GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Jul 31, 2024

उप-राष्ट्रपति

 उप-राष्ट्रपति


 

Youtube Video Link Click Here


भारत में उप-राष्ट्रपति का पद किस देश के उप-राष्ट्रपति के आधार पर बनाया गया है-  अमेरिका


भारत का उप-राष्‍ट्रपति संसद के किस सदन का पदेन सभापति होता है- राज्‍यसभा


किस अनुच्‍छेद के अनुसार भारत का एक उप-राष्‍ट्रपति होगा- 63


उप राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में कौन शामिल होते हैं- संसद के निर्वाचित और मनोनीत दोनों सदस्य 


भारतीय उपराष्ट्रपति जिनका चुनाव निर्विरोध हुआ- डॉ एस राधा कृष्णन, एम हिदायतुल्लाह एवं डॉ शंकर दयाल शर्मा 


उप-राष्ट्रपति का चुनाव किस प्रकार होता है

  1. आनुपातिक प्रतिनिधित्व
  2. एकल संक्रमणीय मत पद्धति
  3. गुप्त मतदान

उप-राष्ट्रपति के चुनाव हेतु अर्हंताए-

  1.  भारत का नागरिक  होना चाहिए
  2.  35 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो
  3.  राज्यसभा सदस्य बनने के लिए अर्हंत हो
  4.  किसी लाभ के पद पर आसीन ना

उप-राष्‍ट्रपति को किस रूप में सदन में निर्णायक मत देने का अधिकार होता है- सभापति के रूप में


उप-राष्ट्रपति चुनाव नामांकन हेतु उम्मीदवार के पक्ष में कम से कम कितने प्रस्तावक तथा अनुमोदक होने चाहिए- 20 प्रस्तावक तथा 20 अनुमोदक


उप-राष्ट्रपति को पद की शपथ किसके द्वारा दिलवाई जाती है-राष्ट्रपति अथवा उसके द्वारा नियुक्त किसी व्यक्ति द्वारा


संविधान में उप-राष्ट्रपति पद हेतु कौन सी शर्ते निर्धारित की गई है-

  1. वह संसद के किसी भी सदन या राज्य विधायिका के किसी सदन का सदस्य  नहीं होना चाहिए यदि कोई ऐसा व्यक्ति उप-राष्ट्रपति निर्वाचित होता है तो उप-राष्ट्रपति पद ग्रहण करने की तिथि से उस सदन की सीट को रिक्त माना जाएगा
  2. उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार किसी लाभ के पद पर ना हो

उप-राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपते हैं- राष्ट्रपति को


उप-राष्ट्रपति को उनके पद से किस प्रकार हटाया जा सकता है- राज्यसभा द्वारा संकल्प पारित कर पूर्ण बहुमत द्वारा


भारतीय संविधान में उप-राष्ट्रपति को हटाने हेतु किस आधार का उल्लेख किया गया है-कोई आधार नहीं


उप-राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित विवादों की जांच एवं निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है- उच्चतम न्यायालय


जब उप-राष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में कार्य करते हैं तो इस संदर्भ में शक्तियां व कार्य होती है- लोकसभा अध्यक्ष की भांति


कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में उप-राष्ट्रपति अधिकतम  कितनी अवधि तक रह सकते हैं- 6 माह (इस अवधि में नए राष्ट्रपति का चुनाव आवश्यक है)


कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने के दौरान क्या उप-राष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य करते हैं- नहीं


उप-राष्ट्रपति  को वेतन एवं भत्ते किस रूप में प्राप्त होता है- राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में


जब उप-राष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते हैं तो उनको वेतन- भत्ता मिलता है- राष्ट्रपति को प्राप्त होने वाले वेतन भत्ते  के रूप में


मूल संविधान में उप-राष्ट्रपति निर्वाचन के संबंध में व्यवस्था थी- संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के द्वारा निर्वाचन


किस संशोधन द्वारा संसद की संयुक्त बैठक से उप-राष्ट्रपति के निर्वाचन प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया- 11 संविधान संशोधन, 1961


भारत के पहले उप-राष्ट्रपति जिनका निर्वाचन दूसरे के लिए हुआ- एस राधाकृष्णन


भारत के पहले उप-राष्ट्रपति जिनका निधन पद पर रहते हुए हो गया-कृष्णकांत 


राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन की मृत्यु के उपरांत किनके द्वारा राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया गया- तत्कालीन उप-राष्ट्रपति वी.वी. गिरी द्वारा


राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के निधन के बाद  किन के द्वारा राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया गया- उप-राष्ट्रपति बी. डी. जत्ती


लगातार 2 बार भारत के उप-राष्‍ट्रपति के रूप में निर्वाचित होनेवाले व्‍यक्ति कौन है- एस राधाकृष्‍णन तथा हामिद अंसारी का कार्यकाल


भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में किस पद को विद्वानों द्वारा हिज सुपरफ्लुएस हाइनस कहा जाता है- उप-राष्‍ट्रपति


उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत होता है-राज्यसभा में


अनुच्‍छेद 64 के अनुसार राज्यसभा का पदेन सभापति होता है-उपराष्ट्रपति


संसद के किस सदन की अध्यक्षता ऐसे व्यक्ति द्वारा होती है जो उसका सदस्य नहीं होता-राज्यसभा


 

इन प्रश्‍नों को GK BUCKET STUDY TUBE  यूटयूब चैनल पर भी देख सकते हैं। 


सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु उपयोगी नोट्स जिसे आर्डर कर आप अपने घर पर मंगा सकते हैं। ज्‍यादा जानकारी के लिए 74704-95829 पर संपर्क करें। 



No comments:

Post a Comment