GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Jul 31, 2024

राष्‍ट्रपति

 राष्‍ट्रपति


Youtube Video Link Click Here 
 

संविधान के भाग 5 में किन अनुच्‍छेदों में संघीय कार्यपालिका संबंधी प्रावधान किए गए हैं- अनुच्‍छेद 52 से 78


भारतीय संसदीय व्‍यवस्‍था में कार्यकारी प्रधान कौन होता है- राष्‍ट्रपति


भारत का प्रथम नागरिक कौन होता है- राष्ट्रपति


राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार किया जाता है-अप्रत्यक्ष रूप से

 

राष्ट्रपति के निर्वाचन मंडल में शामिल होनेवाले

संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य

राज्य विधानसभा के निर्वाचित सदस्य

केंद्रशासित प्रदेशों दिल्लीपांडिचेरी विधानसभा के निर्वाचित सदस्य

राष्ट्रपति के निर्वाचन मंडल में शामिल नहीं होनेवाले

संसद के दोनों सदनों के मनोनीत सदस्य

राज्य विधानसभा के मनोनीत सदस्य

केंद्रशासित प्रदेशों दिल्लीपांडिचेरी विधानसभा के मनोनीत सदस्य

राज्य विधान परिषद के सदस्य

वर्तमान में जम्मू-कश्मीर विधानसभा युक्त केंद्रशासित प्रदेश है अत: इसके सदस्‍य भी राष्‍ट्रपति चुनाव में शामिल हो सकते हैं।

 

राष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध में संविधान में राज्यों के प्रतिनिधित्व के संबंध में क्या कहा गया है

  1. राज्यों का प्रतिनिधित्व सामान रूप से हो
  2. राज्य तथा संघ के मध्य भी समानता  हो
  3. राष्ट्रपति के चुनाव किस प्रकार होता है-
  4. आनुपातिक प्रतिनिधित्व के अनुसार
  5. एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा तथा
  6. गुप्त मतदान द्वारा

राष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचित होने के लिए क्या आवश्यक है- मतों का एक निश्चित भाग प्राप्त करना


राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित सभी विवादों की जांच  एवं निर्णय किसके द्वारा किया जाता है- उच्चतम न्यायालय द्वारा


निर्वाचक मंडल के अपूर्ण होने पर (निर्वाचक मंडल के किसी सदस्य का पद रिक्त होने पर) क्या राष्ट्रपति के चुनाव को चुनौती दी जा सकती है- नहीं


उच्चतम न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्ति को अवैध घोषित किए जाने पर  क्या घोषणा से पूर्व किए गए कार्य अवैध माना जाएगा- नहीं 


राष्ट्रपति के पद हेतु  अर्हंताएं-

  1. भारत का नागरिक होना चाहिए
  2. 35 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो
  3. लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखता हो
  4. किसी लाभ के पद पर आसीन ना हो

राष्ट्रपति चुनाव हेतु नामांकन हेतु किसी उम्मीदवार के कम से कम कितने प्रस्तावक एवं अनुमोदक होने चाहिए- 50 प्रस्तावक एवं 50 अनुमोदक


राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार  की जमानत राशि कब जब्‍त हो जाती है- जब वह कुल डाले गए मतों का 1/6  भाग प्राप्त करने में असफल रहता है


पद ग्रहण करने से पूर्व राष्ट्रपति को निर्धारित प्रपत्र पर किसके द्वारा शपथ दिलाई जाती है- उच्‍चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश  अथवा उनकी अनुपस्थिति में  वरिष्ठतम न्यायाधीश द्वारा


राष्ट्रपति के पद का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है-  5 वर्ष


राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको संबोधित करते हैं- उप-राष्ट्रपति


किस आधार पर महाभियोग चला कर राष्ट्रपति को उनके पद से हटाया जा सकता है- संविधान का उल्लंघन


5 वर्ष की अवधि पूर्ण होने के उपरांत भी किस स्थिति में राष्ट्रपति अपने पद पर बने रह सकते हैं- जब तक अगला उत्तराधिकारी पद ग्रहण ना कर ले


राष्ट्रपति पर लगाए जाने वाले महाभियोग संसद के किस सदन में प्रारंभ किया जा सकता है- किसी भी सदन में


राष्ट्रपति पर महाभियोग  प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने के  संबंध में कितने दिनों का नोटिस दिया जाना चाहिए- 14  दिन


राष्ट्रपति पर महाभियोग कैसी प्रक्रिया है-अर्ध-न्यायिक प्रक्रिया


संसद के दोनों सदनों के वे सदस्य जो राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं लेते किंतु महाभियोग प्रक्रिया में भाग लेते हैं- नामांकित सदस्य 


संसद के दोनों सदनों के वे सदस्य जो राष्ट्रपति के चुनाव प्रक्रिया में भाग लेते हैं किंतु महाभियोग प्रक्रिया में शामिल नहीं होते- राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य  तथा दिल्ली पांडिचेरी राज्य विधानसभाओं के सदस्य


मृत्यु, त्यागपत्र, निष्कासन या अन्य किसी कारण से राष्ट्रपति पद रिक्त होने पर नए राष्ट्रपति के निर्वाचित होने तक  किसके द्वारा कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया जाएगा- उपराष्ट्रपति

नोट- यदि उपराष्ट्रपति का पद रिक्त हो तो भारत का मुख्य न्यायाधीश कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेंगे


मृत्यु, त्यागपत्र, निष्कासन,अन्य किसी कारण से राष्ट्रपति पद रिक्त होने पर कितने समय के भीतर चुनाव  कराया जाना चाहिए- 6 माह


राष्ट्रपति की कार्यकारी शक्तियां एवं कार्य

  1. संघ सरकार के सभी शासन कार्य राष्ट्रपति के नाम से सम्‍पन्‍न ।
  2. प्रधानमंत्री तथा अन्य मंत्रियों, महानियंत्रक व लेखा परीक्षक, संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, चुनाव आयुक्तराज्य के राज्यपालवित्त आयोग के अध्यक्ष आदि की नियुक्ति।
  3. महान्यायवादी राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत अपने पद पर कार्य करते हैं।
  4. महान्यायवादी की नियुक्ति, वेतन निर्धारण का कार्य  
  5. किसी भी क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का अधिकार।
  6. अंतर्राज्‍यीय परिषद की नियुक्ति
  7. SC, ST तथा अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आयोग की नियुक्ति

विधायी शक्तियां एवं कार्य

  1. संसद सत्र को आहूत करना, सत्रावसान, लोकसभा का विघटन, संयुक्त अधिवेशन का आह्वान,
  2. प्रत्‍येक नए चुनाव के बाद चुनाव के बाद तथा प्रत्येक वर्ष संसद के प्रथम अधिवेशन को संबोधन करने का अधिकार
  3. साहित्य, विज्ञान, कला व समाज सेवा से जुड़े 12 व्यक्तियों को राज्यसभा में मनोनयन (अनुच्‍छेद-80-सी)
  4. लोकसभा में आंग्ल भारतीय का मनोनयन (अनुच्‍छेद-331)
  5. अनुच्‍छेद 123 के तहत अध्यादेश जारी करना जो संसद सत्र के शुरू होने के 6 सप्ताह तक प्रभावी रहता है।

वित्तीय शक्तियां

  1. धन विधेयक राष्ट्रपति की पूर्व अनुमति से ही संसद में प्रस्तुत किया जा सकता है
  2. प्रत्येक 5 वर्ष पर वित्त आयोग का गठन 
  3. वार्षिक वित्तीय विवरण को संसद के समक्ष रखना

न्यायिक शक्तियां 

  1. उच्‍चतम न्यायालय से किसी विधि पर सलाह ले सकता है किन्‍तु वह राष्ट्रपति पर बाध्यकारी नहीं है।
  2. अनुच्छेद 72 के अनुसार किसी किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए गए किसी व्यक्ति के दंड को क्षमा करने, प्रविलंबन, परिहार और लघुकरण की शक्ति प्राप्त है।
  3. भारत के सभी अंतरराष्ट्रीय संधि और समझौते किसके नाम पर किए जाते हैं- राष्ट्रपति 

 

राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियां

राष्ट्रीय आपातकाल

अनुच्छेद 352

राष्ट्रपति शासन

अनुच्छेद 356 एवं अनुच्छेद 365

वित्तीय आपातकाल

अनुच्छेद 360

 

भारतीय सैन्य बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है- राष्ट्रपति


जब कोई संसद द्वारा पारित विधेयक राष्ट्रपति की सहमति हेतु प्रस्तुत होता है तो किस अनुच्छेद द्वारा राष्ट्रपति के पास 3 विकल्प होते हैं-अनुच्छेद 111 द्वारा


  1. विधेयक पर अपनी स्वीकृति दे सकता है
  2. विधेयक पर स्वीकृति को सुरक्षित रख सकता है 
  3. विधेयक (धन विधेयक से इतर) पुनर्विचार हेतु लौटा सकता है

भारतीय राष्ट्रपति को संसद द्वारा पारित विधेयकों के संबंध में वीटो शक्तियां देने का प्रमुख कारण क्या है-

  1. संसद की जल्दबाजी और सही ढंग से विचारित न किए गए विधान बनाने से रोकना
  2. किसी असंवैधानिक विधान को रोकने हेतु

राष्ट्रपति के किस वीटो  के प्रभाव को संसद साधारण बहुमत से निरस्त कर सकता है- निलंबनकारी वीटो


किन विधेयकों के मामले में निलंबनकारी वीटो का प्रयोग राष्ट्रपति नहीं कर सकते हैं- धन विधेयक


किस वीटो के संदर्भ में कहा जाता है कि भारत के राष्ट्रपति की शक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति से ज्यादा है- पॉकेट वीटो


1986 में तत्‍कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह द्वारा किस मामले में पॉकेट वीटो का प्रयोग किया गया- भारतीय डाकघर संशोधन


क्या राष्ट्रपति की अध्यादेश जारी करने की शक्ति विधायिका की समानांतर  शक्ति हैं- नहीं

 

 

राष्ट्रपति की वीटो शक्तियां

अत्यांतिक वीटो

राष्ट्रपति जब संसद द्वारा पारित किसी विधेयक को अपने पास सुरक्षित रख लेते हैं। अंत में यह विधेयक समाप्‍त हो जाता है और अधिनियम नहीं बन पाता

निलंबनकारी वीटो

राष्ट्रपति जब किसी विधेयक को संसद के पुनर्विचार हेतु लौटाता है तो यह निलंबनकारी वीटो कहलाता है

पॉकेट वीटो

राष्ट्रपति द्वारा किसी विधेयक पर किसी भी प्रकार का निर्णय ना देने की शक्ति पॉकेट वीटो कहलाती है 

संविधान संशोधन से संबंधित अधिनियमों में राष्‍ट्रपति के पास किसी प्रकार की वीटो शक्ति नहीं है

 


किस संविधान संशोधन द्वारा यह प्रावधान किया गया है कि राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश  को न्यायिक चुनौती दी जा सकती है- 44 वां संविधान संशोधन 


किस अनुच्छेद द्वारा राष्ट्रपति को क्षमादान शक्ति प्राप्‍त है- 72


राष्ट्रपति किन मामलों में किसी अपराध के लिए दोषी करार दिए गए व्यक्तियों को क्षमादान दे सकता है-

  1. संघीय कानून के विरुद्ध किसी अपराध हेतु किए गए दंड में
  2. सैन्‍य न्‍यायालय द्वारा दिए गए दंड में
  3. मृत्यु दंड की स्थिति में

लगातार दो बार  भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे- डॉ राजेंद्र प्रसाद


 

राष्ट्रपति की क्षमादान शक्तियां

क्षमा

इसमें दंड और बंदीकरण दोनों का हटा लिया जाता है और दोषी को दंड, दंडादेशों से मुक्त कर दिया जाता है।

लघुकरण

दंड की प्रकृति को कम किया जाता है।

मृत्युदंड का कठोर कारावास में परिवर्तन ।

परिहार

दंड की प्रकृति में बदलाव किए बिना उसकी अवधि कम करना जैसे- 5 वर्ष के कठोर कारावास को 3 वर्ष के कठोर कारावास में बदलना।

विराम

किसी दोषी को मूल रूप में दी गई सजा को विशेष परिस्थितियों में कम करना ।

उराहरण- शरीरिक अपंगता, गर्भावस्था की अवधि के कारण सजा को कम करना।

प्रविलंबन

किसी दंड विशेषकर मृत्युदंड पर अस्थायी रोक

 

लगातार दो बार उपराष्ट्रपति तथा एक बार राष्ट्रपति बनने वाले व्यक्ति कौन थे- डॉ एस. राधाकृष्णन


भारत के वे राष्ट्रपति जो एक बार चुनाव में हार गए लेकिन बाद में निर्विरोध निर्वाचित हुए- नीलम संजीव रेड्डी


किस भारतीय राष्ट्रपति के निर्वाचन के समय दूसरे चक्र की मतगणना करनी पड़ी- वी.वी. गिरी

भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति- प्रतिभा देवी सिंह पाटिल


किस अनुच्छेद  में उल्लेखित है कि मंत्रीपरिषद लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदाई होगी-  अनुच्छेद 75

 

 

परिस्थितियां जब राष्ट्रपति अपनी विवेक स्वतंत्रता का प्रयोग करते हुए बिना मंत्रिमंडल की सलाह पर कार्य कर सकते हैं

  1. लोकसभा में किसी भी दल के पास स्पष्ट बहुमत न होने पर अथवा जब प्रधानमंत्री की अचानक मृत्यु हो जाए और उसका कोई स्पष्ट उत्तराधिकारी ना हो।
  2. राष्ट्रपति मंत्रिमंडल को विघटित कर सकता है यदि वह सदन में विश्वास मत ना प्राप्त कर  सके।
  3. यदि मंत्रिमंडल ने अपना बहुमत खो दिया हो तो राष्ट्रपति लोकसभा को विघटित कर सकता है।

 

किस अनुच्छेद में प्रावधान है कि संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित है और वह इसका प्रयोग संविधान के अनुसार स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करेगा- अनुच्छेद 53 


राष्‍ट्रपति चुनाव में डा. राजेन्‍द्र प्रसाद के प्रतिद्वन्‍दी कौन थे- प्रथम कार्यकाल में के टी शाह, दूसरे कार्यकाल के चुनाव में एन एन दास


भारत के पहले दलित राष्ट्रपति कौन थे- के.आर. नारायणन

नोट- रामनाथ कोविंद भारत के दूसरे दलित राष्‍ट्रपति हैं


जनता पार्टी से संबंधित भारतीय राष्‍ट्रपति थे- नीलम संजीव रेड्डी


भारत के पहले राष्ट्रपति जिन्हें निर्विरोध चुना गया- नीलम संजीव रेड्डी


भारतीय जनता पार्टी से संबंधित पहला व्‍यक्ति जो राष्‍ट्रपति निर्वाचित हुए– रामनाथ कोविंद


भारत के राष्ट्रपतियों में वह जो बिहार के राज्यपाल भी रह चुके हैं- डॉ जाकिर हुसैन तथा रामनाथ कोविंद


राष्ट्रपति के चुनाव में किसी विवाद की स्थिति होने पर उस विवाद को सौंपा जा सकता है-  भारत के सर्वोच्च न्यायालय को


विधेयक जो संसद में प्रस्तुत होता है, बाद में अधिनियम कब बन जाता है- जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देते हैं


वह राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है परंतु राष्ट्र का नेतृत्व नहीं करता है” यह कथन किस पद पर लागू होती है- राष्ट्रपति


राष्ट्रपति 5 वर्ष तक अपने पद पर रहता है- पद ग्रहण के दिन से

 

राष्‍ट्रपति से संबंधित महत्‍वपूर्ण अनुच्‍छेद

अनुच्छेद 52

भारत का राष्ट्रपति

अनुच्छेद 54

राष्ट्रपति का चुनाव

अनुच्छेद 61

राष्ट्रपति पर महाभियोग प्रक्रिया

अनुच्छेद 72

राष्ट्रपति की क्षमादान शक्ति

अनुच्छेद 74

मंत्रीपरिषद का राष्ट्रपति को परामर्श एवं सहयोग प्रदान करना

अनुच्छेद 76

भारत का महान्यायवादी

अनुच्छेद 111

संसद द्वारा पारित विधेयकों पर सहमति प्रदान करना 

अनुच्छेद 123

राष्ट्रपति के अध्यादेश जारी करने की शक्ति

अनुच्छेद 143

राष्ट्रपति  की सर्वोच्‍च न्‍यायालय से सलाह लेने की शक्ति

 

राष्ट्रपति लोकसभा भंग कर सकते हैं- केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर


संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण तैयार करता है-केंद्रीय मंत्रिमंडल


भारत के मुख्य न्यायाधीश जिन्होंने राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया- एम हिदायतुल्लाह


भारत के राष्ट्रपति जो ट्रेड यूनियन आंदोलन से संबंध रहे- वी. वी. गिरी


किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है- राष्ट्रपति को


भारत में किनके द्वारा कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया गया- वी. वी. गिरी, न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्ला तथा बी डी जत्ती द्वारा


भारत के पहले व्‍यक्ति जिन्‍होंने कार्यवाहक राष्ट्रपति और राष्ट्रपति दोनों रूप में कार्य किया- वी वी गिरी

नोट- राष्ट्रपति जाकिर हुसैन की मृत्यु के बाद कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया तथा कालांतर में निर्वाचित हुए


भारत के वे राष्‍ट्रपति जो अपने कार्यकाल के दौरान स्वर्गवासी हो गए- जाकिर हुसैन, फखरूद्दीन अली अहमद 


भारतीय राष्‍ट्रपति जो आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री तथा लोकसभा अध्‍यक्ष भी रहे- नीलम संजीव रेड्डी

 

राष्‍ट्रपति एवं उनकी समाधियां

डॉ राजेन्द्र प्रसाद

महाप्रयाण घाट

के आर नारायणन

उदय भूमि

ज्ञानी जैल सिंह

एकता स्‍थल

शंकर दयाल शर्मा

कर्मभूमि

 

भारत के पहले वैज्ञानिक राष्‍ट्रपति -ए.पी.जे. अब्दुल कलाम


राष्‍ट्रपति का कार्यभार ग्रहण करने वाले एकमात्र मुख्‍य न्‍यायाधीश कौन थे- मोहम्मद हिदायतुल्ला


भारत के राष्ट्रपति जिसे “मिसाइल मैन” भी कहा जाता है- डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम


भारत के कितने राष्ट्रपति को भारत रत्न से सम्‍मानित किया जा चुका है- 6, एस राधाकृष्णन, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जाकिर हुसैन, वी.वी. गिरी, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तथा प्रणव मुखर्जी


आजादी से पहले राष्ट्रपति भवन कहा जाता था- वायसराय हाऊस


राष्ट्रपति भवन को किसके द्वारा डिज़ाइन किया गया- एडविन लुटियंस


भारत के राष्ट्रपतियों में दार्शनिक राजा के रूप में किसे जाना जाता है- डॉ एस. राधाकृष्णन



  

इन प्रश्‍नों को GK BUCKET STUDY TUBE  यूटयूब चैनल पर भी देख सकते हैं। 


सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु उपयोगी नोट्स जिसे आर्डर कर आप अपने घर पर मंगा सकते हैं। ज्‍यादा जानकारी के लिए 74704-95829 पर संपर्क करें। 


 

 

No comments:

Post a Comment