पूंजी बाजार एवं बीमा
Youtube Video Link Click Here
अर्थव्यवस्था
वह वित्तीय बाजार जहां प्रतिभूति, बांड, शेयर, म्यूच्यूअल फंड,
डिवेंचर इत्यादि द्वारा दीर्घकालिक पूंजी की व्यवस्था की जाती है
क्या कहलाता है- प्रतिभूति बाजार (Securities Market)
प्रतिभूति बाजार कितने
भाग में बांटा गया है- प्राथमिक बाजार एवं द्वितीयक बाजार
प्राथमिक बाजार Primary Market |
द्वितीयक बाजार Secondary
Market |
नए शेयर
का प्रत्यक्ष रुप से विक्रय। |
पूर्व में बिके हुए शेयर का अप्रत्यक्ष रूप से क्रय विक्रय। |
कंपनी एवं निवेशकों के बीच क्रय विक्रय । |
निवेशकों के बीच क्रय विक्रय। |
निश्चित मूल्य होता है |
मांग एवं आपूर्ति के अनुसार मूल्य में
उतार-चढ़ाव होता है |
कंपनी की स्थापना एवं विस्तार हेतु पूंजी
एकत्र की जाती है |
इससे कंपनी को पूंजी की प्राप्ति नहीं होती है। |
बाजार जहां
प्राथमिक रूप से स्थापित होने वाली नई कंपनियों के शेयर को पहली बार बेचा जाता है
क्या कहलाता है- प्राथमिक बाजार
पहले से स्थापित
कंपनियों द्वारा जारी किए जाने वाले शेयर क्या कहलाते हैं-
IPO
(Initial Public Offering)
प्राथमिक बाजार में
बिकने वाली प्रतिभूतियों का स्वामित्व किसके पास होता है- प्रतिभूति निर्गत करने वाली
कंपनियों के पास
प्राथमिक पूंजी
बाजार में प्रतिभूतियों के क्रेता को कहा जाता है- प्राइमरी वित्तीय प्रपत्रधारक
पहले से सूचीबद्ध
कंपनियों के शेयरों का क्रय विक्रय किस बाजार द्वारा होता है- द्वितीयक
बाजार
द्वितीयक बाजार में
किस प्रकार की प्रतिभूतियों, ऋण पत्रों का क्रय विक्रय किया जाता है- शेयर
बाजार में सूचीबद्ध प्रतिभूतियों का
पुरानी सूचीबद्ध
कंपनियां जब अपने नए शेयर जारी करती है तो उसे क्या कहा जाता है- FPO (Follow on Public Offer)
किस प्रकार के शेयर
से किसी कंपनी के प्रति शेयर मूल्य में गिरावट आती है- बोनस शेयर मूल्य
कोई कंपनी अतिरिक्त
पूंजी जुटाने हेतु अपने पूर्व के शेयरधारकों को ही नए शेयरों का विक्रय करती है तो
इसे कहा जाता है- राइट
इश्यू
जिन शेयरों के मूल्य
में बहुत ज्यादा परिवर्तन आता है उसे क्या कहा जाता है- वोलेटाइल शेयर
जिन शेयरों के मूल्य
में बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं आता है उसे क्या कहा जाता है- डिफेंसिव शेयर
वैसे शेयर जो बाजार
के रूख से अलग दिशा में चलते हैं यानी बाजार में शेयरों भाव में तेजी आने पर इन शेयरों
के मूल्य में कमी आती है तो ऐसे शेयरों को क्या कहा जाता है- कंट्रेरियन शेयर
किसी कंपनी के वर्तमान
शेयर होल्डर को कंपनी द्वारा जारी नए शेयरो को क्रय करने का पहला अधिकार प्राप्त होता
है और इस प्रकार जो शेयर प्राप्त होता है उसे क्या कहा जाता है- राइट शेयर
वैसे शेयर जिनका क्रय
विक्रय प्रतिदिन नियमित रूप से शेयर बाजार में होता है क्या कहलाता है- एक्टिव शेयर
जब किसी कंपनी द्वारा
अपने अर्जित लाभ में से रखे गए नए रिजर्व शेयरों को वर्तमान शेयरहोल्डरों में आनुपातिक
रूप से बांट दिया जाता है तो ऐसे शेयर को क्या कहा जाता है- बोनस शेयर
शेयर बाजार में तेजी
या मंदी के रुख का पता लगाने हेतु किसका प्रयोग किया जाता है- एडवांस डेक्लाइन
इंडेक्स का
किसी कंपनी की चुकता
पूंजी का वह भाग जो शेयर बाजार में क्रय-विक्रय हेतु उपलब्ध रहता है क्या
कहलाता है- फ्लोटिंग स्टॉक
जब शेयर बाजार के निर्धारित
ट्रेडिंग समय के बाद अलग से सौदे किए जाते हैं तो इसे क्या कहा जाता है- कर्ब ट्रेडिंग
जब कोई कंपनी अपना नया
इशु जारी करती है और पहले दिन ही उसका सबक्रिप्शन पूरा हो जाता है तो इसे क्या कहा
जाता है-
ऑउट
ऑफ विंडो या ब्लो आउट
वह अनाधिकृत बाजार जहां
नयी तथा शेयर बाजार में सूचीबद्ध न हुई प्रतिभूतियों का प्रीमियम पर लेनदेन होता है
कहलाता है-
ग्रे
बाजार
जब किसी एजेंट द्वारा
अपने पास उपलब्ध मात्रा से ज्यादा मात्रा में शेयर की बिक्री की जाती है तो इसे क्या
कहा जाता है-
शार्ट
सेलिंग
एशिया का सबसे पुराना
स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है-
1875 में स्थापित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
ISO 9001:2000 प्रमाण पत्र प्राप्त करनेवाला भारत का प्रथम शेयर बाजार कौन सा है-
बॉम्बे
स्टॉक एक्सचेंज
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
का संवेदी सूचकांक है-
सेंसेक्स
बीएसई सेंसेक्स
शेयर बाजार में कितनी कंपनियों को शामिल किया जाता है- 30 कंपनियां
भारतीय स्टॉक बाजार
का प्रतिनिधि सूचकांक माना जाता है-सेंसेक्स
भारत का कौन सा शेयर
बाजार पूंजी बाजार से संबंधित एक शैक्षिक संस्थान का संचालन करता है- BSE संस्थान लिमिटेड नाम से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा
किस समिति की सिफारिश
के आधार पर
1992 में राष्ट्रीय शेयर बाजार (National Stock Exchange) की स्थापना की गयी- फेरवानी समिति
राष्ट्रीय शेयर बाजार
का प्रमुख प्रवर्तक कौन है-
भारतीय
औद्योगिक विकास बैंक, IDBI
अर्थव्यवस्था का बैरोमीटर
किसे कहा जाता है- शेयर
बाजार
भारत के प्रमुख
शेयर बाजारों में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाला बाजार कौन सा है- राष्ट्रीय
शेयर बाजार
मिबोर (MIBOR- Mumbai
inter Bank Offer Rate) तथा मिबिड (MIBID- Mumbai Inter Bank
Bid Rate) क्या है- राष्ट्रीय शेयर बाजार की रेफरेन्स दरें
भारत का राष्ट्रीय
शेयर बाजार का मुख्यालय कहां है- मुंबई
प्रमुख शेयर सूचकांक |
|
डॉलेक्स, सेंसेक्स, निफ्टी 50, बैंकेक्स |
मुम्बई |
डी जोन्स |
न्यूयार्क |
नैसडेक |
अमेरिका |
बोवेस्पा |
ब्राजील |
निक्की |
टोकियो |
हांगसेंग |
हांगकांग |
सिमेक्स, स्ट्रेट्स टाइम्स |
सिंगापुर |
तेन |
ताइवान |
कोस्पी |
कोरिया |
सेट |
थाइलैंड |
शंघाई कॉम, शेन्जेन |
चीन |
आई पी सी |
मैक्सिको |
एस एंड पी |
कनाडा |
मिडडेक्स |
फ्रैकफर्ट, जर्मनी |
मिब्टेल |
इटली |
बाजार के अस्तित्व
के लिए सबसे अनिवार्य क्या है- कीमत
वर्तमान में भारत में
कितने स्टॉक एक्सचेंज है-
23
स्टॉक एक्सचेंज है- वह स्थान जहां पर
शेयर्स का क्रय विक्रय होता है
ओवर द काउंटर एक्सचेंज
ऑफ इंडिया क्या है-भारत का
इलेक्ट्रोनिक स्टॉक एक्सचेंज
सेबी से पूर्व वायदा
बाजार की नियामक संस्था थी-Forward Markets
Commission
शेयर बाजार में
विश्वसनीय शेयर या प्रतिभूतियों से क्या तात्पर्य है- ऐसे शेयर जिन पर ऊंची दर का लाभ हो
दलाल स्ट्रीट कहां
है-
मुंबई
बुल Bull तथा बियर Bear का संबंध किससे है- शेयर बाजार
वित्तीय निवेश
व्यवहार में मंदड़िया (Bear) क्या है- वह निवेशक जो महसूस करता है कि किसी प्रतिभूति की कीमत गिरने वाली है
शेयर बाजार में मंदड़ियों (Bear) की सक्रियता से शेयर पर क्या प्रभाव पड़ता है- शेयर की मात्रा बढती
है,
शेयर की कीमत गिरती है और शेयर सूचकांक नीचे जाता है
शेयर बाजार में तेजड़ियों (Bull) की सक्रियता से क्या प्रभाव पड़ता है- शेयर की मात्रा में
कमी आती है, शेयर का कीमत बढ़ती है तथा सूचकांक ऊपर जाता है
शेयर के बंद भाव व उसके
खुलने के भाव में बहुत ज्यादा अंतर होता है तो इसे क्या कहा जाता है- बबल Bubble
जब किसी शेयर बाजार
में शेयर के मूल्य में अप्रत्याशित रूप से गिरावट देखी जाती है तो इस स्थिति को क्या
कहा जाता है-
क्रैश
नोट- शेयर बाजार में क्रैश की स्थिति बबल के विपरित होती है।
कोई व्यक्ति भविष्य
में शेयर के मूल्य बढ़ने की आशा में उस शेयर के स्टॉक को रोककर रखता है तो वह स्थिति
कहलाती है-
हैंग
अप
वैसी कंपनियां जो निरंतर
लाभ अर्जित करती है उनके शेयर को क्या कहा जाता है- ब्लू चिप शेयर
ब्लू चिप शेयर को किस
अन्य नाम से जाना जाता है-
ग्रोथ
शेयर
गिल्ट एज्ड बाजार
का संबंध है- सरकारी और अर्द्धसरकारी प्रतिभूतियों के बाजार से
भारत में शेयरों के
क्रय विक्रय करने हेतु किस प्रकार का खाता खुलवाना होता है- डीमेट अकाउंट
निवेशकों द्वारा विभिन्न
प्रतिभूतियों में किए गए निवेश को इलेक्ट्रोनिक रूप में रखनेवाली संस्था क्या कहलाती
है- डिपॉजिटरी
भारत की कौन सा संगठन
डिपॉजिटरी के रूप में शेयरों को डीमेट अकाउंट के रूप में अपने पास इलेक्ट्रोनिक रूप में जमा रखती है- NSDL (National
Securities Depository Limited) एवं CDSL (Central
Depository Services Limited)
जोखिम प्रबंधन नीति
जो शेयर,
कमोडिटी आदि की कीमतों में उतार चढ़ाव से होनेवाले नुकसान की संभावना
को कम करने में मदद करता है- हेजिंग
वह प्रतिभूति जिसमें
क्रेता को निर्धारित दर पर ब्याज तथा निर्धारित समय पर मूलधन पाने का अधिकार होता है
क्या कहलाता है-ऋण प्रतिभूति
ऋण पत्रधारी व्यक्ति को ऋणपत्र पर अंकित ब्याज पाने का पूर्ण अधिकार होता है चाहे कंपनी को लाभ हो या हनि। ऋणपत्रधारी को मताधिकार प्राप्त नहीं होता है।
परिपक्वता के आधार पर
ऋण प्रतिभूतियां के प्रकार-
- विनिमय पत्र अथवा हुंडी (Bill of Exchange)
- बांड(Bond)
ऋण प्रतिभूति पर अंकित
ब्याज दर को क्या कहा जाता है- कूपन दर
गैर ब्याज धारक लिखित
आदेश जिसमें एक पूर्व निश्चित अवधि के बाद एक निश्चित राशि का भुगतान एक पक्ष द्वारा
दूसरे पक्ष को करने हेतु बाध्य होता है क्या कहलाता है- हुंडी या विनिमय
पत्र
जिस ऋण प्रतिभूति की
परिपक्वता अवधि
1 वर्ष से ज्यादा हो उसे क्या कहा जाता है- बॉण्ड
किसके हस्ताक्षर से
सरकारी बॉण्ड जारी होते हैं- राष्ट्रपति या राज्यपाल द्वारा
कारोबारी संस्थाओं द्वारा
जारी बॉण्ड को कहा जाता है-
कारोबारी
बॉण्ड
किसी व्यापार को संचालित
करने के उद्देश्य से गठित स्वैच्छिक संगठन को क्या कहा जाता है- कंपनी
सरकारी कंपनी किसे कहा
जाता है-
वह
कंपनी जिसमें 51% या उससे अधिक की पूंजी केन्द्र सरकार या राज्य
सरकार या दोनों द्वारा धारित की जाती है
सार्वजनिक कंपनी में
न्यूनतम तथा अधिकतम कितने सदस्य होने चाहिए- न्यूनतम 7 तथा अधिकतम शेयरों की संख्या के बराबर हो सकती है
कंपनी एक्ट 2013 के अनुसार निजी कंपनी में न्यूनतम तथा अधिकतम सदस्यों की संख्या कितनी होनी
चाहिए-क्रमशः 2 एवं 200
लिमिटेड कंपनी किसे
कहा जाता है-
वह
कंपनी जिसके ऋण भुगतान का दायित्व केवल कंपनी के परिसंपत्ति के मूल्य तक सीमित हो न
के शेयरधारकों की व्यक्तिगत परिसंपत्ति तक
अनलिमिटेड कंपनी किसे
कहा जाता है-
वह
कंपनी जिसके ऋण भुगतान का दायित्व केवल कंपनी के परिसंपत्ति के मूल्य तक सीमित न होकर
शेयरधारकों की व्यक्तिगत परिसंपत्ति तक विस्तृत हो
Shell Company शेल कंपनी- ऐसी कंपनी जो केवल कागजों में ही अस्तित्व में होती है और इसके पास न तो स्थायी कार्यालय और ना ही स्थायी कर्मचारी होते हैं। इन कंपनियों में उत्पादन नहीं होता है तथा इनका प्रयोग अवैध धन को वैद्य बनाने में होता है।
शेल कंपनियों सामान्यतः पंजीकृत होती है और इनका एक बैंक खाता होता है जिसमें निवेश किया जाता है।
किसी कंपनी द्वारा जारी
किए गए कुल शेयरों का वर्तमान बाजार मूल्य क्या कहलाता है- उस कंपनी का बाजार
पूंजीकरण
जब कोई कंपनी किसी शेयर
को उसके अंकित मूल्य पर बेचती है तो कहा जाता है- सममूल्य पर निर्गमन Issue at Par
जब कोई कंपनी किसी शेयर
को उसके अंकित मूल्य से कम मूल्य पर बेचती है तो कहा जाता है- कटौती पर निर्गमन
Issue at Discount
जब कोई कंपनी किसी शेयर
को उसके अंकित मूल्य से ज्यादा मूल्य पर बेचती है तो कहा जाता है- प्रीमियम पर निर्गमन Issue at
Premium
इनसाइडर ट्रेडिंग
का संबंध किससे है- शेयर बाजार से
किसी कंपनी की गोपनीय
सूचनाओं को रखनेवाला व्यक्ति जब शेयरों का क्रय विक्रय करता है तो इस प्रकार के क्रय
विक्रय को क्या कहा जाता है- भेदिया कारोबार (Insider Trading)
डिबेंचर और बॉण्ड क्या
है- ऋणपत्र
डिबेंचर और बॉण्ड दोनों ऋणपत्र है। सरकार जहां बॉण्ड के माध्यम से ऋण प्राप्त करती है वहीं कंपनियां बॉण्ड तथा डिबेंचर दोनों के माध्यम से ऋण प्राप्त करती है। इसके अलावा डिबेंचर हमेशा अंकित मूल्य पर जारी किया जाता है जबकि बॉण्ड कटौती मूल्य पर।
ब्याज की दर बढ़ने पर
बॉण्ड के मूल्य पर क्या प्रभाव होता है- बॉण्ड का मूल्य कम हो जाता है
ऐसा बॉण्ड जिस पर मिलने
वाले ब्याज की दर शून्य होती है क्या कहलाता है- जीरो कूपन बॉण्ड
चुनावी बॉण्ड का मुख्य
उद्देश्य क्या है-
राजनीतिक
दलों को प्राप्त होने वाले गुप्त एवं नकद चंदे पर रोक
चुनावी बॉण्ड की वैधता
अवधि क्या होती है-
15 दिन
भारत में म्यूनसिपल
बॉण्ड जारी करनेवाला पहला स्थानीय निकाय कौन सा है- बंगलूरू, 1997 में जारी
म्यूचुअल फंड क्या है- छोटे निवेशकों की
बचत को गतिशीलता देनेवाला एक निवेश वित्तीय मध्यस्थ
किस फंड के माध्यम से
छोटे निवेशकों की बचत को एकत्र कर उसे विभिन्न बॉण्ड, स्टॉक
आदि में निवेश किया जाता है- म्यूचुअल फंड
भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल
फंड कंपनी कौन सी है-
यूनिट
ट्रस्ट ऑफ इंडिया
विश्व बाजार में विदेशी
विनिमय दरों के अंतर का लाभ उठाने हेतु विभिन्न विदेशी मुद्राओं, प्रतिभूतियों
आदि की एक साथ क्रय विक्रय क्या कहलाता है- आर्बिट्रेज Arbitrage
किसी कंपनी, सरकार,
संस्था के ऋण लेने और उसे वापस करने की क्षमता का मूल्यांकन कहलाता है-
साख
निर्धारण Credit Rating
भारत में साख निर्धारण
के संबंध में सबसे पुरानी संस्था कौन सी मानी जाती है- क्रिसिल CRISIL
स्टैंडर्ड एंड पुअर्स, फिच,
मुडीज क्या है- अंतर्राष्ट्रीय स्तर की क्रेडिट रेटिंग
एजेंसी
क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों
द्वारा दी जानेवाली रेटिंग
“सबसे मजबूत, सबसे बेहतर” का संकेत क्या है- AAA
क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों
द्वारा दी जानेवाली रेटिंग
“ऋण लौटाने में असफल” का संकेत क्या है-
D
वह स्थान जहां सोना, चांदी, मक्का, सोयाबीन जैसे सामानों का व्यापार किया जाता है क्या कहलाता है- कमोडिटी
एक्सचेंज
भारत का पहला कॉमोडिटी
इंडेक्स कौन सा है-
NCDEXAGRI
भारत का पहला पर्यावरण
अनुकूल शेयर सूचकांक है-BSE ग्रीनेक्स
किसी वस्तु की आगामी
भविष्य की कीमतों का अनुमान लगाकर उसकी खरीद बिक्री करना क्या कहलाता है- कीमत का व्यापार
वर्ष 1818 में भारत में पहली बार बीमा व्यवसाय प्रारंभ करनेवाली कंपनी कौन सी थी-
ओरियंटल
जीवन बीमा कंपनी
1850 में कलकत्ता में भारत की पहली सामान्य बीमा कंपनी किस नाम से स्थापित की गयी-
ट्राइटन
इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड
1870 में जीवन बीमा व्यवसाय आरंभ करनेवाली पहली भारतीय कंपनी कौन सी थी-
बॉम्बे
म्यूयुअल लाइफ एश्योरेंस कंपनी
जीवन बीमा व्यवसाय को
विनियमित करने हेतु भारत में पहली बार कब भारतीय बीमा कंपनी कानून लाया गया- 1912
जीवन बीमा व्यवसाय का
राष्ट्रीयकरण करते हुए कब भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना की गयी- 1 सितम्बर 1956
भारतीय जीवन बीमा निगम
का मुख्यालय कहां है-
मुम्बई
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी
लिमिटेड का मुख्यालय कहां है- कोलकाता
किसी बीमा योजना के
तहत पॉलिसीधारक व्यक्ति द्वारा किश्त के रूप में दी जानेवाली रशि क्या कहलाती है- प्रीमियम
मलहोत्रा समिति का संबंध
किससे हैं-
बीमा
क्षेत्र सुधार
किसकी सिफारिशों के
आधार पर भारत सरकार द्वारा वर्ष 2000 में भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास
प्राधिकरण यानी IRDAI का गठन किया गया- आर एन मल्होत्रा
समिति
भारतीय बीमा विनियामक
एवं विकास प्राधिकरण
(इरडा) का मुख्यालय कहां स्थापित है- हैदराबाद
एक्चुअरीज (Actuaries) का संबंध किससे है- बीमा कारोबार से
नोट- बीमा पालिसी के तहत कवर किए जानेवाले जोखिमों का निर्धारण, प्रीमियम, पालिसी पर बोनस आदि का आकलन एक्चुअरीज द्वारा किया जाता है।
भारत में कृषि बीमा
को बढ़ावा देने हेतु वर्ष
2002 में किस सार्वजनिक उपक्रम की स्थापना की गयी- एग्रीकल्चर
इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड AIC
बीमा कंपनियां दावे
के फलस्वरूप दिए जाने वाले बड़े भुगतान के जोखिम को तीसरे पक्ष के साथ समझौते द्वारा
साझा करती है तो इसे क्या कहा जाता है- पुनर्बीमा Reinsurance
बजट 2021-22 में बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 49% से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है- 74%
गैर संवैधानिक संस्था
सेबी
(भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) की स्थापना
कब हुई थी- 1988
सेबी को वैधानिक दर्जा
कब दिया गया-
1992
सेबी का मुख्यालय- मुम्बई (क्षेत्रीय कार्यालय-दिल्ली, कोलकता,
चेन्नई)
भारतीय पूंजी बाजार
में घोटालों की पुनरावृति रोकने हेतु भारत सरकार द्वारा किसे नियामक शक्तियां
सौंपी गई है- सेबी को
शेयर बाजार का नियंत्रण
किसके द्वारा किया जाता है-
सेबी
द्वारा
बीमा व्यवसाय के
नियमन हेतु भारत में किस संस्था का गठन किया गया है- बीमा
नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA)
आर एन मल्होत्रा कमेटी का संबंध किससे है- बीमा क्षेत्र से
एक्चुअरीज शब्द का
संबंध किससे है-
बीमा
क्षेत्र से
सार्वजनिक वस्तुओं
की कीमत निर्धारण हेतु छाया कीमतों की अवधारणा को प्रतिपादित किया गया- जे टिनबरनिंग
द्वारा
No comments:
Post a Comment