट को बांझ और वेश्या  कहा - हिंद स्वराज

वांगार्ड पत्रिका से कौन संबंधित है- एम एन रॉय

बंगाली देशभक्ति की बाइबिल मानी जाती है- आनंदमठ

मदर इंडिया पुस्तक किसकी प्रसिद्ध रचना है- कैथरीन मेयो

झंडा गीत किसके द्वारा लिखा गया- श्यामलाल पार्षद

गोल्डन थ्रेसोल्ड कविता संग्रह के रचयिता- सरोजिनी नायडू

पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक डिस्कवरी ऑफ इंडिया कहां लिखी थी- अहमदनगर फोर्ट जेल में 

भारत पाकिस्तान युद्ध के पश्चात बांग्लादेश स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में कब स्थापित हुआ- दिसंबर 1971

बारदोली किसान आंदोलन 1928

आन्‍ध्र प्रदेश के डेल्‍टा क्षेत्र में स्‍वदेशी आंदोलन को किस नाम से जाना जाता था- वंदेमातरम आंदोलन

रॉलेट एक्‍ट के विरोध में गांधी जी ने किस दिन को अहिंसक विरोध दिवस के रूप में "अपमान व याचना " दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया 6 अप्रैल 1919  

अंग्रेज सरकार के खिलाफ पहला अखिल भारतीय संघर्ष कौन  था- रॉलेट सत्‍याग्रह  

सुभाष चन्‍द्र बोस ने कहां पर आजाद हिंद फौज का गठन कहां पर किया- सिंगापुर  









No comments:

Post a Comment