बिहार तथा सभी एकदिवसीय परीक्षाओं की तैयारी हेतु बेहतरीन मंच ।

Aug 1, 2024

प्रधानमंत्री

 

प्रधानमंत्री

 

भारतीय संसदीय व्यवस्था में वास्तविक कार्यकारी शक्तियां किसमें निहित होती है- प्रधानमंत्री


राष्ट्रपति जहां राज्य का प्रमुख होता है वही प्रधानमंत्री किसका प्रमुख होता है- सरकार का 


राष्ट्रपति एवं मंत्रिपरिषद के बीच सेतु का कार्य करता है- प्रधानमंत्री


भारतीय संसदीय व्यवस्था में राष्ट्रपति किसे प्रधानमंत्री नियुक्त करते हैं- लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल के नेता को


किस अनुच्छेद में उल्लेखित है कि राष्ट्रपति को सहायता एवं सलाह देने हेतु एक मंत्रिपरिषद होगी जिसका  प्रमुख प्रधानमंत्री होगा- अनुच्छेद 74


मंत्रीपरिषद का लोकसभा के प्रति सामूहिक उत्तरदायित्व- अनुच्छेद 75


राष्ट्रपति किस स्थिति में प्रधानमंत्री की नियुक्ति मामले में अपनी व्यक्तिगत विवेक स्वतंत्रता का प्रयोग कर सकते हैं-  

  1. जब लोकसभा में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत ना हो।
  2. प्रधानमंत्री की अचानक मृत्यु होने और कोई स्पष्ट उत्तराधिकारी ना होने पर।


राष्ट्रपति द्वारा पहली बार कब अपने विवेक स्वतंत्रता का प्रयोग करते हुए प्रधानमंत्री की नियुक्ति की गई- 1979


1979 में मोरारजी देसाई वाली जनता पार्टी सरकार के पतन के  बाद तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी द्वारा विवेक स्वतंत्रता का प्रयोग करते हुए किसे प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया- चौधरी चरण सिंह


संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री संसद के किस सदन का सदस्य हो सकता है- किसी भी सदन का


इंदिरा गांधीएच.डी. देवगौड़ा तथा मनमोहन सिंह किस सदन के सदस्य के रूप में प्रधानमंत्री बने- राज्यसभा


प्रधानमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ किनके द्वारा दिलाई जाती है- राष्ट्रपति द्वारा


प्रधानमंत्री की मृत्यु अथवा त्यागपत्र से मंत्रिपरिषद पर क्या प्रभाव पड़ता है- मंत्रीपरिषद विघटित हो जाती है


दक्षिण भारत से प्रधानमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति-पी.वी.नरसिम्हा राव


मंत्रीपरिषद का वास्तविक नेता कौन होता है- प्रधानमंत्री


संसदीय शासन में वास्तविक शक्ति होती है- प्रधानमंत्री के पास


राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का प्रधान कौन होता है- प्रधानमंत्री


भारत का प्रधानमंत्री बनने हेतु न्यूनतम आयु होनी चाहिए- 25 वर्ष

(राज्‍यसभा द्वारा प्रधानमंत्री बनने हेतु न्‍यूनतम आयु-30)


वह प्रधानमंत्री जो पद ग्रहण करते समय विधानसभा सदस्‍य थे- एच डी देवगौड़ा


जवाहरलाल नेहरू एवं लाल बहादुर शास्त्री के निधन के पश्चात किसने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया गया- गुलजारी लाल नंदा

 

 


मुख्यमंत्री जो कालांतर में प्रधानमंत्री बने

मुख्यमंत्री

राज्य

मोरारजी देसाई

तत्कालीन मुंबई

चौधरी चरण सिंह

उत्तर प्रदेश

बी पी सिंह

उत्तर प्रदेश

पीवी नरसिम्हा राव

आंध्र प्रदेश

एच डी देवगौड़ा

कर्नाटक

नरेंद्र मोदी

गुजरात

 

भारत में किस प्रधानमंत्री का सबसे लम्‍बा कार्यकाल रहा- जवाहरलाल नेहरू, 16 वर्ष 286 दिन


सबसे छोटा कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री- अटल बिहारी बाजपेयी (13 दिन)


प्रथम गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन थे- मोरारजी देसाई


प्रधानमंत्री पद से त्‍यागपत्र देनेवाले प्रथम प्रधानमंत्री-मोरारजी देसाई


सबसे अधिक उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले व्‍यक्ति थे-मोरारजी देसाई


सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बननेवाले व्‍यक्ति- राजीव गांधी


एक से अधिक बार प्रधानमंत्री नियुक्त होने वाले व्यक्ति- जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, गुलजारी लाल नंदा, अटल बिहारी वाजपेई, मनमोहन सिंह एवं नरेंद्र मोदी


भारत के किस प्रधानमंत्री की मृत्यु देश के बाहर हुई- लाल बहादुर शास्त्री (ताशकंद-1966)


किन प्रधानमंत्रियों की मृत्‍यु कार्यकाल के दौरान ही हो गयी- जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादूर शास्‍त्री तथा इंदिरा गांधी


कौन से प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल में संसद में कभी भी उपस्थित नहीं हुए- चौधरी चरण सिंह

 

 

प्रधानमंत्री एवं उनके समाधि स्‍थल

जवाहरलाल नेहरू

शांति वन

गुलजारी लाल नंदा

नारायण घाट

लाल बहादुर शास्त्री

विजय घाट

मोरारजी देसाई

अभय घाट

चौधरी चरण सिंह

किसान घाट

इंदिरा गांधी

शक्ति अटल

राजीव गांधी

वीर भूमि

अन्य महत्‍वपूर्ण व्‍यक्तियों की समाधियां

जगजीवन राम

समता स्‍थल

डॉ भीमराव अम्बेडकर

चैत्रा भूमि

 

भारत के पहले प्रधानमंत्री जो लोकसभा में विश्‍वास मत प्राप्त नहीं कर सके इसलिए उनकी सरकार गिर गई- विश्‍वनाथ प्रताप सिंह


किस प्रधानमंत्री की सरकार अविश्‍वास प्रस्‍ताव के दौरान 1 मत से गिर गयी- अटल बिहारी वाजपेयी


वह प्रधानमंत्री जो पद ग्रहण करते समय किसी भी सदन के सदस्‍य नहीं थे- पी.वी. नरसिम्‍हा राव


उदारीकरण, निजीकरण और भूमंडलीकरण की नई आर्थिक नीति किस  प्रधानमंत्री के काल में घोषित की गई- नरसिम्हा राव


वे व्‍यक्ति जो राज्‍यसभा सदस्‍य रहते हुए प्रधानमंत्री बने-  इंदिरा गांधी, एच डी देवगौडा, इन्‍द्रकुमार गुजरात एवं डा. मनमोहन सिंह


नीति आयेाग का पदेन अध्‍यक्ष कौन होता है- प्रधानमंत्री


भारत के पहले प्रधानमंत्री जो अलग अलग समय में प्रधानमंत्री रहे- इंदिरा गांधी


 

इन प्रश्‍नों को GK BUCKET STUDY TUBE  यूटयूब चैनल पर भी देख सकते हैं। 


सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु उपयोगी नोट्स जिसे आर्डर कर आप अपने घर पर मंगा सकते हैं। ज्‍यादा जानकारी के लिए 74704-95829 पर संपर्क करें। 



No comments:

Post a Comment