करेंट अफेयर 2024- चर्चित स्थान/घटनाएं
प्रश्न:
जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां नए अत्याधुनिक बोइंग इंडिया
इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर परिसर का उद्घाटन किया?
A)
हैदराबाद
B)
बंगलुरू
C)
पुणे
D)
चेन्नई
उत्तर: B) बंगलुरू
विवरण: जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगलुरू में
नए अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया।
प्रश्न: विश्व के पहले पूरी तरह से 3डी प्रिन्टेड रॉकेट
का नाम क्या है?
A) स्टारशिप
B) अग्निबाण
C) स्काईरॉकेट
D) फायरबोल्ट
उत्तर: B) अग्निबाण
प्रश्न: भारत का UPI अपनाने वाला दक्षिण अमेरिका का पहला देश कौन है?
A) ब्राजील
B) अर्जेंटीना
C) पेरु
D) कोलंबिया
उत्तर: C) पेरु
प्रश्न:
दिसंबर 2023 में किर्गिस्तान ने किस पशु को अपना आधिकारिक राष्ट्रीय प्रतीक घोषित
किया है?
A)
भूरा
भालू
B)
हिम
तेंदुआ
C)
बर्फीला
उल्लू
D)
सुनहरा
बाज
उत्तर: B) हिम
तेंदुआ
विवरण: दिसंबर 2023 में किर्गिस्तान ने हिम तेंदुए को अपना
आधिकारिक राष्ट्रीय प्रतीक घोषित किया है। भारत में हेमिस राष्ट्रीय उद्यान, लद्दाख को हिम तेंदुओं की वैश्विक राजधानी के रूप में जाना जाता
है।
प्रश्न:
दिसंबर 2023 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस देश में स्थित ऑकलैंड में भारत का
महावाणिज्य दूतावास खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी?
A)
कनाडा
B)
ऑस्ट्रेलिया
C)
यूनाइटेड
किंगडम
D)
न्यूजीलैंड
उत्तर: D) न्यूजीलैंड
विवरण: दिसंबर 2023 में, भारत
सरकार ने न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में एक नया महावाणिज्य दूतावास खोलने के
प्रस्ताव को मंजूरी दी।
प्रश्न: कौन-सा देश कार्यस्थल और सार्वजनिक स्थानों पर
बालों के भेदभाव से निपटने के लिए राष्ट्रव्यापी कानून पारित करने वाला पहला देश
बना?
A) अमेरिका
B) फ्रांस
C) कनाडा
D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: B) फ्रांस
प्रश्न: किस कंपनी ने विश्व का पहला पूर्ण स्वायत्त AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर 'डेविन' को पेश किया?
A) गूगल
B) माइक्रोसॉफ्ट
C) कॉग्रिशन, अमेरिका
D) अमेजन
उत्तर: C) कॉग्रिशन, अमेरिका
प्रश्न:
दिसंबर 2023 में किस देश ने भारत सहित 33 अन्य देशों के पर्यटकों के लिए वीजा की
अनिवार्यता समाप्त की?
A)
तुर्की
B)
इराक
C)
ईरान
D)
जॉर्डन
उत्तर: C) ईरान
विवरण: दिसंबर 2023 में, ईरान
ने भारत सहित 33 अन्य देशों के पर्यटकों के लिए वीजा की अनिवार्यता समाप्त करने की
घोषणा की।
प्रश्न:
भीषण उष्णकटिबंधीय चक्रवात 'दाना,' जिसने 2024
में भारत के पूर्वी तट पर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में बुनियादी ढांचे
और फसलों को गंभीर नुकसान पहुँचाया, का नाम
किसने सुझाया और इसका क्या अर्थ है?
A)
भारत, अर्थ: 'बुद्धिमत्ता
का प्रतीक'
B)
कतर, अर्थ: 'सबसे
उपयुक्त आकार का, मूल्यवान और सुंदर मोती'
C)
सऊदी
अरब,
अर्थ:
'समृद्धि और
शक्ति का प्रतीक'
D)
संयुक्त
अरब अमीरात,
अर्थ:
'शांति और
सद्भाव का प्रतीक'
उत्तर: B) कतर, अर्थ: 'सबसे
उपयुक्त आकार का, मूल्यवान और सुंदर
मोती'
प्रश्न:
बंगाल की खाड़ी में बनने वाला 2024 सीज़न का पहला चक्रवात 'रेमल' था, जो मई 2024
में पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों से टकराया। इस चक्रवात का नाम
किस देश ने सुझाया था और इसका अरबी में क्या अर्थ है?
A)
ओमान, अर्थ: 'रेत'
B)
कतर, अर्थ: 'मोतियों की
माला'
C)
सऊदी
अरब,
अर्थ:
'हवा'
D)
संयुक्त
अरब अमीरात,
अर्थ:
'समुद्री
लहर'
उत्तर: A) ओमान, अर्थ: 'रेत'
70th BPSC Mains Special Notes
for Sample WhatsApp 74704-95829
प्रश्न:
अगस्त 2024 में गुजरात के तट से टकराने वाला अरब सागर में उत्पन्न इस मौसम का पहला
चक्रवात 'असना' था। इस
चक्रवात का नाम किस देश ने सुझाया था और इसका उर्दू में क्या अर्थ है?
A)
भारत, अर्थ: 'शांत'
B)
पाकिस्तान, अर्थ: 'स्वीकार
किया जाने वाला या प्रशंसा योग्य'
C)
बांग्लादेश, अर्थ: 'सुरक्षित'
D)
ओमान, अर्थ: 'मूल्यवान'
उत्तर: B) पाकिस्तान, अर्थ: 'स्वीकार
किया जाने वाला या प्रशंसा योग्य'
प्रश्न:
हाल ही में किस देश ने ब्रिटिश अंटार्कटिक क्षेत्र में तेल और गैस की खोज की है?
A)
संयुक्त
राज्य अमेरिका
B)
चीन
C)
रूस
D)
कनाडा
उत्तर: C) रूस
विवरण: हाल ही में रूस ने ब्रिटिश अंटार्कटिक क्षेत्र में तेल और
गैस की खोज की है।
प्रश्न:
दिसंबर 2023 में देश के सबसे बड़े खेल विज्ञान केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया?
A)
पुणे
B)
भुवनेश्वर
C)
नई
दिल्ली
D)
मुंबई
उत्तर: B) भुवनेश्वर, कलिंगा स्टेडियम
विवरण: दिसंबर 2023 में, भारत
के सबसे बड़े खेल विज्ञान केंद्र का उद्घाटन भुवनेश्वर में किया गया। यह केंद्र
खिलाड़ियों को उच्चतम स्तर पर प्रशिक्षण और सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्थापित
किया गया है।
प्रश्न
– दिसम्बर 2023 में अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यवसाय के लिए विश्व का सबसे
बड़ा और सबसे आधुनिक केंद्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहां
किया गया?
(A) मुंबई, महाराष्ट्र
(B) सूरत, गुजरात
(C) अहमदाबाद, गुजरात
(D) चांदनी चौक, नई दिल्ली
उत्तर: (B) सूरत, गुजरात
प्रश्न: अंतरिक्ष में सर्वाधिक 1000 दिन बिताने वाले
विश्व के पहले व्यक्ति कौन बने?
A) नासा के स्कॉट केली
B) यूएई के सुल्तान अल नेयादी
C) रूस के ओलेग कोनोगेको
D) जापान के सोइची नोगुची
उत्तर: C) रूस के ओलेग कोनोगेको
प्रश्न: किस देश ने अपनी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के
उद्देश्य से ZiG नामक नई मुद्रा की शुरुआत की?
A) केन्या
B) वेनेजुएला
C) जिम्बाब्वे
D) तुर्की
उत्तर: C) जिम्बाब्वे
प्रश्न:
मई 2024 में कौन-सा देश जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान वृद्धि से अपने अंतिम
ग्लेशियर हम्बोल्ट को खोकर आधुनिक इतिहास में अपने सभी ग्लेशियर खोने वाला पहला
देश बन गया है?
A)
पेरू
B)
चिली
C)
वेनेजुएला
D)
कोलंबिया
उत्तर: C) वेनेजुएला
विवरण: मई 2024 में वेनेजुएला ने अपने अंतिम ग्लेशियर, हम्बोल्ट, को
खो दिया, जिससे यह आधुनिक इतिहास में अपने सभी ग्लेशियर खोने वाला पहला देश
बन गया है। यह घटना जलवायु परिवर्तन के गंभीर प्रभावों का उदाहरण है।
प्रश्न:
फरवरी,
2024
में दुनिया का सबसे बड़ा पशु पुनर्वास केंद्र ‘वनतारा’ भारत में कहां पर आरंभ किया
गया,
जो
जानवरों को समर्पित अपनी तरह का देश का पहला कार्यक्रम है?
A)
अहमदाबाद, गुजरात
B)
जामनगर, गुजरात
C)
सूरत, गुजरात
D)
वडोदरा, गुजरात
उत्तर: B) जामनगर, गुजरात
विवरण: ‘वंतारा’ नामक यह पशु पुनर्वास केंद्र जामनगर, गुजरात में आरंभ किया गया है। यह केंद्र जानवरों के कल्याण और
पुनर्वास के लिए समर्पित है।
प्रश्न: कैंसर के लिए भारत की पहली घरेलू जीन थेरेपी
किसके द्वारा लॉन्च की गई?
A) AIIMS दिल्ली
B) IIT मुंबई
C) DRDO
D) ISRO
उत्तर: B) IIT मुंबई
प्रश्न: भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित
फिल्म कौन सी है?
A) गलेक्सी
B) इराह
C) रोबोट
D) मेट्रिक्स
उत्तर: B) इराह
प्रश्न:
मई 2024 में इबू ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ। यह ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
A)
फिलीपींस
B)
जापान
C)
इंडोनेशिया
D)
मलेशिया
उत्तर: C) इंडोनेशिया
विवरण: मई 2024 में इंडोनेशिया में स्थित इबू ज्वालामुखी में
विस्फोट हुआ। इंडोनेशिया का यह ज्वालामुखी प्रशांत महासागर के "रिंग ऑफ
फायर" क्षेत्र में स्थित है। अप्रैल 2024 में इंडोनेशिया के माउंट रुआंग ज्वालामुखी
में भी विस्फोट हुआ था।
प्रश्न:
भारत की पहली हाइब्रिड पिच का निर्माण किस स्टेडियम में किए जाने की घोषणा की गई?
A)
वानखेड़े
स्टेडियम
B)
अरुण
जेटली क्रिकेट स्टेडियम
C)
हिमाचल
प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
D)
महाराष्ट्र
क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
उत्तर: C) हिमाचल
प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
प्रश्न:
जून 2024 में ‘उल्लास’ नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 97 प्रतिशत से अधिक
साक्षरता प्राप्त करने के दृष्टिगत किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश को पूर्ण
कार्यशील साक्षरता प्राप्त करने वाली प्रशासनिक इकाई घोषित किया गया है?
A)
जम्मू
और कश्मीर
B)
लद्दाख
C)
उत्तर
प्रदेश
D)
त्रिपुरा
उत्तर: B) लद्दाख
प्रश्न:
बिहार का पहला विदेश डाक निर्यात केंद्र (Foreign Post
Export Center) कहाँ खोला जाएगा?
(a) गया
(b) दरभंगा
(c) GPO,
पटना
(d) मुजफ्फरपुर
उत्तर: (c) GPO, पटना
प्रश्न: टॉमटाम यातायात सूचकांक के अनुसार विश्व का सबसे
धीमा शहर कौन है?
A) मुंबई
B) दिल्ली
C) लंदन
D) न्यूयॉर्क
उत्तर: C) लंदन
प्रश्न:
18 सितंबर, 2024 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने
छत्तीसगढ़ के किस जिले में निर्मित विश्व के सबसे ऊंचे बैम्बू (बांस) टॉवर का
ऑनलाइन लोकार्पण किया, जिसका डिजाइन एफिल
टावर जैसा है?
A)
रायपुर
B)
बेमेतरा
C)
दुर्ग
D)
बिलासपुर
उत्तर: B) बेमेतरा
विवरण: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में निर्मित विश्व के सबसे ऊंचे
बैम्बू टॉवर का ऑनलाइन लोकार्पण किया। जिसकी ऊंचाई 140 फीट है।
प्रश्न:
बिहार का पहला वाहन ऑटोमेटिक फिटनेस जाँच केंद्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(a) समस्तीपुर
(b) बिहटा, पटना
(c) गया
(d) भागलपुर
उत्तर: (b) बिहटा, पटना
प्रश्न:
गुवाहाटी स्थित नारंगी सैन्य स्टेशन के बाद जून 2024 में कौन-सा सैन्य स्टेशन
प्लास्टिक वेस्ट रोड वाला दूसरा सैन्य स्टेशन बन गया है?
A)
अम्बाला
सैन्य स्टेशन
B)
जयपुर
सैन्य स्टेशन
C)
पुणे
सैन्य स्टेशन
D)
भोपाल
सैन्य स्टेशन
उत्तर: B) जयपुर
सैन्य स्टेशन
प्रश्न:
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) ने बिहार सरकार को
किस नदी में घड़ियाल वन्यजीव अभ्यारण्य बनाने का निर्देश दिया?
(a) गंगा नदी
(b) सोन नदी
(c) कोसी नदी
(d) बागमती नदी
उत्तर: (b) सोन
नदी
प्रश्न:
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किस देश
को कुष्ठ रोग (हैनसेन रोग) खत्म करने वाला पहला देश घोषित किया है, जहां पिछले
2 दशकों से अधिक समय में कुष्ठ रोग का कोई स्थानीय मामला सामने नहीं आया?
A)
भारत
B)
जॉर्डन
C)
बांग्लादेश
D)
थाईलैंड
उत्तर: B) जॉर्डन
विवरण: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
ने हाल ही में जॉर्डन को कुष्ठ रोग को पूरी तरह खत्म करने वाला
पहला देश घोषित किया है।
प्रश्न:
हाल ही में सऊदी अरब ने किस देश के साथ अपने पेट्रोडॉलर समझौते को आगे न बढ़ाने का
निर्णय लिया?
A)
चीन
B)
रूस
C)
अमेरिका
D)
भारत
उत्तर: C) अमेरिका
विवरण: यह समझौता समाप्त होने के बाद अब सउदी अरब केवल अमेरिकी डॉलर के बजाए यूरो, येन और युआन जैसी विभिन्न मुद्राओं को उपयोग करके तेल और अन्य सामान बेच सकता है।
प्रश्न:
दक्षिण भारत की पहली तेंदुआ सफारी और भारत की सबसे बड़ी सफारी कहां स्थापित की गई
है?
A)
बांदीपुर
राष्ट्रीय उद्यान
B)
बन्नेरघट्टा
जैविक उद्यान,
बंगलुरु
C)
वायनाड
वन्यजीव अभयारण्य
D)
कर्नाटका
वन्यजीव अभयारण्य
उत्तर: B) बन्नेरघट्टा
जैविक उद्यान, बंगलुरु
प्रश्न:
दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों के तहत कौन-सा राज्य पुलिस
प्रशिक्षण में सांकेतिक भाषा शामिल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
A)
उत्तर
प्रदेश
B)
गुजरात
C)
महाराष्ट्र
D)
मध्य
प्रदेश
उत्तर: D) मध्य
प्रदेश
विवरण: दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों के तहत मध्य
प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण में सांकेतिक भाषा को शामिल करने वाला देश का पहला राज्य
बन गया है, जिससे दिव्यांग व्यक्तियों के साथ संचार में सुधार होगा।
प्रश्न:
छपरा की रहने वाली साइकिलिस्ट व पर्वतारोही ……….ने लुकला से एवरेस्ट बेस कैंप
(5364 मीटर) तक का सफर मात्र 64 घंटे में पूरा कर दुनिया की पहली महिला बनी हैं?
(a) प्रीति
कुमारी
(b) सविता महतो
(c) अंशु सिंह
(d) प्रियंका
चौधरी
उत्तर: (b) सविता
महतो
प्रश्न:
हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा किस देश में
इन्वेस्ट इंडिया के पहले विदेशी कार्यालय का उद्घाटन किया गया?
A)
जापान
B)
सिंगापुर
C)
अमेरिका
D)
ब्रिटेन
उत्तर: B) सिंगापुर
विवरण: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही
में सिंगापुर में "इन्वेस्ट इंडिया" के पहले विदेशी कार्यालय का उद्घाटन
किया। यह पहल भारत की निवेश संभावनाओं को बढ़ावा देने और सिंगापुर के निवेशकों को
भारत में व्यापार करने के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से की गई है।
प्रश्न:
भारत के पहले भूमिगत संग्रहालय का उद्घाटन कहां किया गया?
A)
लाल
किला,
दिल्ली
B)
हुमायूं
का मकबरा,
नई
दिल्ली
C)
कुतुब
मीनार,
दिल्ली
D)
सांची, मध्य
प्रदेश
उत्तर: B) हुमायूं
का मकबरा, नई दिल्ली
प्रश्न:
भारत का पहला नॉर्वेस्टर का अध्ययन करने वाला शोध केंद्र कहां स्थापित किया जा
रहा है?
A)
रांची, झारखंड
B)
जयपुर, राजस्थान
C)
भद्रक, ओडिशा
D)
पटना, बिहार
उत्तर: C) भद्रक, ओडिशा
प्रश्न:
हाल ही में महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम
परिवर्तित कर किस प्रसिद्ध संत के नाम पर रखने को मंजूरी दी है?
A)
संत
ज्ञानेश्वर
B)
संत
तुकाराम
C)
संत
रविदास
D)
संत
एकनाथ
उत्तर: B) संत
तुकाराम
विवरण: पूर्व में इस हवाई अडडे का नाम लोहेगांव हवाई अड्डा था जिसका नया नाम अब जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज हवाई अड्डा होगा।
प्रश्न:
वर्ष 2030 में ओलंपिक और शीतकालीन पैरालंपिक खेल किस शहर में आयोजित किए जाएंगे?
A)
बीजिंग, चीन
B)
मिलान, इटली
C)
फ्रेंच
आल्पस,
फ्रांस
D)
सियोल, दक्षिण
कोरिया
उत्तर: C) फ्रेंच
आल्पस, फ्रांस
विवरण:
वर्ष 2030 में ओलंपिक और शीतकालीन पैरालंपिक खेल फ्रेंच आल्पस, फ्रांस में
आयोजित किए जाएंगे जबकि 2034 में इसका आयोजन साल्ट लेक सिटी, संयुक्त
राज्य अमेरिका में होगा।
प्रश्न:
बिहार का पहला साइबर थाना किस जिले में स्थापित किया गया है?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) गया
(d) दरभंगा
उत्तर: (b) पटना
प्रश्न:
बिहार का पहला रिवर सफारी कहाँ शुरू किया गया है?
(a) गंगा नदी, पटना
(b) वाल्मीकि
नगर
(c) दुर्गावती
जलाशय,
कैमूर
(d) सोन नदी, औरंगाबाद
उत्तर: (c) दुर्गावती
जलाशय, कैमूर
प्रश्न:
अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार वर्ष 2025 में पहले
ओलंपिक ईस्पोर्ट्स गेम्स का आयोजन कहां किया जाएगा?
A)
सिंगापुर
B)
सऊदी
अरब
C)
जापान
D)
संयुक्त
अरब अमीरात
उत्तर: B) सऊदी
अरब
प्रश्न:
अगस्त 2024 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किसे
एशिया का दूसरा सबसे स्वस्थ शहर घोषित किया?
A)
क्योटो, जापान
B)
सियोल, दक्षिण
कोरिया
C)
धुलीखेल
नगर पालिका,
नेपाल
D)
सिंगापुर
उत्तर: C) धुलीखेल
नगर पालिका, नेपाल
विवरण: अगस्त 2024 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नेपाल के धुलीखेल नगर पालिका को एशिया
का दूसरा सबसे स्वस्थ शहर घोषित किया है। यह नेपाल का पहला स्वस्थ्य शहर है।
प्रश्न:
विश्व की सबसे ऊंची सुरंग ‘शिंकुन ला सुरंग’ का निर्माण कहां किया जा रहा है?
A)
हिमाचल
प्रदेश
B)
उत्तराखंड
C)
लद्दाख
D)
जम्मू
और कश्मीर
उत्तर: C) लद्दाख
विवरण: विश्व की सबसे ऊंची सुरंग ‘शिंकुन ला सुरंग’ का निर्माण
लद्दाख में किया जा रहा है, जो
4.1 किमी लंबी है तथा रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और इसका उद्देश्य क्षेत्र
की कनेक्टिविटी को बढ़ाना है।
प्रश्न:
18 जून,
2024
को कहां स्थित सेना अस्पताल (अनुसंधान और रेफरल) ने सेनाकर्मियों और उनके परिवारों
को आग से हुई गंभीर जलन और त्वचा से संबंधित अन्य बीमारियों के उपचार के लिए स्किन
बैंक सुविधा केंद्र की शुरुआत की है?
A)
मुंबई
B)
पुणे
C)
नई
दिल्ली
D)
चंडीगढ़
उत्तर: C) नई
दिल्ली
प्रश्न:
29 फरवरी, 2024 को किस देश के अगालेगा द्वीप पर नई
हवाई पट्टी और सेंट जेम्स जेट्टी का उद्घाटन किया गया?
A)
केन्या
B)
मॉरीशस
C)
फिजी
D)
सेशेल्स
उत्तर: B) मॉरीशस
विवरण: भारतीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री
प्रविंद जगन्नाथ ने वीडियो कान्फ्रेस के माध्यम से मॉरीशस के अगालेगा द्वीप पर
नई हवाई पट्टी और सेंट जेम्स जेट्टी का उद्घाटन किया।
प्रश्न:
निम्न में कौन-सा टाइगर रिजर्व बिजली उत्पादन के लिए पवन टरबाइन स्थापित करने वाला
भारत का पहला टाइगर रिजर्व बन गया है?
A)
कान्हा
टाइगर रिजर्व
B)
पेरियार
टाइगर रिजर्व
C)
रणथंभौर
टाइगर रिजर्व
D)
बांधवगढ़
टाइगर रिजर्व
उत्तर: B) पेरियार
टाइगर रिजर्व
विवरण: पेरियार टाइगर रिजर्व, केरल
बिजली उत्पादन के लिए पवन टरबाइन स्थापित करने वाला भारत का पहला टाइगर रिजर्व बन
गया है,
प्रश्न:
बच्चों के लिए भारत का पहला कैंसर अस्पताल कहाँ बनाया जाएगा?
(a) दिल्ली
(b) पटना
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
उत्तर: (b) पटना
प्रश्न:
जयपुर,
मलप्पुरम
और मैसूरू के बाद जून, 2024 में कौन-सा
शहर ‘वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी’ के रूप में मान्यता प्राप्त करने वाला चौथा भारतीय शहर
बन गया है?
A)
जयपुर
B)
अहमदाबाद
C)
वाराणसी
D)
श्रीनगर
उत्तर: D) श्रीनगर
विवरण: जून 2024 में श्रीनगर ‘वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी’ के रूप में
मान्यता प्राप्त करने वाला चौथा भारतीय शहर बन गया है जिसे शिल्प और लोककला के
तहत यूनेस्को क्रिएटिव सिटी का खिताब मिला।
प्रश्न:
भारत की सबसे बड़ी धर्मशाला की आधारशिला कहां रखी गई?
(a) पटना
(b) गया
(c) राजगीर
(d) पूर्णिया
उत्तर: (b) गया
प्रश्न:
भारत का पहला हिंदी साहित्य का भाषा संग्रहालय कहां स्थापित किया जाएगा, जो किसी
भाषा को समर्पित देश का पहला संग्रहालय होगा?
A)
लखनऊ
B)
भोपाल
C)
पटना
D)
वाराणसी
उत्तर: D) वाराणसी
विवरण: भारत का पहला हिंदी साहित्य का भाषा संग्रहालय वाराणसी में
स्थापित किया जाएगा। यह संग्रहालय हिंदी भाषा को समर्पित देश का पहला संग्रहालय
होगा।
प्रश्न:
सरसई सरोवर, हाजीपुर में किस भगवान को समर्पित 167 फीट
ऊँची प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है?
(a) भगवान
विष्णु
(b) भगवान शिव
(c) भगवान
बुद्ध
(d) भगवान गणेश
उत्तर: (b) भगवान
शिव
प्रश्न:
बिहार में पहली बार ई-स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ हुआ?
(a) गांधी
मैदान
(b) पाटलीपुत्र
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
(c) मुजफ्फरपुर
स्पोर्ट्स स्टेडियम
(d) भागलपुर
खेल परिसर
उत्तर: (b) पाटलीपुत्र
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
प्रश्न:
भारत के पहले जनरेटिव AI शिक्षक IRIS को किस
राज्य के स्कूल में पेश किया गया?
A)
तमिलनाडु
B)
कर्नाटक
C)
केरल
D)
महाराष्ट्र
उत्तर: C) केरल
(त्रिवेंद्रम)
प्रश्न:
श्रीराम वैदिक ट्रस्ट एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट द्वारा विश्व का सबसे ऊंचा (721 फीट)
राम मंदिर कहां बनाए जाने की घोषणा की गई?
A)
लंदन, यूके
B)
पर्थ, ऑस्ट्रेलिया
C)
टोक्यो, जापान
D)
न्यूयॉर्क, अमेरिका
उत्तर: B) पर्थ, ऑस्ट्रेलिया
विवरण: अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर की ऊंचाई 161 फीट है। पर्थ
में बनने वाले मंदिर परिसर में 55 एकड़ भूमि पर सनातन वैदिक विश्वविद्यालय का
निर्माण किया जाएगा।
प्रश्न:
पर्यावरण बहाली, सांस्कृतिक संरक्षण
और सामुदायिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु पुनर्योजी पर्यटन शुरू करने वाला भारत
का पहला राज्य कौन बना?
A)
केरल
B)
उत्तराखंड
C)
गोवा
D)
हिमाचल
प्रदेश
उत्तर: C) गोवा
विवरण: गोवा भारत का पहला राज्य बन गया है जिसने पर्यावरण बहाली, सांस्कृतिक संरक्षण और सामुदायिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के
उद्देश्य से पुनर्योजी पर्यटन की शुरुआत की है।
प्रश्न:
भारतीय प्रधानमंत्री ने हाल ही में किस स्थान पर कोचरब आश्रम का उद्घाटन किया?
A)
साबरमती
B)
कच्छ
C)
गांधीनगर
D)
वडोदरा
उत्तर: A) साबरमती
संबंधित तथ्य: कोचरब आश्रम की स्थापना महात्मा गांधी ने साबरमती, अहमदाबाद में की थी। यह आश्रम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में
महत्वपूर्ण स्थान रखता है और गांधीजी के सत्य और अहिंसा के प्रयोगों का केंद्र रहा
है।
प्रश्न:
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ द्वारा हाल ही में किस नेपाली शहर
को नेपाल की पर्यटन राजधानी घोषित किया है?
A)
काठमांडू
B)
पोखरा
C)
ललितपुर
D)
भैरहवा
उत्तर: B) पोखरा
पोखरा नेपाल का दूसरा सबसे बड़ा शहर है जो गंडकी प्रांत में स्थित
है।
प्रश्न:
विश्व का सबसे बड़ा हवाई अड्डा, अल मकतूम
अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, कहां बनाया जा रहा
है?
A)
रियाद
में
B)
दुबई
में
C)
दोहा
में
D)
दम्मम
में
उत्तर: B) दुबई
में
विवरण: अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनाने की योजना है, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
में स्थित है।
प्रश्न:
नासा के मैगलन मिशन का संबंध किस ग्रह से है?
A)
मंगल
B)
बृहस्पति
C)
शुक्र
D)
शनि
उत्तर: C) शुक्र
प्रश्न:
विश्व में कोरोना वायरस की पहचान के लिए CoViNet टेस्ट किट
किसके द्वारा लॉन्च की गई?
A)
WHO
B)
CDC
C)
NIH
D)
UNICEF
उत्तर: A) WHO
प्रश्न:
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी.टी. उषा ने कहां पर भारत और दक्षिण एशिया में
अपनी तरह का पहला भारत ओलंपिक अनुसंधान एवं शिक्षा केंद्र (बीकोर) का उद्घाटन किया?
A)
दिल्ली
B)
गांधीनगर
C)
पुणे
D)
कोलकाता
उत्तर: B) गांधीनगर
विवरण: भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी.टी. उषा ने गुजरात के
गांधीनगर के लावड़-देहगाम में आरआरयू परिसर में भारत और दक्षिण एशिया में अपनी तरह
का पहला गुड भारत ओलंपिक अनुसंधान एवं शिक्षा केंद्र (बीकोर) का उद्घाटन किया।
प्रश्न:
बिहार के किस जिले में ग्लूकोनाइट खनिज की उपस्थिति की पुष्टि हुई है?
(a) गया
(b) रोहतास
(c) बक्सर
(d) मुजफ्फरपुर
उत्तर: (b) रोहतास
प्रश्न:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार किस शहर में वैदिक-3D संग्रहालय
की स्थापना की जाएगी, जो भारतीय ज्योतिष, खगोल
विज्ञान और वैदिक साहित्य को समर्पित होगा?
A)
आगरा
B)
लखनऊ
C)
प्रयागराज
D)
वाराणसी
उत्तर: D) वाराणसी
विवरण: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार वाराणसी
में वैदिक-3D संग्रहालय की स्थापना की जाएगी, जो
भारतीय ज्योतिष, खगोल विज्ञान और वैदिक साहित्य को समर्पित होगा।
प्रश्न:
विश्व का पहला कार्बन-जीरो हॉकी टर्फ कहां बनाया गया है, जो 80
प्रतिशत गन्ने से बनाया गया है?
A)
टोक्यो, जापान
B)
पेरिस, फ्रांस
C)
लंदन, यूके
D)
बर्लिन, जर्मनी
उत्तर: B) पेरिस, फ्रांस
विवरण: पेरिस, फ्रांस
में विश्व का पहला कार्बन-जीरो हॉकी टर्फ बनाया गया है, जो
80 प्रतिशत गन्ने से निर्मित है,
प्रश्न:
मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला शहर कौन सा बना?
A)
वाराणसी, उत्तर
प्रदेश
B)
पालिताना, भावनगर
C)
मथुरा, उत्तर
प्रदेश
D)
हरिद्वार, उत्तराखंड
उत्तर: B) पालिताना, गुजरात
प्रश्न:
भारत का पहला चिकित्सा संस्थागत संग्रहालय कहां पर स्थित है?
A)
नई
दिल्ली
B)
जयपुर
C)
चंडीगढ़
D)
पुणे
उत्तर: C) चंडीगढ़
प्रश्न:
भारत के किस शहर में पहला आईआईटी उपग्रह परिषद स्थापित करने की मंजूरी दी गई?
A)
दिल्ली
B)
बेंगलुरु
C)
उज्जैन
D)
मुंबई
उत्तर: C) उज्जैन
प्रश्न:
शिवेलुच ज्वालामुखी किस देश में स्थित है, जिसमें
अगस्त 2024 में विस्फोट हुआ?
A)
जापान
B)
इटली
C)
रूस
D)
इंडोनेशिया
उत्तर: C) रूस
विवरण: शिवेलुच ज्वालामुखी रूस के कामचटका प्रायद्वीप में स्थित है
और इसमें अगस्त 2024 में विस्फोट हुआ, जो
कि इस क्षेत्र का एक प्रमुख ज्वालामुखी है।
प्रश्न:
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होने वाला 99वां देश
स्पेन है जबकि 100वां देश कौन है?
A)
पराग्वे
B)
अर्जेंटीना
C)
स्पेन
D)
चिली
उत्तर: A) पराग्वे
प्रश्न:
किस शहर में विश्व का पहला जेट सूट रेस का आयोजन किया गया?
A)
लंदन
B)
न्यूयॉर्क
C)
दुबई
D)
सिडनी
उत्तर: C) दुबई
प्रश्न:
दुनिया का सबसे शक्तिशाली लेजर का अनावरण किस देश ने किया?
A)
जापान
B)
चीन
C)
रोमानिया
D)
जर्मनी
उत्तर: C) रोमानिया
प्रश्न:
4 सितंबर, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किस
राज्य में विश्वशांति बुद्ध विहार का उद्घाटन किया जो कर्नाटक के कलबुर्गी बुद्ध
विहार की प्रतिकृति है?
A)
उत्तर
प्रदेश
B)
बिहार
C)
मध्य
प्रदेश
D)
महाराष्ट्र
उत्तर: D) महाराष्ट्र
विवरण:
4 सितंबर,
2024
को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने महाराष्ट्र के लातूर में विश्वशांति बुद्ध विहार
का उद्घाटन किया, जो शांति और सद्भाव के प्रतीक के रूप में
स्थापित किया गया है।
प्रश्न:
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिलों – जास्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और
चांगथांग के गठन को मंजूरी देने के बाद अब लद्दाख में कुल जिलों की संख्या कितनी
हो गई है?
A)
5
B)
7
C)
10
D)
12
उत्तर: B) 7
विवरण: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिलों – जास्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग के गठन को मंजूरी देने के बाद अब लद्दाख में
कुल जिलों की संख्या 7 हो गई है। पहले 2 जिले लेह तथा कारगिल थे ।
प्रश्न:
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री हरित सड़क अवसंरचना विकास योजना के तहत उत्तर प्रदेश
की पहली एकीकृत हरित सड़क कहां बनाई जाएगी?
A)
लखनऊ
B)
आगरा
C)
मेरठ
D)
वाराणसी
उत्तर: C) मेरठ
विवरण: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री हरित सड़क अवसंरचना विकास
योजना के तहत उत्तर प्रदेश की पहली एकीकृत हरित सड़क मेरठ में बनाई जाएगी, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा और सड़क अवसंरचना में सुधार होगा।
प्रश्न:
किस ग्रह पर "नोक्टिस" नामक विशाल ज्वालामुखी की खोज की गई?
A)
बुध
B)
शुक्र
C)
मंगल
D)
शनि
उत्तर: C) मंगल
गुणवत्तापूर्ण एवं न्यूनतम शुल्क के साथ अध्ययन सामग्री एवं अभ्यास Whatapp or Call- 74704-95829
BPSC Mains टेलीग्राम ग्रुप से 67th BPSC में चयनित अभ्यर्थी
BPSC मुख्य परीक्षा के हमारे Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।
Whatsapp/Contact No. 74704-95829
70वी BPSC टेलीग्राम ग्रुप (Pre+Mains)
प्रश्न:
चंद्रमा के सुदूर हिस्से से नमूने वापस लाने वाला विश्व का पहला अंतरिक्षयान कौन
है?
A)
अपोलो
11
B)
लूना
16
C)
चांग
ई-6 (चीन)
D)
वाइकिंग
1
उत्तर: C) चांग
ई-6 (चीन)
प्रश्न:
जुलाई 2024 में राष्ट्रपति भवन में स्थित दरबार हॉल का नाम बदलकर गणतंत्र मंडप रखा
गया है,
वहीं
अशोक हॉल का क्या नाम रखा गया है?
A)
स्वतंत्र
मंडप
B)
अशोक
मंडप
C)
राजेन्द्र
मंडप
D)
बुद्ध
मंडप
उत्तर: B) अशोक
मंडप
प्रश्न:
सऊदी अरब के मक्का और मदीना में इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों के बाद विश्व की
तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद का उद्घाटन किस देश में किया गया?
A)
तुर्की
B)
कतर
C)
अल्जीरिया
D)
मलेशिया
उत्तर: C) अल्जीरिया
विवरण: विश्व की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद, जिसे
स्थानीय रूप में "जामा अज जाजैर के रूप में जाना जाता है उसका उद्घाटन
अल्जीरिया में किया गया।
प्रश्न:
हाल ही में लक्ष्मण तीर्थ नदी, कम वर्षा और भीषण
गर्मी के कारण सूखने के कारण चर्चा में रही। यह नदी किस राज्य में स्थित है?
A)
केरल
B)
तमिलनाडु
C)
महाराष्ट्र
D)
कर्नाटक
उत्तर: D) कर्नाटक
विवरण: लक्ष्मण तीर्थ नदी कर्नाटक के कोडागू जिले में स्थित है।
हाल ही में यह नदी कम वर्षा और भीषण गर्मी के कारण सूखने की स्थिति में आ गई।
प्रश्न:
वर्ल्ड एक्वेटिक्स ने किस देश में स्थापित विश्व के सबसे ऊंचे प्रतियोगी स्विमिंग
पूल (समुद्र तल से 8200 फीट की ऊँचाई पर) के उद्घाटन की घोषणा की?
A)
नेपाल
B)
तिब्बत
C)
भूटान
D)
स्विट्जरलैंड
उत्तर: C) भूटान
प्रश्न:
22 मई,
2024
को किन तीन देशों ने फिलिस्तीन को एक अलग राज्य के रूप में मान्यता प्रदान की?
A)
नॉर्वे, स्वीडन और
फ्रांस
B)
नॉर्वे, आयरलैंड और
स्पेन
C)
डेनमार्क, पुर्तगाल
और इटली
D)
बेल्जियम, नीदरलैंड
और ऑस्ट्रिया
उत्तर: B) नॉर्वे, आयरलैंड और स्पेन
विवरण: 22 मई, 2024
को नॉर्वे, आयरलैंड और स्पेन ने फिलिस्तीन को एक अलग राज्य के रूप में मान्यता
प्रदान की, जो फिलिस्तीनी राज्य के समर्थन में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा
है
प्रश्न:
भारत का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन उत्पादन केंद्र कहां स्थापित किया जाएगा?
A)
मुंबई, महाराष्ट्र
B)
कोच्चि, केरल
C)
विशाखापत्तनम, आंध्र
प्रदेश
D)
जयपुर, राजस्थान
उत्तर: C) विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
प्रश्न:
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल ही में किस राज्य में भारत का
पहला ऑयल पाम प्रोसेसिंग संयंत्र का उद्घाटन किया गया?
A)
असम
B)
अरुणाचल
प्रदेश
C)
मेघालय
D)
नगालैंड
उत्तर: B) अरुणाचल
प्रदेश
विवरण: भारत का पहला ऑयल पाम प्रोसेसिंग संयंत्र अरुणाचल प्रदेश
में आरंभ किया गया है। यह संयंत्र ऑयल पाम की खेती और प्रसंस्करण को बढ़ावा देने
के लिए स्थापित किया गया है,
प्रश्न:
भारत का पहला स्पेसपोर्ट श्रीहरिकोटा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही
में भारत के दूसरे स्पेसपोर्ट की आधारशिला कहां रखी?
A)
थूथुकुडी, तमिलनाडु
B)
कुलशेखरपत्तनम, तमिलनाडु
C)
चेन्नई, तमिलनाडु
D)
विशाखापत्तनम, आंध्र
प्रदेश
उत्तर: B) कुलशेखरपत्तनम, तमिलनाडु
विवरण: भारत के दूसरे स्पेसपोर्ट की आधारशिला कुलशेखरपत्तनम, तमिलनाडु में रखी गई है। यह स्पेसपोर्ट विशेष रूप से छोटे उपग्रह
प्रक्षेपण यान (Small Satellite Launch Vehicle - SSLV) मिशनों
के लिए बनाया जा रहा है।
प्रश्न:
23 अप्रैल 2024 को पृथ्वी दिवस के अवसर पर भारत की सबसे बड़ी जलवायु घड़ी को कहां
स्थापित कर परिचालित किया गया?
A)
नेशनल
इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन रिसोर्सेज, नई दिल्ली
B)
वैज्ञानिक
और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के मुख्यालय भवन, नई दिल्ली
C)
नेशनल
फिजिकल लेबोरेटर, नई दिल्ली
D)
नेशनल
इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड डेवलपमेंट स्टडीज, नई दिल्ली
उत्तर: B) वैज्ञानिक
और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के मुख्यालय भवन, नई
दिल्ली
प्रश्न:
बैंकॉक,
थाईलैंड
में आयोजित 74वीं फीफा कांग्रेस में किस देश को फीफा महिला विश्व कप 2027 का
मेजबान देश घोषित किया गया है?
A)
ऑस्ट्रेलिया
B)
दक्षिण
अफ्रीका
C)
ब्राजील
D)
जर्मनी
उत्तर: C) ब्राजील
विवरण: इस प्रकार ब्राजील फीफा महिला विश्व कप की मेजबानी करनेवाला
पहला दक्षिण अमेरिकी देश बन गया है।
प्रश्न:
हवा से कार्बन डाईऑक्साइड सोखने वाला विश्व का सबसे बड़ा प्लांट "मैमत"
किस देश ने लॉन्च किया?
A)
स्विट्जरलैंड
B)
आइसलैंड
C)
नॉर्वे
D)
स्वीडन
उत्तर: B) आइसलैंड
प्रश्न:
भारत में पायलट प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए एयर इंडिया द्वारा दक्षिण एशिया
का सबसे बड़ा फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल कहां स्थापित किया जाएगा?
A)
पुणे, महाराष्ट्र
B)
बेंगलुरु, कर्नाटक
C)
अमरावती, आंध्र
प्रदेश
D)
जयपुर, राजस्थान
उत्तर: C) अमरावती, आंध्र प्रदेश
प्रश्न:
दुनिया की पहली 3D-प्रिंटेड मस्जिद का
अनावरण किस देश में किया गया?
A)
संयुक्त
अरब अमीरात
B)
सऊदी
अरब
C)
तुर्की
D)
मिस्र
उत्तर: B) सऊदी
अरब (जेद्दा)
प्रश्न:
25 जुलाई, 2024 को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री
अश्विनी वैष्णव ने कहां भारत के 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया?
A)
गुवाहाटी
B)
आइजोल
C)
शिलांग
D)
कोलकाता
उत्तर: B) आइजोल
प्रश्न:
राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार विजेताओं की श्रेणी में विषयगत पुरस्कार
श्रेणी में पहला पुरस्कार किसे मिला?
A)
रेडियो
मयूर,
बिहार
B)
रेडियो
बागेश्वर,
उत्तराखंड
C)
रेडियो
जन संपर्क,
कर्नाटक
D)
रेडियो
सरगम,
मध्य
प्रदेश
उत्तर: A) रेडियो
मयूर, सारण जिला, बिहार
प्रश्न:
30 जुलाई,
2024
को केरल के किस जिले में भारी वर्षा के कारण सबसे विनाशकारी भूस्खलन हुआ जिसमें
350 से ज्यादा लोगों की जान गयी?
A)
इरनाकुलम
B)
कन्नूर
C)
वायनाड
D)
त्रिशूर
उत्तर: C) वायनाड
विवरण: 30 जुलाई, 2024
को केरल के वायनाड जिले में सबसे विनाशकारी भूस्खलन हुआ, जिससे
कई क्षेत्रों में व्यापक नुकसान हुआ और राहत कार्य शुरू किए गए।
No comments:
Post a Comment