GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Jul 31, 2024

आपातकालीन उपबंध

 

आपातकालीन उपबंध 



संविधान के भाग 18 में किन अनुच्छेदों में आपातकालीन उपबंध का उल्लेख है- अनुच्छेद 352-360


संविधान का वह प्रावधान जो केंद्र को किसी असामान्य स्थिति से प्रभावी रूप से निपटने हेतु सक्षम बनाते हैं- आपातकालीन प्रावधान


बिना संविधान में संशोधन के किन प्रावधानों के तहत भारत का संघीय ढांचा एकात्मक ढांचे में परिवर्तित हो जाता है- आपातकालीन प्रावधान


किस अनुच्छेद के तहत भारत सरकार का दायित्व है कि वह बाहरी आक्रमण एवं आंतरिक अशांति से राज्यों की रक्षा करें- अनुच्छेद 355


आपातकाल की उद्घोषणा का आधार क्या नहीं हो सकता- आंतरिक अशांति


किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति मूल अधिकारों (अनुच्छेद 20 एवं 21 के अलावा) को स्थगित कर सकते हैं- अनुच्छेद 359


 

भारतीय संविधान के अनुसार आपातकाल

अनुच्छेद 352

युद्ध, बाह्य आक्रमण और सशस्त्र विद्रोह के कारण राष्‍ट्रीय आपातकाल की घोषणा ।

अनुच्छेद 356

राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता पर राष्‍ट्रपति शासन या राज्‍य आपातकाल या संवैधानिक आपातकाल की घोषणा।

अनुच्छेद 360

भारत की वित्तीय स्थायित्व या साख खतरे में होने पर वित्‍तीय आपातकाल ।

  

अनुच्छेद 352 के अंतर्गत राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा किसके द्वारा की जाती है- राष्ट्रपति द्वारा


युद्ध अथवा बाह्य आक्रमण के आधार पर घोषित आपातकाल को क्या कहा जाता है- बाह्य आपातकाल


सशस्त्र विद्रोह के आधार पर घोषित आपातकाल को क्या कहा जाता है- आंतरिक आपातकाल


मूल संविधान में राष्ट्रीय आपातकाल  के तीसरे आधार के रूप में किस शब्द का प्रयोग किया गया था- आंतरिक गड़बड़ी


किस संशोधन द्वारा आंतरिक गड़बड़ी शब्द को सशस्त्र विद्रोह शब्द से विस्थापित कर दिया गया- 44वां संविधान संशोधन-1978 


किस संविधान संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को भारत के किसी विशेष भाग पर राष्ट्रीय आपातकाल लागू करने का अधिकार प्रदान किया- 42वां संविधान संशोधन-1976


किस संशोधन द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा को न्यायिक समीक्षा की परिधि से बाहर रखा गया-38वां संशोधन-1975

नोट- 44वें संशोधन द्वारा इसे समाप्त कर दिया गया


अनुच्छेद 352 के तहत आपातकाल घोषणा होने पर किस अनुच्छेद द्वारा अनुच्छेद-19 के मूल अधिकार स्वत: निलंबित हो जाते हैं - अनुच्छेद 358


आपातकाल की उद्घोषणा के पश्चात कितने दिनों के भीतर संसद के दोनों सदनों द्वारा इसे अनुमोदित किया जाना आवश्यक है- 1 माह

नोट- मूल संविधान में यह अवधि 2 माह थी जिसे 44वें संविधान संशोधन द्वारा कम करते हुए 1 माह कर दी गई


संसद के दोनों सदनों से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद आपातकाल कितने समय तक जारी रह सकता है- छह माह


आपातकाल की उद्घोषणा एवं इसके जारी रहने का प्रत्येक प्रस्ताव संसद के दोनों सदनों द्वारा किस प्रकार से पारित होना चाहिए- दोनों सदनों द्वारा विशेष बहुमत से पारित होना चाहिए


राष्ट्रपति द्वारा आपातकाल की  समाप्ति की जाती है -किसी भी समय दूसरी उद्घोषणा के माध्यम से 


आपातकाल में संसद द्वारा राज्य के विषयों पर बनाए गए कानून आपातकाल समाप्ति के बाद कितने समय तक प्रभावी रहते हैं-छह माह


राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा लागू होने के बाद लोकसभा का कार्यकाल एक बार में कितनी अवधि हेतु बढ़ाया जा सकता है-1 वर्ष


अनुच्छेद 19 के तहत प्रदत मूल अधिकार के निलंबन से संबंधित अनुच्छेद कौन सा है- अनुच्छेद 358


अनुच्छेद 358 किस आधार पर घोषित आपातकाल में लागू होता है- केवल  बाह्य आपातकाल(युद्ध अथवा आक्रमण)


अनुच्छेद 20 तथा 21 द्वारा प्रदत मूल अधिकारों  के अतिरिक्त अन्य मूल अधिकारों के निलंबन से संबंधित अनुच्छेद है- अनुच्छेद 359 


 

राष्ट्रीय आपातकाल

1962

अरुणाचल प्रदेश में चीन के आक्रमण होने पर घोषित जो 1968 तक जारी रहा

1971

पाकिस्तान के  आक्रमण के  कारण घोषित

1975

आंतरिक उपद्रव के आधार पर घोषित आपातकाल

 

1971 तथा 1975 में घोषित आपातकाल की समाप्ति कब हुई- 1977


1975 में घोषित आपातकाल के कारण तथा परिस्थितियों का पता लगाने हेतु किस आयोग का गठन किया गया- शाह आयोग 


राष्ट्रीय  आपातकाल की अधिकतम समय अवधि हो सकती है- कोई निश्चित  समय अवधि नहीं  है


राष्ट्रीय आपातकाल घोषणा  संबंधी प्रस्ताव संसद में  किस प्रकार से पारित किया जाना चाहिए- विशेष बहुमत द्वारा


 

राष्ट्रपति शासन

किन आधारों पर राज्य में राष्ट्रपति शासन घोषित किया जा सकता है-

  1. अनुचछेद 356- राज्य में संवैधानिक तंत्र विफल होने पर ।
  2. अनुच्‍छेद 365 के अनुसार-यदि कोई राज्य केंद्र द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन अथवा उसे प्रभावी करने में असफल होता है।

राष्ट्रपति शासन के प्रभाव की घोषणा जारी होने के कितने समय के भीतर संसद का अनुमोदन आवश्यक है- 2 माह


संसद के दोनों सदनों द्वारा स्वीकृति होने के पश्चात  एक बार में राष्ट्रपति शासन कितनी अवधि तक जारी रहती हैं- 6 माह तक


प्रत्‍येक 6 माह की स्वीकृति के माध्यम से राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितने समय के लिए बढ़ाया जा सकता है- 3 वर्ष हेतु


किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने पर मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले मंत्रिपरिषद  को किसके द्वारा भंग कर दिया जाता है- राष्ट्रपति द्वारा


सबसे पहले राष्ट्रपति शासन का प्रयोग किया गया था- पंजाब, 1951


संविधान सभा में अनुच्छेद 356 के संबंध में किसने कहा था “यह उग्र शक्ति एक मृत पत्र की भांति ही रहेगी और इसका प्रयोग अंतिम साधन के रूप में किया जाएगा”- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर


किस मामले में उच्चतम न्यायालय ने निर्णय दिया कि अनुच्‍छेद 356 के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन लागू करने की राष्ट्रपति की घोषणा न्यायिक समीक्षा योग्य है- एस. आर. बोम्‍बई मामला, 1994


पंजाब में 1987  में लागू राष्ट्रपति शासन किस संविधान संशोधन के तहत 5 वर्ष तक जारी रहा- 68वा संविधान संशोधन 1991


सबसे ज्‍यादा बार राष्‍ट्रपति शासन किस प्रधानमंत्री के काल में रहा- इंदिरा गांधी, 49 बार


सबसे ज्‍यादा बार राष्‍ट्रपति शासन किस राष्‍ट्रपति के काल में रहा- नीलम संजीव रेड्डी, 20 बार


अलग-अलग अवधियों में सबसे ज्यादा दिन तक राष्ट्रपति शासन लागू रहने के मामले में कौन सा राज्‍य प्रथम स्थान पर है- पंजाब


1990-96 के बीच आतंकी गतिविधियां बढ़ने और संवैधानिक व्यवस्था के असफल रहने के कारण लगातार 6 साल तक किस राज्‍य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया- जम्‍मू-कश्‍मीर


सबसे ज्‍यादा बार राष्‍ट्रपति शासन किस राज्‍य में लगाया गया- मणिपुर,10 बार


सामान्यत: राज्यों में राष्ट्रपति शासन किसकी सलाह पर लागू किया जाता है-  गवर्नर के सलाह पर


अनुच्छेद 356 से संबंधित मुख्य तथ्य

  1. राज्य में संवैधानिक तंत्र की विफलता पर  लगाया जाता है।
  2. इस अनुच्छेद के तहत की गई उद्घोषणा का उच्चतम न्यायालय द्वारा न्यायिक पुनरावलोकन किया जा सकता है।
  3. इस घोषणा को 2 माह के भीतर संसद के प्रत्येक सदन से अनुमोदन किया जाना चाहिए।

राष्ट्रपति शासन अधिकतम लगाया जा सकता है- 3 वर्ष


आपातकाल में किसी राज्य विधानसभा की अवधि किसके द्वारा बढ़ायी जा सकती है- संसद द्वारा


 


वित्तीय आपातकाल


अनुच्छेद 360 के तहत वित्तीय आपात की घोषणा करने का अधिकार किसे प्राप्त है- राष्ट्रपति को


वित्तीय आपातकाल की घोषणा को मंजूरी देने वाला प्रस्ताव संसद के किस सदन में प्रस्तुत किया जा  सकता है- किसी भी सदन में  सामान्य बहुमत द्वारा पारित किया जा सकता है


किस संशोधन द्वारा राष्ट्रपति  द्वारा वित्तीय आपातकाल की घोषणा को न्यायिक समीक्षा के दायरे में लाया गया- 44वां संशोधन, 1978


संसद के दोनों सदनों से मंजूरी प्राप्त हो जाने के पश्चात वित्तीय आपात कितने समय के लिए प्रभावी रहता है- अनिश्चित काल के लिएजब तक इसे वापस ना लिया जाए


वित्तीय काल को आगे जारी रखने के लिए क्या संसद की पुनः मंजूरी आवश्यक है- नहीं


भारत में अभी तक कितनी बार वित्तीय आपातकाल की घोषणा हो चुकी हैं- एक भी बार नहीं


 

इन प्रश्‍नों को GK BUCKET STUDY TUBE  यूटयूब चैनल पर भी देख सकते हैं। 


सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु उपयोगी नोट्स जिसे आर्डर कर आप अपने घर पर मंगा सकते हैं। ज्‍यादा जानकारी के लिए 74704-95829 पर संपर्क करें। 


 

No comments:

Post a Comment