अंतर्राज्यीय संबंध
Youtube Video Click Here
संविधान में किस अनुच्छेद के तहत अंतर्राज्यीय जल विवादों के न्याय
निर्णयन से संबंधित प्रावधान है- अनुच्छेद 262
अनुच्छेद 262 के तहत अंतर्राज्यीय
जल विवादों के न्याय निर्णयन संबंधित कितने प्रावधान
किए गए हैं- 2
संसद अंतर्राज्यीय नदियों, नदी
घाटियों के जल प्रयोग, बंटवारे तथा नियंत्रण संबंधी विवाद पर
शिकायत का न्याय निर्णयण कर सकती है।
संसद व्यवस्था कर सकती हैं कि ऐसे किसी विवाद में उच्चतम
न्यायालय या उच्च न्यायालय अपने अधिकार-क्षेत्र का प्रयोग ना करें।
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के
तहत संसद द्वारा नदी
बोर्ड अधिनियम-1956 तथा अंतर्राज्यीय जल विवाद अधिनियम 1956
जैसे कानून बनाए- अनुच्छेद 262
केंद्र सरकार किस अधिनियम के तहत
अंतर्राज्यीय नदी अथवा नदी घाटी के जल संबंधी राज्यों के विवाद के निर्णयन हेतु न्यायाधिकरण का गठन कर सकती है- अंतर्राज्यीय
जल विवाद अधिनियम 1956
अंतर्राज्यीय परिषद
राज्यों के मध्य समन्वय के लिए अंतर्राज्यीय परिषद के गठन का
प्रावधान किस अनुच्छेद के तहत किया गया है- अनुच्छेद 263
अंतर्राज्यीय परिषद का गठन किसके द्वारा किया जाता है- राष्ट्रपति
द्वारा
केंद्र-राज्य संबंधों से संबंधित किस आयोग
ने नियमित अंतर्राज्यीय परिषद की स्थापना हेतु सुझाव दिए- सरकारिया आयोग
सरकारिया आयोग की सिफारिश पर वीपी सिंह के
नेतृत्व वाले
जनता
दल सरकार द्वारा कब अंतर्राज्यीय परिषद का गठन किया गया-1990
अंतर्राज्यीय परिषद के गठन का
मुख्य उद्देश्य क्या है- केंद्र-राज्य तथा केंद्र-केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित
विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श आपसी सलाह एवं समन्वय को बढ़ावा देना
अंतर्राज्यीय परिषद की 1 वर्ष में
कम से कम कितनी बैठक होनी चाहिए- 3
एक राज्य के कानून और दस्तावेज दूसरे राज्य
में अमान्य न हो इस स्थिति को दूर करने हेतु संविधान में किस उप-वाक्य का प्रयोग
किया गया है- पूर्ण विश्वास तथा साख
संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारतीय क्षेत्र
में व्यापार, वाणिज्य
एवं समागम से संबंधित है- अनुच्छेद 301 से 307
संविधान के किस अनुच्छेद में यह घोषणा की गई
है कि संपूर्ण भारतीय क्षेत्र में व्यापार, वाणिज्य
एवं समागम स्वतंत्र होगा- अनुच्छेद 301
राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 द्वारा
भारत को कितने क्षेत्रों में विभाजित किया गया है- 5
उत्तर क्षेत्रीय परिषद |
नई दिल्ली |
मध्य क्षेत्रीय परिषद |
इलाहाबाद |
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद |
कोलकाता |
पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद |
मुंबई |
दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद |
चेन्नई |
क्षेत्रीय परिषदों के अध्यक्ष कौन होते
हैं-केन्द्रीय
गृह मंत्री
भारत में किस अधिनियम द्वारा क्षेत्रीय
परिषद का गठन किया गया- राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956
उपरोक्त क्षेत्रीय परिषदों के अतिरिक्त
पूर्वोत्तर परिषद का गठन किस अधिनियम द्वारा किया गया है- पूर्वोत्तर
परिषद अधिनियम 1971
इन प्रश्नों को GK BUCKET STUDY TUBE यूटयूब चैनल पर भी देख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment