भारतीय संविधान की विशेषता
यूटयूब पर वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें
भारतीय संविधान पर सबसे
अधिक प्रभाव है-भारतीय शासन अधिनियम 1935 का
भारतीय
शासन अधिनियम-1935 के कितने अनुच्छेदों को शब्दश: अथवा आंशिक
परिवर्तन के साथ भारतीय संविधान में शामिल किया गया है- लगभग 250
भारतीय राजनीतिक
व्यवस्था में सर्वोच्च स्थान किसे प्राप्त है- संविधान
किस
संविधान संशोधन को ‘लघु संविधान’ कहा जाता
है-42वां संविधान संशोधन, 1976
किस
मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने व्यवस्था दी थी कि अनुच्छेद 368 के तहत
संसद को मिली संवैधानिक शक्ति, संविधान के मूल ढांचे को बदलने की
अनुमति नहीं देती- केशवानंद भारती मामला-1973
किस
देश का संविधान सबसे बड़ा और लिखित संविधान है- भारत
भारतीय संविधान में
उद्देशिका का विचार कहां से लिया गया- अमेरिकी संविधान से
भारत
के संविधान का निर्माण विश्व के विभिन्न संविधानों को छानने के बाद किया गया है, यह कथन
किसका है- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
भारतीय
संविधान का दार्शनिक भाग माना जाता है- मौलिक अधिकार और राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत को
वैसा
संविधान जिसमें संशोधन की प्रक्रिया वही हो जैसी किसी आम कानून के निर्माण की होती
है, क्या कहा जाता है- लचीला संविधान
वैसे
संविधान जिसमें संशोधन करने के लिए विशेष प्रक्रिया की आवश्यकता क्या कहलाता है- कठोर संविधान
भारतीय
संविधान किस श्रेणी का संविधान माना जाता है- लचीला तथा कठोर का मिश्रण
भारतीय
संविधान के अनुच्छेद 368 में कितने प्रकार के संशोधनों का प्रावधान
किया गया है- 2
एक
सशक्त केंद्र, एक संविधान, एकल
नागरिकता, अखिल
भारतीय सेवाएं, आपातकालीन प्रावधान जैसे लक्षण भारतीय
संविधान को किस श्रेणी में रखता है- एकात्मक अथवा गैर-संघीय संविधान
लिखित
संविधान,
संविधान
की सर्वोच्चता,
स्वतंत्र
न्यायपालिका जैसे प्रावधान भारतीय संविधान को किस श्रेणी में रखता है- संघीय संविधान
भारतीय
संविधान में किस अनुच्छेद के तहत संघीय शब्द का इस्तेमाल किया गया है- किसी भी
अनुच्छेद में नहीं
भारतीय
संविधान के अनुच्छेद 1 में उल्लेखित “राज्यों के
संघ”
का
अभिप्राय क्या है-
- भारतीय संघ किसी समझौते का निष्कर्ष नहीं है।
- किसी राज्य को संघ से अलग होने का अधिकार नहीं है।
शासन
की वह व्यवस्था जो विधायिका एवं कार्यपालिका के मध्य समन्वय व सहयोग के सिद्धांत
पर आधारित है- संसदीय व्यवस्था
शासन
की
वह
व्यवस्था जो विधायिका एवं कार्यपालिका के बीच शक्तियों के विभाजन पर आधारित होती है- अध्यक्षीय
प्रणाली
संसदीय
प्रणाली को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है- उत्तरदायी सरकार, मंत्रिमंडलीय सरकार
भारतीय
संसदीय प्रणाली बड़े पैमाने पर किस देश की संसदीय प्रणाली पर आधारित है- ब्रिटेन
भारतीय संसदीय
प्रणाली ब्रिटिश संसदीय प्रणाली पर आधारित होने के बावजूद किस बातों में भिन्न है-
- भारतीय संसद संप्रभु नहीं है जबकि ब्रिटिश संसद संप्रभु है
- भारत का प्रधान
निर्वाचित व्यक्ति होता है जबकि ब्रिटेन में उत्तराधिकारी व्यवस्था है
भारत में न्यायिक
पुनरीक्षण की संकल्पना ली गई- अमेरिका से
भारतीय परिसंघ और
अमेरिकी परिसंघ में समान रूप से कौन सा लक्षण पाया जाता है- संविधान के निर्वचन के लिए परिसंघीय उच्चतम न्यायालय
भारतीय संविधान में
राज्य के नीति निदेशक तत्व की संकल्पना कहां से ली गई है- आयरलैंड के संविधान से
न्यायपालिका
की सर्वोच्चता का सिद्धांत लिया गया है- अमेरिका से
भारतीय
संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत में विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया का
प्रावधान
है-
अनुच्छेद 21
संविधान
के द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा की
जिम्मेदारी किसे सौंपी गई है- न्यायालय को
संविधान
के किस भाग का प्रमुख उद्देश्य राजनीतिक लोकतंत्र की भावना को प्रोत्साहन
देना है- भाग 3, मौलिक अधिकार
किस
अनुच्छेद द्वारा प्रदत्त अधिकारों को राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान भी स्थगित नहीं
किया जा सकता- अनुच्छेद 20 एवं 21
संविधान
के किस भाग का प्रमुख कार्य सामाजिक व आर्थिक लोकतंत्र को बढ़ावा
देना है- भाग
4, राज्य के नीति निदेशक तत्व
किस
मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय दिया था कि “भारतीय
संविधान के नियम मौलिक अधिकार और नीति निदेशक सिद्धांतों के संतुलन पर रखी गई है।”- मिनर्वा मिल्स मामला,1980
किसकी
सिफारिश पर 42वें
संविधान संशोधन,1976 के माध्यम
से मूल कर्तव्यों को संविधान में शामिल किया गया- स्वर्ण सिंह समिति
भारतीय संविधान के किस भाग तथा अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है- भाग 4-A, अनुच्छेद 51-क
किस
संविधान संशोधन द्वारा प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्ष शब्द को जोड़ा गया- 42वां संविधान संशोधन, 1976
किस
अनुच्छेद के द्वारा सार्वजनिक सेवाओं में सभी नागरिकों को समान अवसर दिए जाने का
प्रावधान किया गया है- अनुच्छेद 16
किस
अनुच्छेद द्वारा व्यक्ति को किसी भी धर्म को अपनाने व उसके अनुसार पूजा-अर्चना
करने का अधिकार दिया गया है-अनुच्छेद 25
किस
अनुच्छेद द्वारा नागरिकों के किसी भी वर्ग को अपनी भाषा, लिपि या
संस्कृति को सुरक्षित रखने का अधिकार है- अनुच्छेद 29
संविधान
के किस अनुच्छेद द्वारा कहा गया है कि राज्य सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक
संहिता बनाने का प्रयास करेगा- अनुच्छेद 44
भारतीय
संविधान द्वारा धर्मनिरपेक्षता के किस पहलू को शामिल किया गया- सकारात्मक पहलू
(धर्म एवं राज्य के बीच पूर्ण अलगाव न होना)
भारतीय
संविधान में किस प्रकार के मताधिकार को अपनाया गया है- सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार
1989
में किस संविधान संशोधन द्वारा मतदान की आयु को 21 वर्ष से
घटाकर 18
वर्ष
कर दिया गया- 61वां संविधान संशोधन अधिनियम,1988
भारतीय
संविधान में कितने प्रकार के आपातकाल का उल्लेख है- 3
युद्ध,आक्रमण
अथवा सशस्त्र विद्रोह से उत्पन्न राष्ट्रीय अशांति में किस
अनुच्छेद द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल लागू होता
है- अनुच्छेद
352
राज्य
में संवैधनिक तंत्र की असफलता के फलस्वरूप किस
अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है- अनुच्छेद 356
केंद्र
के निर्देशों का अनुपालन करने में असफल होने के फलस्वरूप किस
अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है- अनुच्छेद 365
वित्तीय
आपातकाल की व्यवस्था किस अनुच्छेद में है- अनुच्छेद 360
आपातकाल
के दौरान भारत का राजनीतिक तंत्र कैसा हो जाता है- संघीय से एकात्मक में परिवर्तित
किस
संविधान संसोधन द्वारा पंचायतों को संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई- 73वां संविधान संशोधन-1992
पंचायतों
को संविधान के किस भाग एवं किस अनुसूची में स्थान दिया गया- भाग-9 एवं अनुसूची-11
किस
संविधान संशोधन द्वारा नगरपालिका (शहरी स्थानीय सरकार) को संवैधानिक मान्यता
प्रदान की गई- 74वां संविधान संशोधन
नगरपालिकाओं
को संविधान के किस भाग एवं अनुसूची में स्थान दिया गया- भाग-9-A एवं अनुसूची-12
भारतीय
संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया था- अनुच्छेद 370
किस
संविधान संशोधन द्वारा संपत्ति के अधिकार (अनुच्छेद-31) को मूल अधिकार से हटाकर
अनुच्छेद 300-क के तहत
कानूनी अधिकार बनाया गया- 44वां संविधान संशोधन
भारत
में भारत में कितनी अखिल भारतीय सेवाएं हैं- 3(भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा)
इन प्रश्नों को GK BUCKET STUDY TUBE यूटयूब चैनल पर भी देख सकते हैं।
सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु उपयोगी नोट्स जिसे आर्डर कर आप अपने घर पर मंगा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए 74704-95829 पर संपर्क करें।
प्रश्न- भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में सर्वोच्च स्थान संविधान का है तो भारतीय
संविधान पर सबसे अधिक प्रभाव किस अधिनियम का है?
(a) भारतीय
स्वतंत्रता अधिनियम 1947
(b) भारतीय शासन
अधिनियम 1935
(c) माउंटबेटन योजना
1947
(d) साइमन कमीशन 1927
उत्तर: (b) भारतीय शासन
अधिनियम 1935
प्रश्न-भारतीय शासन अधिनियम 1935 के कितने अनुच्छेदों को शब्दश:
अथवा आंशिक परिवर्तन के साथ भारतीय संविधान में शामिल किया गया है?
(a) 200
(b) 250
(c) 300
(d) 150
उत्तर: (b) 250
प्रश्न-किस संविधान संशोधन को ‘लघु संविधान’ कहा जाता है?
(a) 44वां संविधान
संशोधन
(b) 52वां संविधान संशोधन
(c) 42वां संविधान
संशोधन
(d) 61वां संविधान
संशोधन
उत्तर: (c) 42वां संविधान
संशोधन
प्रश्न-किस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने व्यवस्था दी थी कि अनुच्छेद 368 के तहत संसद को
मिली संवैधानिक शक्ति, संविधान के मूल ढांचे को बदलने की
अनुमति नहीं देती?
(a) गोविंद केस
(b) शंकरी प्रसाद केस
(c) केशवानंद भारती
मामला
(d) मेनका गांधी केस
उत्तर: (c) केशवानंद भारती
मामला
भारत का संविधान
सबसे बड़ा और लिखित संविधान है।
प्रश्न-भारतीय संविधान में उद्देशिका का विचार कहां से लिया गया है?
(a) ब्रिटिश संविधान से
(b) अमेरिकी संविधान
से
(c) कनाडा के
संविधान से
(d) ऑस्ट्रेलियाई
संविधान से
उत्तर: (b) अमेरिकी
संविधान से
प्रश्न-भारत के संविधान का निर्माण विश्व के विभिन्न संविधानों को छानने के बाद
किया गया है, यह कथन किसका है?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) डॉक्टर भीमराव
अंबेडकर
(d) सुभाष चंद्र बोस
उत्तर: (c) डॉक्टर भीमराव
अंबेडकर
प्रश्न-भारतीय संविधान का दार्शनिक भाग किसे माना जाता है?
(a) मौलिक अधिकार
(b) राज्य के नीति
निदेशक सिद्धांत
(c) मौलिक कर्तव्य
(d) (a) और (b)
दोनों
उत्तर: (d) (a) और (b)
दोनों
प्रश्न-वैसा संविधान जिसमें संशोधन की प्रक्रिया वही हो जैसी किसी आम कानून के
निर्माण की होती है, क्या कहा जाता है?
(a) लचीला संविधान
(b) कठोर संविधान
(c) मिश्रित संविधान
(d) कार्यकारी
संविधान
उत्तर: (a) लचीला संविधान
वैसे
संविधान जिसमें संशोधन करने के लिए विशेष प्रक्रिया की आवश्यकता हो उसे कठोर
संविधान कहा जाता है।
प्रश्न-भारतीय संविधान किस श्रेणी का संविधान माना जाता है?
(a) लचीला संविधान
(b) कठोर संविधान
(c) लचीला तथा कठोर
का मिश्रण
(d) दोनों में से
कोई नहीं
उत्तर: (c) लचीला तथा कठोर
का मिश्रण
प्रश्न-भारतीय संविधान के अनुच्छेद 368 में कितने प्रकार के संशोधनों का
प्रावधान किया गया है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर: (b) 2
प्रश्न-एक सशक्त केंद्र, एक संविधान, एकल नागरिकता, अखिल भारतीय सेवाएं, आपातकालीन प्रावधान जैसे लक्षण
भारतीय संविधान को किस श्रेणी में रखते हैं?
(a) संघीय संविधान
(b) एकात्मक अथवा
गैर-संघीय संविधान
(c) लचीला संविधान
(d) कठोर संविधान
उत्तर: (b) एकात्मक अथवा
गैर-संघीय संविधान
प्रश्न-लिखित संविधान, संविधान की सर्वोच्चता, स्वतंत्र
न्यायपालिका जैसे प्रावधान भारतीय संविधान को किस श्रेणी में रखते हैं?
(a) संघीय संविधान
(b) एकात्मक संविधान
(c) लचीला संविधान
(d) कठोर संविधान
उत्तर: (a) संघीय संविधान
प्रश्न-भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के तहत संघीय शब्द का इस्तेमाल किया गया
है?
(a) अनुच्छेद 1
(b) अनुच्छेद 2
(c) अनुच्छेद 3
(d) किसी भी
अनुच्छेद में नहीं
उत्तर: (d) किसी भी
अनुच्छेद में नहीं
प्रश्न-भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में उल्लेखित “राज्यों के संघ” का
अभिप्राय क्या है?
(a) भारतीय संघ किसी
समझौते का निष्कर्ष नहीं है
(b) किसी राज्य को
संघ से अलग होने का अधिकार नहीं है
(c) (a) और (b)
दोनों
(d) इनमें से कोई
नहीं
उत्तर: (c) (a) और (b)
दोनों
प्रश्न-शासन की वह व्यवस्था जो विधायिका एवं कार्यपालिका के मध्य समन्वय व सहयोग
के सिद्धांत पर आधारित है, उसे क्या कहा जाता है?
(a) अध्यक्षीय
प्रणाली
(b) संसदीय व्यवस्था
(c) संघीय प्रणाली
(d) एकात्मक प्रणाली
उत्तर: (b) संसदीय
व्यवस्था
प्रश्न-शासन की वह व्यवस्था जो विधायिका एवं कार्यपालिका के बीच शक्तियों के
विभाजन पर आधारित होती है, उसे क्या कहा जाता है?
(a) अध्यक्षीय
प्रणाली
(b) संसदीय व्यवस्था
(c) संघीय प्रणाली
(d) एकात्मक प्रणाली
उत्तर: (a) अध्यक्षीय
प्रणाली
प्रश्न-संसदीय प्रणाली को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(a) संघीय सरकार
(b) अध्यक्षीय सरकार
(c) उत्तरदायी सरकार,
मंत्रिमंडलीय सरकार
(d) तानाशाही सरकार
उत्तर: (c) उत्तरदायी
सरकार, मंत्रिमंडलीय सरकार
प्रश्न-भारतीय संसदीय प्रणाली बड़े पैमाने पर किस देश की संसदीय प्रणाली पर आधारित
है?
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) कनाडा
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: (b) ब्रिटेन
प्रश्न-भारतीय संसदीय प्रणाली ब्रिटिश संसदीय प्रणाली पर आधारित होने के बावजूद
किस बातों में भिन्न है?
(a) भारतीय संसद
संप्रभु नहीं है जबकि ब्रिटिश संसद संप्रभु है
(b) भारत का प्रधान
निर्वाचित व्यक्ति होता है जबकि ब्रिटेन में उत्तराधिकारी व्यवस्था है
(c) (a) और (b)
दोनों
(d) इनमें से कोई
नहीं
उत्तर: (c) (a) और (b)
दोनों
प्रश्न-भारत में न्यायिक पुनरीक्षण की संकल्पना किस देश से ली गई है?
(a) ब्रिटेन
(b) अमेरिका
(c) कनाडा
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: (b) अमेरिका
प्रश्न-भारतीय परिसंघ और अमेरिकी परिसंघ में समान रूप से कौन सा लक्षण पाया जाता
है?
(a) संविधान के
निर्वचन के लिए परिसंघीय उच्चतम न्यायालय
(b) दोहरी नागरिकता
(c) राष्ट्रपति
प्रणाली
(d) संसदीय प्रणाली
उत्तर: (a) संविधान के निर्वचन
के लिए परिसंघीय उच्चतम न्यायालय
प्रश्न-भारतीय संविधान में राज्य के नीति निदेशक तत्व की संकल्पना कहां से ली गई
है?
(a) ब्रिटेन के
संविधान से
(b) अमेरिका के
संविधान से
(c) आयरलैंड के
संविधान से
(d) ऑस्ट्रेलिया के
संविधान से
उत्तर: (c) आयरलैंड के
संविधान से
प्रश्न-न्यायपालिका की सर्वोच्चता का सिद्धांत किस देश से लिया गया है?
(a) ब्रिटेन
(b) अमेरिका
(c) कनाडा
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: (b) अमेरिका
प्रश्न-भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत में विधि द्वारा स्थापित
प्रक्रिया का प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 25
उत्तर: (c) अनुच्छेद 21
प्रश्न-संविधान द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा की जिम्मेदारी किसे
सौंपी गई है?
(a) संसद को
(b) राष्ट्रपति को
(c) न्यायालय को
(d) प्रधानमंत्री को
उत्तर: (c) न्यायालय को
प्रश्न-संविधान के किस भाग का प्रमुख उद्देश्य राजनीतिक लोकतंत्र की भावना को
प्रोत्साहन देना है?
(a) भाग 2
(b) भाग 3, मौलिक अधिकार
(c) भाग 4
(d) भाग 5
उत्तर: (b) भाग 3, मौलिक अधिकार
प्रश्न-किस अनुच्छेद द्वारा प्रदत्त अधिकारों को राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान भी
स्थगित नहीं किया जा सकता?
(a) अनुच्छेद 14
एवं 19
(b) अनुच्छेद 20
एवं 21
(c) अनुच्छेद 25
एवं 30
(d) अनुच्छेद 32
एवं 226
उत्तर: (b) अनुच्छेद 20
एवं 21
प्रश्न-संविधान के किस भाग का प्रमुख कार्य सामाजिक व आर्थिक लोकतंत्र को बढ़ावा
देना है?
(a) भाग 2
(b) भाग 3
(c) भाग 4, राज्य के नीति निदेशक तत्व
(d) भाग 5
उत्तर: (c) भाग 4, राज्य के नीति निदेशक तत्व
प्रश्न-किस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय दिया था कि “भारतीय संविधान के
नियम मौलिक अधिकार और नीति निदेशक सिद्धांतों के संतुलन पर रखे गई है?”
(a) केशवानंद भारती
मामला, 1973
(b) शंकर केस,
1974
(c) गोविंद केस,
1975
(d) मिनर्वा मिल्स
मामला, 1980
उत्तर: (d) मिनर्वा मिल्स
मामला, 1980
प्रश्न-किसकी सिफारिश पर 42वें संविधान संशोधन, 1976 के माध्यम
से मूल कर्तव्यों को संविधान में शामिल किया गया?
(a) नेहरू समिति
(b) स्वर्ण सिंह
समिति
(c) साइमन कमीशन
(d) माउंटबेटन योजना
उत्तर: (b) स्वर्ण सिंह
समिति
प्रश्न-भारतीय संविधान के किस भाग तथा अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख
किया गया है?
(a) भाग 3, अनुच्छेद 12-35
(b) भाग 4, अनुच्छेद 36-51
(c) भाग 4-A,
अनुच्छेद 51-क
(d) भाग 5, अनुच्छेद 52-151
उत्तर: (c) भाग 4-A,
अनुच्छेद 51-क
प्रश्न-किस संविधान संशोधन द्वारा प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्ष शब्द को जोड़ा गया?
(a) 44वां संविधान
संशोधन
(b) 42वां संविधान
संशोधन
(c) 52वां संविधान
संशोधन
(d) 61वां संविधान
संशोधन
उत्तर: (b) 42वां संविधान
संशोधन
प्रश्न-किस अनुच्छेद द्वारा सार्वजनिक सेवाओं में सभी नागरिकों को समान अवसर दिए
जाने का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 19
(d) अनुच्छेद 21
उत्तर: (b) अनुच्छेद 16
प्रश्न-किस अनुच्छेद द्वारा व्यक्ति को किसी भी धर्म को अपनाने व उसके अनुसार
पूजा-अर्चना करने का अधिकार दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 19
(d) अनुच्छेद 25
उत्तर: (d) अनुच्छेद 25
प्रश्न-किस अनुच्छेद द्वारा नागरिकों के किसी भी वर्ग को अपनी भाषा, लिपि या संस्कृति
को सुरक्षित रखने का अधिकार दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 29
(b) अनुच्छेद 30
(c) अनुच्छेद 31
(d) अनुच्छेद 32
उत्तर: (a) अनुच्छेद 29
प्रश्न-संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा कहा गया है कि राज्य सभी नागरिकों के लिए
समान नागरिक संहिता बनाने का प्रयास करेगा?
(a) अनुच्छेद 39
(b) अनुच्छेद 40
(c) अनुच्छेद 44
(d) अनुच्छेद 46
उत्तर: (c) अनुच्छेद 44
प्रश्न-भारतीय संविधान द्वारा धर्मनिरपेक्षता के किस पहलू को शामिल किया गया है?
(a) नकारात्मक पहलू
(धर्म एवं राज्य के बीच पूर्ण अलगाव)
(b) सकारात्मक पहलू
(धर्म एवं राज्य के बीच पूर्ण अलगाव न होना)
(c) लचीला पहलू
(d) कठोर पहलू
उत्तर: (b) सकारात्मक पहलू
(धर्म एवं राज्य के बीच पूर्ण अलगाव न होना)
प्रश्न-भारतीय संविधान में किस प्रकार के मताधिकार को अपनाया गया है?
(a) सीमित वयस्क
मताधिकार
(b) सांस्कृतिक
मताधिकार
(c) सार्वभौमिक
वयस्क मताधिकार
(d) आर्थिक मताधिकार
उत्तर: (c) सार्वभौमिक
वयस्क मताधिकार
प्रश्न-1989 में किस संविधान संशोधन द्वारा मतदान की आयु को 21 वर्ष
से घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया?
(a) 44वां संविधान
संशोधन
(b) 52वां संविधान
संशोधन
(c) 61वां संविधान
संशोधन
(d) 73वां संविधान
संशोधन
उत्तर: (c) 61वां संविधान
संशोधन
प्रश्न-युद्ध, आक्रमण अथवा सशस्त्र विद्रोह से उत्पन्न राष्ट्रीय अशांति में किस
अनुच्छेद द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल लागू होता है?
(a) अनुच्छेद 350
(b) अनुच्छेद 352
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 360
उत्तर: (b) अनुच्छेद 352
प्रश्न-राज्य में संवैधनिक तंत्र की असफलता के फलस्वरूप किस अनुच्छेद के तहत
राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है?
(a) अनुच्छेद 350
(b) अनुच्छेद 352
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 360
उत्तर: (c) अनुच्छेद 356
प्रश्न-केंद्र के निर्देशों का अनुपालन करने में असफल होने के फलस्वरूप किस
अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है?
(a) अनुच्छेद 350
(b) अनुच्छेद 352
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 365
उत्तर: (d) अनुच्छेद 365
प्रश्न-वित्तीय आपातकाल की व्यवस्था किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद 350
(b) अनुच्छेद 352
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 360
उत्तर: (d) अनुच्छेद 360
प्रश्न-आपातकाल के दौरान भारत का राजनीतिक तंत्र कैसा हो जाता है?
(a) संघीय से
एकात्मक में परिवर्तित
(b) एकात्मक से
संघीय में परिवर्तित
(c) लोकतांत्रिक से
तानाशाही में परिवर्तित
(d) तानाशाही से
लोकतांत्रिक में परिवर्तित
उत्तर: (a) संघीय से
एकात्मक में परिवर्तित
प्रश्न-पंचायतों को संविधान के किस भाग एवं किस अनुसूची में स्थान दिया गया?
(a) भाग-7 एवं अनुसूची-9
(b) भाग-8 एवं अनुसूची-10
(c) भाग-9 एवं अनुसूची-11
(d) भाग-10 एवं अनुसूची-12
उत्तर: (c) भाग-9 एवं अनुसूची-11
प्रश्न-किस संविधान संशोधन द्वारा नगरपालिका (शहरी स्थानीय सरकार) को संवैधानिक
मान्यता प्रदान की गई?
(a) 61वां संविधान
संशोधन
(b) 73वां संविधान
संशोधन
(c) 74वां संविधान
संशोधन
(d) 76वां संविधान
संशोधन
उत्तर: (c) 74वां संविधान
संशोधन
प्रश्न-नगरपालिकाओं को संविधान के किस भाग एवं अनुसूची में स्थान दिया गया?
(a) भाग-7 एवं अनुसूची-9
(b) भाग-8 एवं अनुसूची-10
(c) भाग-9 एवं अनुसूची-11
(d) भाग-9-A एवं अनुसूची-12
उत्तर: (d) भाग-9-A
एवं अनुसूची-12
प्रश्न-किस संविधान संशोधन द्वारा संपत्ति के अधिकार (अनुच्छेद 31) को मूल अधिकार
से हटाकर अनुच्छेद 300-क के तहत कानूनी अधिकार बनाया गया?
(a) 42वां संविधान
संशोधन
(b) 44वां संविधान
संशोधन
(c) 52वां संविधान
संशोधन
(d) 61वां संविधान
संशोधन
उत्तर: (b) 44वां संविधान
संशोधन
प्रश्न-भारत में कितनी अखिल भारतीय सेवाएं हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर: (b) 3 (भारतीय
प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय
वन सेवा)
No comments:
Post a Comment