GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation. gkbucket, bpsc prelims and mains, bpsc essay, bpsc nibandh, 71th BPSC, bpsc mains answer writing, bpsc model answer, bpsc exam ki tyari kaise kare

Jul 30, 2024

मूल कर्तव्‍य

 मूल कर्तव्‍य

भारतीय संविधान में मूल कर्तव्यों को किस देश के संविधान से ग्रहण किया गया- सोवियत संघ


किस समिति की सिफारिश पर 1976 में भारतीय संविधान में मूल कर्तव्यों को जोड़ा गया- सरदार स्वर्ण सिंह समिति


किस संविधान संशोधन के माध्यम से मूल कर्तव्यों को भारतीय संविधान में जोड़ा गया- 42 वां संविधान संशोधन,1976


मूल कर्तव्य को संविधान के किस भाग में रखा गया-  भाग IV- 


सरदार स्वर्ण सिंह समिति ने अपनी रिपोर्ट में कितने कर्तव्‍यों को जोड़े जाने की सिफारिश की थी- 8 कर्तव्‍य


मूल कर्तव्य की प्रकृति कैसी  है- कुछ नैतिक तो कुछ नागरिक कर्तव्‍य


मूल कर्तव्य किसके लिए हैं- केवल भारतीय नागरिकों के लिए


अनुच्छेद 51-क में प्रारंभ में नागरिकों के लिए कितने मूल कर्तव्य का उल्लेख किया गया था-10


मूल कर्तव्य के उल्‍लंघन की दिशा में न्‍यायालय जा सकते है- नहीं


किस कानून द्वारा भारत के संविधान, राष्‍ट्रीय ध्‍वज और राष्‍ट्रीय गान के अनादर पर दंड का प्रावधान है-राष्‍ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971


सरदार स्‍वर्ण सिंह समिति की किन मुख्‍य सिफारिशों को तत्‍कालीन सरकार द्वारा संविधान के मूल कर्तव्य में नहीं शामिल किया-

  1. मूल कर्तव्‍यों में कर अदायगी को भी शामिल करना तथा
  2. मूल कर्तव्य के उल्‍लंघन की दशा में अर्थ दंड एवं सजा की व्‍यवस्‍था 

मूल कर्तव्य संबंधी वर्मा समिति का गठन कब किया गया-1999


 

मूल कर्तव्य

1

संविधान का पालन करें और उसके आदर्शोंराष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का सम्‍मान करें।

2

स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोय रखें और उनका पालन करें।

3

भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाए रखे।

4

देश की रक्षा करे और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करें।

5

भारत के लोगों में समरसता तथा समान भातृत्व की भावना कानिर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग आधारित भेदभाव से परे हो, ऐसी प्रथाओं का त्याग करे जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध हो।

6

हमारी संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उसका परिक्षण करें।

7

प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील, नदी, वन्य जीव आदि है, उनकी रक्षा एवं संवर्धन करें एवं प्राणीमात्र के प्रति दया भाव रखें।

8

वैज्ञानिक दृष्टिकोणमानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें।

9

सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें और हिंसा से दूर रहे।

10

व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढने का सतत प्रयास करें, जिससे राष्ट्र निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर रहे।

11

6 से 14 वर्ष तक की उम्र के अपने बच्चों को शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराना। यह कर्तव्‍य 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के द्वारा जोड़ा गया।

 





किस एक्‍ट द्वारा भारत में जाति एवं धर्म संबंधित अपराधों पर दंड की व्‍यवस्‍था की गयी है-सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम,1955


राष्‍ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के अनुसार किसी व्‍यक्ति/वस्‍तु को सलामी देने हेतु राष्‍ट्रीय ध्‍वज को झुकाना क्‍या अपराध माना जाता है- हां


किसी सम्‍प्रदायिक संगठन को किस कानून के द्वारा गैर-कानूनी घोषित किया जाता है- विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम,1976


किस कानून के द्वारा दुलर्भ एवं लुप्‍तप्राय प्रजातियों के व्‍यापार पर प्रतिबंध लगाया जाता है- वन्‍य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972


वनों की अनियंत्रित कटाई तथा वन भूमि के गैर वन उद्देश्‍यों के लिए प्रयोग पर रोक लगाने वाला कानून  है- वन(संरक्षण) अधिनियम,1980




No comments:

Post a Comment