भूगोल - प्रदूषण संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न
वीडियो Youtube Channel- GK BUCKET STUDY TUBE पर उपलब्ध है ।
BPSC Mains Special Notes by GK BUCKET STUDY TUEBगुणवत्तापूर्ण एवं न्यूनतम शुल्क के साथ अध्ययन सामग्री एवं अभ्यास
Whatapp or Call- 74704-95829
प्रदूषण- प्राकृतिक पर्यावरण में अवांछित व अकार्बनिक बाह्य पदार्थों का
समावेश जो पर्यावरण के भौतिक रासायनिक एवं जैविक अभिलक्षणों में परिवर्तन उत्पन्न
करता है प्रदूषण कहलाता है।
धान की खेती,
जानवरों की जुगाली द्वारा मिथेन का निर्माण किस प्रकार के प्रदूषण का उदाहरण है- प्राकृतिक प्रदूषण
वे कारक जो ठोस,
द्रव एवं गैस सभी रूपों में पाए जाते हैं तथा पर्यावरण को प्रदूषित
करते हैं क्या कहलाते हैं- प्रदूषक (Pollutants)
वे प्रदूषक जो प्रकृति में अपनी मूल
उत्पत्ति के रूप में ही विद्यमान रह कर हानिकारक प्रभाव डालते हैं। ये प्रदूषक
अपने प्रदूषक स्रोत से सीधे वायु में मिलते हैं- प्राथमिक प्रदूषक
ऐसे प्रदूषक जिनकी स्थिति कुछ और होती है
किंतु बाद में अभिक्रिया एवं परिवर्तन द्वारा उनका मूल स्वरूप बदल जाता है- जैसे सल्फर डाइऑक्साइड
और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड वायुमंडलीय आर्द्रता से क्रिया कर अम्ल वर्षा को जन्म
देती है- द्वितीयक प्रदूषक
लेड, कार्बन
डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर
डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन के
ऑक्साइड प्रदूषक है - प्राथमिक प्रदूषक
सामान्यतः किस प्रकार के प्रदूषक को अधिक विनाशकारी
माना जाता है- द्वितीयक प्रदूषक
द्वितीयक प्रदूषक में परिवर्तन की प्रक्रिया
कहलाती है- सिनरिज्जम, Synergism
वायु प्रदूषण जो प्राथमिक वायु प्रदूषण तथा
साधारण वातावरणीय पदार्थों की क्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न होते हैं कहलाते हैं- द्वितीयक वायु प्रदूषण
अधूरे प्रज्जवलन के कारण मोटर कार, सिगरेट आदि से निकलने वाली गैस कौन सी है- कार्बन मोनोऑक्साइड
कौन सा वायु प्रदूषक रक्त धारा को
दुष्प्रभावित करने के कारण मृत्यु का कारण बनता है- कार्बन मोनोऑक्साइड
कुल वायु प्रदूषकों में सबसे ज्यादा योगदान
किस गैस का है- कार्बन
मोनोऑक्साइड
वह वायु प्रदूषण जो ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हिमोग्लोबिन में घुल जाता है जिसके कारण सांस लेने में कठिनाई होती है और घुटन का आभास
होता है- कार्बन मोनोऑक्साइड
हरित गृह प्रभाव में सबसे ज्यादा योगदान
किस गैस का होता है- कार्बन
डाईऑक्साइड
बेंजीन प्रदूषक से कौन सी बीमारी होने का
खतरा होता है- रक्त
कैंसर
किस प्रदूषक के कारण बच्चों की शारीरिक
संरचना में विकृति आती है- हाइड्रोजन फ्लोराइड
मानव जनित पर्यावरणीय प्रदूषण क्या कहलाता
है- एंथ्रोपोजेनिक
वायु प्रदूषण का अर्थ है- मानवीय अथवा प्राकृतिक कारणों से वायुमंडल में उपस्थित गैसों के
निश्चित अनुपात में अवांछनीय परिवर्तन होना
भोपाल गैस त्रासदी की घटना कब हुई थी- 3 दिसंबर
1984
भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से किस
गैस का रिसाव हुआ था-मिथाइल
आइसोसाइनेट
प्रकाश-रासायनी धूम कोहरे के निर्माण
के समय क्या उत्पन्न होता है-नाइट्रोजन
ऑक्साइड
प्रकाश रासायनिक धूम कोहरा किससे बनता है- सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में नाइट्रोजन के
ऑक्साइड, ओजोन तथा पेरोक्सीएसिटिल नाइट्रेट द्वारा
किस प्रदूषक द्वारा पौधों के क्लोरोप्लास्ट
को नुकसान पहुंचता है जिससे प्रकाश संश्लेषण
की क्षमता एवं पौधों का विकास कम हो पाता है- पेरोक्सीएसिटिल नाइट्रेट
पृथ्वी की उत्पत्ति के समय कौन सा गैस
वायुमंडल में नहीं था- ऑक्सीजन
क्षोभमंडल (परिवर्तन
मंडल) की ऊंचाई ध्रुवों पर कितनी होती है- 8 किमी जबकि विषुवत रेखा पर 12 किमी
ओजोन परत किस मंडल में पायी जाती है-समताप मंडल, Stratosphere
वायु प्रदूषण की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण
मंडल कौन का है- क्षोभमंडल, Troposphere
वायु में तैरते हुए श्वसनीय सूक्ष्म कणों
का आकार कितना होता है- 5 माइक्रोन
से कम
वायु प्रदूषण के मापन हेतु प्रयुक्त इकाई PPM का क्या अर्थ है- Parts Per Million
ताप विद्युत संयंत्रों में कोयला दहन से क्या
उत्सर्जित होता है
कार्बन डाइऑक्साइड, CO2
नाइट्रोजन के ऑक्साइड, N2O
सल्फर के ऑक्साइड, SO2
सिगरेट के धुंए में मुख्य प्रदूषक है- कार्बन मोनोऑक्साइड एवं
बैंजीन
कोयला आधारित विद्युत संयंत्रों से प्राप्त
उप उत्पाद कौन सा है जिसमें सीसा, आर्सेनिक, कॉपर जैसी जहरीली भारी धातुओं के कण होते हैं और वह वायु के साथ दूर दूर
तक जाता है- फ्लाई ऐश
कौन सा पौधा वायु प्रदूषण का अच्छा संकेतक माना जाता है- लाइकेन
लाइकेन का निर्माण किससे होता है- शैवाल
तथा कवक के द्वारा
कारखानों की चिमनियों से उत्सर्जित धुएं,
कालिख के साथ मिश्रित कणकीय पदार्थों को अलग करने के लिए किस विशेष
फिल्टर का उपयोग होता है- बैग फिल्टर
यूरो
मानक स्वचालित वाहनों में किस गैस के उत्सर्जन की मात्रा की सीमा को निश्चित
किया गया है– कार्बन मोनोऑक्साइड
हमारे देश के शहरों में वायु गुणता सूचकांक Air Quality Index का परिकलन करने में साधारणतया किन वायुमंडलीय गैसों को विचार में लिया जाता है– कार्बन मोनो ऑक्साइड, नाइट्रोजन डायऑक्साइड तथा सल्फर डायऑक्साइड
वाहनों
से निकलने वाले प्रदूषकों को नियंत्रित करने के लिए चरणबद्ध रूप से यूरो मानकों को
भारत में क्रियान्वित करने की संस्तुति की थी- माशेलकर समिति
भारत
में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index)
मुख्यत: कितने प्रदूषकों के आधार पर
तैयार किया जाता है- 8
शहरों
में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय
वायु गुणवत्ता सूचकांक-National Air Quality
Index जारी किया गया- 2014
सल्फर डाईऑक्साइड के प्रभाव से खतरा बढ़
जाता है-ब्रांकाइटिस का
विभिन्न तत्व तथा उत्पन्न बीमारियां |
|
तत्व
|
बीमरियां |
सिलिकन |
सिलिकोसिस |
ऐस्बेस्टस
तंतु |
एस्बेस्टॉसिस |
कोयला
कण |
एन्थ्रोकोसिस |
सन, कपास तंतु |
बाइसिनोसिस |
टेल्कम
पावडर |
टैल्कोसिस |
ग्रीन मफलर का संबंध किससे है- ध्वनि प्रदूषण
विशालकाय हरे पौधे अधिक ध्वनि प्रदूषण वाले
क्षेत्र में क्यों लगाएं जाते है- इनमें ध्वनि तरंगों
को अवशोषित करने की क्षमता होती है
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ध्वनि
प्रदूषण की अधिकतम सीमा कितनी निर्धारित की है- 45 डेसीबल
सामान्य रूप से कितने डेसीबल के ऊपर की ध्वनि
को शोर कहा जाता है- 80 डेसीबल
किस उद्योग के मलवे से सर्वाधिक रासायनिक
प्रदूषण होता है-चमड़ा
उद्योग
सामान्य वर्षा की प्रकृति किस प्रकार की
होती है- अम्लीय
अम्ल वर्षा हेतु कौन सी गैस उत्तरदायी मानी
जाती है- नाइट्रस ऑक्साइड एवं
सल्फर डाइऑक्साइड
अम्ल वर्षा में उपस्थित वह प्रदूषक जो वर्षा
जल एवं हिम को प्रदूषित करता है- सल्फर डाइऑक्साइड एवं नाइट्रोजन ऑक्साइड
किस गैस को पत्थर पर प्रवाहित करने से पत्थर
क्षत विक्षप्त हो जाता है जिसके कारण उसे क्रेकिंग गैस भी कहा जाता है-सल्फर डाइऑक्साइड
एस्बेस्टस फाइबर से घिरे वातावरण में
ज्यादा देर रहने से कौन सा रोग हो जाता है- एस्बेस्टोसिस और मीसोथीलियोमा
किस तत्व के ऑक्साइड मानव शरीर में कैंसर
उत्पन्न कर सकते हैं- नाइट्रोजन
के ऑक्साइड
किसे झील कातिल
Lake Killer भी कहा जाता है-
अम्ल वर्षा को
एस्बेस्टस मानव शरीर में किस अंग की
बीमारी के खतरे को बढ़ाता है- लंग कैंसर
रेडियोएक्टिव अक्रिय गैस रेडान से बीमारी हो
सकती है -फेफडा एवं रक्त कैंसर
मिनामाता व्याधि का संबंध किसके प्रदूषण से
है- पारा
अत्यधिक पोषक तत्वों की उपस्थिति में शैवालों
का विकास तेजी से होना क्या कहलाता है- शैवाल ब्लूम
अपमार्जक में किसकी अधिकता पायी जाती है- फॅास्फेट
स्वचालित वाहनों में एंटीनॉकिंग एजेंट के
रूप में प्रयोग किया जाता है- लेड(सीसा)
प्रदूषक जो बच्चों के बौद्धिक विकास में
बाधक माना जाता है- सीसा
घरों में रंगाई पुताई में प्रयुक्त होने
वाले पेंट में किस प्रदूषक तत्व की अधिक मात्रा मानव में तंत्रिका तंत्र को
प्रभवित करता है- सीसा
सिन्दूर में कौन का प्रदूषक तत्व उपस्थित
होता है- सीसे का ऑक्साइड
कुमकुम में किस प्रदूषक तत्व की उपस्थित
होती है- पारे का सल्फाइड
भूमिगत जल को प्रदूषित करने वाला प्रमुख
अजैविक प्रदूषक- आर्सेनिक
भूमिगत जल में
आर्सेनिक का संक्रमण
मुख्यतः प्रकृति में पाए जाने वाले किस पदार्थ से होता है- बेडरॉक
आर्सेनिक के कारण कौन सी बीमारी होती है- ब्लैक फूट
भारत में किस क्षेत्र में आर्सेनिक जल
प्रदूषण ज्यादा मात्रा में पाया जाता है- गंगा ब्रह्मपुत्र के मैदानी इलाकों में
कौन सा पौधा आर्सेनिक का अवशोषक माना जाता
है- धान का पौधा
पेयजल में कैडमियम की अधिकता से रोग होता है-
इटाई इटाई
Bio-Chemical Oxygen Demand (जैविक
ऑक्सीजन आवश्यकता) से किस प्रकार के प्रदूषण का पता चलता है-
जलीय प्रदूषण
जैविक पदार्थ की एक निश्चित मात्रा के विघटन
के लिए आवश्यक ऑक्सीजन को कहा जाता है- Bio-Chemical Oxygen Demand
किसी जल क्षेत्र
में BOD की अधिकता
संकेत है- बढ़ते
प्रदूषण का
जल प्रदूषण के निर्धारण हेतु किस गैस की
घुली मात्रा मापी जाती है-ऑक्सीजन
किस नदी को ‘जैविक
मरुस्थल’ भी कहा जाता है- दामोदर नदी
भारत
के कुछ भागों में मुख्य जल-प्रदूषक के रूप में पाए जाते हैं- आर्सेनिक, फ्लुओराइड तथा यूरेनियम
किस
गैस के लिए समुद्र एक भंडार-गृह के रूप में कार्य करता है- CO2
जल
प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम लागू हुआ- वर्ष 1974
किस
पर्यावरणविद् तथा तरुण भारत संघ नामक गैरसरकारी संगठन के चेयरमैन को ‘जल
पुरुष’ के नाम से जाना जाता है-
राजेंद्र सिंह
पीने
के पानी को शुद्ध करने के लिए प्रयोग किया जाता है- क्लोरीन
गंगा
नदी डॉल्फिन संरक्षण कार्यक्रम आरंभ किया गया था- 1997
भारत
का राष्ट्रीय जल जीव (National Aquatic
Animal) घोषित किया गया है -डॉल्फिन
IUCN
ने
गंगा नदी के किस जीव को रेड लिस्ट सूची में संकटग्रस्त (Endangered)
वर्ग
में रखा है - गैंगेटिक डॉल्फिन
रेगिस्तानी
पौधों की पत्तियां जल-हानि को रोकने के लिए प्राय: किस रूप में बदल जाती हैं- कांटों के रूप में
जल
शुद्धीकरण प्रणालियों में पराबैंगनी (अल्ट्रा-वायलेट,
UN) विकिरण किस प्रकार जल शुद्ध करता है-जल में उपस्थित
हानिकारक सूक्ष्मजीवों को निष्क्रिय/नष्ट कर
जल
को जीवाणु मुक्त करने हेतु किसका प्रयोग किया जाता है-ओजोन, क्लोरीन डायऑक्साइड, क्लोरैमीन
अनाजों और तिलहनों के अनुपयुक्त रखरखाव और
भंडारण के परिणामस्वरूप उत्पादित कैंसर जनक पदार्थ एफ्लाटॉक्सिन का उत्पादन
किसके द्वारा होता है- एस्पर्जिलस
फ्लेवस Aspergillus flavus नामक
फफूंदी द्वारा
संयुक्त
राष्ट्र संघ की किस विशेष एजेंसी द्वारा अंतरराष्ट्रीय नौवहन के सुरक्षा सुधार
संबंधी उपाय करने और जलपोतों से होने वाले समुद्री प्रदूषण की रोकथाम की जिम्मेदारी
है-अंतरराष्ट्रीय
समुद्री संगठन (International Maritime Organization – IMO)
समुद्री जल के लिए सबसे घातक प्रदूषक क्या
होता है- तैलीय प्रदूषण
किसी जीव के माध्यम से पर्यावरण से विषैले
पदार्थेां का निष्काषण क्या कहलाता है- जैव उपचारण (Bio-remediation)
वैसे पदार्थ जो जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित
हो जाते हैं क्या कहलाते हैं- जैव निम्नीकरणीय पदार्थ
तैलीय पंक तथा बिखरे हुए तेल के उपचार हेतु
पारिस्थितिकी के अनुकूल विकसित प्रौद्योगिकी का क्या नाम है- आयलजैपर
जैव
शौचालय प्रणाली में अपशिष्ट पदार्थों को विखंडित कर उसे पानी और गैस (मेथेन) में परिवर्तित
कर देता है- अवायवीय जीवाणु
जैव-शौचालय
प्रणाली में पानी को किसके द्वारा साफ किया जाता है- क्लोरीन द्वारा
जुलाई 1945 में
अमेरिका में हुए विश्व के पहले परमाणु परीक्षण को क्या कूट नाम दिया गया था-
ट्रिंटी (अर्थ- मृत्यु एवं विनाश)
6 अगस्त 1945 को हिरोशिमा
पर गिराए गए परमाणु बम में प्रयुक्त पदार्थ था- यूरेनियम 235
9 अगस्त 1945 को नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बम में प्रयुक्त पदार्थ था- प्लूटोनियम 239
BPSC Mains Special Notes by GK BUCKET STUDY TUEB
65वीं, से 69वीं BPSC के कई लाभार्थी लाभान्वित हुए । 70th BPSC हेतु आप भी लाभ उठाए।
गुणवत्तापूर्ण एवं न्यूनतम शुल्क के साथ अध्ययन सामग्री एवं अभ्यास Whatapp or Call- 74704-95829
BPSC Mains टेलीग्राम ग्रुप से 67th BPSC में चयनित अभ्यर्थी
BPSC मुख्य परीक्षा के हमारे Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।
प्रश्न- धान
की खेती, जानवरों की जुगाली द्वारा निम्न
में से किसका निर्माण होता है जो प्राकृतिक प्रदूषण का उदाहरण है?
- कार्बन डाइऑक्साइड
- मिथेन
- सल्फर डाइऑक्साइड
- नाइट्रस ऑक्साइड
उत्तर- मिथेन
प्राकृतिक पर्यावरण में अवांछित व अकार्बनिक बाह्य पदार्थों का समावेश जो
पर्यावरण के भौतिक रासायनिक एवं जैविक अभिलक्षणों में परिवर्तन उत्पन्न करता है
प्रदूषण कहलाता है।
प्रश्न- वे
प्रदूषक जो प्रकृति में अपनी मूल उत्पत्ति के रूप में ही विद्यमान रह कर हानिकारक
प्रभाव डालते हैं और अपने प्रदूषक स्रोत
से सीधे वायु में मिलते हैं क्या कहलाते हैं?
- प्राथमिक प्रदूषक
- द्वितीयक प्रदूषक
- प्राकृतिक प्रदूषक
- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- प्राथमिक प्रदूषक
प्रदूषक (Pollutants)ठोस, द्रव एवं गैस सभी
रूपों में पाए जाते हैं
प्रश्न- सल्फर
डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड वायुमंडलीय आर्द्रता से क्रिया कर अम्ल वर्षा
को जन्म देती है, अम्ल वर्षा किस प्रकार के प्रदूषक का उदाहरण है ?
- प्राथमिक प्रदूषक
- द्वितीयक प्रदूषक
- प्राकृतिक प्रदूषक
- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर - द्वितीयक प्रदूषक
प्रदूषक जिनकी स्थिति कुछ और होती है किंतु बाद में अभिक्रिया एवं परिवर्तन
द्वारा उनका मूल स्वरूप बदल जाता है द्वितीयक प्रदूषक कहलाते हैं ।
प्रश्न-निम्न
में कौन प्राथमिक प्रदूषक का उदाहरण है?
- लेड
- कार्बन डाइऑक्साइड
- कार्बन मोनोऑक्साइड
- उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी
उपरोक्त के अलावा सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइड आदि प्राथमिक प्रदूषक के उदाहरण है।
प्रश्न- सामान्यतः
किस प्रकार के प्रदूषक को अधिक विनाशकारी माना जाता है?
- प्राथमिक प्रदूषक
- द्वितीयक प्रदूषक
- प्राकृतिक प्रदूषक
- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- द्वितीयक प्रदूषक
प्रश्न-
वह वायु प्रदूषण जो प्राथमिक वायु प्रदूषण तथा साधारण वातावरणीय पदार्थों की
क्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न होते हैं क्या कहलाते हैं?
- प्राथमिक प्रदूषक
- द्वितीयक प्रदूषक
- प्राकृतिक प्रदूषक
- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- द्वितीयक वायु प्रदूषण
द्वितीयक प्रदूषक में परिवर्तन की प्रक्रिया सिनरिज्जम, Synergism कहलाती है।
प्रश्न- अधूरे
प्रज्जवलन के कारण मोटर कार, सिगरेट आदि से निकलने वाली गैस कौन
सी है जो रक्त धारा को दुष्प्रभावित करने के कारण मृत्यु का कारण बनता है?
- कार्बन डाइऑक्साइड
- कार्बन मोनोऑक्साइड
- नाइट्रस ऑक्साइड
- सल्फर डाइऑक्साइड
उत्तर- कार्बन मोनोऑक्साइड
प्रश्न- कुल
वायु प्रदूषकों में सबसे ज्यादा योगदान किस गैस का है?
- कार्बन डाइऑक्साइड
- कार्बन मोनोऑक्साइड
- नाइट्रस ऑक्साइड
- सल्फर डाइऑक्साइड
उत्तर- कार्बन मोनोऑक्साइड
प्रश्न- वह
वायु प्रदूषक जो ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता
से रक्त के हिमोग्लोबिन में घुल जाता है जिसके कारण सांस लेने में कठिनाई होती है
और घुटन का आभास होता है?
- कार्बन डाइऑक्साइड
- कार्बन मोनोऑक्साइड
- नाइट्रस ऑक्साइड
- सल्फर डाइऑक्साइड
उत्तर- कार्बन मोनोऑक्साइड
प्रश्न- हरित
गृह प्रभाव में सबसे ज्यादा योगदान किस गैस का होता है?
- कार्बन डाइऑक्साइड
- कार्बन मोनोऑक्साइड
- नाइट्रस ऑक्साइड
- सल्फर डाइऑक्साइड
उत्तर- कार्बन डाईऑक्साइड
प्रश्न- बेंजीन
प्रदूषक से कौन सी बीमारी होने का खतरा होता है?
- त्वचा कैंसर
- अग्नाश्य कैंसर
- रक्त कैंसर
- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- रक्त कैंसर
प्रश्न- मानव
जनित पर्यावरणीय प्रदूषण एंथ्रोपोजेनिक कहलाता है तो आपको बताना है कि किस प्रदूषक के कारण बच्चों की
शारीरिक संरचना में विकृति आती है?
- कार्बन मोनोऑक्साइड
- नाइट्रस ऑक्साइड
- सल्फर डाइऑक्साइड
- हाइड्रोजन
फ्लोराइड
उत्तर- हाइड्रोजन फ्लोराइड
वायु प्रदूषण का अर्थ मानवीय अथवा प्राकृतिक कारणों
से वायुमंडल में उपस्थित गैसों के निश्चित अनुपात में अवांछनीय परिवर्तन होना है।
प्रश्न- भोपाल
गैस त्रासदी से संबंधित सत्य कथन को बताएं।
- घटना
दिवस- 3 दिसंबर 1984
- रिसाव गैस- मिथाइल आइसोसाइनेट
- कंपनी - यूनियन कार्बाइड
- उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी
प्रश्न- प्रकाश
रासायनिक धूम कोहरा के समय नाइट्रोजन ऑक्साइड उत्पनन होता है जिसके बनने के लिए
किसकी उपस्थिति अनुकूल स्थिति है?
- सूर्य प्रकाश एवं नाइट्रोजन के ऑक्साइड
- ओजोन
- पेरोक्सीएसिटिल
नाइट्रेट
- उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी
प्रश्न- किस
प्रदूषक द्वारा पौधों के क्लोरोप्लास्ट को नुकसान पहुंचता है जिससे प्रकाश संश्लेषण
की क्षमता एवं पौधों का विकास कम हो पाता है?
- ओजोन
- हाइड्रोजन
फ्लोराइड
- मिथाइल आइसोसाइनेट
- पेरोक्सीएसिटिल नाइट्रेट
उत्तर- पेरोक्सीएसिटिल नाइट्रेट
प्रश्न- पृथ्वी
की उत्पत्ति के समय कौन सा गैस वायुमंडल में नहीं था?
- हाइड्रोजन
- हीलियम
- ऑक्सीजन
- उपरोक्त सभी
उत्तर- ऑक्सीजन
प्रश्न- क्षोभमंडल (परिवर्तन मंडल) की ऊंचाई ध्रुवों पर 8 किमी होती है जबकि विषुवत रेखा पर कितनी होती है ?
- 6 किमी
- 8 किमी
- 10 किमी
- 12 किमी
उत्तर- 12 किमी
प्रश्न- निम्न
में असत्य कथन को बताएं।
- ओजोन परत
की उपस्थिति -समताप मंडल, Stratosphere
- वायु
प्रदूषण की दृष्टि से महत्वपूर्ण मंडल - क्षोभमंडल, Troposphere
- पौधा वायु प्रदूषण का अच्छा संकेतक लाइकेन है- एक सूक्ष्मजीव
- सिगरेट के धुंए में मुख्य प्रदूषक - कार्बन मोनोऑक्साइड एवं बैंजीन
उत्तर- लाइकेन सूक्ष्मजीव नहीं बल्कि एक पौधा है तथा लाइकेन का निर्माण
शैवाल तथा कवक के द्वारा होता है
प्रश्न- वायु
प्रदूषण के मापन हेतु प्रयुक्त इकाई PPM का अर्थ Parts Per
Million होता है जबकि वायु में तैरते हुए श्वसनीय सूक्ष्म कणों का आकार कितना होता
है?
- 5 माइक्रोन से ज्यादा
- 5 माइक्रोन से कम
- 10 माइक्रोन से ज्यादा
- कोई मानक नहीं ।
उत्तर- 5 माइक्रोन से कम
प्रश्न- ताप
विद्युत संयंत्रों में कोयला दहन से क्या उत्सर्जित होता है?
- कार्बन
डाइऑक्साइड, CO2
- नाइट्रोजन
के ऑक्साइड, N2O
- सल्फर के
ऑक्साइड, SO2
- उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी
प्रश्न- कोयला
आधारित विद्युत संयंत्रों से प्राप्त उप उत्पाद फ्लाई ऐश में कौन से जहरीली भारी
धातुओं के कण होते हैं जो वायु के साथ दूर दूर तक जाते हैं और प्रदूषण करते हैं?
- सीसा
- आर्सेनिक
- कॉपर
- उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी
प्रश्न-
भारत में शहरों में वायु गुणता सूचकांक Air Quality Index का परिकलन करने में साधारणतया किस वायुमंडलीय
गैसों को विचार में नहीं लिया जाता है?
- कार्बन मोनो ऑक्साइड
- नाइट्रोजन डायऑक्साइड
- सल्फर डायऑक्साइड
- कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड
2014 में जारी Air Quality Index 8 सूचकों से बना है
जिसमें कार्बन मोनो ऑक्साइड, नाइट्रोजन डायऑक्साइड, सल्फर डायऑक्साइड के अलावा पीएम 10, पीएम 2.5, ओजोन, लेड और अमोनिया भी शामिल होते हैं।
प्रश्न-
विभिन्न तत्व तथा उत्पन्न बीमारियों में कौन सुमेलित नहीं है।
- कोयला कण-एन्थ्रोकोसिस
- सन, कपास तंतु- बाइसिनोसिस
- ऐस्बेस्टस तंतु- एस्बेस्टॉसिस
- सिलिकन- टैल्कोसिस
उत्तर- सिलिकन से सिलिकोसिस बीमारी होती है जबकि टैल्कोसिस का कारण टेल्कम
पावडर है।
प्रश्न- ग्रीन
मफलर का संबंध किससे है
- वायु प्रदूषण
- हरित आवरण
- भूमि प्रदूषण
- ध्वनि प्रदूषण
उत्तर- ध्वनि प्रदूषण
विशालकाय हरे पौधे में ध्वनि तरंगों को अवशोषित करने की क्षमता होती है
इसलिए अधिक ध्वनि प्रदूषण वाले क्षेत्र में इनको लगाया जाता है।
प्रश्न- सामान्य
रूप से 80 डेसीबल के ऊपर की ध्वनि को शोर
कहा जाता है जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ध्वनि प्रदूषण की अधिकतम सीमा कितनी
निर्धारित की है?
- 20 डेसीबल
- 30 डेसीबल
- 45 डेसीबल
- 75 डेसीबल
उत्तर- 45 डेसीबल
प्रश्न- किस
उद्योग के मलवे से सर्वाधिक रासायनिक प्रदूषण होता है?
- कपड़ा उद्योग
- रबर उद्योग
- कागज उद्योग
- चमड़ा उद्योग
उत्तर- चमड़ा उद्योग
प्रश्न- किस
गैस को पत्थर पर प्रवाहित करने से पत्थर क्षत विक्षप्त हो जाता है जिसके कारण उसे
क्रेकिंग गैस भी कहा जाता है?
- नाइट्रोजन ऑक्साइड
- हाइड्रोजन सल्फाइड
- कार्बन मोनोऑक्साइड
- सल्फर डाइऑक्साइड
उत्तर- सल्फर डाइऑक्साइड
प्रश्न-
निम्न में असत्य कथन को बताएं।
- एस्बेस्टस जनित रोग- थेलीसेमिया
- नाइट्रोजन के ऑक्साइड जनित रोग- कैंसर
- पारा प्रदूषण जनित रोग -मिनामाता
- झील कातिल Lake Killer की संज्ञा- अम्ल वर्षा
उत्तर- एस्बेस्टस जनित रोग- एस्बेस्टोसिस और मीसोथीलियोमा है। एस्बेस्टस
मानव शरीर में लंग कैंसर की बीमारी के खतरे को बढ़ाता है।
प्रश्न- सीसा/लेड
के संबंध में असत्य कथन को बताएं।
- स्वचालित वाहनों में एंटीनॉकिंग एजेंट के रूप में प्रयुक्त
- बच्चों के बौद्धिक विकास में बाधक प्रदूषक
- सिन्दूर में इसका ऑक्साइड प्रदूषक तत्व के रूप में उपस्थित होता है
- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- सभी कथन सत्य है
घरों में
रंगाई पुताई में प्रयुक्त होने वाले पेंट में सीसा की अधिक मात्रा मानव में
तंत्रिका तंत्र को प्रभवित करता है।
प्रश्न-
निम्न में असत्य कथन को बताएं।
- रेडियोएक्टिव अक्रिय गैस रेडान जनित बीमारी-फेफडा एवं रक्त कैंसर
- अत्यधिक पोषक तत्वों की उपस्थिति में शैवालों का विकास- शैवाल ब्लूम
- अपमार्जक में अधिक मात्रा में होता है- फॅास्फेट
- कुमकुम में उपस्थित प्रमुख प्रदूषक- कॉपर सल्फाइड
उत्तर- कुमकुम में उपस्थित प्रुमुख प्रदूषक पारे का सल्फाइड
है।
प्रश्न-
निम्न में असत्य कथन को बताएं।
- आर्सेनिक भूमिगत जल को प्रदूषित करने वाला अजैविक प्रदूषक है।
- भूमिगत जल
में आर्सेनिक का संक्रमण प्रकृति में पाए जाने वाले बेडरॉक
से होती है।
- आर्सेनिक के कारण होनेवाली बीमारी- ब्लैक फूट
- दक्षिण भारत के राज्यों में आर्सेनिक जल प्रदूषण ज्यादा मात्रा में है।
उत्तर- गंगा ब्रह्मपुत्र के मैदानी इलाकों में आर्सेनिक जल प्रदूषण ज्यादा
मात्रा में है। धान का पौधा आर्सेनिक का अवशोषक माना जाता है।
प्रश्न- Bio-Chemical
Oxygen Demand (जैविक ऑक्सीजन आवश्यकता) से किस प्रकार के प्रदूषण का पता
चलता है?
- वायु प्रदूषण
- जल प्रदूषण
- भूमि प्रदूषण
- उपरोक्त सभी
उत्तर- जलीय प्रदूषण
जैविक पदार्थ की एक निश्चित मात्रा के विघटन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन Bio-Chemical Oxygen Demand को कहा जाता है। किसी जल क्षेत्र में BOD की अधिकता बढ़ते प्रदूषण का संकेत है।
प्रश्न-
भारत की किस नदी को ‘जैविक मरुस्थल’ भी कहा जाता है?
- चम्बल नदी
- साबरमती नदी
- दामोदर नदी
- घग्घर नदी
उत्तर- दामोदर नदी
प्रश्न- किस
गैस के लिए समुद्र एक भंडार-गृह के रूप में कार्य करता है?
- ऑक्सीजन
- कार्बन डाइऑक्साइड
- मिथेन
- नाइट्रोजन
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड
महासागर कार्बन डाइऑक्साइड की काफी मात्रा को अवशोषित करते हैं और मानव गिविधियों
द्वारा जारी ग्रीनहाउस गैस के एक बड़े हिस्से का खपत करते हैं।
प्रश्न-
निम्न में असत्य कथन को बताएं।
- जल प्रदूषण के निर्धारण हेतु हाइड्रोजन की घुली मात्रा मापी जाती है।
- पेयजल में कैडमियम की अधिकता से इटाई इटाई रोग होता है
- क्लोरीन का उपयोग पीने के पानी को शुद्ध करने में होता है।
- भारत के कुछ भागों मुख्य जल-प्रदूषक आर्सेनिक, फ्लुओराइड तथा यूरेनियम है।
उत्तर- जल प्रदूषण के निर्धारण हेतु ऑक्सीजन की घुली मात्रा मापी जाती है।
प्रश्न- अनाजों और तिलहनों के अनुपयुक्त रखरखाव और भंडारण के परिणामस्वरूप उत्पादित कैंसर जनक पदार्थ एफ्लाटॉक्सिन का उत्पादन एस्पर्जिलस फ्लेवस Aspergillus flavus नामक --------किसके द्वारा होता है।
- वायरस
- बैक्टीरिया
- प्रोटोजोआ
- फफूंदी
उत्तर- फफूंदी द्वारा
प्रश्न- जुलाई 1945 में अमेरिका में हुए विश्व के पहले
परमाणु परीक्षण को क्या कूट नाम दिया गया?
- ब्लैक डॉट
- ट्रिंटी
- रायपर
- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- ट्रिंटी (अर्थ- मृत्यु एवं विनाश)
6 अगस्त 1945 को हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम में यूरेनियम 235 जबकि 9 अगस्त को नागासाकी पर
गिराए गए परमाणु बम में प्लूटोनियम 239 प्रयोग हुआ था।
प्रश्न-
निम्न में असत्य कथन को बताएं।
- समुद्री जल के लिए सबसे घातक प्रदूषक- तैलीय प्रदूषण
- सामान्य वर्षा की प्रकृति क्षारीय/Base होती है।
- अम्ल वर्षा हेतु उत्तरदायी- नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाइऑक्साइड
- जल एवं हिम को प्रदूषित करता है- सल्फर डाइऑक्साइड एवं नाइट्रोजन ऑक्साइड
उत्तर- सामान्य वर्षा की प्रकृति अम्लीय होती है ।
प्रश्न-
निम्न में असत्य कथन को बताएं।
- किसी जीव
के माध्यम से पर्यावरण से विषैले पदार्थेां का निष्काषण कहलाता है- जैव उपचारण (Bio-remediation)
- जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होनेवाले पदार्थ कहलाते हैं- जैव निम्नीकरणीय पदार्थ
- तैलीय पंक तथा बिखरे हुए तेल के उपचार हेतु प्रयुक्त पारिस्थितिकी अनुकूल प्रौद्योगिकी का नाम है- आयलजैपर
- जैव-शौचालय प्रणाली में पानी को हाइड्रोजन द्वारा साफ किया जाता है।
उत्तर- जैव-शौचालय प्रणाली में पानी को क्लोरीन द्वारा साफ किया जाता है।
No comments:
Post a Comment