GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Dec 12, 2024

करेंट अफेयर 2024- खेल एवं खिलाड़ी

 करेंट अफेयर 2024- खेल एवं खिलाड़ी 



प्रश्न : पैरालंपिक गेम्स 2024 में किस देश ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया?

A) संयुक्त राज्य अमेरिका

B) जापान

C) चीन

D) भारत

उत्तर: C) चीन

28 अगस्त से 8 सितंबर, 2024 के मध्य आयोजित पैरालंपिक गेम्स 2024 में चीन  94 स्वर्ण, 76 रजत एवं 50 कांस्य सहित कुल 220 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया

 

प्रश्न : पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने कुल कितने पदक जीते?

A) 22 पदक

B) 25 पदक

C) 27 पदक

D) 29 पदक

उत्तर: D) 29 पदक

भारत ने पेरिस पैरालंपिक, 2024 खेलों में कुल 29 पदक (7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य) कितने पदक जीते।

 

प्रश्न: पेरिस पैरालंपिक 2024 में पुरुष एकल एसएल बैडमिंटन फाइनल में नितेश कुमार ने किस खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता?

A) डेनियल बेथेल

B) लुकास सिसजेक

C) पीआर श्रीजेश

D) हरविंदर सिंह

उत्तर: A) डेनियल बेथेल

नितेश कुमार ने पेरिस पैरालंपिक, 2024 में पुरुष एकल एसएल बैडमिंटन फाइनल में डेनियल बेथेल को हराकर अपना पहला स्वर्ण पदक जीता

 

प्रश्न: हरविंदर सिंह ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में तीरंदाजी व्यक्तिगत रिकर्व ओपन फाइनल में पोलैंड के किस खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता?

A) मार्टिन डुल्ल

B) लुकास सिसजेक

C) डेनियल बेथेल

D) कार्तिक वेंकटरमन

उत्तर: B) लुकास सिसजेक

हरविंदर सिंह पेरिस पैरालंपिक, 2024 में पुरुषों के तीरंदाजी व्यक्तिगत रिकर्व ओपन फाइनल में पोलैंड के लुकास सिसजेक को हराकर स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पैरालिंपियन तीरंदाज बन गए

 

प्रश्न: 31 अगस्त, 2024 को एशियाई कैडेट और जूनियर जूडो चैंपियनशिप में 63 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन हैं?

A) हिमांशी टोकस

B) प्रियंका मलिक

C) साक्षी मलिक

D) पूजा ढांडा

उत्तर: A) हिमांशी टोकस

 

प्रश्न : 27 अगस्त, 2024 को 61वीं राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप किसने जीती?

A) हिमांशी टोकस

B) कार्तिक वेंकटरमन

C) नितेश कुमार

D) पीआर श्रीजेश

उत्तर: B) कार्तिक वेंकटरमन

 

प्रश्न: अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में भारतीय महिला पहलवानों ने कितने अंकों के साथ अपना पहला खिताब जीता?

A) 150 अंक

B) 175 अंक

C) 185 अंक

D) 200 अंक

उत्तर: C) 185 अंक

 

प्रश्न: अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में भारतीय पहलवानों ने कुल कितने पदक जीते?

A) 8 पदक

B) 10 पदक

C) 12 पदक

D) 15 पदक

उत्तर: B) 10 पदक

 

प्रश्न :जॉर्डन के अम्मान में अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में भारतीय पहलवानों ने कुल कितने पदक जीते?

A) 8

B) 9

C) 10

D) 11

उत्तर: C) 10

 

प्रश्न: हॉकी इंडिया ने 8 अगस्त, 2024 को जूनियर पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया?

A) हरजोत सिंह

B) पीआर श्रीजेश

C) मनदीप सिंह

D) सुभाष शर्मा

उत्तर: B) पीआर श्रीजेश

 

प्रश्न :पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल कितने पदक जीते और पदक तालिका में कौन सा स्थान प्राप्त किया?

A) 5 पदक, 70वां स्थान

B) 6 पदक, 71वां स्थान

C) 7 पदक, 68वां स्थान

D) 8 पदक, 69वां स्थान

उत्तर: B) 6 पदक, 71वां स्थान

 

प्रश्न : 7 अगस्त, 2024 को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित की गई भारतीय महिला पहलवान का नाम क्या है?

A) साक्षी मलिक

B) विनेश फोगाट

C) बबीता फोगाट

D) दिव्या काकरान

उत्तर: B) विनेश फोगाट

 



70th BPSC Mains Special Notes 
for Sample WhatsApp 74704-95829

प्रश्न :भारत ने खेल के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए किस कैरेबियाई देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?

A) जमैका

B) सेंट किट्स एंड नेविस

C) बारबाडोस

D) त्रिनिदाद और टोबैगो

उत्तर: B) सेंट किट्स एंड नेविस

प्रश्न : भारतीय महिला राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम ने 7 अगस्त, 2024 को चौथी कावा महिला वॉलीबॉल नेशंस लीग के फाइनल में किस देश को हराया?

A) श्रीलंका

B) बांग्लादेश

C) नेपाल

D) भूटान

उत्तर: C) नेपाल

 

प्रश्न : 30 जुलाई, 2024 को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय निशानेबाजों की जोड़ी कौन है?

A) सौरभ चौधरी और मनु भाकर

B) मनु भाकर और सरबजोत सिंह

C) अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल

D) अंजुम मुद्गिल और दिव्यांश पंवर

उत्तर: B) मनु भाकर और सरबजोत सिंह

 

प्रश्न:30 जुलाई, 2024 को कौन ऐसी पहली भारतीय एथलीट बनीं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक खेल में दो पदक जीते?

A) पीवी सिंधु

B) मनु भाकर

C) साक्षी मलिक

D) नीरज चोपड़ा

उत्तर: B) मनु भाकर

 

प्रश्न: 28 जुलाई, 2024 को महिला एशिया कप 2024 का फाइनल किस टीम ने जीता?

A) भारत

B) पाकिस्तान

C) श्रीलंका

D) बांग्लादेश

उत्तर: C) श्रीलंका

 

प्रश्न : 22 जुलाई, 2024 को हंगरी ग्रैंड प्रिक्स में पहली F2 स्प्रिंट रेस जीतने वाले भारतीय रेसर कौन हैं?

A) जीतान पटेल

B) कुश मैनी

C) अरमान इब्राहिम

D) नरेन कार्तिकेयन

उत्तर: B) कुश मैनी

 

प्रश्न : 20 जुलाई, 2024 को अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले दो भारतीय टेनिस खिलाड़ी कौन हैं?

A) लिएंडर पेस और महेश भूपति

B) विजय अमृतराज और रमेश कृष्णन

C) लिएंडर पेस और विजय अमृतराज

D) सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस

उत्तर: C) लिएंडर पेस और विजय अमृतराज

 

प्रश्न: 14 जुलाई, 2024 को विंबलडन टेनिस में पुरुष एकल खिताब किसने जीता?

A) नोवाक जोकोविच

B) कार्लोस अल्कारेज

C) राफेल नडाल

D) डेनियल मेदवेदेव

उत्तर: B) कार्लोस अल्कारेज

 

प्रश्न: 9 जुलाई, 2024 को भारत की पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया?

A) राहुल द्रविड़

B) रवि शास्त्री

C) गौतम गंभीर

D) अनिल कुंबले

उत्तर: C) गौतम गंभीर

 

प्रश्न: 2024 ओलंपिक के लिए भारत के शेफ-डी-मिशन के रूप में 8 जुलाई, 2024 को किसे चुना गया?

A) अभिनव बिंद्रा

B) गगन नारंग

C) नीरज चोपड़ा

D) साक्षी मलिक

उत्तर: B) गगन नारंग

 

प्रश्न: 16 जून, 2024 को ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?

A) अया ओहोरी

B) अकाने यामागुची

C) ताई त्ज़ु यिंग

D) पीवी सिंधु

उत्तर: A) अया ओहोरी

 

प्रश्न : 18 जून, 2024 को नीरज चोपड़ा ने किस स्थान पर विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर (गोल्ड लेवल) इवेंट में स्वर्ण पदक जीता?

A) फिनलैंड के तुर्क

B) पेरिस, फ्रांस

C) लॉज़ेन, स्विट्ज़रलैंड

D) बर्मिंघम, यूके

उत्तर: A) फिनलैंड के तुर्क

 

प्रश्न : भारत पहली बार जूनियर हॉकी विश्व कप की मेजबानी किस वर्ष करेगा?

A) 2023

B) 2024

C) 2025

D) 2026

उत्तर: C) 2025

 

प्रश्न : 16 जून, 2024 को ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला एकल खिताब किसने जीता?

A) पीवी सिंधु

B) अकाने यामागुची

C) ताई त्ज़ु यिंग

D) अया ओहोरी

उत्तर: D) अया ओहोरी

 

प्रश्न : 8 जून, 2024 को अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) में भारत की पूजा तोमर ने किसे हराकर खिताब जीता?

A) अमांडा नून्स

B) रेयान डॉस सैंटोस

C) क्रिस साइबोर्ग

D) वैलेंटिना शेवचेंको

उत्तर: B) रेयान डॉस सैंटोस

 

प्रश्न : जून 2024 में थ्री स्टार ग्रैंड प्रिक्स इवेंट जीतने वाली पहली भारतीय घुड़सवार कौन बनीं?

A) श्रुति बोरा

B) इशिता शर्मा

C) अदिति अशोक

D) प्रियंका चोपड़ा

उत्तर: A) श्रुति बोरा

 

प्रश्न :20 मई, 2024 को जापान के कोबे में पैरा एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप 2024 में महिलाओं की 400 मीटर टी20 श्रेणी में स्वर्ण पदक किसने जीता?

A) दीप्ति जीवनजी

B) पलक कोहली

C) ज्‍योति बालियान

D) अवनी लेखरा

उत्तर: A) दीप्ति जीवनजी

 

प्रश्न : 19 मई, 2024 को थाईलैंड ओपन 2024 के पुरुष युगल खिताब के लिए सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने किस देश की युगल जोड़ी को हराया?

A) इंडोनेशिया

B) जापान

C) चीन

D) डेनमार्क

उत्तर: C) चीन

 

प्रश्न:18 मई, 2024 को कजाकिस्तान के अस्ताना में एलोर्डा कप 2024 में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय मुक्केबाज कौन हैं?

A) अमित पंघाल और निखत जरीन

B) निखत जरीन और मीनाक्षी

C) मीनाक्षी और सिमरनजीत कौर

D) निखत जरीन और लवलीना बोरगोहेन

उत्तर: B) निखत जरीन और मीनाक्षी

 

प्रश्न : 17 मई, 2024 को किस देश को 2027 महिला विश्व कप की मेजबानी के लिए चुना गया?

A) भारत

B) ऑस्ट्रेलिया

C) ब्राजील

D) इंग्लैंड

उत्तर: C) ब्राजील

प्रश्न : विश्व महिला टेनिस एकल रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी कौन बनीं?

A) सौम्या स्वामीनाथन

B) अर्चना कामथ

C) मनिका बत्रा

D) सुतानु घोष

उत्तर: C) मनिका बत्रा

 

प्रश्न: मई 2024 में दुबई पुलिस मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में भारत के 85वें ग्रैंडमास्टर कौन बने?

A) अर्जुन एरिगैसी

B) पी. श्यामनिखिल

C) डी. गुकेश

D) भार्गव मिश्रा

उत्तर: B) पी. श्यामनिखिल

 

प्रश्न: मई 2024 में एशियाई टैम्पोलिन जिमनास्टिक चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनीं?

A) दीपा कर्माकर

B) सृष्टि खंडागले

C) रिद्धिमा पांडे

D) अर्चना कामथ

उत्तर: B) सृष्टि खंडागले

 

प्रश्न : मई 2024 में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान कौन बने?

A) बजरंग पुनिया

B) रवि दहिया

C) अमन सहरावत

D) विनेश फोगाट

उत्तर: C) अमन सहरावत

 

प्रश्न: यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने किस भारतीय ओलंपिक पदक विजेता पहलवान को 31 दिसंबर, 2024 तक निलंबित किया?

A) बजरंग पुनिया

B) सुशील कुमार

C) साक्षी मलिक

D) रवि दहिया

उत्तर: A) बजरंग पुनिया

 

प्रश्न : तीरंदाजी विश्व कप में भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने किस देश को हराकर खिताब जीता?

A) जापान

B) दक्षिण कोरिया

C) चीन

D) रूस

उत्तर: B) दक्षिण कोरिया

 

प्रश्न : नोवाक जोकोविच को 2024 में लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार समारोह में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

A) ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर

B) स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर

C) कमबैक ऑफ द ईयर

D) टीम ऑफ द ईयर

उत्तर: B) स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर

 

प्रश्न: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 24 अप्रैल, 2024 को ICC पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया?

A) विराट कोहली

B) क्रिस गेल

C) उसेन बोल्ट

D) एबी डिविलियर्स

उत्तर: C) उसेन बोल्ट

 

प्रश्न: कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में विश्व शतरंज खिताब किस भारतीय खिलाड़ी ने जीता?

A) विश्वनाथन आनंद

B) डी. गुकेश

C) आर. प्रज्ञानानंदा

D) पी. श्यामनिखिल

उत्तर: B) डी. गुकेश

 

प्रश्न :14 अप्रैल, 2024 को पहली फायरफॉक्स रोड टू हिमालय रेस कहां आयोजित हुई?

A) लेह

B) मनाली

C) शिमला

D) धर्मशाला

उत्तर: C) शिमला

 

प्रश्न:एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया गया?

A) कजाकिस्तान

B) किर्गिस्तान

C) उज्बेकिस्तान

D) भारत

उत्तर: B) किर्गिस्तान

 

प्रश्न : उज्बेकिस्तान की फरीदा सोलियेवा के डोप टेस्ट में विफल होने के बाद 2023 एशियाई चैंपियनशिप की 400 मीटर स्पर्धा में किस भारतीय एथलीट का कांस्य पदक रजत पदक में अपग्रेड किया गया?

A) दुती चंद

B) हिमा दास

C) ऐश्वर्या मिश्रा

D) एम.आर. पूवम्मा

उत्तर: C) ऐश्वर्या मिश्रा

 

प्रश्न : 2024 मियामी ओपन टेनिस पुरुष युगल खिताब जीतने वाले भारतीय टेनिस खिलाड़ी कौन हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एब्डेन के साथ यह खिताब जीता?

A) लिएंडर पेस

B) महेश भूपति

C) रोहन बोपन्ना

D) युकी भांबरी

उत्तर: C) रोहन बोपन्ना

 

प्रश्न : प्राग अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव के 'फ्यूचर कैटेगरी' का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने?

A) प्रज्ञानानंदा

B) डी. गुकेश

C) अंश नेरुरकर

D) पी. श्यामनिखिल

उत्तर: C) अंश नेरुरकर

 

प्रश्न : निर्वाचन आयोग ने किस दिव्यांग तीरंदाज को राष्ट्रीय दिव्यांग आईकन घोषित किया है?

A) कविता ठाकुर

B) शीतल देवी

C) अर्चना अदवानी

D) दीपिका कुमारी

उत्तर: B) शीतल देवी

 

प्रश्न : 13 मार्च, 2024 को ICC द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में विश्व के नंबर 1 गेंदबाज कौन बन गए हैं?

A) जसप्रीत बुमराह

B) मोहम्मद शमी

C) आर. अश्विन

D) नाथन लियोन

उत्तर: C) आर. अश्विन

 

प्रश्न : दक्षिण कोरिया के बुसान में विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने किस देश को हराया?

A) जापान

B) हंगरी

C) चीन

D) दक्षिण कोरिया

उत्तर: B) हंगरी

 

गुणवत्तापूर्ण एवं न्यूनतम शुल्क के साथ अध्ययन सामग्री एवं अभ्‍यास  Whatapp or Call- 74704-95829

  BPSC Mains टेलीग्राम ग्रुप से  67th BPSC में  चयनित अभ्‍यर्थी 


BPSC मुख्य परीक्षा के हमारे Telegram Practice Group में जुड़े और निरंतर अभ्यास द्वारा लेखन शैली का विकास करें।

Whatsapp/Contact No. 74704-95829

70वी BPSC टेलीग्राम ग्रुप  (Pre+Mains)

 

प्रश्न :18 फरवरी, 2024 को पहली बार बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता?

A) भारतीय पुरुष टीम

B) भारतीय महिला टीम

C) थाईलैंड महिला टीम

D) जापान महिला टीम

उत्तर: B) भारतीय महिला टीम

 

प्रश्न : 8 फरवरी, 2024 को भारत ने किस देश को हराकर 4 देशों की सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप जीती?

A) नेपाल

B) बांग्लादेश

C) श्रीलंका

D) मालदीव

उत्तर: B) बांग्लादेश

 

प्रश्न :ऑस्ट्रेलियाई ग्रैंडस्लैम जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी कौन बने?

A) जानिक सिनर

B) कार्लोस अल्कारेज

C) अलेक्जेंडर ज्वेरेव

D) होल्गर रूण

उत्तर: A) जानिक सिनर

 

प्रश्न : हांगकांग में एशियाई मैराथन चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक किस भारतीय ने जीता?

A) नीरज चोपड़ा

B) मान सिंह

C) अमित पंघाल

D) संदीप कुमार

उत्तर: B) मान सिंह

 

प्रश्न : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जनवरी, 2024 को खेलो इंडिया गेम्स-2023 का उद्घाटन कहां किया?

A) दिल्ली

B) भोपाल

C) चेन्नई

D) लखनऊ

उत्तर: C) चेन्नई

 

प्रश्न: 15 जनवरी, 2024 को पुरुष फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 2023 का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?

A) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

B) किलियन एम्बाप्पे

C) लियोनेल मेसी

D) नेमार

उत्तर: C) लियोनेल मेसी

 

प्रश्न :वर्ष 2023 का अर्जुन पुरस्कार किस क्रिकेट खिलाड़ी को दिए जाने की घोषणा की गई?

A) विराट कोहली

B) रोहित शर्मा

C) जसप्रीत बुमराह

D) मोहम्मद शामी

उत्तर: D) मोहम्मद शामी

 

प्रश्न :मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2023 किन्हें दिया जाएगा?

A) नीरज चोपड़ा

B) चिराग चन्द्रशेखर शेट्टी और रंकीरेड्डी सात्विक साई राज

C) पीवी सिंधु

D) हरमनप्रीत कौर

उत्तर: B) चिराग चन्द्रशेखर शेट्टी और रंकीरेड्डी सात्विक साई राज

 

प्रश्न :इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन बन गए हैं?

A) बेन स्टोक्स

B) मिचेल स्टार्क

C) सैम करन

D) पैट कमिंस

उत्तर: B) मिचेल स्टार्क

 

प्रश्न :पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स (KIPG) नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में शीर्ष राज्य कौन रहा?

A) महाराष्ट्र

B) हरियाणा

C) उत्तर प्रदेश

D) कर्नाटक

उत्तर: B) हरियाणा

 

प्रश्न :संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हराकर पहली बार अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट 2023 का खिताब किसने जीता?

A) भारत

B) पाकिस्तान

C) बांग्लादेश

D) श्रीलंका

उत्तर: C) बांग्लादेश

 

प्रश्न : यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2023 के रूप में किसे नामित किया गया है?

A) बबीता फोगाट

B) साक्षी मलिक

C) अंतिम पंघाल

D) विनेश फोगाट

उत्तर: C) अंतिम पंघाल

 

 


No comments:

Post a Comment