उप-राष्ट्रपति
Youtube Video Link Click Here
भारत
में उप-राष्ट्रपति
का पद किस देश के उप-राष्ट्रपति के आधार पर बनाया गया है- अमेरिका
भारत
का उप-राष्ट्रपति संसद के किस सदन का पदेन सभापति होता है- राज्यसभा
किस
अनुच्छेद के अनुसार भारत का एक उप-राष्ट्रपति होगा- 63
उप
राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में कौन शामिल होते हैं- संसद के निर्वाचित और मनोनीत दोनों सदस्य
भारतीय
उपराष्ट्रपति जिनका चुनाव निर्विरोध हुआ- डॉ एस राधा कृष्णन, एम हिदायतुल्लाह एवं डॉ शंकर दयाल शर्मा
उप-राष्ट्रपति
का चुनाव किस प्रकार होता है
- आनुपातिक प्रतिनिधित्व
- एकल संक्रमणीय मत पद्धति
- गुप्त मतदान
उप-राष्ट्रपति
के चुनाव हेतु अर्हंताए-
- भारत का नागरिक होना चाहिए
- 35 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो
- राज्यसभा सदस्य बनने के लिए अर्हंत हो
- किसी लाभ के पद पर आसीन ना
उप-राष्ट्रपति
को किस रूप में सदन में निर्णायक मत देने का अधिकार होता है- सभापति के रूप
में
उप-राष्ट्रपति
चुनाव नामांकन हेतु उम्मीदवार के पक्ष में कम से कम कितने प्रस्तावक तथा अनुमोदक
होने चाहिए- 20 प्रस्तावक तथा 20 अनुमोदक
उप-राष्ट्रपति
को पद की शपथ किसके द्वारा दिलवाई जाती है-राष्ट्रपति अथवा उसके द्वारा नियुक्त किसी व्यक्ति
द्वारा
संविधान
में उप-राष्ट्रपति
पद हेतु कौन सी शर्ते निर्धारित की गई है-
- वह संसद के किसी भी सदन या राज्य विधायिका के किसी सदन का सदस्य नहीं होना चाहिए यदि कोई ऐसा व्यक्ति उप-राष्ट्रपति निर्वाचित होता है तो उप-राष्ट्रपति पद ग्रहण करने की तिथि से उस सदन की सीट को रिक्त माना जाएगा
- उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार किसी लाभ के पद पर ना हो
उप-राष्ट्रपति
अपना त्यागपत्र किसे सौंपते हैं- राष्ट्रपति को
उप-राष्ट्रपति
को उनके पद से किस प्रकार हटाया जा सकता है- राज्यसभा द्वारा संकल्प पारित कर
पूर्ण बहुमत द्वारा
भारतीय
संविधान में उप-राष्ट्रपति को हटाने हेतु किस आधार का उल्लेख किया गया है-कोई आधार नहीं
उप-राष्ट्रपति
चुनाव से संबंधित विवादों की जांच एवं निर्णय
किसके द्वारा लिया जाता है- उच्चतम न्यायालय
जब
उप-राष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में कार्य करते हैं तो इस संदर्भ
में शक्तियां व कार्य होती है- लोकसभा अध्यक्ष की भांति
कार्यवाहक
राष्ट्रपति के रूप में उप-राष्ट्रपति अधिकतम कितनी अवधि
तक रह सकते हैं- 6 माह (इस अवधि में नए
राष्ट्रपति का चुनाव आवश्यक है)
कार्यवाहक
राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने के दौरान क्या उप-राष्ट्रपति
राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य करते हैं- नहीं
उप-राष्ट्रपति को वेतन
एवं भत्ते किस रूप में प्राप्त होता है- राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में
जब
उप-राष्ट्रपति
कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते हैं तो उनको वेतन- भत्ता मिलता है- राष्ट्रपति को
प्राप्त होने वाले वेतन भत्ते के रूप में
मूल
संविधान में उप-राष्ट्रपति निर्वाचन के संबंध में व्यवस्था थी- संसद के दोनों
सदनों की संयुक्त बैठक के द्वारा निर्वाचन
किस
संशोधन द्वारा संसद की संयुक्त बैठक से उप-राष्ट्रपति के निर्वाचन प्रक्रिया को
समाप्त कर दिया गया- 11 संविधान संशोधन, 1961
भारत
के पहले उप-राष्ट्रपति
जिनका निर्वाचन दूसरे के लिए हुआ- एस राधाकृष्णन
भारत
के पहले उप-राष्ट्रपति
जिनका निधन पद पर रहते हुए हो गया-कृष्णकांत
राष्ट्रपति
डॉ जाकिर हुसैन की मृत्यु के उपरांत किनके द्वारा राष्ट्रपति के रूप में कार्य
किया गया- तत्कालीन उप-राष्ट्रपति वी.वी. गिरी द्वारा
राष्ट्रपति
फखरुद्दीन अली अहमद के निधन के बाद किन के द्वारा
राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया गया- उप-राष्ट्रपति बी. डी. जत्ती
लगातार
2 बार भारत के उप-राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होनेवाले
व्यक्ति कौन है- एस राधाकृष्णन तथा हामिद अंसारी का कार्यकाल
भारतीय
राजनीतिक व्यवस्था में किस पद को विद्वानों द्वारा ‘हिज
सुपरफ्लुएस हाइनस’ कहा जाता है- उप-राष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति
को पदच्युत करने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत होता है-राज्यसभा में
अनुच्छेद
64 के अनुसार राज्यसभा का पदेन सभापति होता है-उपराष्ट्रपति
संसद
के किस सदन की अध्यक्षता ऐसे व्यक्ति द्वारा होती है जो उसका सदस्य नहीं होता-राज्यसभा
इन प्रश्नों को GK BUCKET STUDY TUBE यूटयूब चैनल पर भी देख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment