संथाल विद्रोह
संथाल विद्रोह ब्रिटिश औपनिवेशिक शोषण, स्थानीय
जमींदारों व महाजनों के अत्याचारों तथा संथालों के पारंपरिक अधिकारों के हनन के
विरुद्ध प्रमुख जनजातीय आंदोलन था।
दामन-ए-कोह क्षेत्र में सिद्धू-कान्हू के नेतृत्व में शुरू हुए इस विद्रोह में लगभग 60,000 संथालों ने भाग लिया जिसके प्रमुख कारण भूमि व्यवस्था में बदलाव, जबरन बेगार, उच्च कर, ऋण-शोषण, पुलिस-प्रशासन की पक्षपातपूर्ण भूमिका तथा सामाजिक-धार्मिक हस्तक्षेप आदि थे।
इस विद्रोह की
प्रकृति आद्य-आधुनिक थी, क्योंकि यह न केवल औपनिवेशिक सत्ता
बल्कि देशी शोषक वर्ग के खिलाफ भी था। इस विद्रोह के निम्न परिणाम हुए
- संथाल परगना नामक नन-रेगूलेशर जिला तथा संथाल परगना टेनेन्सी एक्ट बनाया गया ।
- ग्राम प्रधान को मान्यता दी गयी
- ग्रामीण अधिकारियों को पुलिस अधिकार दिया गया ।
- संथालों की सामाजिक व्यवस्था ’मांझी’ बहाल किया गया ।
संथाल व्रिद्रोह एक सशक्त क्रांति थी जो सैन्य बल के
कारण लक्ष्य को प्राप्त न कर सका लेकिन इसके बाद संथाल परगना का गठन, विशेष
कानून तथा प्रशासनिक मान्यताएं दी गईं। यह विद्रोह स्वाधीनता आंदोलन में एक
प्रेरणादायक चरण बना।
-----
कम शब्दों में किस प्रकार सभी महत्वपूर्ण आयामों को कवर करते हुए बेहतर टिप्पणी लिखी जा सकती हैं, इस प्रश्न के माध्यम से आप देख सकते हैं जिसमें केवल 164 शब्दों का प्रयोग किया गया है।
No comments:
Post a Comment