करेंट अफेयर 2024- निर्वाचन/नियुक्ति/मनोनयन
प्रश्न: अगस्त 2024 में
कौन संयुक्त राष्ट्र में भारत के अगले राजदूत/स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त हुए?
(a) सुमित चंद्रा
(b) पर्वथानेनी हरीश
(c) राजेश बिश्नोई
(d) मनोज भट्ट
उत्तर: (b) पर्वथानेनी हरीश
विवरण:अगस्त 2024 में, पर्वथानेनी हरीश
को संयुक्त राष्ट्र में भारत के अगले राजदूत/स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया
गया।
प्रश्न: अगस्त 2024 में
किसे वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 के लिए गठित संयुक्त संसदीय
समिति (JPC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(a) जगदंबिका पाल
(b) मेनका गांधी
(c) सुषमा स्वराज
(d) पियूष गोयल
उत्तर: (a) जगदंबिका पाल
विवरण: अगस्त 2024 में, जगदंबिका पाल को वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 के लिए
गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का अध्यक्ष नियुक्त किया
गया।
प्रश्न
– अगस्त‚ 2024
में किसने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधान सलाहकार के रूप
में शपथ ग्रहण किया?
(a) आसिफ महमूद
(b) नाहिद इस्लाम
(c) मोहम्मद शहाबुद्दीन
(d) मुहम्मद युनूस
उत्तर – (d)
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री
एवं नोबल पुरस्कार विजेता मुहम्मद
युनूस
प्रश्न
– अगस्त‚ 2024 में केंद्र सरकार ने किसे देश का नया
कैबिनेट सचिव नियुक्त किया?
(a) राजीव
गौबा
(b) संजय प्रसाद
(c) अजय भल्ला
(d) टी.वी. सोमनाथन
उत्तर – (d) टी.वी.
सोमनाथन
प्रश्न: अगस्त 2024 में
कौन विश्व के सबसे अधिक उम्रदराज जीवित व्यक्ति (116 वर्ष 90 दिन ) बने/बनीं?
(a) जेमा सिम्पसन
(b) टोमिको इटूका
(c) कैरोलिन कैट्स
(d) फ्रेंकोइस नूरियाक
उत्तर: (b) जापान की टोमिको
इटूका
प्रश्न: सितंबर 2024 में
किस प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हूवर
इंस्टीट्यूट के विशिष्ट विजिटिंग फेलो के रूप में नामित किया गया?
(a) डॉ. सत्या नडेला
(b) डॉ. विवेक लाल
(c) डॉ. अरविंद कृष्ण
(d) डॉ. राज चेटर्जी
उत्तर: (b) डॉ. विवेक लाल
प्रश्न: अगस्त 2024 में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक केवन पारेख
किस बहुराष्ट्रीय कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त हुए?
(a)
गूगल
(b)
एप्पल
(c)
माइक्रोसॉफ्ट
(d)
अमेज़न
उत्तर: (b) एप्पल
विवरण: अगस्त 2024 में, केवन पारेख को एप्पल कंपनी
का मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया गया। केवन पारेख,
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं और वित्तीय क्षेत्र में उनके व्यापक
अनुभव के चलते उन्हें इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया।
प्रश्न: सितंबर 2024 में
मिशेल बर्नियर किस देश के प्रधानमंत्री नियुक्त हुए?
(a) फ्रांस
(b) बेल्जियम
(c) जर्मनी
(d) नीदरलैंड्स
उत्तर: (a) फ्रांस
प्रश्न: सितंबर 2024 में
किस भारतीय को विश्व कृषि मंत्र (WAF) बोर्ड में नामित किया
गया?
(a) नरेंद्र सिंह तोमर
(b) सुरेश प्रभु
(c) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(d) कृषि विज्ञान केंद्र
उत्तर: (b) सुरेश प्रभु
विवरण: सितंबर 2024 में सुरेश प्रभु को
विश्व कृषि मंत्र (World Agriculture Forum - WAF) बोर्ड में
नामित किया गया।
प्रश्न:
आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री कौन निर्वाचित हुए हैं?
A) प्रबोवो सुबियांतो
B) फिलेमोन यांग
C) फेलेटी टेओ
D) इशाक दर
उत्तर: B) फिलेमोन यांग
प्रश्न:
तुवालू के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं?
A) इशाक दर
B) फेलेटी टेओ
C) शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा
D) गीता सभरवाल
उत्तर: B) फेलेटी टेओ
प्रश्न:
पाकिस्तान के नए उप-प्रधानमंत्री कौन हैं?
A) शेख अहमद अब्दुल्ला
B) इशाक दर
C) अब्दुल बसीन
D) सुलेमानी चांद
उत्तर: B) इशाक दर
प्रश्न:
इण्डोनेशिया के राष्ट्रपति कौन निर्वाचित हुए हैं?
A) फिलेमोन यांग
B) फेलेटी टेओ
C) प्रबोवो सुबियांतो
D) गीता सभरवाल
उत्तर: C) प्रबोवो सुबियांतो
प्रश्न:
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल द्वारा भारत के लिए नए CEOI कौन बने हैं?
A) गीता बत्रा
B) सचिन जैन
C) राशिद नेवता
D) गीता सभरवाल
उत्तर: B) सचिन जैन
प्रश्न:
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा इंडोनेशिया में रेजिडेंट
कोऑर्डिनेटर कौन नियुक्त की गई हैं?
A) गीता बत्रा
B) गीता सभरवाल
C) सचिन जैन
D) इशाक दर
उत्तर: B) गीता सभरवाल
प्रश्न:
विश्व बैंक की वैश्विक पर्यावरण सुविधा के स्वतंत्र मूल्यांकन कार्यालय के निदेशक
के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला कौन हैं?
A) गीता सभरवाल
B) गीता बत्रा
C) सचिन जैन
D) फिलेमोन यांग
उत्तर: B) गीता बत्रा
प्रश्न:
कुवैत के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं?
A) इशाक दर
B) शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा
C) शेख अजीज हल हमदा
D) फेलेटी टेओ
उत्तर: B) शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा
प्रश्न:
भारत में पाकिस्तान के नए कार्यवाहक उच्चायुक्त कौन हैं?
A) अहमद कुरैशी
B) साद अहमद वाराइच
C) जावेद मंसूरी
D) अशफाक सूरी
उत्तर: B) साद अहमद वाराइच
प्रश्न:
भारत में पहली महिला ब्रिटिश उच्चायुक्त कौन बनीं?
A) लिंडी कैमरून
B) गैब्रियल अट्टल
C) जुडिथ सुमिनवा तुलुका
D) लाई चिंग-ते
उत्तर: A) लिंडी कैमरून
प्रश्न:
विश्व बैंक की इकोनॉमिक एडवाइजरी पैनल में शामिल होने वाले भारतीय कौन हैं?
A) राकेश मोहन
B) साद अहमद वाराइच
C) जय शाह
D) कमल किशोर
उत्तर: A) राकेश मोहन
प्रश्न:
तीसरी बार मिस्र के राष्ट्रपति कौन बने हैं?
A) गैब्रियल अट्टल
B) जय कुरैशी शाह
C) अब्देल फतह अल-सीनी
D) लाई चिंग-ते
उत्तर: C) अब्देल फतह अल-सीनी
प्रश्न:
एशियाई क्रिकेट परिषद के तीसरी बार अध्यक्ष कौन बने हैं?
A) कमल किशोर
B) साद अहमद वाराइच
C) राकेश मोहन
D) जय शाह
उत्तर: D) जय शाह
प्रश्न:
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन हैं?
A) जुडिथ सुमिनवा तुलुका
B) लाई चिंग-ते
C) गैब्रियल अट्टल
D) लिंडी कैमरून
उत्तर: A) जुडिथ सुमिनवा तुलुका
प्रश्न:
आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि कौन हैं?
A) साद अहमद वाराइच
B) राकेश मोहन
C) कमल किशोर
D) जय शाह
उत्तर: C) कमल किशोर
प्रश्न:
ताइवान के नए राष्ट्रपति कौन निर्वाचित हुए हैं?
A) गैब्रियल अट्टल
B) लाई चिंग-ते
C) जुडिथ सुमिनवा तुलुका
D) हो मिन ताई
उत्तर: B) लाई चिंग-ते
प्रश्न:
फ्रांस के सबसे युवा प्रधानमंत्री कौन बने हैं, जो पहले समलैंगिक
प्रधानमंत्री भी हैं?
A) लिंडी कैमरून
B) गैब्रियल अट्टल
C) साद अहमद वाराइच
D) कुड्रोज रेबल
उत्तर: B) गैब्रियल अट्टल
प्रश्न:
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के नए अध्यक्ष कौन
हैं?
A) अरविंद पनगढ़िया
B) राहुल सिंह
C) किशोर मकवाना
D) अरिंदम बागची
उत्तर: B) राहुल सिंह
प्रश्न:
महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी कौन हैं?
A) रश्मि शुक्ला
B) मेघना कुकरेजा
C) सुमन शर्मा
D) प्रिया गुप्ता
उत्तर: A) रश्मि शुक्ला
प्रश्न:
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के नए अध्यक्ष कौन हैं?
A) किशोर मकवाना
B) एस.सी. जैन
C) देवेंद्र कुमार
D) रवि गुप्ता
उत्तर: A) किशोर मकवाना
प्रश्न:
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि कौन हैं?
A) विजय नकरा
B) अरिंदम बागची
C) संजीव वर्मा
D) अनिल वाधवान
उत्तर: B) अरिंदम बागची
प्रश्न:
यूरोपीय आयोग की पुनः अध्यक्ष कौन हैं?
A) उर्सुला वॉन डेर लेयेन
B) एंजेला मर्केल
C) सोफी विल्मस
D) मरीया टायसन
उत्तर: A) उर्सुला वॉन डेर लेयेन
प्रश्न:
16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
A) पॉल कागमे
B) अरविंद पनगढ़िया
C) रॉबर्टा मेत्सोला
D) मसूद पेजेशकियन
उत्तर: B) अरविंद पनगढ़िया
प्रश्न:
रवांडा के राष्ट्रपति कौन हैं, जो पुनः निर्वाचित हुए हैं?
A) रॉबर्टा मेत्सोला
B) पॉल कागमे
C) जेनी करिगनन
D) आलिया नीलम
उत्तर: B) पॉल कागमे
प्रश्न:
यूरोपीय संसद की पुनः अध्यक्ष कौन बनी हैं?
A) रेचल रीब्स
B) रॉबर्टा मेत्सोला
C) उर्सुला वॉन डेर लेयेन
D) शार्लोट रॉबर्ट्स
उत्तर: B) रॉबर्टा मेत्सोला
प्रश्न:
पाकिस्तान के उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश बनने वाली पहली महिला कौन हैं?
A) रूबीना आलिया
B) आलिया नीलम
C) फामिमा शेख
D) जुनैद काजीम
उत्तर: B) आलिया नीलम (लाहौर उच्च न्यायालय)
प्रश्न:
यूनाइटेड किंगडम की पहली महिला वित्त मंत्री कौन हैं?
A) जेनी करिगनन
B) रेचल रीब्स
C) आलिया नीलम
D) रॉबर्टा मेत्सोला
उत्तर: B) रेचल रीब्स
प्रश्न:
कनाडा की पहली महिला सेना प्रमुख कौन हैं?
A) रेचल रीब्स
B) जेनी करिगनन
C) आलिया नीलम
D) उर्सुला वॉन डेर लेयेन
उत्तर: B) जेनी करिगनन
प्रश्न:
नीदरलैंड्स के निवर्तमान प्रधानमंत्री कौन हैं, जो NATO के नए महासचिव बने हैं?
A) जोविन रूसटे
B) मार्क रूटे
C) पॉल कागमे
D) मसूद पेजेशकियन
उत्तर: B) मार्क रूटे
प्रश्न: नेशनल टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम की चीफ
एडवाइजर कौन हैं?
A) डॉ.
सौम्या स्वामीनाथन
B) डॉ.
बी. एन. गंगाधर
C) डॉ.
रवी अग्रवाल
D) डॉ.
नलिन प्रभात
उत्तर: A) डॉ. सौम्या स्वामीनाथन
प्रश्न: अगस्त 2024 में
किसने प्रोजेक्ट सीबर्ड (कर्नाटक स्थित कारवार नेवल बेस पर देश की सबसे बड़ी
नौसैनिक बुनियादी ढांचा परियोजना) के नए महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला?
क) वाइस एडमिरल एस. एन. गुप्ता
ख) वाइस एडमिरल राजेश धनखड़
ग) वाइस एडमिरल करण बोकिल
घ) वाइस एडमिरल रघुवीर गुप्ता
उत्तर: ख) वाइस एडमिरल
राजेश धनखड़
प्रश्न: अगस्त 2024 में
इंग्लिश चैनल को अकेले तैरकर पार करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कौन बन गए हैं?
क) रामू शंकर
ख) सिद्धार्थ अग्रवाल
ग) अजय राणा
घ) वीरेंद्र खन्ना
उत्तर: ख) सिद्धार्थ
अग्रवाल
विवरण:सिद्धार्थ अग्रवाल
ने अगस्त 2024 में
इंग्लिश चैनल को अकेले तैरकर पार करने का रिकॉर्ड बनाया और इस उपलब्धि के साथ वे
सबसे उम्रदराज भारतीय बन गए।
प्रश्न: सितंबर 2024 में
अब्देल मदजिद तेब्बोने पुन: किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए?
क) ट्यूनीशिया
ख) मोरक्को
ग) अल्जीरिया
घ) लीबिया
उत्तर: ग) अल्जीरिया
विवरण:अब्देल मदजिद
तेब्बोन ने सितंबर 2024 में
अल्जीरिया के राष्ट्रपति के रूप में पुन: चुनाव जीता।
प्रश्न: रतन टाटा को निम्नलिखित में से कौन-कौन से पुरस्कार
और सम्मान प्राप्त हुए हैं?
1. पदम भूषण
2. पदम विभूषण
3. महाराष्ट्र उद्योग रत्न
4. आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया
5. असम वैभव पुरस्कार
क) केवल 1, 2 और 3
ख) केवल 1, 2, 3 और 4
ग) केवल 2, 3 और 5
घ) सभी 1, 2, 3, 4 और 5
उत्तर: घ) सभी 1, 2, 3, 4 और 5
विवरण:रतन टाटा को उनके
उद्योगिक योगदान के लिए कई सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें पदम भूषण और पदम विभूषण शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, उन्हें महाराष्ट्र उद्योग रत्न, आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया और असम वैभव पुरस्कार भी प्रदान किए गए हैं।
प्रश्न: सितंबर 2024 में
एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) का नया अध्यक्ष किसे निर्विरोध चुना गया?
(a) नवजोत सिंह सिद्धू
(b) रणधीर सिंह
(c) सौरव गांगुली
(d) पीटी उषा
उत्तर: (b) रणधीर सिंह
विवरण: सितंबर 2024 में रणधीर सिंह को
एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) का नया अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। इस पद पर चुने
जानेवाले वे पहले भारतीय है।
प्रश्न: सितंबर 2024 में
दिव्यांगजनों के लिए भारत निर्वाचन आयोग का राष्ट्रीय आइकन किसे घोषित किया गया?
(a) दीपा मलिक
(b) राकेश कुमार
(c) देवेंद्र झाझरिया
(d) भुवन चंद्र
उत्तर: (b) राकेश कुमार
विवरण: सितंबर 2024 में प्रसिद्ध
पैरालंपियन तीरंदाज राकेश कुमार को दिव्यांगजनों के लिए भारत निर्वाचन आयोग का
राष्ट्रीय आइकन घोषित किया गया। यह कदम दिव्यांगजनों के अधिकारों और मतदान के
प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
प्रश्न: 24 सितंबर 2024
को श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?
(a) चंद्रिका कुमार तुंगा
(b) सिरिमावो भंडारनायके
(c) डॉ. हरिनी अमरसूर्या
(d) महिंदा राजपक्षे
उत्तर: (c) डॉ. हरिनी अमरसूर्या
विवरण: डॉ. हरिनी
अमरसूर्या ने 24 सितंबर 2024
को श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वह सिरिमावो
भंडारनायके और चंद्रिका कुमार तुंगा के बाद श्रीलंका की तीसरी महिला प्रधानमंत्री
बनी हैं।
प्रश्न: सितंबर 2024 में आईसीसी के डेवलपमेंट अंपायरों के अंतरराष्ट्रीय
पैनल में नामित पहली पाकिस्तानी महिला अंपायर कौन बनी हैं?
(a)
सलीमा इम्तियाज
(b)
बशरात क़ादिर
(c)
फरीदा मियां
(d)
हिना रज़ा
उत्तर: (a) सलीमा इम्तियाज
विवरण: सितंबर 2024 में सलीमा
इम्तियाज को आईसीसी के डेवलपमेंट अंपायरों के अंतरराष्ट्रीय पैनल में नामित किया गया।
प्रश्न: सितंबर 2024 में
केंद्र सरकार ने भारतीय वायुसेना का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया?
(a) एयर मार्शल वी. आर.
चौधरी
(b) एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह
(c) एयर मार्शल अरविंद सिंग्हल
(d) एयर मार्शल राधाकृष्णन
उत्तर: (b) एयर मार्शल अमरप्रीत
सिंह
प्रश्न: 14 अगस्त,
2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के नए निदेशक
के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) संजय कुमार
(b) राहुल नवीन
(c) अजय मिश्रा
(d) दीपक चोपड़ा
उत्तर: (b) राहुल नवीन
विवरण: 14 अगस्त, 2024 को राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का नया
निदेशक नियुक्त किया गया। उनका कार्यकाल दो वर्ष की अवधि के लिए होगा।
प्रश्न: सितंबर 2024 में
केंद्र सरकार द्वारा किसे सशस्त्र सीमा बल (SSB) का नया
महानिदेशक नियुक्त किया गया?
(a) अमृत मोहन प्रसाद
(b) सतीश कुमार
(c) अजय कुमार
(d) विजय बर्मन
उत्तर: (a) अमृत मोहन प्रसाद
प्रश्न: सितंबर 2024 में
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के नए महानिदेशक के रूप
में किसे नियुक्त किया गया?
(a) रवि अग्रवाल
(b) अनुराग गर्ग
(c) सतीश कुमार
(d) बी. श्रीनिवासन
उत्तर: (b) अनुराग गर्ग
प्रश्न: सितंबर 2024 में
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?
(a) शीला दीक्षित
(b) मनीष सिसोदिया
(c) आतिशी मारलेना सिंह
(d) काजल अग्रवाल
उत्तर: (c) आतिशी मारलेना सिंह
विवरण: सितंबर 2024 में आतिशी मारलेना
सिंह ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वह दिल्ली की तीसरी महिला
मुख्यमंत्री हैं। इसके पूर्व सुषमा स्वराज एवं शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री
रह चुकी है।
प्रश्न: 27 अगस्त,
2024 को आतंकरोधी बल- राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) ए. विजयकुमार
(b) बी. श्रीनिवासन
(c) मनोज वाजपेयी
(d) संजीव चतुर्वेदी
उत्तर: (b) बी. श्रीनिवासन
विवरण: 27 अगस्त, 2024 को भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी बी. श्रीनिवासन को आतंकरोधी बल-
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का महानिदेशक नियुक्त किया
गया। श्रीनिवासन भारतीय पुलिस सेवा के बिहार कैडर के 1992 बैच
के अधिकारी हैं।
प्रश्न: 23 अगस्त,
2024 को 5 वर्षीय तेगबीर सिंह ने माउंट
किलिमंजारो पर चढ़ने वाले एशिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बनने का रिकॉर्ड
बनाया। माउंट किलिमंजारो किस देश में स्थित है?
(a) केन्या
(b) तंजानिया
(c) उगांडा
(d) रवांडा
उत्तर: (b) तंजानिया
विवरण: 23 अगस्त, 2024 को 5 वर्षीय तेगबीर सिंह माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने
वाले एशिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए। माउंट किलिमंजारो, जो कि 5,895 मीटर ऊँचा है, तंजानिया
में स्थित है और यह अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है।
प्रश्न: 27 अगस्त,
2024 को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव
जय शाह को किस संस्था के सबसे युवा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया?
(a) एशियन क्रिकेट
काउंसिल (ACC)
(b) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)
(c) भारतीय ओलंपिक संघ (IOA)
(d) विश्व एथलेटिक्स
उत्तर: (b) अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट परिषद (ICC)
विवरण: 27 अगस्त, 2024 को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सबसे युवा अध्यक्ष के
रूप में निर्वाचित किया गया।
प्रश्न: 27 अगस्त,
2024 को भारतीय रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी
अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) राजेश चंदन
(b) सतीश कुमार
(c) अनिल वर्मा
(d) मनोज गुप्ता
उत्तर: (b) सतीश कुमार
विवरण: 27 अगस्त, 2024 को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सतीश कुमार को भारतीय रेलवे बोर्ड के नए
अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया।
प्रश्न: 28 अगस्त,
2024 को चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ने किस बैंक के चेयरमैन के रूप
में पदभार ग्रहण किया?
(a) पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
(b) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)
(d) भारतीय ओवरसीज बैंक (IOB)
उत्तर: (b) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
विवरण: 28 अगस्त, 2024 को चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन के रूप में पदभार ग्रहण किया।
प्रश्न: केंद्र सरकार ने 29 जून, 2024 को किसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)
का नया चेयरमैन नियुक्त किया?
(a) सुनील जैन
(b) रवि अग्रवाल
(c) अमित मिश्रा
(d) संजीव चोपड़ा
उत्तर: (b) रवि अग्रवाल
विवरण: 29 जून, 2024 को केंद्र सरकार ने रवि अग्रवाल को आयकर विभाग के प्रशासनिक निकाय 'केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड' (CBDT) का नया चेयरमैन
नियुक्त किया।
प्रश्न: 24 जुलाई,
2024 को नीता अंबानी को किस संस्था का सदस्य पुनः चुना गया?
(a) विश्व स्वास्थ्य
संगठन (WHO)
(b) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC)
(c) संयुक्त राष्ट्र (UN)
(d) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)
उत्तर: (b) अंतरराष्ट्रीय
ओलंपिक समिति (IOC)
विवरण: 24 जुलाई, 2024 को रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी को पेरिस में अंतरराष्ट्रीय
ओलंपिक समिति (IOC) के 142वें सत्र में
सर्वसम्मति से भारत की ओर से पुनः IOC का सदस्य चुना गया।
प्रश्न: भारतीय नौसेना के 26वें प्रमुख कौन बने?
A) एडमिरल
दिनेश त्रिपाठी
B) एडमिरल
करमबीर सिंह
C) एडमिरल
आर. हरिकुमार
D) एडमिरल
सुनील लांबा
उत्तर: A) एडमिरल दिनेश त्रिपाठी
प्रश्न: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष
कौन हैं?
A) डॉ.
सौम्या स्वामीनाथन
B) डॉ.
बी. एन. गंगाधर
C) डॉ.
पियूष आनंद
D) डॉ.
ज्ञानेश कुमार
उत्तर: B) डॉ. बी. एन. गंगाधर
प्रश्न : लोकसभा में विपक्ष के नेता कौन हैं?
A) मनीष
शुक्ला
B) ओम
बिरला
C) राहुल
गांधी
D) मल्लिकार्जुन
खड़गे
उत्तर: C) राहुल गांधी
प्रश्न: 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर कौन
बने?
A) ओम
बिरला
B) भर्तृहरि
महताब
C) राहुल
गांधी
D) नवनीत
कुमार सहगल
उत्तर: B) भर्तृहरि महताब
प्रश्न: राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के
महानिदेशक कौन हैं?
A) पियूष
आनंद
B) नलिन
प्रभात
C) दिनेश
त्रिपाठी
D) सुखबीर
सिंह संधू
उत्तर: B) नलिन प्रभात
प्रश्न: भारत के 30वें थल सेना प्रमुख (Chief of the Army Staff) कौन हैं?
A) उपेन्द्र
द्विवेदी
B) जनरल
मनोज मुकुंद नरवाणे
C) जनरल
बिपिन रावत
D) जनरल
करमवीर सिंह
उत्तर: A) उपेन्द्र द्विवेदी
प्रश्न: प्रसार भारती बोर्ड के नए अध्यक्ष कौन
बने हैं?
A) नवनीत
कुमार सहगल
B) राधा
कृष्णन
C) अनुराग
ठाकुर
D) मीनाक्षी
लेखी
उत्तर: A) नवनीत कुमार सहगल
प्रश्न: भारत के नए चुनाव आयुक्त कौन हैं?
A) ज्ञानेश
कुमार और सुखबीर सिंह संधू
B) सुनील
अरोड़ा और नसीम जैदी
C) ओम
प्रकाश रावत और सुमित दास
D) राजीव
कुमार और आर. सि. कुंबले
उत्तर: A) ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू
प्रश्न: 17 जून,
2024 को किस भारतीय किसान को 'भूमि नायक'
(Land Hero) के रूप में नामित किया गया है?
(a) सिद्धेश साकोरे
(b) मनमोहन सिंह
(c) राजेश्वर राठौड़
(d) अनिल काले
उत्तर: (a) सिद्धेश साकोरे
विवरण: 17 जून, 2024 को महाराष्ट्र के किसान और एग्रो रेंजर्स के संस्थापक सिद्धेश साकोरे को 'मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन' (UNCCD) द्वारा 'भूमि नायक' (Land Hero) नामित किया गया है। यह घोषणा विश्व मरुस्थलीकरण एवं सूखा दिवस के अवसर पर
जर्मनी के बॉन में आयोजित कार्यक्रम में की गई, जहां UNCCD
ने 10 भूमि नायकों के नामों की घोषणा की।
प्रश्न: 7 जून, 2024
को भारतीय नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट कौन बनीं?
(a) राधिका चोपड़ा
(b) अनामिका बी. राजीव
(c) प्रिया मेहरा
(d) स्नेहा गोयल
उत्तर: (b) अनामिका बी. राजीव
विवरण: 7 जून, 2024 को सब लेफ्टिनेंट अनामिका बी. राजीव को 'भारतीय
नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट' बनने का गौरव
प्राप्त हुआ।
गुणवत्तापूर्ण एवं न्यूनतम शुल्क के साथ अध्ययन सामग्री एवं अभ्यास Whatapp or Call- 74704-95829
BPSC Mains टेलीग्राम ग्रुप से 67th BPSC में चयनित अभ्यर्थी
BPSC मुख्य परीक्षा के हमारे Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।
Whatsapp/Contact No. 74704-95829
70वी BPSC टेलीग्राम ग्रुप (Pre+Mains)
प्रश्न: 13 मई, 2024
को गजा के राफा क्षेत्र में हमले के बाद किस भारतीय नागरिक की
मृत्यु हुई, जो संयुक्त राष्ट्र में सुरक्षा सेवा समन्वयक के
रूप में कार्यरत थे?
(a) कर्नल आर.वी. चोपड़ा
(b) कर्नल वैभव अनिल काले
(c) कर्नल अमित सिंह
(d) कर्नल संजीव पांडे
उत्तर: (b) कर्नल वैभव अनिल
काले
विवरण: 13 मई, 2024 को सेवानिवृत्त कर्नल वैभव अनिल काले, जो संयुक्त
राष्ट्र में सुरक्षा सेवा समन्वयक के रूप में कार्यरत थे, गजा
के राफा क्षेत्र में अपने वाहन पर हमले के बाद मृत्यु को प्राप्त हुए। उनकी मृत्यु
7 अक्टूबर, 2023 को इज़राइल-हमास
संघर्ष की शुरुआत के बाद से गजा में संयुक्त राष्ट्र के पहले अंतरराष्ट्रीय
कर्मचारी की मृत्यु है।
प्रश्न: 4 मई, 2024 को किस बॉलीवुड अभिनेत्री को यूनिसेफ इंडिया का राष्ट्रीय राजदूत नामित
किया गया?
(a) दीपिका पादुकोण
(b) प्रियंका चोपड़ा
(c) आलिया भट्ट
(d) करीना कपूर खान
उत्तर: (d) करीना कपूर खान
विवरण: 4 मई, 2024 को यूनिसेफ इंडिया ने बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को अपना राष्ट्रीय
राजदूत (National Ambassador) नामित किया। इस भूमिका में,
वह बच्चों के अधिकारों जैसे बचपन के विकास, स्वास्थ्य,
शिक्षा और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए यूनिसेफ का समर्थन
करेंगी।
प्रश्न: 19 मई, 2024
को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला
कौन बनीं?
(a) अरुणिमा सिन्हा
(b) बछेंद्री पाल
(c) ज्योति रात्रे
(d) संतोष यादव
उत्तर: (c) ज्योति रात्रे
विवरण: 19 मई, 2024 को मध्य प्रदेश की 55 वर्षीय उद्यमी और फिटनेस
उत्साही ज्योति रात्रे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय
महिला बन गईं।
प्रश्न: 2 मई, 2024 को किसने 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर अपना
ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा?
(a) तेनजिंग नॉरगे
(b) निमा ताशी शेरपा
(c) कामी रीता शेरपा
(d) पासंग ल्हामू
उत्तर: (c) कामी रीता शेरपा
विवरण: नेपाल के कामी
रीता शेरपा ने 2 मई,
2024 को 30वीं बार विश्व की सबसे ऊंची चोटी
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इन्हें 'एवरेस्ट मैन' के नाम से भी जाना जाता है
प्रश्न: मई 2024 में वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण
(GSTAT) के पहले अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त
किया गया?
(a)
अरविंद पनगढ़िया
(b)
न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा
(c)
नलिन प्रभात
(d)
अनिल कुमार लाहोटी
उत्तर: (b) न्यायमूर्ति संजय कुमार
मिश्रा
विवरण: GSTAT एक महत्वपूर्ण निकाय है, जिसका उद्देश्य वस्तु एवं सेवा कर (GST) से संबंधित विवादों
का निपटारा करना है। अंतर-राज्य विवादों को सुलझाने के लिए GSTAT की दिल्ली में एक प्रधान पीठ होगी तथा 31 राज्य पीठ
अन्य सभी मुद्दों पर विचार करेंगी। उत्तर प्रदेश (UP) में 3
बेंच होंगी, जो भारत में किसी भी राज्य में
सबसे अधिक हैं।
प्रश्न: अप्रैल, 2024 में
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के एथलीट आयोग (पहलवानों
की शिकायतों के निपटान के लिए गठित ) का अध्यक्ष किसे चुना गया?
(a) बजरंग पुनिया
(b) विनेश फोगाट
(c) नरसिंह पंचम यादव
(d) साक्षी मलिक
उत्तर: (c) नरसिंह पंचम यादव
विवरण: अप्रैल 2024 में, राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता नरसिंह पंचम यादव को भारतीय
कुश्ती महासंघ (WFI) के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया।
प्रश्न: अप्रैल 2024 में
85 वर्ष की आयु में जिनका निधन हुआ और जिन्हें "भारतीय
मनोविज्ञान के जनक" के रूप में जाना जाता है, उनका नाम
क्या है?
(a) अशोक सेन
(b) सुधीर कक्कड़
(c) उर्मिला शर्मा
(d) सुनील चांडी
उत्तर: (b) सुधीर कक्कड़
विवरण: 22 अप्रैल, 2024 को "भारतीय मनोविज्ञान के जनक" के रूप में प्रसिद्ध सुधीर
कक्कड़ का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे मनोविश्लेषक,
लेखक और सामाजिक वैज्ञानिक थे,
प्रश्न: अप्रैल 2024 में
निधन होने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी, जिन्होंने 'हिग्स-बोसोन पार्टिकल' की भविष्यवाणी की थी, उनका नाम क्या है?
(a) स्टीफन हॉकिंग
(b) पीटर हिग्स
(c) रिचर्ड फेनमैन
(d) पॉल डिराक
उत्तर: (b) पीटर हिग्स
विवरण: अप्रैल 2024 में 94 वर्ष की आयु में ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी और नोबेल पुरस्कार विजेता पीटर
हिग्स का निधन हो गया। पीटर हिग्स 'हिग्स-बोसोन' कण, जिसे 'गॉड पार्टिकल'
के नाम से भी जाना जाता है, की भविष्यवाणी के
लिए प्रसिद्ध हैं।
प्रश्न: वर्ष 2025-2030 की अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (INCB) के लिए फिर से चुने गए भारतीय व्यक्ति कौन हैं?
(a) सुषमा सिन्धु
(b) इंदिरा सिंह
(c) अरुंधति भट्टाचार्य
(d) जगजीत पवाड़िया
उत्तर: (d) जगजीत पवाड़िया
विवरण: भारत की उम्मीदवार
जगजीत पवाड़िया को अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (INCB) के लिए वर्ष 2025-2030
की अवधि के लिए फिर से चुना गया है।
प्रश्न: अप्रैल 2024 में
भारतीय नौसेना के 26वें नौसेना प्रमुख (Chief of the
Naval Staff) के रूप में किसने कार्यभार ग्रहण किया?
(a) एडमिरल आर. हरि कुमार
(b) एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी
(c) एडमिरल करमबीर सिंह
(d) एडमिरल सुनील लांबा
उत्तर: (b) एडमिरल दिनेश कुमार
त्रिपाठी
विवरण: अप्रैल 2024 में एडमिरल दिनेश
कुमार त्रिपाठी ने भारतीय नौसेना के 26वें नौसेना प्रमुख के
रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे नौसेना के उप-प्रमुख थे। उन्होंने
एडमिरल आर. हरि कुमार का स्थान लिया।
प्रश्न: हाल ही में किस वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को राष्ट्रीय
सुरक्षा गार्ड (NSG) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) आर. के. मिश्रा
(b) संजय अरोड़ा
(c) नलिन प्रभात
(d) अजय कुमार
उत्तर: (c) नलिन प्रभात
विवरण: वरिष्ठ आईपीएस
अधिकारी नलिन प्रभात को हाल ही में देश के आतंकवाद विरोधी बल, राष्ट्रीय सुरक्षा
गार्ड (NSG), के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
प्रश्न: हाल ही में भारतीय पैरालंपिक समिति का नया अध्यक्ष
किसे चुना गया है, जिन्होंने दीपा मलिक का स्थान लिया है?
(a) देवेन्द्र झाझरिया
(b) हरीचंद सिंह
(c) रजत चौधरी
(d) प्रमोद वर्मा
उत्तर: (a) देवेन्द्र झाझरिया
विवरण: देवेंद्र झाझरिया
दो बार पैरालंपिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, जिसमें 2004 एथेंस और 2016 रियो पैरालिंपिक शामिल हैं। वे भाला
फेंक प्रतियोगिता के खिलाड़ी हैं और 2022 में उन्हें पद्म
भूषण जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो कि
उन्हें प्राप्त करने वाले पहले भारतीय पैरा-एथलीट हैं।
प्रश्न: हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा किसे भारत की पहली महिला स्नाइपर घोषित किया गया है?
(a) रीना शर्मा
(b) सुमन कुमारी
(c) प्रीति मेहरा
(d) कविता मेनन
उत्तर: (b) सुमन कुमारी
विवरण: हाल ही में सीमा
सुरक्षा बल (BSF) ने
सुमन कुमारी को भारत की पहली महिला स्नाइपर के रूप में मान्यता दी है। सुमन कुमारी
वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल में सब-इंस्पेक्टर के पद पर अपनी सेवाएँ प्रदान कर
रही हैं।
प्रश्न: हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का अध्यक्ष
वैश्विक स्तर पर सर्वोच्च न्यायिक माना जाता है तथा हाल ही में लेबनान के किस व्यक्ति
को इसके अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(a) रॉबर्ट फुल्टन
(b) नवाफ सलाम
(c) जस्टिस बीजून रोडो
(d) जोन डोनोग्यू
उत्तर:
(b) नवाफ सलाम
विवरण: नवाफ सलाम को हेग
स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और नवाफ सलाम इस पद
पर नियुक्त होने वाले पहले लेबनानी हैं।
प्रश्न: हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय सतर्कता
आयोग (CVC) का सतर्कता आयुक्त किसे नियुक्त किया
गया है?
(a) अनिल शर्मा
(b) ए. एस. राजीव
(c) सुनील मेहता
(d) रवि कपूर
उत्तर: (b) ए. एस. राजीव
विवरण: 22 फरवरी, 2024 को केंद्र सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, ए. एस. राजीव को केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) का
सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है। CVC एक प्रमुख सतर्कता
संस्थान है जो केंद्रीय सरकार के अंतर्गत सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी करता
है, और यह सरकारी भ्रष्टाचार को रोकने और पारदर्शिता को
बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
प्रश्न: हाल ही में किस ट्रांसवुमन को दक्षिणी रेलवे द्वारा
ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है, जो इस प्रतिष्ठित पद पर नियुक्त होने वाली पहली ट्रांसवुमन
हैं?
(a) लक्ष्मी नारायण
त्रिपाठी
(b) गौरी सावंत
(c) सिंधु गणपति
(d) अप्सरा रेड्डी
उत्तर: (c) सिंधु गणपति
विवरण: सिंधु गणपति को
दक्षिणी रेलवे द्वारा ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है, जो तमिलनाडु की पहली
ट्रांसवुमन हैं जिन्हें इस प्रतिष्ठित पद पर नियुक्त किया गया है।
प्रश्न: हाल ही में, भूटान में सम्पन्न चुनाव में किस पार्टी ने लगभग दो-तिहाई सीटें हासिल कीं और
शेरिंग टोबगे ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की?
(a) ड्रुक
फुएंसुम त्सोग्पा (DPT)
(b) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP)
(c) भूटान केजुंग पार्टी
(d) यूनाइटेड पार्टी ऑफ भूटान
उत्तर: (b) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP)
प्रश्न: 4 जनवरी, 2024 को भारतीय राजनयिक इंद्र मणि पांडेय ने किस संगठन के महासचिव के रूप में
कार्यभार संभाला?
(a) SAARC
(b) ASEAN
(c) BIMSTEC
(d) BRICS
उत्तर: (c) BIMSTEC
विवरण: बिम्सटेक का सचिवालय ढाका में है तथा इंद्र मणि पांडेय इसके चौथे
महासचिव हैं। उन्होंने भूटान के तेनजिन लेकफेल की जगह ली।
प्रश्न: हाल ही में
किसे राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति
डी. वाई. चंद्रचूड़
(b) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना
(c) न्यायमूर्ति एस. के. कौल
(d) न्यायमूर्ति नरीमन
उत्तर: (b) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना
विवरण: राष्ट्रीय कानूनी
सेवा प्राधिकरण (NALSA) एक वैधानिक निकाय है जो समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसका
उद्देश्य विवादों के सौहार्द पूर्ण समाधान के लिए लोक अदालतों का आयोजन करना है।
प्रश्न: 1 जनवरी, 2024 को यूरोपीय निवेश बैंक (European Investment Bank) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) वर्नर
होयर
(b) नादिया कैल्विनो
(c) क्रिस्टीन लेगार्ड
(d) उर्सुला वॉन डेर लेयेन
उत्तर: (b) नादिया कैल्विनो
विवरण: नादिया कैल्विनो को
वर्नर होयर के स्थान पर नियुक्त किया गया है। कैल्विनो इस
प्रतिष्ठित संस्थान का नेतृत्व करने वाली पहली महिला है।
प्रश्न: 29 जनवरी, 2024 को केंद्र सरकार ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का चेयरमैन किसे नियुक्त किया है?
(a) आर.
एस. शर्मा
(b) सुनील भार्गव
(c) अनिल कुमार लाहोटी
(d) अरुणा सुंदरराजन
उत्तर: (c) अनिल कुमार लाहोटी
विवरण: केंद्र सरकार ने रेलवे बोर्ड के पूर्व प्रमुख
अनिल कुमार लाहोटी को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का चेयरमैन नियुक्त किया है।
प्रश्न: 2026-27 से 2030-31 की
अवधि के लिए हाल ही में 16वें वित्त आयोग
का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अमिताभ
कांत
(b) वी. के. सारस्वत
(c) अरविंद पनगढि़या
(d) बिबेक देबरॉय
उत्तर: (c) अरविंद पनगढि़या
प्रश्न: हाल ही में
अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन फाउंडेशन के गवर्निंग बोर्ड में नियुक्त होने
वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी हैं?
(a) पीवी सिंधु
(b) सायना नेहवाल
(c) वीटा दानी
(d) मिताली राज
उत्तर: (c) वीटा दानी
पुरस्कार और सम्मान
प्रश्न: प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता रजनीकांत को किस देश के संस्कृति और पर्यटन विभाग द्वारा गोल्डन वीजा से सम्मानित किया गया है?
सऊदी अरब
b) यूएई
c) कतर
d) ओमान
उत्तर: b) यूएई
प्रश्न: महिला ई-रिक्शा चालक आरती को किस देश द्वारा 'अमल बलूनी महिला सशक्तिकरण पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है?
a) संयुक्त राज्य अमेरिका
b) यूनाइटेड किंगडम
c) ऑस्ट्रेलिया
d) कनाडा
उत्तर: b) यूनाइटेड किंगडम
प्रश्न: पावुलुरी सुच्चा राव को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a) भारतीय राष्ट्रीय पुरस्कार
b) आर्यभट्ट पुरस्कार
c) नासा मेडल
d) इसरो एक्सीलेंस अवार्ड
उत्तर: b) आर्यभट्ट पुरस्कार
प्रश्न: मीना चरणंदा को शिक्षा व सामाजिक सेवा में योगदान के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a) पदम भूषण 2024
b) अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति पुरस्कार 2024
c) पद्म श्री
d) ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड
उत्तर: b) अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति पुरस्कार
प्रश्न: विश्व भारतीय और विश्व शांति केन्द्र के संस्थापक जैन आचार्य लोकेश मुनि को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जो उन्हें प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हैं?
a) अमेरिकी राष्ट्रपति का गोल्ड वालंटियर सर्विस पुरस्कार
b) अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार
c) पद्म विभूषण
d) शांति और अहिंसा पुरस्कार
उत्तर: a) अमेरिकी राष्ट्रपति का गोल्ड वालंटियर सर्विस पुरस्कार
प्रश्न: 2024 के लिए जॉन डवर्क्स कनाहा गेर्डनर ग्लोबल हेल्थ अवार्ड से किस भारतीय शोधकर्ता को सम्मानित किया गया है?
a) डॉ. राघवेंद्र सिंह
b) डॉ. गगनदीप कांग
c) डॉ. किरण मजूमदार
d) डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह
उत्तर: b) डॉ. गगनदीप कांग
प्रश्न: किस भारतीय वैज्ञानिक के नाम पर एक क्षुद्रग्रह का नाम रख कर इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन (आईएयू) द्वारा सम्मानित किया गया है?
a) रघुनाथ अनंत मसलेकर
b) सी. एन. आर. राव
c) जयंत मूर्ति
d) विक्रम सिंह
उत्तर: c) जयंत मूर्ति
प्रश्न: 2024 का प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार किस जापानी वास्तुकार को प्रदान किया गया है?
a) केन्जो टांगे
b) तादाओ एंडो
c) रिकेन यामामोटी
d) कोइचि ताकादा
उत्तर: c) रिकेन यामामोटी
प्रश्न: टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा को उनके परोपकारी कार्यों के लिए 2024 में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a) पद्म भूषण
b) पीवी नरसिम्हा राव मेमोरियल अवार्ड
c) ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड
d) मानवता सेवा पुरस्कार
उत्तर: b) पीवी नरसिम्हा राव मेमोरियल अवार्ड
प्रश्न: दुबई में आयोजित विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में भारत को किस योजना के लिए 9वां Govtech पुरस्कार प्रदान किया गया?
a) डिजिटल इंडिया
b) iRASTE योजना
c) आयुष्मान भारत
d) स्वच्छ भारत मिशन
उत्तर: b) iRASTE योजना
यह सम्मान भारत सरकार के सड़क, परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय की परिवर्तनकारी योजना 'iRASTE' के उल्लेखनीय प्रयासो को मान्यता देता है।
प्रश्न:ब्रिटेन में भारतीय मूल के वकील अजीत मिश्रा को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a) ब्रिटिश लीगल अवार्ड
b) फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन
c) वेस्टमिंस्टर लॉ अवार्ड
d) किंग्स कॉलेज ऑनर
उत्तर: b) फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन
प्रश्न:सिंगापुर के सर्वोच्च कला पुरस्कार से सम्मानित भारतीय मूल की उपन्यासकार कौन हैं?
a) अरुंधति रॉय
b) मीरा चंद
c) किरण देसाई
d) झुम्पा लाहिड़ी
उत्तर: b) मीरा चंद
प्रश्न: मुंबई में आयोजित इंडिया बिजनेस लीडर अवार्ड में किस संगठन और टीम को ब्रांड इंडिया में उत्कृष्ट योगदान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a) DRDO और टीम अग्नि
b) इसरो और चंद्रयान-3 टीम
c) HAL और टीम तेजस
d) NITI आयोग और नीति टीम
उत्तर: b) इसरो और चंद्रयान-3 टीम
प्रश्न: फ्रांस की सरकार ने किस इसरो वैज्ञानिक को गगनयान परियोजना में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार शेवेलियर ऑफ दी लीजन डी ऑनर से सम्मानित किया है?
a) डॉ. मंगला सुदर्शन
b) डॉ. किरण कुमार
c) डॉ. थी. आर. ललितांबिका
d) डॉ. सुभाष चंद्रा
उत्तर: c) डॉ. थी. आर. ललितांबिका
प्रश्न: डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिण-पूर्व एशिया) डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह को किस देश ने नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है?
a) सिंगापुर
b) नेपाल
c) भूटान
d) श्रीलंका
उत्तर: c) भूटान
प्रश्न:टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा को किस पुरस्कार से 22 अप्रैल 2024 को सम्मानित किया गया?
a) भारत रत्न
b) केआईएसएस ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड 2021
c) पद्म भूषण
d) अंतर्राष्ट्रीय मानवता पुरस्कार
उत्तर: b) केआईएसएस ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड 2021
प्रश्न:2023 में यूनेस्को के प्रिक्स वर्सेल्स इंटीरियर के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित भारत का एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कौन सा है?
a) दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
b) मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डा
c) बेंगलूरू केम्पेगोड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
d) चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
उत्तर: c) बेंगलूरू केम्पेगोड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
No comments:
Post a Comment