बिहार तथा सभी एकदिवसीय परीक्षाओं की तैयारी हेतु बेहतरीन मंच ।

Aug 3, 2024

संवैधानिक संस्‍थाएं एवं आयोग

 

संवैधानिक संस्‍थाएं एवं आयोग



लोक सेवा आयोग

भारत सरकार अधिनियम 1919 के तहत केंद्रीय लोक सेवा आयोग का गठन कब किया गया था- 1926


भारतीय संविधान के भाग 14 में  किन अनुच्छेदों के माध्यम से संघ लोक सेवा आयोग तथा राज्य लोक सेवा आयोग दोनों की शक्तियां, कार्य आदि का उल्लेख किया गया है- अनुच्छेद 315 से 323 


UPSC के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है- राष्ट्रपति द्वारा


संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य का कार्यकाल कितना होता है-6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो


क्या संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष या सदस्य कार्यकाल के बाद  पुनः नियुक्त किया जा सकते हैं- नहीं


संसद क्या संघ लोक सेवा आयोग को प्राधिकरण,कॉर्पोरेट या सार्वजनिक संस्थान के निजी प्रबंधन का कार्य दे सकती है- हां


UPSC प्रति वर्ष अपने कार्य की रिपोर्ट किसे सौंपता है- राष्ट्रपति को


राज्य लोक सेवा आयोग में सदस्यों की संख्या का निर्धारण किस के विवेक पर निर्भर है-  संबंधित राज्य के राज्यपाल पर


राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्य पद ग्रहण की तारीख से कब तक पद पर रह सकते हैं- 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक


राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्य की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है- राज्यपाल द्वारा (इन्हें हटाने का अधिकार केवल राष्ट्रपति को  है)


संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग का गठन किसके द्वारा किया गया है- संविधान द्वारा


संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग का गठन किस प्रकार से किया जाता है- विधानमंडल के आग्रह से संसद द्वारा


संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की संख्या और सेवा शर्तों को किसके द्वारा निर्धारित किया जाता है- राष्ट्रपति द्वारा


संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग वार्षिक प्रगति रिपोर्ट किसे सौंपता है- संबंधित राज्य के राज्यपालों को (प्रत्येक राज्यपाल इसे राज्य विधानमंडल के समक्ष प्रस्तुत करता है)


भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा एवं भारतीय वन सेवाकिस श्रेणी में आती है- अखिल भारतीय सेवा  


सम्पूर्ण भारतीय प्रशासनिक व्यवस्था का सबसे वरिष्ठ अधिकारी कौन होता है- कैबिनेट सचिव


संघ लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे- सर रॉस बार्कर


संघ लोक सेवा आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष थी-रोज मिलियन बेथ्यू


 

 

वित्‍त आयोग

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत गठित वित्त आयोग किस प्रकार का निकाय है- अर्ध-न्यायिक


प्रति 5 वर्ष पर अथवा आवश्यकतानुसार किसके द्वारा वित्त आयोग का गठन किया जाता है- राष्ट्रपति द्वारा


सामान्यता भारत में प्रति 5 वर्ष बाद वित्त आयोग की नियुक्ति किस हेतु की जाती है- केंद्रीय अनुदान और संघ के राजस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए


संघ एवं राज्यों के बीच वित्तीय वितरण किसके सिफारिश के आधार पर होता है- वित्त आयोग


वित्त आयोग का मुख्य कार्य क्या है- केंद्रीय करों में राज्यों के भाग एवं केंद्र द्वारा राज्यों के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता के सिद्धांत निर्धारित करना


वित्त आयोग में एक अध्यक्ष के अलावा कितने सदस्य होते हैं- 4 सदस्य


वित्त आयोग द्वारा की गई प्रत्येक सिफारिश को संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष रखा जाता है- भारत के राष्ट्रपति द्वारा


संघ एवं राज्यों के बीच करो के विभाजन संबंधी प्रावधान को कब निलंबित किया जा सकता है- राष्ट्रीय आपात के समय


वित्त आयोग द्वारा दी गई सिफारिशें  होती है- सलाहकारी प्रकृति की

(सरकार इसे मान्य हेतु बाध्य नहीं होती)


1951 में गठित प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे- के सी नियोगी

 

 


राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग


1990 में किस संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों हेतु एक उच्चस्तरीय बहूसदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की स्थापना की गई- 65वें संविधान संशोधन


वर्ष 2003 में हुए किस संविधान संशोधन द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग को दो भागों में विभाजित कर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग बनाए गए- 89वां संविधान संशोधन


कब पृथक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग अस्तित्व में आया-2004


संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की स्थापना की गई- अनुच्छेद 338


राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की सेवा शर्ते एवं कार्यकाल का निर्धारण किया जाता है- राष्ट्रपति द्वारा


राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का प्रमुख कार्य क्या है-अनुसूचित जातियों के संवैधानिक संरक्षण से संबंधित सभी मामलों का निरीक्षण एवं अधीक्षण तथा उनके क्रियान्वयन की समीक्षा करना


अनुसूचित जातियों से संबंधित सभी मामलों का समन्वय किस मंत्रालय द्वारा किया जाता है- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय 


संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की स्थापना की गई-  अनुच्छेद 338-


अनुसूचित जनजातियों के कल्याण एवं विकास के कार्यों को गति देने हेतु कब नए जनजातीय मंत्रालय की स्थापना की गई-1999


राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की सेवा शर्ते एवं कार्यकाल का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है- राष्ट्रपति द्वारा 



योजना आयोग नीति आयोग


1950 में योजना आयोग का गठन किस प्रकार किया गया था- केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्ताव के आधार पर


योजना आयोग किस प्रकार का निकाय है- गैर-संवैधानिक एवं सलाहकार निकाय


योजना आयोग का मुख्य कार्य था- आर्थिक तथा सामाजिक विकास हेतु नियोजन


योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है- प्रधानमंत्री


योजना आयोग पूर्णतः केंद्र निर्मित निकाय मानी जाती थी- क्योंकि राज्य सरकारों का  योजना आयोग में प्रतिनिधित्व नहीं था


किस निकाय को सुपर मंत्रिमंडलआर्थिक मंत्रिमंडल, समानांतर मंत्रिमंडलगाड़ी का पांचवा पहिया भी कहा जाता था- योजना आयोग


योजना आयोग को किस संस्थान द्वारा प्रतिस्थापित किया गया- नीति आयोग द्वारा


राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ था- अगस्त 1952


राष्ट्रीय विकास परिषद का एक प्रमुख उद्देश्य क्या था- योजना के कार्यान्वयन में राज्यों का सहयोग प्राप्त करना


भारत सरकार की नीति-निर्माण की शीर्ष थिंक टैंकसंस्था नीति आयोग किस तरह से योगदान देता है- निदेशकीय एवं नीतिगत


नीति आयोग किस सिद्धांत पर आधारित है- सहकारी संघवाद


किस संस्था के स्थान पर 1 जनवरी 2015 को नीति आयोग लाया गया- योजना आयोग


नीति आयोग का पूर्ण रूप है- राष्ट्रीय भारत परिवर्तन  संस्थान (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया) 


नीति आयोग किस प्रकार से वित्तीय आवंटन करता है- यह वित्तीय आवंटन नहीं करता


नीति आयोग में प्रधानमंत्री द्वारा नामित पदेन सदस्यों की अधिकतम संख्‍या कितनी होती है- 4


नीति आयोग के लिए कौन से उद्देश्य रखे गए हैं-13 सूत्री उद्देश्य


नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है-  प्रधानमंत्री


नीति आयोग का मुख्यालय कहां है- दिल्ली


नीति आयोग के क्रियान्‍वयन का दायित्‍व किस पर होता है- केन्‍द्र सरकार और राज्‍य सरकार पर


नीति आयोग किस एप्रोच पर कार्य करता है- बॉटम-अप एप्रोच


नीति आयोग के दो प्रमुख हब कौन-कौन हैं-

  1. टीम इंडिया हब- राज्यों और केंद्र के बीच समन्वय हेतु
  2. ज्ञान और नवोन्मेष हब- थिंक-टैंक की भांति कार्य करता है

नीति आयोग द्वारा कितने तरह के दस्तावेज़ जारी किये गए हैं- 3

  1. 3 वर्षीय कार्य एजेंडा,
  2. 7 वर्षीय मध्यम अवधि की रणनीति का दस्तावेज़
  3. 15 वर्षीय लक्ष्य दस्तावेज़

No comments:

Post a Comment