प्रश्न- वाई फाई से आप क्या समझते हैं? उल्लेख करें कि यह भारत में अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे और उच्च शिक्षा के विकास में कैसे मदद करता है? 70वीं BPSC
उत्तर- वाई-फाई (Wi-Fi)
वायरलेस नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी है
जो "Wireless Fidelity" का संक्षिप्त रूप है। यह
रेडियो तरंगों के माध्यम से इंटरनेट या डिजीटल उपकरणों जैसे मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्ट
टीवी को बिना केबल के आपस में जोड़ती है तथा हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर के लिए सक्षम
बनाती है।
भारत में वर्ष 2015 के बाद डिजिटल इंडिया मिशन के तहत वाई-फाई को
प्राथमिकता दी गयी जो कालांतर में 2020 में कोविड के दौरान विविध कार्यो जैसे शिक्षा, वित्तीय लेनदेन, शासन आदि के लिए
यह एक आवश्यकता बन गया।
वर्तमान में वाई-फाई तकनीक सिर्फ इंटरनेट की सुविधा देनेवाला साधन नहीं बल्कि
अर्थव्यवस्था, बुनियादी
ढांचे और शिक्षा को गति देने में अहम भूमिका निभाई है जिसे निम्न प्रकार समझा जा सकता
है ।
अर्थव्यवस्था
- डिजिटल पेमेंट्स (UPI, Paytm) फ्रीलांसिंग, स्टार्टअप्स, डिजिटल सेवाओं और ई-कॉमर्स का विस्तार होने से औपचारिक अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ा।
- वाई-फाई हॉटस्पॉट्स से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी डिजिटल समावेशन बढ़ा । इससे ग्रामीण क्षेत्रों में योजना के बेहतर क्रियान्वयन, स्किल डेवलपमेंट से स्वरोजगार को गति मिली।
- डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन, ऑनलाइन एजुकेशन और IT सेवाओं में नई सेवाओं का सृजन हुआ है। स्टार्टअप इंडिया के 85% से ज्यादा युवा वाई-फाई/इंटरनेट पर निर्भर।
- इस प्रकार वाई फाई के विस्तार से वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भारत को "टेक हब" बनाने में मदद मिली।
बुनियादी ढांचे
- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स में वाई-फाई हॉटस्पॉट्स के प्रयोग से स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम, सार्वजनिक सुरक्षा और नागरिक सेवाओं का सशक्तिकरण हुआ।
- शहरों में वाईफाई सुविधा से छात्रों, पर्यटकों, कामकाजी व्यक्तियों, पुलिस प्रशासन बेहतर होगा।
- सार्वजनिक स्थलों जैसे, कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, और शैक्षणिक परिसरों में वाई-फाई सुविधा से नागरिक तक सरकारी सेवाओं, सुविधाओं की आसान और त्वरित पहुंच।
- पहाड़ी, सीमावर्ती और दूरस्थ क्षेत्रों में वाई-फाई के माध्यम से कनेक्टिविटी से बेहतर आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं में टेलीमेडिसिन, संसाधनों तक बेहतर पहुंच से सामाजिक समावेशन बढ़ा।
शिक्षा
- शिक्षा के क्षेत्र में वर्चुअल क्लासरूम और ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म, जैसे दीक्षा, स्वयं पोर्टल, निशुल्क कोर्सेज, ग्लोबल रिसर्च नेटवर्क से जुड़ाव से शिक्षा एवं अनुसंधान आसान हुआ।
- डिजीटल लाइब्रेरी, ओपन रिसोर्सेस तथा IITs, NITs आदि में हाई-स्पीड इंटरनेट कैंपस होने से शिक्षा सर्वसुलभ एवं समान हुई।
स्पष्ट है कि वाई-फाई ने भारत को "कनेक्टेड नेशन"
बनाकर समावेशी विकास का सपना साकार किया है। इसने डिजिटल सेवाओं तक आसान पहुंच बनाने, छात्रों
और शिक्षकों को ऑनलाइन लर्निंग और रिसर्च के अवसर उपलब्ध कराने के साथ साथ MSMEs, स्टार्टअप्स, ई-कॉमर्स
कंपनियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मुहैया कराते हुए उद्योग को भी गति प्रदान की।
इस प्रकार वाई-फाई ने भारत की अर्थव्यवस्था को गति देने, समावेशी पहुंच
बनाने, रोजगार और
शिक्षा के बेहतर अवसर के साथ विकास को गति प्रदान की है।
No comments:
Post a Comment