69th BPSC Model answer-संथाल विद्रोह
दोस्तो 69th BPSC मुख्य परीक्षा का संभावित मॉडल उत्तर उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि शब्द सीमा के साथ किस प्रकार बेहतर उत्तर लिख सकते हैं उसे आप समझ सके। इसी तरह अन्य सभी प्रश्नों के मॉडल उत्तर आनेवाले दिनों में उपलब्ध कराएं जाएगें।
संथाल
विद्रोह
बिहार
के भागलपुर से राजमहल (दामन-ए-कोह) क्षेत्र में संथालों
ने 1855-56 में औपनिवेशिक सरकार तथा उसके संरक्षण में पल रहे
जमींदारों, महाजनों के शोषण के विरुद्ध एक सशक्त जनजातीय
विद्रोह किया जिसका मुख्य उद्देश्य संथाल भूमि को दिकुओं (बाहरी
लोगों) से मुक्त करवाते हुए अपने जल, जंगल,
जमीन के प्राकृतिक अधिकार को प्राप्त करना था।
सिद्धु
एवं कानू के नेतृत्व में 60 हजार संथालियों ने विद्रोह किया लेकिन आंदोलन के
सीमित दायरे, स्थानीय सहयोग की कमी, परम्परागत
हथियार के कारण कुशल ब्रिटिश सेना ने विद्रोह को दबा दिया । इस विद्रोह के निम्न परिणाम
हुए-
- संथाल परगना नामक नन-रेगूलेशर जिला तथा संथाल परगना टेनेन्सी एक्ट बनाया गया ।
- ग्राम प्रधान को मान्यता दी गयी
- ग्रामीण अधिकारियों को पुलिस अधिकार दिया गया ।
- संथालों
की सामाजिक व्यवस्था ’मांझी’ बहाल किया गया ।
यह एक सशक्त
क्रांति थी जो लक्ष्य को प्राप्त न कर सका लेकिन आनेवाले राष्ट्र प्रेमियों के
लिए प्रेरणास्रोत रहा।
शब्द संख्या 151
गुणवत्तापूर्ण एवं न्यूनतम शुल्क के साथ अध्ययन सामग्री एवं अभ्यास Whatapp or Call- 74704-95829
No comments:
Post a Comment