GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Jul 28, 2024

संविधान सभा

संविधान सभा

For video please click below

संविधान सभा का वीडियो लिंक 

संविधान सभा का गठन

भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार सर्वप्रथम किस पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया- स्वराज पार्टी (1924)


भारत में संविधान सभा के गठन का विचार 1934 में सबसे पहले किसके द्वारा रखा गया- एम.एन. राय द्वारा


भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस ने भारतीय संविधान के निर्माण हेतु पहली बार अधिकारिक रूप से मांग कब की- 1935


1938 में कांग्रेस की ओर से किसने घोषणा की कि स्‍वतंत्र भारत के संविधान का निर्माण निर्माण वयस्‍क मताधिकार के आधार पर चुनी गयी संविधान सभा के आधार पर होगा- जवाहरलाल नेहरू


नेहरू के वयस्‍क मताधिकार के आधार पर चुनी गयी संविधान सभा की मांग को ब्रिटिश सरकार ने किस प्रस्‍ताव के माध्‍यम से सैद्धांतिक रूप से स्‍वीकार कर लिया- अगस्‍त प्रस्‍ताव


एक निर्वाचित संविधान सभा द्वारा संविधान का निर्माण करने का प्रस्ताव किसके द्वारा दिया गया-  क्रिप्स मिशन द्वारा


किसकी संस्‍तुतियों के आधार पर नवम्‍बर 1946 में संविधान सभा का गठन किया गया- कैबिनेट मिशन योजना


कैबिनेट मिशन की संस्‍तुतियों के अनुसार भारतीय संविधान सभा में सदस्‍यों की कुल संख्‍या निर्धारित की गयी थी- 389


 

ब्रिटिश प्रांत के प्रतिनिधि

292

देशी रियासतों के प्रतिनिधि

93

कमिश्‍नरी क्षेत्रों के प्रतिनिधि

4

 


प्रांतों एवं देशी रियासतों को सीटों का आवंटन किस आधार पर किया गया- जनसंख्‍या के आधार पर


प्रांतों/देशी रियासतों को उनकी कितनी जनसंख्‍या पर संविधान सभा में प्रतिनिधित्‍व दिया गया था- 10 लाख की आबादी पर एक प्रतिनिधि


देशी रियासतों के प्रतिनिधियों का चयन किस प्रकार से किया जाना सुनिश्चित किया गया- रियासतों के प्रमुख द्वारा


किस रियासत के प्रतिनिधि संविधान सभा में शामिल नहीं थे- हैदराबाद


संविधान सभा में प्रांतों का प्रतिनिधित्‍व मुख्‍य रूप से किन 3 समुदायों की जनसंख्‍या के आधार पर विभाजित था-मुस्लिम, सिक्‍ख एवं साधारण


प्रांतीय विधान सभाओं के सदस्यों द्वारा संविधान सभा में सदस्यों का चुनाव किस प्रकार किया गया- अप्रत्यक्ष चुनाव द्वारा


संविधान सभा किस प्रकार की निकाय थी- आंशिक रूप से चुनी एवं आंशिक रूप से नामांकित


तत्‍कालीन भारत की बड़ी हस्तियां जिन्‍होंने संविधान सभा से अलग रहने का निर्णय लिया- महात्‍मा गांधी एवं मुहम्‍मद अली जिन्‍ना


संविधान सभा का चुनाव कब आयोजित हुआ- जूलाई 1946

 

 

संविधान सभा के विभिन्‍न दलों को चुनाव में प्राप्‍त सीट

कांग्रेस

208

मुस्लिम लीग

73

अन्‍य दल तथा स्‍वतंत्र उम्‍मीदवार

15

 


पाकिस्तान के लिए एक पृथक संविधान का सभा का गठन होने के पश्‍चात संविधान सभा की सदस्य संख्या रह गयी- 299


 

तत्‍कालीन संविधान सभा में सदस्‍य संख्‍या

संयुक्‍त प्रांत

55

मद्रास 

49

बिहार

36

मुम्‍बई

21

 

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन कहां से हुआ था- मुम्‍बई प्रेसिडेंसी से


संविधान सभा में अनुसूचित जातियों की संख्‍या कितनी थी- 33


भारतीय संविधान सभा में कुल महिला सदस्यों की संख्या थी-15



 सभी प्रश्‍न GK BUCKET STUDY TUBE  एकदिवसीय नोट्स से लिए गए है। 

इन प्रश्‍नों को GK BUCKET STUDY TUBE  यूटयूब चैनल पर भी देख सकते हैं। 


सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु उपयोगी नोट्स जिसे आर्डर कर आप अपने घर पर मंगा सकते हैं। ज्‍यादा जानकारी के लिए 74704-95829 पर संपर्क करें। 



 

संविधान सभा की बैठक एवं संविधान निर्माण

 

संविधान सभा

प्रथम बैठक की अध्यक्षता

डा. सच्चिदानंद सिन्हा, अस्थायी

स्‍थायी अध्यक्ष

Dr. Rajendra Prasad

संविधान सभा के पहले उपाध्यक्ष

एच.सी. मुखर्जी

संवैधानिक सलाहकार

B N Roy

संविधान सभा की पहली बैठक

9 December 1946

पहली बैठक में शामिल सदस्‍यों की संख्‍या

211

पहली बैठक में उपस्थित कुल महिला सदस्‍यों की संख्‍या

9

भारतीय संविधान सभा के कुल अधिवेशनों की संख्‍या

12

प्रारुप तैयार करने में समय लगा

2 वर्ष 11 माह 18 दिन

संविधान सभा द्वारा आयोजित कुल 11 सत्र में दिनों की संख्या

165 दिन

प्रथम सत्र की अवधि

9th Dec to 23rd Dec 1946

अंतिम सत्र की अवधि

14th to 26 Novermber 1949

13 दिसंबर, 1946 को उद्देश्य प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत करनेवाले

पंडित जवाहर लाल नेहरू

संविधान सभा द्वारा उद्देश्‍य प्रस्‍ताव को स्वीकार किया गया

22 जनवरी 1947

 

भारतीय स्‍वतंत्रता अधिनियम ने संविधान सभा की स्थिति में क्‍या परिवर्तन किया-संविधान सभा को संप्रभु निकाय बनाया

संविधान सभा स्‍वतंत्र भारत की पहली संसद बनी अथार्त संविधान सभा के साथ-साथ यह विधायिका भी बन गयी ।


सभा की बैठक जब संविधान सभा के रूप में होती थी तो उसकी अध्‍यक्षता किसके द्वारा की जाती थी- डा. राजेन्‍द्र प्रसाद द्वारा


सभा की बैठक जब विधायिका के रूप में होती थी तो उसकी अध्‍यक्षता किसके द्वारा की जाती थी- जी.वी.मावलंकर द्वारा


संविधान सभा कब तक अपने दोनों रूपों (संविधान सभा एवं विधायिका) में कार्य करती रही- 26 नवम्‍बर 1949 तक


भारतीय संविधान का प्रथम प्रारूप तैयार किया गया-बी. एन. राय द्वारा


संविधान के प्रारूप पर विचार-विमर्श करने हेतु किसकी अध्‍यक्षता में 29 अगस्‍त 1947 को प्रारूप समिति का गठन हुआ- डा.बी.आर. अम्‍बेडकर

 

 

संविधान सभा द्वारा किए गए प्रमुख कार्य

राष्ट्रीय ध्वज को सर्वप्रथम स्वीकार किया

22 जुलाई 1947

भारत द्वारा राष्‍ट्रमंडल की सदस्‍यता ली गयी

1949

राष्‍ट्रीय गीत को अपनाया गया

 

24 जनवरी 1950

राष्‍ट्रीय गान को अपनाया गया

भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति के रूप में डा. राजेन्द्र प्रसाद का चयन  

 

प्रारूप समिति के मूलतः एकमात्र कांग्रेसी सदस्य थे- के एम मुंशी


प्रारुप समिति में डी. पी. खेतान की मृत्‍यु के बाद किसकी नियुक्ति की गयी- टी.टी. कृष्‍णामाचारी


संविधान सभा में संविधान का प्रथम वाचन चला- 4 नवम्‍बर से 9 नवम्‍बर 1948 तक


संविधान सभा द्वारा संविधान के प्रारूप पर कितने दिनों तक बहस चली- 114 दिनों तक 


संघ संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे- जवाहरलाल नेहरू


भारत का संविधान कब अंगीकृत किया गया- 26 नवम्‍बर 1949


 

26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा पारित संविधान

भाग

अनुच्‍छेद

अनुसूचियां

22

395

8


26 नवम्‍बर 1949 को संविधान सभा के कितने सदस्यों द्वारा संविधान पर हस्‍ताक्षर किए गए- 284


संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुई- 24 जनवरी 1950


भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति के रूप में डा. राजेन्‍द्र प्रसाद का चुनाव कब किया गया- 24 जनवरी 1950


भारत का संविधान कब लागू हुआ- 26 जनवरी 1950


26 जनवरी 1950 को संविधान सभा का अस्तित्व समाप्त होने पर उसका रूपांतरण किस संस्‍था के रूप में हो गया- 1952 में नई संसद के गठन तक अस्थाई संसद के रूप में


भारतीय संविधान किसके द्वारा अपनाया गया- संविधान सभा द्वारा


संविधान सभा में व्‍यस्‍क मताधिकार को 15 वर्ष के लिए स्थगित करने की बात किसके द्वारा की गयी- मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा


संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत थायह कथन किसका था- आस्टिन


संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्‍यक्ष थे- डा. बी.आर. अम्‍बेडकर


बी.आर. अंबेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा की प्रारूप समिति में अन्य सदस्यों की संख्या कितनी थी- 6

 

 

संविधान सभा की महत्वपूर्ण समितियाँ और उनके अध्यक्ष

समिति का नाम

अध्यक्ष

प्रक्रिया विषयक नियम संबंधी समिति

डा. राजेन्द्र प्रसाद

संचालन समिति

वित्त एवं स्टाफ समिति

राष्ट्रीय ध्वज संबंधी तदर्थ समिति

राज्यों संबंधी समिति

जवाहरलाल नेहरु

संघीय शक्ति संबंधी समिति

संघीय संविधान समिति

प्रारूप समिति

डा. बी. आर. अम्‍बेडकर

प्रांतीय संविधान समिति

सरदार वल्लभभाई पटेल

मौलिक अधिकार, अल्पसंख्यकों एवं जनजातीय और अपवर्जित क्षेत्रों संबंधी सलाहकारी समिति

मौलिक अधिकारों संबंधी उप-समिति

जे. बी. कृपलानी

अल्‍पसंख्‍यक उप-समिति

एच. सी. मुखजी

कार्य संचालन संबंधी समिति

के. एम. मुन्‍शी

संविधान सभा कार्यकरण संबंधी समिति

जी. वी. मावलंकर

सदन समिति

पट्टाभिसीतारमैया

 

संविधान सभा की राष्ट्रीय ध्वज संबंधी तदर्थ समिति के अध्यक्ष- डॉ राजेंद्र प्रसाद


संविधान सभा की मौलिक अधिकार, अल्पसंख्यकों एवं जनजातीय और अपवर्जित क्षेत्रों संबंधी सलाहकारी समिति के अध्‍यक्ष- वल्लभभाई पटेल


संविधान सभा की मौलिक अधिकारों संबंधी उप-समिति के अध्‍यक्ष- जे.बी. कृपलानी


प्रश्न : भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार सर्वप्रथम किस पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया था?

A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
B) स्वराज पार्टी
C) मुस्लिम लीग
D) हिंदू महासभा

उत्तर: B) स्वराज पार्टी, 1924 में दिया गया।

 

प्रश्न : भारत में संविधान सभा के गठन का विचार 1934 में सबसे पहले किसके द्वारा रखा गया?

A) महात्मा गांधी
B) जवाहरलाल नेहरू
C) एम.एन. राय
D) सरदार पटेल

उत्तर: C) एम.एन. राय

 

प्रश्न : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारतीय संविधान के निर्माण हेतु पहली बार अधिकारिक रूप से मांग कब की?

A) 1924
B) 1930
C) 1935
D) 1942

उत्तर: C) 1935

 

प्रश्न : 1938 में कांग्रेस की ओर से किसने घोषणा की कि स्वतंत्र भारत के संविधान का निर्माण वयस्क मताधिकार के आधार पर चुनी गयी संविधान सभा के आधार पर होगा?

A) महात्मा गांधी
B) सरदार पटेल
C) जवाहरलाल नेहरू
D) राजेंद्र प्रसाद

उत्तर: C) जवाहरलाल नेहरू

 

प्रश्न : नेहरू के वयस्क मताधिकार के आधार पर चुनी गयी संविधान सभा की मांग को ब्रिटिश सरकार ने किस प्रस्ताव के माध्यम से सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया?

A) मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
B) क्रिप्स मिशन
C) वेवेल योजना
D) अगस्त प्रस्ताव

उत्तर: D) अगस्त प्रस्ताव

 

प्रश्न : एक निर्वाचित संविधान सभा द्वारा संविधान का निर्माण करने का प्रस्ताव किसके द्वारा दिया गया?

A) साइमन कमीशन
B) कैबिनेट मिशन
C) क्रिप्स मिशन
D) गांधी-इरविन समझौता

उत्तर: C) क्रिप्स मिशन

 

प्रश्न : किसकी सिफारिशों के आधार पर नवम्बर 1946 में संविधान सभा का गठन किया गया?

A) साइमन कमीशन
B) क्रिप्स मिशन
C) कैबिनेट मिशन
D) वेवेल योजना

उत्तर: C) कैबिनेट मिशन

 

प्रश्न : कैबिनेट मिशन की सिफारिशों के अनुसार भारतीय संविधान सभा में सदस्यों की कुल संख्या निर्धारित की गयी थी?

A) 296
B) 389
C) 444
D) 500

उत्तर: B) 389

ब्रिटिश प्रांत के 292,  देशी रियासतों के 93 तथा कमिश्‍नरी क्षेत्रों के 4 प्रतिनिधि थे।

 

प्रश्न : प्रांतों एवं देशी रियासतों को सीटों का आवंटन किस आधार पर किया गया था?

A) क्षेत्रफल के आधार पर
B) जनसंख्या के आधार पर
C) राजस्व के आधार पर
D) उद्योगों के आधार पर

उत्तर: B) जनसंख्या के आधार पर

 

प्रश्न : प्रांतों/देशी रियासतों को उनकी कितनी जनसंख्या पर संविधान सभा में प्रतिनिधित्व दिया गया था?

A) 5 लाख की आबादी पर एक प्रतिनिधि
B) 10 लाख की आबादी पर एक प्रतिनिधि
C) 15 लाख की आबादी पर एक प्रतिनिधि
D) 20 लाख की आबादी पर एक प्रतिनिधि

उत्तर: B) 10 लाख की आबादी पर एक प्रतिनिधि

 

प्रश्न : देशी रियासतों के प्रतिनिधियों का चयन किस प्रकार से किया जाना सुनिश्चित किया गया?

A) चुनाव द्वारा
B) रियासतों के प्रमुख द्वारा
C) जनमत संग्रह द्वारा
D) ब्रिटिश सरकार द्वारा

उत्तर: B) रियासतों के प्रमुख द्वारा

 

प्रश्न : किस रियासत के प्रतिनिधि संविधान सभा में शामिल नहीं थे?

A) कश्मीर
B) हैदराबाद
C) त्रावणकोर
D) जूनागढ़

उत्तर: B) हैदराबाद

 

प्रश्न : संविधान सभा में प्रांतों का प्रतिनिधित्व मुख्य रूप से किन 3 समुदायों की जनसंख्या के आधार पर विभाजित था?

A) हिन्दू, मुस्लिम, जैन
B) हिन्दू, सिख, बौद्ध
C) मुस्लिम, सिख, साधारण
D) मुस्लिम, पारसी, साधारण

उत्तर: C) मुस्लिम, सिख, साधारण

 

प्रश्न : प्रांतीय विधान सभाओं के सदस्यों द्वारा संविधान सभा में सदस्यों का चुनाव किस प्रकार किया गया था?

A) प्रत्यक्ष चुनाव द्वारा
B) अप्रत्यक्ष चुनाव द्वारा
C) मनोनीत द्वारा
D) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

उत्तर: B) अप्रत्यक्ष चुनाव द्वारा

 

प्रश्न : संविधान सभा किस प्रकार की निकाय थी?

A) पूर्ण रूप से चुनी गई
B) पूर्ण रूप से नामांकित
C) आंशिक रूप से चुनी एवं आंशिक रूप से नामांकित
D) पूर्ण रूप से नियुक्त

उत्तर: C) आंशिक रूप से चुनी एवं आंशिक रूप से नामांकित

 

प्रश्न : तत्कालीन भारत की बड़ी हस्तियां जिन्होंने संविधान सभा से अलग रहने का निर्णय लिया था, कौन थीं?

A) महात्मा गांधी एवं सरदार पटेल
B) महात्मा गांधी एवं जवाहरलाल नेहरू
C) महात्मा गांधी एवं मुहम्मद अली जिन्ना
D) महात्मा गांधी एवं राजेंद्र प्रसाद

उत्तर: C) महात्मा गांधी एवं मुहम्मद अली जिन्ना

 

प्रश्न : संविधान सभा का चुनाव कब आयोजित हुआ था?

A) जनवरी 1946
B) अप्रैल 1946
C) जुलाई 1946
D) अक्टूबर 1946

उत्तर: C) जुलाई 1946

 

प्रश्‍न- संविधान सभा के विभिन्‍न दलों को चुनाव में प्राप्‍त सीट में कौन सत्‍य है?

A)  कांग्रेस – 208

B)   मुस्लिम लीग- 73

C)   अन्‍य तथा स्‍वतंत्र उम्‍मीदवार- 15

D)  उपरोक्‍त सभी।

उत्‍तर: उपरोक्‍त सभी                    

 

प्रश्‍न- पाकिस्तान के लिए एक पृथक संविधान सभा का गठन होने के पश्चात संविधान सभा की सदस्य संख्या कितनी रह गई थी?

A) 250
B) 299
C) 350
D) 400

उत्तर: B) 299

 

प्रश्‍न- तत्‍कालीन संविधान सभा में सदस्‍य संख्‍या में कौन सुमेलित नहीं है?

A)  संयुक्‍त प्रांत- 55

B)   मद्रास-49

C)   बिहार- 26

D)  मुम्‍बई- 21

उत्‍तर- बिहार की सदस्‍य संख्‍या 36 थी।

 

प्रश्न: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन कहां से हुआ था?

A) मद्रास प्रेसिडेंसी
B) उत्तर प्रदेश
C) मुम्बई प्रेसिडेंसी
D) पंजाब

उत्तर: C) मुम्बई प्रेसिडेंसी

 

प्रश्न: संविधान सभा में अनुसूचित जातियों की संख्या कितनी थी?

A) 25
B) 33
C) 40
D) 50

उत्तर: B) 33

 

प्रश्न: भारतीय संविधान सभा में कुल महिला सदस्यों की संख्या कितनी थी?

A) 10
B) 12
C) 15
D) 20

उत्तर: C) 15

 

प्रश्‍न- संविधान सभा के संबंध में असत्‍य कथन को बताएं।

A)  प्रथम बैठक की अध्यक्षता- डासच्चिदानंद सिन्हाअस्थायी

B)   स्‍थायी अध्यक्ष- डा राजेन्‍द्र प्रसाद

C)   संविधान सभा के पहले उपाध्यक्ष- एच.सीमुखर्जी

D)  संवैधानिक सलाहकार- डॉ बी आर अम्‍बेडकर

उत्‍तर- संवैधानिक सलाहकार- बी एन रॉय

 

प्रश्‍न- संविधान सभा के संबंध में असत्‍य कथन को बताएं।

A)  संविधान सभा की पहली बैठक- 9 December 1946

B)   पहली बैठक में शामिल सदस्‍यों की संख्‍या- 211

C)   पहली बैठक में उपस्थित कुल महिला सदस्‍यों की संख्‍या -9

D)  भारतीय संविधान सभा के कुल अधिवेशनों की संख्‍या- 19

उत्‍तर- भारतीय संविधान सभा के कुल अधिवेशनों की संख्‍या- 12 थी ।

 

प्रश्‍न- संविधान सभा के संबंध में असत्‍य कथन को बताएं।

A)  प्रारुप तैयार करने में समय लगा- वर्ष 11 माह 18 दिन

B)   संविधान सभा द्वारा आयोजित कुल 11 सत्र में दिनों की संख्या- 165 दिन

C)   प्रथम सत्र की अवधि- 9th Dec to 23rd January 1947

D)  अंतिम सत्र की अवधि- 14th to 26 November 1949

उत्‍तर- प्रथम सत्र की अवधि- 9th Dec to 23rd Dec 1946

 

 

प्रश्‍न- पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा 13 दिसंबर, 1946 को प्रस्‍तुत उद्देश्य प्रस्‍ताव को संविधान सभा द्वारा कब स्वीकार किया गया

A)  22 मार्च 1947

B)   22 फरवरी 1947

C)   22 जनवरी 1947

D)  उत्‍तर – 22 दिसम्‍बर 1946

उत्‍तर - 22 जनवरी 1947

 

प्रश्‍न: भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम ने संविधान सभा की स्थिति में क्या परिवर्तन किया?

A) संविधान सभा को संप्रभु निकाय बनाया
B) संविधान सभा को केवल सलाहकार निकाय बनाया
C) संविधान सभा को अस्थायी निकाय बनाया
D) संविधान सभा को केवल कार्यकारी निकाय बनाया

उत्तर: A) संविधान सभा को संप्रभु निकाय बनाया

व्‍याख्‍या- संविधान सभा स्वतंत्र भारत की पहली संसद बनी, अर्थात् संविधान सभा के साथ-साथ यह विधायिका की भूमिका में भी थी।

 

 

प्रश्न : संविधान सभा की बैठक जब संविधान सभा के रूप में होती थी, तो उसकी अध्यक्षता डा. राजेन्‍द्र प्रसाद द्वारा की जाती थी जबकि जब संविधान सभा की बैठक विधायिका के रूप में होती थी, तो उसकी अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती थी?

A) जी.वी. मावलंकर
B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
D) सरदार वल्‍लभभाई पटेल

उत्तर: A) जी.वी. मावलंकर

व्‍याख्‍या -संविधान सभा इस प्रकार अपने दोनों रूपों (संविधान सभा एवं विधायिका) में 26 नवंबर 1949 तक कार्य करती रही।

 

प्रश्न : भारतीय संविधान का प्रथम प्रारूप किसके द्वारा तैयार किया गया?

A) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
B) बी. एन. राय
C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
D) पंडित नेहरू

उत्तर: B) बी. एन. राय

व्‍याख्‍या- संविधान के प्रारूप पर विचार-विमर्श करने हेतु डॉ. बी. आर. अंबेडकर की अध्यक्षता में 29 अगस्त 1947 को प्रारूप समिति का गठन हुआ?

 

प्रश्‍न- प्रारूप समिति के मूलतः एकमात्र कांग्रेसी सदस्य कौन थे?

A) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
B) के एम मुंशी
C) सरदार पटेल
D) जवाहरलाल नेहरू

उत्तर: B) के एम मुंशी

 

प्रश्न : प्रारूप समिति में डी. पी. खेतान की मृत्यु के बाद किसकी नियुक्ति की गई?

A) के एम मुंशी
B) टी.टी. कृष्णामाचारी
C) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
D) जवाहरलाल नेहरू

उत्तर: B) टी.टी. कृष्णामाचारी

 

प्रश्न : संविधान सभा में संविधान का प्रथम वाचन कब चला?

A) 1 से 5 अक्टूबर 1948
B) 4 से 9 नवम्बर 1948
C) 1 से 7 नवंबर 1948
D) 15 से 20 अक्टूबर 1948

उत्तर: B) 4 से 9 नवम्बर 1948

 

प्रश्न : संविधान सभा द्वारा संविधान के प्रारूप पर कितने दिनों तक बहस चली?

A) 100 दिनों तक
B) 114 दिनों तक
C) 150 दिनों तक
D) 200 दिनों तक

उत्तर: B) 114 दिनों तक

 

प्रश्न : संघ संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे?

A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
B) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
C) जवाहरलाल नेहरू
D) सरदार पटेल

उत्तर: C) जवाहरलाल नेहरू

 

प्रश्न : भारत का संविधान कब अंगीकृत किया गया?

A) 15 अगस्त 1947
B) 26 जनवरी 1950
C) 26 नवम्बर 1949
D) 15 अगस्त 1950

उत्तर: C) 26 नवम्बर 1949

 

प्रश्न : 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा के कितने सदस्यों द्वारा संविधान पर हस्ताक्षर किए गए?

A) 270
B) 284
C) 300
D) 320

उत्तर: B) 284

 

प्रश्न : संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुई?

A) 15 अगस्त 1947
B) 26 नवम्बर 1949
C) 24 जनवरी 1950
D) 15 अगस्त 1950

उत्तर: C) 24 जनवरी 1950

 

प्रश्न: भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेंद्र प्रसाद का चुनाव कब किया गया?

A) 26 नवम्बर 1949
B) 15 अगस्त 1947
C) 24 जनवरी 1950
D) 26 जनवरी 1950

उत्तर: C) 24 जनवरी 1950

 

प्रश्न : भारत का संविधान कब लागू हुआ?

A) 15 अगस्त 1947
B) 26 नवम्बर 1949
C) 26 जनवरी 1950
D) 15 अगस्त 1950

उत्तर: C) 26 जनवरी 1950

 

प्रश्न : 26 जनवरी 1950 को संविधान सभा का अस्तित्व समाप्त होने पर उसका रूपांतरण किस संस्था के रूप में हो गया?

A) स्थायी संसद
B) अस्थायी संसद
C) विधायिका
D) कार्यपालिका

उत्तर: B) अस्थायी संसद

 

प्रश्न : भारतीय संविधान किसके द्वारा अपनाया गया?

A) प्रधानमंत्री
B) राष्ट्रपति
C) संविधान सभा
D) संसद

उत्तर: C) संविधान सभा

 

प्रश्न : संविधान सभा में वयस्क मताधिकार को 15 वर्ष के लिए स्थगित करने की बात किसके द्वारा की गई?

A) पंडित नेहरू
B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
C) डॉ. भीमराव अंबेडकर
D) सरदार पटेल

उत्तर: B) मौलाना अबुल कलाम आजाद

 

प्रश्न : “संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत था” यह कथन किसका था?

A) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
B) पंडित नेहरू
C) आस्टिन
D) सरदार पटेल

उत्तर: C) आस्टिन

 

प्रश्न : संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?

A) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
C) पंडित नेहरू
D) के एम मुंशी

उत्तर: A) डॉ. बी. आर. अंबेडकर

 

प्रश्न : बी. आर. अंबेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा की प्रारूप समिति में अन्य सदस्यों की संख्या कितनी थी?

A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

उत्तर: C) 6

 

प्रश्‍न- संविधान सभा की महत्वपूर्ण समितियाँ और उनके अध्यक्ष के संबंध में असत्‍य कथन बताएं।

A)  मौलिक अधिकारों संबंधी उप-समिति- सरदार वल्‍लभभाई पटेल

B)   अल्‍पसंख्‍यक उप-समिति- एच. सी. मुखजी

C)   कार्य संचालन संबंधी समिति- के. एम. मुन्‍शी

D)  संविधान सभा कार्यकरण संबंधी समिति- जी. वी. मावलंकर

उत्‍तर- मौलिक अधिकारों संबंधी उप-समिति के अध्‍यक्ष जे. बी. कृपलानी थे।

 

 

प्रश्‍न- संविधान सभा की महत्वपूर्ण समितियों के अध्‍यक्ष के रूप में डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद किसके अध्‍यक्ष नहीं थे?

A)  प्रक्रिया विषयक नियम संबंधी समिति

B)   संचालन समिति

C)   सदन समिति

D)  राष्ट्रीय ध्वज संबंधी तदर्थ समिति

उत्‍तर- सदन समिति

सदन समिति के अध्‍यक्ष पट्टाभिसीतारमैया थे।

 

प्रश्‍न- संविधान सभा की महत्वपूर्ण समितियों के अध्‍यक्ष के रूप में जवाहरलाल नेहरू किसके अध्‍यक्ष नहीं थे?

A)  राज्यों संबंधी समिति

B)   संघीय शक्ति संबंधी समिति

C)   संघीय संविधान समिति

D)  प्रांतीय संविधान समिति

उत्‍तर- प्रांतीय संविधान समिति के अध्‍यक्ष सरदार वल्‍लभभाई पटेल थे।

 

प्रश्‍न- मौलिक अधिकारअल्पसंख्यकों एवं जनजातीय और अपवर्जित क्षेत्रों संबंधी सलाहकारी समिति के अध्‍यक्ष निम्‍न में कौन थे?

A)  जवाहरलाल नेहरु

B)   के एम मुन्‍शी

C)   भोला भाई देसाई

D)  सरदार वल्लभभाई पटेल

उत्‍तर- सरदार वल्लभभाई पटेल

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment