जुलाई 2025 बेस्ट करेंट अफेयर
Join our BPSC Mains special Telegram Group
For more whatsapp 74704-95829
1.प्रश्न: सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में छात्रों
की आत्महत्या और मानसिक स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए किन अनुच्छेदों के
अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों के लिए 15 अंतरिम दिशा-निर्देश
जारी किए? Under which Articles has the Supreme Court recently issued 15
interim guidelines for educational institutions to address student suicides and
mental health crisis?
A. अनुच्छेद 14 और 21
/ Articles 14 and 21
B. अनुच्छेद 32 और 141
/ Articles 32 and 141
C. अनुच्छेद 19 और 51A
/ Articles 19 and 51A
D. अनुच्छेद 29 और 30
/ Articles 29 and 30
उत्तर: B. अनुच्छेद 32 और 141 / Articles 32 and 141
व्याख्या: सुप्रीम कोर्ट ने
सुकदेब साहा बनाम आंध्र प्रदेश राज्य मामले में देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों
(स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, आदि) के लिए 15
अंतरिम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये दिशा-निर्देश संविधान के
अनुच्छेद 32 और अनुच्छेद 141 के तहत
जारी किए गए, जिनके अंतर्गत न्यायालय को मौलिक अधिकारों की
सुरक्षा और कानून की सर्वोच्च व्याख्या करने का अधिकार है। इनका उद्देश्य छात्रों
में आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों का समाधान
करना है। यह निर्णय भारत के एजुकेशनल सिस्टम में मौजूद गहरी संरचनात्मक अस्वस्थता
की ओर ध्यान दिलाता है।
2. प्रश्न: हाल ही में भारतीय रेलवे ने देश के
पहले हाइड्रोजन-संचालित कोच का सफल परीक्षण कहाँ किया और यह पहल किस व्यापक मिशन
का हिस्सा है? Recently, where did
Indian Railways successfully test the country's first hydrogen-powered coach,
and this initiative is part of which broader mission?
A. भोपाल, नवीकरणीय ऊर्जा
मिशन / Bhopal, Renewable Energy Mission
B. चेन्नई (ICF), राष्ट्रीय
हरित हाइड्रोजन मिशन / Chennai (ICF), National Green Hydrogen Mission
C. वाराणसी, अमृत भारत
मिशन / Varanasi, Amrit Bharat Mission
D. पुणे, आत्मनिर्भर रेलवे
मिशन / Pune, Atmanirbhar Railways Mission
उत्तर: B. चेन्नई (ICF),
राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन / Chennai (ICF), National
Green Hydrogen Mission
व्याख्या: भारतीय रेलवे ने
चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में देश के पहले हाइड्रोजन-संचालित कोच का सफल
परीक्षण किया। यह प्रयास “हाइड्रोजन फॉर हेरिटेज” पहल (2023) के तहत विरासत स्थलों व पहाड़ी मार्गों पर हाइड्रोजन ट्रेन चलाने की योजना
का हिस्सा है। इसमें उपयोग की गई 1,200 हॉर्स पावर की
हाइड्रोजन प्रणोदन प्रणाली विश्व की सबसे शक्तिशाली प्रणालियों में से एक है।
3. प्रश्न: हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने
पुनर्विकास की घोषणा किस ऐतिहासिक झील की की, जिसे राजेंद्र
चोल प्रथम ने गंगईकोंडचोलपुरम में बनवाया था? Recently, the Tamil Nadu
government announced the redevelopment of which historic lake, built by
Rajendra Chola I at Gangaikonda Cholapuram?
A. वेदांतगुरु झील / Vedantaguru Lake
B. चोल गंगम झील / Chola Gangam Lake
C. अन्ना सागर झील / Anna Sagar Lake
D. रजनी झील / Rajni Lake
उत्तर: B. चोल गंगम झील / Chola
Gangam Lake
व्याख्या: चोल गंगम झील, जिसे पोन्नेरी झील
भी कहा जाता है, का निर्माण महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल
प्रथम ने अपनी राजधानी गंगईकोंडचोलपुरम में करवाया था। यह झील उनकी गंगा विजय के
प्रतीक स्वरूप "जल का विजय स्तंभ" मानी जाती है, जिसका
उल्लेख तिरुवालंगाडु ताम्रपत्रों में मिलता है।
4. प्रश्न: "नशा मुक्त भारत के लिए युवा
आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन" में किस घोषणा-पत्र को पारित किया गया, जिसमें नशामुक्ति अभियान के लिए 5 वर्षों का रोडमैप प्रस्तुत किया गया?
Which declaration was adopted at the “Youth Spiritual Summit for a Drug-Free
India” that outlined a 5-year roadmap for the de-addiction
movement?
A. प्रयागराज घोषणा-पत्र / Prayagraj
Declaration
B. काशी घोषणा-पत्र / Kashi Declaration
C. आयोध्या घोषणा-पत्र / Ayodhya
Declaration
D. नालंदा घोषणा-पत्र / Nalanda
Declaration
उत्तर: B. काशी घोषणा-पत्र /
Kashi Declaration
व्याख्या: “नशा मुक्त भारत
के लिए युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन” के दौरान काशी घोषणा-पत्र पारित किया गया।
यह घोषणा-पत्र ‘मेरा युवा (MY)
भारत फ्रेमवर्क’ का हिस्सा है, जो युवाओं को
सामाजिक अभियानों से जोड़कर एक तकनीकी-सक्षम संस्थागत ढांचा उपलब्ध कराता है। इस
घोषणा-पत्र में भारत को नशामुक्त करने के लिए 5 साल की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई
है।
5. प्रश्न: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत की रैंकिंग क्या है, और यह रैंकिंग किस
बात पर आधारित होती है? What is India's ranking in the Henley Passport
Index 2025, and what is this ranking based on?
A. 85वीं, वैश्विक व्यापार
पर आधारित / 85th, based on global trade
B. 77वीं, वीजा-फ्री
यात्रा की पहुंच पर आधारित / 77th, based on visa-free travel access
C. 65वीं, नागरिकों की
संख्या पर आधारित / 65th, based on number of citizens
D. 90वीं, पासपोर्ट जारी
करने की गति पर आधारित / 90th, based on passport issuance speed
उत्तर: B. 77वीं, वीजा-फ्री यात्रा की पहुंच पर आधारित / 77th, based on visa-free
travel access
व्याख्या: हेनले पासपोर्ट
इंडेक्स एक वैश्विक रैंकिंग है जो यह दर्शाता है कि किसी देश का पासपोर्ट धारक
कितने देशों में बिना पहले से वीजा लिए यात्रा कर सकता है। वर्ष 2025 में भारत की
रैंकिंग 85 से सुधरकर 77 हो गई है। अब
भारतीय नागरिक 59 देशों में वीज़ा-फ्री या वीज़ा ऑन अराइवल
की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इस इंडेक्स में सिंगापुर शीर्ष स्थान पर है।
6. प्रश्न: हाल ही में भारत ने संयुक्त राष्ट्र
संवाद में 'पैक्ट फॉर फ्यूचर' के प्रति
अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। यह पैक्ट किस शिखर सम्मेलन में अपनाया गया था?
Recently, India reaffirmed its
commitment to the 'Pact for the Future' at a UN dialogue. At which summit was
this pact adopted?
A. जलवायु कार्य सम्मेलन, 2023 / Climate
Action Summit, 2023
B. सतत विकास शिखर सम्मेलन, 2024 /
Sustainable Development Summit, 2024
C. समिट ऑफ़ द फ्यूचर, 2024 / Summit of
the Future, 2024
D. डिजिटल समावेशन शिखर सम्मेलन, 2023 /
Digital Inclusion Summit, 2023
उत्तर: C. समिट ऑफ़ द फ्यूचर,
2024 / Summit of the Future, 2024
व्याख्या: 'पैक्ट फॉर फ्यूचर'
को वर्ष 2024 में आयोजित "समिट ऑफ़ द
फ्यूचर" में अपनाया गया। इसमें ग्लोबल डिजिटल कॉम्पैक्ट और डिक्लेरेशन ऑन
फ्यूचर जेनरेशन्स जैसे महत्वपूर्ण खंड शामिल हैं, जो वैश्विक
डिजिटल सहयोग और भावी पीढ़ियों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए
हैं।
7. प्रश्न: हाल ही में किस द्वीप को रक्षा
उद्देश्यों के लिए अधिग्रहित करने पर लक्षद्वीप प्रशासन विचार कर रहा है, जो लक्षद्वीप का सबसे छोटा मानव-बसावट वाला द्वीप है? Question:
Recently, which island is being considered for acquisition by the Lakshadweep
administration for defense purposes, known as the smallest inhabited island in
Lakshadweep?
A. कवारत्ती / Kavaratti
B. मिनिकॉय / Minicoy
C. बिट्रा / Bitra
D. अगत्ती / Agatti
उत्तर: C. बिट्रा / Bitra
व्याख्या: बिट्रा द्वीप, जो केवल 0.105
वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है, लक्षद्वीप
का सबसे छोटा मानव-बसावट वाला द्वीप है। यह द्वीप अरब सागर में अगत्ती के पास
स्थित है और इसकी सामरिक स्थिति को देखते हुए लक्षद्वीप प्रशासन इसे रक्षा
उद्देश्यों के लिए अधिग्रहित करने पर विचार कर रहा है।
8. प्रश्न: कार्बन लीकेज (Carbon
Leakage) से आप क्या समझते हैं? What is meant by Carbon
Leakage?
A. जब कार्बन क्रेडिट सिस्टम विफल हो जाए / When
the carbon credit system fails
B. जब जीवाश्म ईंधन जलने से कार्बन सीधे वातावरण
में प्रवेश कर जाए / When fossil fuel burning directly emits carbon into
the atmosphere
C. जब कड़े पर्यावरण मानकों वाले देशों से
उद्योग कमजोर मानकों वाले देशों में स्थानांतरित हो जाएँ / When industries
relocate from countries with strict environmental standards to those with
weaker ones
D. जब पेड़-पौधे कार्बन अवशोषित करने में असफल
हों / When trees and plants fail to absorb carbon
उत्तर: C. जब कड़े पर्यावरण
मानकों वाले देशों से उद्योग कमजोर मानकों वाले देशों में स्थानांतरित हो जाएँ / When
industries relocate from countries with strict environmental standards to those
with weaker ones
व्याख्या: कार्बन लीकेज उस
स्थिति को कहते हैं जब कोई देश कठोर पर्यावरणीय मानक लागू करता है और इसके चलते
उच्च उत्सर्जन करने वाले उद्योग, इन नियमों से बचने के लिए ऐसे देशों में चले जाते हैं
जहाँ पर्यावरणीय नियम शिथिल होते हैं। इससे वैश्विक स्तर पर ग्रीनहाउस गैसों के
उत्सर्जन में कोई वास्तविक कमी नहीं आती, बल्कि यह उत्सर्जन
एक स्थान से दूसरे स्थान पर ‘लीक’ हो जाता है।
9. प्रश्न: भारत सरकार द्वारा अधिसूचित
"अपतटीय क्षेत्रों में परमाणु खनिजों के संचालन अधिकार नियम, 2025" का मुख्य उद्देश्य क्या है? What is the primary objective of the
"Offshore Areas Mineral (Operation Rights for Atomic Minerals) Rules, 2025" notified by the Government of India?
A. परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का निर्माण करना / Construction
of nuclear power plants
B. अपतटीय क्षेत्रों में परमाणु खनिजों की खोज
और खनन को नियंत्रित करना / Regulating exploration and mining of atomic
minerals in offshore areas
C. समुद्री सीमाओं की रक्षा करना / Protecting
maritime boundaries
D. समुद्र तल पर पेट्रोलियम खोज को बढ़ावा देना
/ Promoting petroleum exploration on the seabed
उत्तर: B. अपतटीय क्षेत्रों
में परमाणु खनिजों की खोज और खनन को नियंत्रित करना / Regulating
exploration and mining of atomic minerals in offshore areas
व्याख्या: 'अपतटीय क्षेत्रों
में परमाणु खनिजों के संचालन अधिकार नियम, 2025' का उद्देश्य समुद्री क्षेत्रों में यूरेनियम और थोरियम जैसे परमाणु खनिजों
के अन्वेषण और खनन को विनियमित करना है। ये नियम तब लागू होंगे जब परमाणु खनिजों
का संकेंद्रण एक निर्धारित न्यूनतम सीमा से अधिक होगा, जिससे
पर्यावरण और रणनीतिक संसाधनों की रक्षा सुनिश्चित हो सके।
10. प्रश्न: भारत में 'डिजिटल
अरेस्ट' धोखाधड़ी में सजा का पहला मामला किस राज्य में दर्ज
किया गया? In which Indian state was the first conviction recorded in a
'digital arrest' fraud case?
A. महाराष्ट्र / Maharashtra
B. तमिलनाडु / Tamil Nadu
C. पश्चिम बंगाल / West Bengal
D. कर्नाटक / Karnataka
उत्तर: C. पश्चिम बंगाल / West
Bengal
व्याख्या: 'डिजिटल अरेस्ट'
एक साइबर धोखाधड़ी है जिसमें अपराधी डर और धोखे का इस्तेमाल कर
पीड़ितों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं और उनसे धन की मांग करते हैं।
पश्चिम बंगाल में इस प्रकार की धोखाधड़ी में दोषियों को सजा मिलने का यह देश का
पहला मामला है, जिसमें एक गिरोह ने 100 से अधिक लोगों से 100
करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की थी।
11. प्रश्न: हाल ही में चीन ने किस नदी पर दुनिया
के सबसे बड़े बांध के निर्माण की शुरुआत की है, जो भारत की
सीमा के पास यू-टर्न लेती है? Recently, China began constructing the
world’s largest dam on which river, which takes a U-turn near the Indian
border?
A. मेकोंग नदी / Mekong River
B. यांग्त्ज़ी नदी / Yangtze River
C. ब्रह्मपुत्र नदी / Brahmaputra River
D. सलवीन नदी / Salween River
उत्तर: C. ब्रह्मपुत्र नदी /
Brahmaputra River
व्याख्या: चीन ने
ब्रह्मपुत्र नदी, जिसे तिब्बत में यारलुंग त्सांगपो कहा जाता है, पर
दुनिया के सबसे बड़े बांध का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यह बांध उस क्षेत्र
में बनाया जा रहा है जहाँ नदी भारत की सीमा (अरुणाचल प्रदेश) के पास यू-टर्न लेती
है। यह बांध आकार में चीन के मौजूदा ‘थ्री गॉर्जेस डैम’ से भी बड़ा हो सकता है
12. प्रश्न: भारतीय नौसेना किस देश के साथ मिलकर 32वें SIMBEX (2025) अभ्यास में भाग ले रही है?
The Indian Navy is participating in the 32nd edition of the SIMBEX (2025)
exercise with which country?
A. जापान / Japan
B. इंडोनेशिया / Indonesia
C. सिंगापुर / Singapore
D. थाईलैंड / Thailand
उत्तर: C. सिंगापुर / Singapore
व्याख्या: SIMBEX (Singapore-India Maritime
Bilateral Exercise) भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं के बीच हर वर्ष
आयोजित एक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास है। 2025 में इसका 32वां संस्करण सिंगापुर में आयोजित किया गया, जिसमें
भारतीय नौसेना ने भाग लिया।
BPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए अति उपयोगी बिहार के समसामयिक घटनाओं पर आधारित
For PDF Click here
13. प्रश्न: भारत की पहली जनजातीय जीनोम अनुक्रमण
परियोजना किस राज्य द्वारा शुरू की गई है, और इसका मुख्य
उद्देश्य क्या है? Which state has launched India’s first Tribal Genome
Sequencing Project, and what is its primary objective?
A. महाराष्ट्र – जनजातीय भाषाओं को संरक्षित
करना / Maharashtra – To preserve tribal languages
B. छत्तीसगढ़ – वन अधिकारों को सुनिश्चित करना /
Chhattisgarh – To ensure forest rights
C. गुजरात – जनजातीय आनुवंशिक बीमारियों की
पहचान / Gujarat – To identify genetic disorders in tribal communities
D. ओडिशा – पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देना / Odisha
– To promote traditional medicine
उत्तर: C. गुजरात – जनजातीय
आनुवंशिक बीमारियों की पहचान / Gujarat – To identify genetic disorders in
tribal communities
व्याख्या: गुजरात सरकार ने
भारत की पहली 'जनजातीय जीनोम अनुक्रमण परियोजना' शुरू की है,
जिसका उद्देश्य राज्य के जनजातीय समुदायों में वंशानुगत बीमारियों
की पहचान करना है। इस परियोजना के अंतर्गत 17 जिलों के 2,000
आदिवासी लोगों के जीनोम का विश्लेषण किया जाएगा ताकि उन्हें लक्षित और सटीक
स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।
14. प्रश्न: हाल ही में किस देश में
माइटोकॉन्ड्रियल डोनेशन ट्रीटमेंट (Mitochondrial Donation Treatment) से बच्चों का सफलतापूर्वक जन्म हुआ है, जिनकी माताएं
माइटोकॉन्ड्रियल बीमारियों के उच्च जोखिम में थीं? Recently, in which
country were babies successfully born through Mitochondrial Donation Treatment,
whose mothers were at high risk of transmitting mitochondrial diseases?
A. संयुक्त राज्य अमेरिका / United
States
B. यूनाइटेड किंगडम / United Kingdom
C. ऑस्ट्रेलिया / Australia
D. कनाडा / Canada
उत्तर: B. यूनाइटेड किंगडम /
United Kingdom
व्याख्या: यूनाइटेड किंगडम
में एक क्लीनिकल ट्रायल के अंतर्गत माइटोकॉन्ड्रियल डोनेशन के माध्यम से आठ बच्चों
का जन्म सफलतापूर्वक हुआ। यह तकनीक उन माताओं के लिए आशा की किरण है जो
माइटोकॉन्ड्रियल बीमारियों को अगली पीढ़ी में स्थानांतरित करने के उच्च जोखिम में होती
हैं।
15. प्रश्न: क्रॉनिक वीनस अपर्याप्तता (CVI)
क्या है? What is Chronic Venous Insufficiency (CVI)?
A. एक तंत्रिका विकार / A neurological
disorder
B. एक हृदय संबंधी स्थिति / A cardiac
condition
C. एक संचार संबंधी विकार / A
circulatory disorder
D. एक अस्थि रोग / A bone disease
उत्तर: C. एक संचार संबंधी
विकार / A circulatory disorder
व्याख्या: CVI एक ऐसी स्थिति है
जिसमें पैरों की नसें हृदय तक रक्त को ठीक से वापस नहीं ले जा पातीं, जिससे सूजन, दर्द और त्वचा में परिवर्तन जैसे लक्षण
होते हैं।
16. प्रश्न: हाल ही में WHO द्वारा किस अफ्रीकी देश को ट्रेकोमा मुक्त घोषित किया गया है? Which
African country has recently been declared trachoma-free by WHO?
A. घाना / Ghana
B. नाइजीरिया / Nigeria
C. सेनेगल / Senegal
D. इथियोपिया / Ethiopia
उत्तर: C. सेनेगल / Senegal
व्याख्या: ट्रेकोमा एक
जीवाणुजनित नेत्र रोग है जो अंधत्व का कारण बन सकता है। WHO ने सेनेगल को
इससे मुक्त घोषित किया है, यह बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य
उपलब्धि है।
17. प्रश्न: हाल ही में वन सलाहकार समिति ने
चिनाब नदी पर किस जलविद्युत परियोजना को वन भूमि के उपयोग की 'सैद्धांतिक' मंजूरी प्रदान की है? Recently,
the Forest Advisory Committee granted 'in-principle' approval for forest land
use to which hydroelectric project on the Chenab River?
A. किशनगंगा परियोजना / Kishanganga
Project
B. रैटल परियोजना / Ratle Project
C. बघलीहार परियोजना / Baglihar Project
D. सावलकोट परियोजना / Sawalkot Project
उत्तर: D. सावलकोट परियोजना
/ Sawalkot Project
व्याख्या: सावलकोट
जलविद्युत परियोजना को वन सलाहकार समिति ने चिनाब नदी पर निर्माण के लिए 'सैद्धांतिक' मंजूरी दी है। यह परियोजना भारत की उन छह प्रमुख रणनीतिक जलविद्युत
योजनाओं में शामिल है, जिनका उद्देश्य सिंधु जल संधि के तहत
भारत को मिले जल का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करना है।
18. प्रश्न: ऑटोमोटिव मिशन प्लान (AMP) 2047 का प्रमुख उद्देश्य क्या है? What is the main objective of
Automotive Mission Plan (AMP) 2047?
A. कार्बन उत्सर्जन को बढ़ाना / To
increase carbon emissions
B. भारत को वैश्विक ऑटोमोटिव लीडर बनाना / To
make India a global automotive leader
C. विदेशी कारों पर निर्भरता बढ़ाना / To
increase dependence on foreign cars
D. पेट्रोलियम आयात बढ़ाना / To increase
petroleum imports
उत्तर: B. भारत को वैश्विक
ऑटोमोटिव लीडर बनाना / To make India a global automotive leader
व्याख्या: AMP 2047 भारत के
ऑटोमोटिव क्षेत्र को नवाचार, टिकाऊ तकनीक और निर्यात पर
ध्यान केंद्रित करते हुए वैश्विक नेतृत्व की ओर ले जाने का प्रयास है।
19. प्रश्न: हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री ने
किस देश में प्रवासी भारतीय समुदाय की छठी पीढ़ी को ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया (OCI)
कार्ड देने की घोषणा की? Recently, the Indian Prime
Minister announced granting Overseas Citizenship of India (OCI) cards to the
sixth generation of the Indian diaspora in which country?
A. फिजी / Fiji
B. मॉरीशस / Mauritius
C. दक्षिण अफ्रीका / South Africa
D. त्रिनिदाद और टोबैगो / Trinidad and
Tobago
उत्तर: D. त्रिनिदाद और
टोबैगो / Trinidad and Tobago
व्याख्या: भारतीय
प्रधानमंत्री ने त्रिनिदाद और टोबैगो में प्रवासी भारतीय समुदाय की छठी पीढ़ी को OCI कार्ड देने की
घोषणा की।त्रिनिदाद और टोबैगो की लगभग 40% आबादी भारतीय मूल
की है। OCI कार्ड धारकों को वीजा-मुक्त भारत आगमन की सुविधा
होती है, साथ ही वे भारत में पढ़ाई, काम
और संपत्ति खरीद सकते हैं (कुछ विशेष कृषि भूमि को छोड़कर)।
20. प्रश्न: विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस
प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? When is World International Justice Day
observed annually?
A. 10 जून / 10 June
B. 1 अगस्त / 1 August
C. 17 जुलाई / 17 July
D. 24 अक्टूबर / 24 October
उत्तर: C. 17 जुलाई / 17
July
व्याख्या: यह दिवस
अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्याय और विश्व स्तर पर न्याय प्रणाली के समर्थन को बढ़ावा
देने के लिए हर साल 17 जुलाई को मनाया जाता है।
21. प्रश्न: हाल ही में किस दो देशों ने संयुक्त
राष्ट्र के एक सम्मेलन में दुनिया भर के अत्यधिक अमीर लोगों पर अधिक कर लगाने का
प्रस्ताव प्रस्तुत किया? Recently, which two countries proposed higher
taxation on ultra-rich individuals at a UN conference?
A. भारत और फ्रांस / India and France
B. स्पेन और ब्राज़ील / Spain and Brazil
C. अमेरिका और जापान / USA and Japan
D. जर्मनी और दक्षिण अफ्रीका / Germany
and South Africa
उत्तर: B. स्पेन और ब्राज़ील
/ Spain and Brazil
व्याख्या: स्पेन और
ब्राज़ील ने संयुक्त राष्ट्र के चौथे "फाइनेंसिंग एंड डेवलपमेंट"
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन,
जो सेविला (स्पेन) में आयोजित हुआ, में
अत्यधिक अमीर लोगों पर अधिक कर लगाने का
प्रस्ताव रखा। यह कदम आर्थिक असमानता को कम करने और SDGs (सतत
विकास लक्ष्यों) को प्राप्त करने हेतु "सेविला एक्शन प्लेटफॉर्म" के
अंतर्गत उठाया गया।
22. प्रश्न: भारत ने अपना स्वयं का अंतरिक्ष
स्टेशन किस वर्ष तक स्थापित करने का लक्ष्य रखा है? By which year has
India targeted to set up its own space station?
A. 2027
B. 2030
C. 2035
D. 2040
उत्तर: C. 2035
व्याख्या: ISRO ने घोषणा की है
कि भारत का लक्ष्य 2035 तक एक स्वतंत्र भारतीय अंतरिक्ष
स्टेशन स्थापित करना है, जो देश की अंतरिक्ष क्षमताओं में
आत्मनिर्भरता को दर्शाता है।
23. प्रश्न: भारत में "विदेशी उच्चतर शिक्षण
संस्थानों के कैंपस की स्थापना और संचालन" हेतु यूजीसी विनियम 2023 के अंतर्गत कैंपस शुरू करने वाला पहला वैश्विक विश्वविद्यालय कौन बना?
Which global university became the first to establish a campus in India under
the UGC Regulations 2023 for "Setting up and Operation of Campuses of
Foreign Higher Educational Institutions"?
A. डीकिन यूनिवर्सिटी / Deakin
University
B. वोलोंगोंग यूनिवर्सिटी / University
of Wollongong
C. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी / University
of Oxford
D. साउथैम्पटन यूनिवर्सिटी / University
of Southampton
उत्तर: D. साउथैम्पटन
यूनिवर्सिटी / University of Southampton
व्याख्या: साउथैम्पटन
यूनिवर्सिटी भारत में UGC
के 2023 के नए विनियमों के तहत गुरुग्राम में
अपना कैंपस स्थापित करने वाला पहला वैश्विक विश्वविद्यालय बना है। इससे पहले,
डीकिन और वोलोंगोंग यूनिवर्सिटी ने GIFT सिटी
में कैंपस खोले थे, पर वे इस विशेष विनियमन के तहत नहीं थे।
24. प्रश्न: हाल ही में लॉन्च किया गया 'PARAKH'
राष्ट्रीय सर्वेक्षण डिसेमिनेशन पोर्टल किस उद्देश्य से बनाया गया
है? Recently launched 'PARAKH' National Survey Dissemination Portal
serves what primary purpose?
A. स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर का मानचित्रण करने के
लिए / To map school infrastructure
B. छात्रों के प्रदर्शन से संबंधित आंकड़े साझा
करने के लिए / To disseminate student performance data
C. शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को डिजिटल बनाने
के लिए / To digitize teacher recruitment process
D. स्कूली पाठ्यक्रम को अपडेट करने के लिए / To
update school curriculum
उत्तर: B. छात्रों के
प्रदर्शन से संबंधित आंकड़े साझा करने के लिए / To disseminate student
performance data
व्याख्या: PARAKH (प्रदर्शन
मूल्यांकन, समीक्षा एवं समग्र विकास के लिये ज्ञान का
विश्लेषण), NCERT के अंतर्गत वर्ष 2023 में एक स्वतंत्र इकाई के रूप में स्थापित एक राष्ट्रीय मूल्यांकन केंद्र
है। इसका उद्देश्य छात्रों के मूल्यांकन के मानदंड तय करना और राज्यों/UTs को शिक्षा नीति में सुधार हेतु सहायता प्रदान करना है। इसका हाल ही में
शुरू किया गया पोर्टल छात्रों के प्रदर्शन से जुड़े राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय
आंकड़ों को सार्वजनिक रूप से साझा करता है, जिससे शिक्षा की
गुणवत्ता पर केंद्रित योजनाएं बनाई जा सकें।
25. प्रश्न: भारत का दूसरा सबसे लंबा केबल-स्टे
ब्रिज, सिगांडूर ब्रिज, किस राज्य में
स्थित है? In which state is India’s second-longest cable-stayed bridge,
Sigandur Bridge, located?
A. केरल / Kerala
B. कर्नाटक / Karnataka
C. ओडिशा / Odisha
D. आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
उत्तर: B. कर्नाटक / Karnataka
व्याख्या: शरावती नदी के
बैकवाटर पर स्थित सिगांडूर ब्रिज, कर्नाटक के शिवमोगा ज़िले में है और यह हावड़ा ब्रिज
के बाद भारत का दूसरा सबसे लंबा केबल-स्टे ब्रिज है।
26. प्रश्न: भारत की पहली रो-रो (Roll-on/Roll-off)
फेरी सेवा किस नदी पर शुरू की गई है? India’s first
Roll-on/Roll-off (Ro-Ro) ferry service has been launched on which river?
A. गंगा नदी / Ganga River
B. गोमती नदी / Gomti River
C. मंदोवी नदी / Mandovi River
D. नर्मदा नदी / Narmada River
उत्तर: C. मंदोवी नदी / Mandovi
River
व्याख्या: गोवा सरकार ने
मंदोवी नदी पर भारत की पहली रो-रो फेरी सेवा शुरू की है, जो चोराव द्वीप को
रिबांदर से जोड़ती है।
27. प्रश्न: हाल ही में भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के कोस्ट गार्ड
द्वारा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किस मिशन की
शुरुआत की गई? Recently, the Coast Guards of India, Japan, the USA, and
Australia launched which mission to enhance maritime cooperation in the
Indo-Pacific region?
A. क्वाड मैरीटाइम अलायंस / QUAD
Maritime Alliance
B. SAGAR कोऑपरेशन मिशन / SAGAR
Cooperation Mission
C. क्वाड एट सी शिप ऑब्जर्वर मिशन / QUAD
at Sea Ship Observer Mission
D. इंडो-पैसिफिक विजिलेंस एक्सरसाइज / Indo-Pacific
Vigilance Exercise
उत्तर: C. क्वाड एट सी शिप
ऑब्जर्वर मिशन / QUAD at Sea Ship Observer Mission
व्याख्या: QUAD at Sea Ship Observer Mission को 2024 में विलमिंगटन घोषणा के तहत लॉन्च किया गया, जिसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चारों क्वाड देशों के कोस्ट
गार्ड के बीच सामुद्रिक सहयोग, सुरक्षा और आपसी समन्वय को
सुदृढ़ बनाना है। यह भारत की SAGAR नीति (Security
and Growth for All in the Region) के मूल्यों के अनुरूप है।
विलमिंगटन घोषणा में क्वाड लीडर्स ने कानून के शासन, लोकतंत्र
और क्षेत्रीय अखंडता की प्रतिबद्धता दोहराई थी।
28. प्रश्न: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की थीम
क्या थी, और इसमें शुरू की गई “स्वच्छ शहर भागीदारी” पहल का
उद्देश्य क्या है? What was the theme of Swachh Survekshan 2024-25,
and what is the objective of the "Swachh City Partnership" initiative
introduced in it?
A. हर घर साफ़ – शहरी स्वच्छता के लिए जन सहयोग
/ Har Ghar Saaf – Public participation for urban sanitation
B. 3R: रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल – कमजोर शहरों को मार्गदर्शन / 3R:
Reduce, Reuse, Recycle – Mentoring underperforming cities
C. क्लीन इंडिया – नवाचार के माध्यम से सफाई / Clean
India – Innovation-based cleanliness
D. सस्टेनेबल सिटीज़ – हरित विकास की दिशा में /
Sustainable Cities – Towards green development
उत्तर: B. 3R: रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल –
कमजोर शहरों को मार्गदर्शन / 3R: Reduce, Reuse, Recycle – Mentoring
underperforming cities
व्याख्या: स्वच्छ सर्वेक्षण
2024-25, जो कि विश्व का सबसे बड़ा शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण है, अपने 9वें संस्करण में "Reduce, Reuse, Recycle (3Rs)" थीम पर आधारित रहा। इस अवसर पर “स्वच्छ
शहर भागीदारी” नामक एक नई पहल की शुरुआत की गई, जिसके
अंतर्गत 78 शीर्ष प्रदर्शन करने वाले शहर अपने राज्यों के कम प्रदर्शन वाले एक-एक
शहर को अपनाकर उन्हें बेहतर दिशा और सहयोग प्रदान करेंगे।
29. प्रश्न: विश्व युवा कौशल दिवस 2025 की थीम क्या है? What is the theme of World Youth Skills Day
2025?
A. “कौशल विकास और वैश्विक व्यापार” / "Skills
Development and Global Trade"
B. “हर युवा को डिजिटल शक्ति” / "Digital
Power to Every Youth"
C. “AI और डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा
सशक्तिकरण” / "Empowering Youth through AI and Digital Skills"
D. “हर हाथ को काम” / "Employment
for Every Hand"
उत्तर: C. “AI और डिजिटल
कौशल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण” / "Empowering Youth through AI
and Digital Skills"
व्याख्या: 15 जुलाई को मनाया
जाने वाला यह दिवस इस वर्ष कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डिजिटल क्षमता के माध्यम से
युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है।
30. प्रश्न: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की पहली महिला महानिदेशक (DG) कौन नियुक्त हुई हैं?
Who has become the first woman Director General (DG) of Railway Protection
Force (RPF)?
A. आरती शर्मा / Aarti Sharma
B. किरण बेदी / Kiran Bedi
C. सोनाली मिश्रा / Sonali Mishra
D. मंजुला सिंह / Manjula Singh
उत्तर: C. सोनाली मिश्रा / Sonali
Mishra
व्याख्या: सोनाली मिश्रा, 1993 बैच की मध्य
प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें रेलवे सुरक्षा
बल की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
31. प्रश्न: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? Who has been
appointed as the new Chairperson of the National Medical Commission (NMC)?
A. डॉ. विनीत जोशी / Dr. Vineet Joshi
B. डॉ. आरएन टंडन / Dr. RN Tandon
C. डॉ. अभिजात सेठ / Dr. Abhijat Sheth
D. डॉ. सौरभ लोहिया / Dr. Saurabh Lohia
उत्तर: C. डॉ. अभिजात सेठ / Dr.
Abhijat Sheth
व्याख्या: केंद्रीय
मंत्रिमंडल ने डॉ. अभिजात सेठ को NMC के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। वे
चिकित्सा शिक्षा सुधार और नियमन के क्षेत्र में व्यापक अनुभव रखते हैं।
32. प्रश्न: हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल
ब्यूरो (NCB) द्वारा डार्कनेट पर चल रहे अंतर्राष्ट्रीय ड्रग
रैकेट का भंडाफोड़ किस अभियान के तहत किया गया? Recently, under which
operation did the Narcotics Control Bureau (NCB) bust an international drug
racket running on the darknet?
A. ऑपरेशन गामा / Operation Gamma
B. ऑपरेशन मेलन / Operation Melon
C. ऑपरेशन हेज़ / Operation Haze
D. ऑपरेशन साइबरक्लाउड / Operation
Cybercloud
उत्तर: B. ऑपरेशन मेलन / Operation
Melon
व्याख्या: नारकोटिक्स
कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ‘ऑपरेशन मेलन’ के तहत डार्कनेट के माध्यम से चलाए जा रहे एक
अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया। इस रैकेट में LSD ब्लॉट्स, केटामाइन जैसी हेल्यूसिनोजेनिक ड्रग्स और
क्रिप्टोकरेंसी जब्त की गईं।
33. प्रश्न: हाल ही में कोयला मंत्रालय ने खदानों
के बंद होने के बाद पुनः उपयोग और सामुदायिक विकास हेतु किस ढांचे (फ्रेमवर्क) की
शुरुआत की है? Recently, the Ministry of Coal launched which framework
for post-closure mine reuse and community development?
A. RENEW Framework
B. SUSTAIN Framework
C. RECLAIM Framework
D. REVIVE Framework
उत्तर: C. RECLAIM Framework
व्याख्या: कोयला मंत्रालय
ने हाल ही में "रिक्लेम फ्रेमवर्क" (RECLAIM Framework) लॉन्च किया है,
जो खदानों के बंद होने के बाद उनके पुनः उपयोग और स्थानीय समुदायों
की समावेशी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक मार्गदर्शिका प्रदान करता
है।
34. प्रश्न: भारत का पहला डिजिटल खानाबदोश गाँव (Digital
Nomad Village) किसे घोषित किया गया है? Which village has
been declared India’s first Digital Nomad Village?
A. मलाणा, हिमाचल प्रदेश /
Malana, Himachal Pradesh
B. हंपी, कर्नाटक / Hampi,
Karnataka
C. याकतेन, सिक्किम / Yakten,
Sikkim
D. अरकू घाटी, आंध्र
प्रदेश / Araku Valley, Andhra Pradesh
उत्तर: C. याकतेन, सिक्किम / Yakten, Sikkim
व्याख्या: सिक्किम के
पाक्योंग ज़िले का याकतेन गाँव देश का पहला आधिकारिक डिजिटल खानाबदोश गाँव घोषित
किया गया है, जिसका उद्देश्य दूरस्थ कार्य को बढ़ावा देना और स्थानीय पर्यटन को सशक्त
बनाना है।
35. प्रश्न: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना
की कुल लंबाई और अनुमानित लागत क्या है? What is the total length and
estimated cost of the Mumbai-Ahmedabad Bullet Train project?
A. 600 किमी, ₹90,000
करोड़ / 600 km, ₹90,000 crore
B. 508 किमी, ₹1.1 लाख
करोड़ / 508 km, ₹1.1 lakh crore
C. 450 किमी, ₹70,000
करोड़ / 450 km, ₹70,000 crore
D. 512 किमी, ₹1.25 लाख
करोड़ / 512 km, ₹1.25 lakh crore
उत्तर: B. 508 किमी, ₹1.1 लाख करोड़ / 508 km, ₹1.1 lakh crore
व्याख्या: भारत की पहली
बुलेट ट्रेन परियोजना मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किमी लंबी है, जिसमें गुजरात में
352 किमी और महाराष्ट्र में 156 किमी मार्ग शामिल है। इसकी अनुमानित लागत ₹1.1 लाख
करोड़ है।
36. प्रश्न: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा शुरू की गई "3 बाय 35" पहल का मुख्य उद्देश्य क्या है? Question: What is the primary
objective of the "3 by 35" initiative launched by the World Health
Organization (WHO)?
A. 2035 तक तीन प्रकार की दवाओं की universal
access सुनिश्चित करना / To ensure universal access to
three types of medicines by 2035
B. 2035 तक 3 प्रमुख
गैर-संचारी रोगों को समाप्त करना / To eliminate 3 major non-communicable
diseases by 2035
C. 2035 तक तंबाकू, शराब
और शर्करा युक्त पेय पर स्वास्थ्य कर के माध्यम से 50% मूल्य
वृद्धि करना / To increase the price of tobacco, alcohol, and sugary
beverages by 50% through health tax by 2035
D. तीन प्रमुख खाद्य वस्तुओं पर सब्सिडी देना / To
subsidize three major food items
उत्तर: C. 2035 तक तंबाकू,
शराब और शर्करा युक्त पेय पर स्वास्थ्य कर के माध्यम से 50% मूल्य वृद्धि करना / To increase the price of tobacco, alcohol,
and sugary beverages by 50% through health tax by 2035
व्याख्या:WHO की "3
बाय 35" पहल का उद्देश्य है कि अगले 10
वर्षों में (यानि 2035 तक), तंबाकू, शराब और शर्करा युक्त पेय पदार्थों की
कीमतों में कम से कम 50% की वृद्धि की जाए। यह वृद्धि
स्वास्थ्य कर के माध्यम से की जाएगी ताकि मोटापा और गैर-संचारी रोगों (NCDs)
को रोका जा सके। WHO के अनुसार यह कर सबसे
अधिक लागत-प्रभावी सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों में से एक है।
37. प्रश्न: माइक्रोसॉफ्ट ने प्रोटीन व्यवहार को
समझने के लिए किस AI प्रणाली की शुरुआत की है? Which
AI system has Microsoft launched to study protein behavior?
A. BioSense
B. BioAI
C. BioEmu
D. GeneTrack
उत्तर: C. BioEmu
व्याख्या: BioEmu एक नवीनतम AI
प्रणाली है। इसे माइक्रोसॉफ्ट तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के राइस
विश्वविद्यालय और जर्मनी के फ्री यूनिवर्सिटेट के शोधकर्ताओं ने विकसित किया है। इसका
उद्देश्य प्रोटीन संरचना और व्यवहार की समझ को गति देना है, जो
स्वास्थ्य अनुसंधान के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण है।
38. प्रश्न: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में
मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) किस उद्देश्य से शुरू किया गया है? For what purpose has the
Election Commission of India launched the Special Intensive Revision (SIR) of
the electoral roll in Bihar?
A. मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने के लिए / To
increase the number of polling stations
B. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की जांच के लिए /
To inspect electronic voting machines
C. सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल
करने के लिए / To include all eligible citizens in the electoral roll
D. चुनाव कर्मियों की नियुक्ति के लिए / To
appoint election officials
उत्तर: C. सभी पात्र
नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए / To include all eligible
citizens in the electoral roll
व्याख्या: विशेष गहन
पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया का उद्देश्य सभी योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में सम्मिलित
करना है। यह कार्य बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) द्वारा घर-घर
जाकर सत्यापन के माध्यम से किया जाता है। यह प्रक्रिया संविधान के अनुच्छेद 324
और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 21
के अंतर्गत कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त है।
39. प्रश्न: भारत किस बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास
में भाग ले रहा है जिसकी अगुवाई ऑस्ट्रेलिया कर रहा है? India is
participating in which multinational military exercise led by Australia?
A. Indo-Pacific Shield 2025
B. Talisman Sabre 2025
C. Operation Sea Guard 2025
D. Pacific Sentinel 2025
उत्तर: B. Talisman Sabre 2025
व्याख्या: टैलिसमैन सेबर
2025 एक प्रमुख सैन्य अभ्यास है जिसमें भारत समेत 19 देश भाग ले रहे हैं। यह
अभ्यास 13 जुलाई 2025 से शुरू हुआ और इसका नेतृत्व ऑस्ट्रेलिया कर रहा है।
Contact No. 74704-95829BPSC Telegram Group (Pre and Mains)अभ्यास मूल्यांकन एवं मॉडल उत्तर प्राप्त करने हेतु ग्रुप ज्वाइन करें।
For PDF Click here
40. प्रश्न: ग्लोबल पीस इंडेक्स (GPI)
2024 के 19वें संस्करण के अनुसार निम्नलिखित
में से कौन-सा कथन सही है? Question: According to the 19th edition of the
Global Peace Index (GPI) 2024, which of the following statements is correct?
A. भारत ने GPI में शीर्ष 50 देशों में स्थान प्राप्त किया है। / India ranked among the top
50 in GPI.
B. दक्षिण एशिया को सबसे शांतिपूर्ण क्षेत्र
घोषित किया गया। / South Asia was declared the most peaceful region.
C. आइसलैंड सबसे शांतिपूर्ण देश है और भारत को 115वां स्थान प्राप्त हुआ है। / Iceland is the most peaceful
country, and India ranked 115th.
D. रूस को इस सूची में शीर्ष 10 में शामिल किया गया है। / Russia ranked in the top 10 in the
list.
उत्तर: C. आइसलैंड सबसे
शांतिपूर्ण देश है और भारत को 115वां स्थान प्राप्त हुआ है।
व्याख्या:ग्लोबल पीस
इंडेक्स (GPI) 2024 को इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) द्वारा
जारी किया गया, जिसमें कुल 163 देशों
को शामिल किया गया। इस रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में शांति की स्थिति और खराब हुई
है। आइसलैंड लगातार सबसे शांतिपूर्ण देश बना हुआ है जबकि रूस सबसे कम शांतिपूर्ण
देश (163वां) है। भारत को इस सूची में 115वां स्थान मिला है और दक्षिण एशिया को दुनिया का दूसरा सबसे अशांत क्षेत्र
माना गया है।
41. प्रश्न: भारत का पहला ISO 9001:2015 प्रमाणित पुलिस स्टेशन कौन सा है? Which is the first ISO
9001:2015 certified police station in India?
A. पणजी पुलिस स्टेशन / Panaji Police
Station
B. अलप्पुझा पुलिस स्टेशन / Alappuzha
Police Station
C. अर्थुंकल पुलिस स्टेशन / Arthunkal
Police Station
D. कोल्लम पुलिस स्टेशन / Kollam Police
Station
उत्तर: C. अर्थुंकल पुलिस
स्टेशन / Arthunkal Police Station
व्याख्या: केरल के अलप्पुझा
जिले में स्थित अर्थुंकल पुलिस स्टेशन को अपराध रोकथाम, जांच और नागरिक
सेवाओं में उत्कृष्टता के लिए यह मान्यता प्राप्त हुई है।
42. प्रश्न: असम सरकार द्वारा शुरू की गई 'गजह मित्र' पहल का मुख्य उद्देश्य क्या है? What
is the main objective of the 'Gajah Mitra' initiative launched by the Assam
Government?
A. हाथी पर्यटन को बढ़ावा देना / Promote
elephant tourism
B. हाथियों की संख्या बढ़ाना / Increase
elephant population
C. स्थानीय समुदायों और हाथियों दोनों की रक्षा
करना / Protect both local communities and elephants
D. हाथी अभयारण्य बनाना / Build elephant
sanctuaries
उत्तर: C. स्थानीय समुदायों
और हाथियों दोनों की रक्षा करना/Protect both local communities and
elephants
व्याख्या: यह पहल मानव-हाथी
संघर्ष को कम करने, सुरक्षित गलियारे बनाने और सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व सुनिश्चित करने हेतु
कार्य करती है।
43. प्रश्न: महाराष्ट्र सरकार ने किस त्योहार को
राज्य का आधिकारिक त्योहार घोषित किया है? Which festival has been
declared an official state festival by the Maharashtra Government?
A. दिवाली / Diwali
B. गणेशोत्सव / Ganeshotsav
C. गुड़ी पड़वा / Gudi Padwa
D. नवरात्रि / Navratri
उत्तर: B. गणेशोत्सव / Ganeshotsav
व्याख्या: महाराष्ट्र सरकार
ने सार्वजनिक गणेशोत्सव को आधिकारिक राज्य त्योहार घोषित कर सरकारी सहायता
सुनिश्चित की है।
44. प्रश्न: “ग्रुप ऑफ फ्रेंड्स” की बैठक में भारत ने किस प्रतिबद्धता को दोहराया? In the “Group of
Friends” meeting, what commitment did India reiterate?
A. सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति / Achievement
of Sustainable Development Goals
B. विकासशील देशों को ऋण राहत / Debt
relief for developing countries
C. जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक सहयोग / Global
cooperation on climate change
D. शांति स्थापना सैनिकों के खिलाफ अपराधों में
न्याय सुनिश्चित करना / Ensuring justice for crimes against peacekeeping
personnel
उत्तर: D. शांति स्थापना
सैनिकों के खिलाफ अपराधों में न्याय सुनिश्चित करना / Ensuring justice for
crimes against peacekeeping personnel
व्याख्या: "ग्रुप ऑफ
फ्रेंड्स (GOF)" एक ऐसा समूह है जिसकी स्थापना 2022 में भारत के नेतृत्व में की गई थी।
इसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के शांति स्थापना मिशनों में तैनात सैनिकों के
खिलाफ हिंसात्मक घटनाओं में जवाबदेही तय करना और उनके लिए न्याय सुनिश्चित करना
है।
45. प्रश्न: संशोधित बेसल III मानदंड से किन बैंकों को बाहर रखा गया है? Which banks have been
excluded from the revised Basel III norms?
A. निजी बैंक / Private Banks
B. सहकारी बैंक / Cooperative Banks
C. स्थानीय क्षेत्र बैंक, भुगतान
बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक / LABs, Payment Banks,
RRBs
D. विदेशी बैंक / Foreign Banks
उत्तर: C. स्थानीय क्षेत्र
बैंक, भुगतान बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण
बैंक / LABs, Payment Banks, RRBs
व्याख्या: इन बैंकों को छूट
दी गई है ताकि वे अपनी सीमित गतिविधियों और संसाधनों के अनुरूप नियमन पा सकें।
46. प्रश्न: विश्व जनसंख्या दिवस 2025 का विषय क्या है? What is the theme of World Population Day
2025?
A. "कल की लड़कियों को सशक्त बनाना" /
"Empowering girls for tomorrow"
B. "युवा सशक्तिकरण और टिकाऊ भविष्य"
/ "Youth Empowerment for Sustainable Future"
C. "जनसंख्या और जलवायु" / "Population
and Climate"
D. "युवाओं को एक निष्पक्ष और आशावान
दुनिया में अपने इच्छित परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना" / "Empowering
youth to build the families they want in a fair and hopeful world"
उत्तर: D. "युवाओं को
एक निष्पक्ष और आशावान दुनिया में अपने इच्छित परिवार बनाने के लिए सशक्त
बनाना" / "Empowering youth to build the families they want in
a fair and hopeful world"
व्याख्या: यह थीम युवाओं को
उनके प्रजनन निर्णयों में स्वतंत्रता और अवसर देने पर बल देती है।
47. प्रश्न: स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट
इंटरनेट सेवा प्रदान करने का लाइसेंस किसने दिया? Who granted the license
to Starlink to provide satellite-based internet in India?
A. ISRO
B. दूरसंचार विभाग / Department of
Telecommunications (DoT)
C. IN-SPACe
D. ट्राई / TRAI
उत्तर: C. IN-SPACe
व्याख्या: IN-SPACe ने एलोन
मस्क की स्टारलिंक कंपनी को भारत में सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सेवा देने की अनुमति
दी है।
48. प्रश्न: Nvidia का
बाजार मूल्य किन देशों को छोड़कर सभी से अधिक है? Nvidia’s market
capitalization is greater than that of all countries except which of the
following?
A. अमेरिका, ब्रिटेन,
चीन, भारत, जर्मनी / USA,
UK, China, India, Germany
B. अमेरिका, चीन, जापान, हांगकांग, भारत / USA,
China, Japan, Hong Kong, India
C. अमेरिका, फ्रांस,
रूस, भारत, कनाडा / USA,
France, Russia, India, Canada
D. अमेरिका, चीन, जापान, ब्रिटेन, रूस / USA,
China, Japan, UK, Russia
उत्तर: B. अमेरिका, चीन, जापान, हांगकांग, भारत / USA, China, Japan, Hong Kong, India
व्याख्या: Nvidia अब दुनिया की
सबसे मूल्यवान तकनीकी कंपनियों में से एक बन गई है।
49. प्रश्न: आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा SMoSS
प्रणाली शुरू करने का उद्देश्य क्या है? What is the purpose
of launching the SMoSS system by Andhra Pradesh Government?
A. जल प्रदूषण की निगरानी / Monitor
water pollution
B. भूकंप की चेतावनी / Earthquake
detection
C. मच्छरों की निगरानी और रोग नियंत्रण / Mosquito
surveillance and disease control
D. स्मार्ट सिंचाई प्रणाली / Smart
irrigation system
उत्तर: C. मच्छरों की
निगरानी और रोग नियंत्रण / Mosquito surveillance and disease control
व्याख्या: स्मार्ट मच्छर
निगरानी प्रणाली (SMoSS)
यह AI और IoT आधारित
प्रणाली मच्छरों की आबादी पर नजर रखती है जिससे डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों पर
नियंत्रण पाया जा सके।
50. प्रश्न: ‘कला सेतु’ चुनौती का उद्देश्य क्या
है? What is the objective of the 'Kala Setu' challenge?
A. दृश्य कला को बढ़ावा देना / Promote
visual arts
B. प्राचीन लिपियों का अनुवाद करना / Translate
ancient scripts
C. भारतीय भाषाओं में AI-संचालित
सामग्री निर्माण को बढ़ावा देना / Promote AI-driven content creation in
Indian languages
D. ग्रामीण क्षेत्रों में पुल बनाना / Build
bridges in rural areas
उत्तर: C. भारतीय भाषाओं में
AI-संचालित सामग्री निर्माण को बढ़ावा देना / Promote
AI-driven content creation in Indian languages
व्याख्या: यह चुनौती भारतीय
भाषाओं में डिजिटल क्रिएशन को सशक्त बनाने के लिए AI टूल्स और स्टार्टअप्स को प्रेरित करती
है।
51. प्रश्न: अस्ताना, कजाकिस्तान
में आयोजित विश्व मुक्केबाज़ी कप 2025 में भारत ने कितने
स्वर्ण पदक जीते? In which event did India win 6 gold medals at the 2025
World Boxing Cup held in Astana, Kazakhstan?
A. 7 स्वर्ण / 7 Gold
B. 4 स्वर्ण / 4 Gold
C. 3 स्वर्ण / 3 Gold
D. 5 स्वर्ण / 5 Gold
उत्तर: C. 3 स्वर्ण / 3
Gold
व्याख्या: कज़ाख्स्तान के
अस्ताना में विश्व मुक्केबाजी कप में भारत की जैस्मीन लाम्बोरिया, साक्षी और नूपुर ने
अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। भारत ने तीन स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य सहित कुल 11 पदक हासिल किए।
52. प्रश्न: "ग्लोबल साउथ" शब्द किस
संदर्भ में उपयोग किया जाता है? Question: The term "Global
South" is used in reference to which of the following?
A. केवल उन देशों के लिए जो भूमध्य रेखा के
उत्तर में हैं / Only countries located north of the equator
B. विकसित और औद्योगीकृत देशों के लिए / For
developed and industrialized countries
C. तकनीकी और सामाजिक दृष्टि से कम विकसित देशों
के लिए / For less technologically and socially developed countries
D. केवल अफ्रीका और यूरोप के लिए / Only
for Africa and Europe
उत्तर: C. तकनीकी और सामाजिक
दृष्टि से कम विकसित देशों के लिए / For less technologically and socially
developed countries
व्याख्या: "ग्लोबल
साउथ" शब्द का उपयोग उन देशों के लिए किया जाता है जो आर्थिक, तकनीकी और सामाजिक
दृष्टि से अपेक्षाकृत कम विकसित माने जाते हैं। ये देश सामान्यतः अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका क्षेत्रों में स्थित होते हैं। ब्रांट रिपोर्ट (1980)
में इस शब्दावली को प्रमुखता मिली, जिसमें
वैश्विक असमानता को दर्शाने हेतु "ग्लोबल नॉर्थ" (विकसित राष्ट्र) और
"ग्लोबल साउथ" (विकासशील राष्ट्र) के बीच विभाजन किया गया था।
53. प्रश्न: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस,
बेंगलुरु द्वारा शुरू की गई BHARAT पहल का
उद्देश्य क्या है? What is the aim of the BHARAT initiative launched
under the Longevity India Programme by IISc Bangalore?
A. ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार / Rural
health improvement
B. उम्र बढ़ने के संकेतकों का मानचित्रण / Mapping
aging biomarkers
C. कृषि नवाचार / Agricultural
innovation
D. डिजिटल स्वास्थ्य डेटा संग्रह / Digital
health data collection
उत्तर: B. उम्र बढ़ने के
संकेतकों का मानचित्रण / Mapping aging biomarkers
व्याख्या: BHARAT पहल भारतीयों
में उम्र बढ़ने को प्रभावित करने वाले बायोमार्कर्स को पहचानने पर केंद्रित है।
54. प्रश्न: सूरीनाम की पहली महिला राष्ट्रपति
कौन बनी हैं? Who has been elected as the first female President of
Suriname?
A. जूलिया थॉम्पसन / Julia Thompson
B. जेनिफर गीरलिंग्स सिमन्स / Jennifer
Geerlings-Simons
C. लूसी वैनडर / Lucy Vander
D. मरिया डीसूजा / Maria D’Souza
उत्तर: B. जेनिफर गीरलिंग्स
सिमन्स / Jennifer Geerlings-Simons
व्याख्या: जेनिफर सिमन्स को
सूरीनाम की संसद द्वारा देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है।
55. प्रश्न: हाल ही में अफ्रीका की सबसे बड़ी
जलविद्युत परियोजना मानी जाने वाली ‘ग्रैंड इथियोपियन रेनेसां डैम (GERD)’ किस नदी पर बनकर तैयार हुई है? Recently, Africa's largest
hydroelectric project, the Grand Ethiopian Renaissance Dam (GERD), has been
completed on which river?
A. व्हाइट नील नदी / White Nile River
B. कांगो नदी / Congo River
C. ब्लू नील नदी / Blue Nile River
D. नाइजर नदी / Niger River
उत्तर: C. ब्लू नील नदी / Blue
Nile River
व्याख्या: ग्रैंड इथियोपियन
रेनेसां डैम (GERD) अब पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है और यह ब्लू नील नदी पर स्थित है। यह
परियोजना इथियोपिया की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने और अफ्रीका में सबसे बड़ी
जलविद्युत परियोजना के रूप में जानी जाती है। ब्लू नील नदी नील नदी की एक प्रमुख
सहायक नदी है जो इथियोपिया से शुरू होकर सूडान के रास्ते मिस्र तक जाती है।
56. प्रश्न: 17वां BRICS
शिखर सम्मेलन 2025 कहाँ आयोजित हुआ था?
Where was the 17th BRICS Summit 2025 held?
A. नई दिल्ली / New Delhi
B. जोहान्सबर्ग / Johannesburg
C. बीजिंग / Beijing
D. रियो डी जनेरियो / Rio de Janeiro
उत्तर: D. रियो डी जनेरियो /
Rio de Janeiro
व्याख्या: यह सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025 को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित हुआ, जिसका
मुख्य विषय वैश्विक शासन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता रहा।
57. प्रश्न: हाल ही में संथाल विद्रोह की 170वीं
वर्षगांठ को किस रूप में मनाया गया? Recently, the 170th
anniversary of the Santhal Rebellion was commemorated as which of the
following?
A. आदिवासी स्वाभिमान दिवस / Tribal
Pride Day
B. क्रांति स्मृति दिवस / Revolution
Memorial Day
C. हूल दिवस / Hul Diwas
D. स्वतंत्रता संग्राम स्मृति दिवस / Freedom
Struggle Memorial Day
उत्तर: C. हूल दिवस / Hul
Diwas
व्याख्या: संथाल विद्रोह
(1855–56) भारत के शुरुआती जनजातीय विद्रोहों में से एक था, जिसे झारखंड के
दामिन-ए-कोह क्षेत्र में स्थित राजमहल पहाड़ियों में संथाल जनजाति ने ब्रिटिश शासन
और महाजनी शोषण के खिलाफ छेड़ा था। सिद्धू और कान्हू मुर्मू इसके प्रमुख
नेतृत्वकर्ता थे। इस विद्रोह को 1857 की क्रांति के पूर्व संकेत और प्रेरणा स्रोत
के रूप में भी देखा जाता है। इसी ऐतिहासिक संघर्ष की स्मृति में इसे हूल (क्रांति)
दिवस के रूप में मनाया जाता है।
58. प्रश्न: भारत के पहले राष्ट्रीय बायोबैंक का
उद्घाटन कहाँ हुआ? Where was India's first National Biobank inaugurated?
A. हैदराबाद / Hyderabad
B. भुवनेश्वर / Bhubaneswar
C. नई दिल्ली / New Delhi
D. मुंबई / Mumbai
उत्तर: C. नई दिल्ली / New
Delhi
व्याख्या: CSIR-IGIB (नई
दिल्ली) में इस बायोबैंक का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा
किया गया।
59. प्रश्न: भारतीय नौसेना की पहली महिला फाइटर
पायलट कौन बनी हैं? Who became the first woman fighter pilot in the
Indian Navy?
A. शिवांगी शर्मा / Shivangi Sharma
B. भावना कंठ / Bhawana Kanth
C. आस्था पूनिया / Aastha Poonia
D. हर्षिता मलिक / Harshita Malik
उत्तर: C. आस्था पूनिया / Aastha
Poonia
व्याख्या: सब-लेफ्टिनेंट
आस्था पूनिया भारतीय नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट बनी हैं।
60. प्रश्न: सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में किस
वर्ग के कर्मचारियों को पहली बार आंतरिक प्रशासनिक पदों पर आरक्षण देने की औपचारिक
नीति शुरू की गई है? Recently, the Supreme Court initiated a formal
reservation policy for which category of employees in internal administrative
posts for the first time?
A. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) /
Economically Weaker Sections (EWS)
B. महिला कर्मचारी / Women Employees
C. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST)
कर्मचारी / Scheduled Castes and Scheduled Tribes (SC/ST)
Employees
D. विकलांग कर्मचारी / Persons with
Disabilities (PwDs)
उत्तर: C. अनुसूचित जाति और
अनुसूचित जनजाति (SC/ST) कर्मचारी / Scheduled Castes
and Scheduled Tribes (SC/ST) Employees
व्याख्या: सुप्रीम कोर्ट ने
पहली बार अपने आंतरिक प्रशासनिक पदों जैसे रजिस्ट्रार, असिस्टेंट
लाइब्रेरियन, चैम्बर अटेंडेंट आदि पर SC/ST कर्मचारियों के लिए आरक्षण नीति को औपचारिक रूप से लागू किया है। यह नीति
न्यायिक पदों (जजों) पर लागू नहीं होगी। केंद्र सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार,
SC वर्ग को 15% और ST वर्ग को 7.5% आरक्षण का
प्रावधान किया गया है।
61. प्रश्न: भारत का पहला तितली अभयारण्य किस
राज्य में स्थित है? India's first butterfly sanctuary is located in
which state?
A. महाराष्ट्र / Maharashtra
B. केरल / Kerala
C. तमिलनाडु / Tamil Nadu
D. मेघालय / Meghalaya
उत्तर: B. केरल / Kerala
व्याख्या: यह अरालम
बटरफ्लाई सैंक्चुअरी केरल के कन्नूर जिले में स्थित है।
62. प्रश्न: डी. गुकेश ने सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड
ब्लिट्ज 2025 का खिताब कहाँ जीता? Where did D.
Gukesh win the Rapid title at the SuperUnited Rapid & Blitz 2025?
A. बर्लिन / Berlin
B. ज़गरेब / Zagreb
C. डबलिन / Dublin
D. पेरिस / Paris
उत्तर: B. ज़गरेब / Zagreb
व्याख्या: क्रोएशिया के
ज़गरेब में आयोजित इस टूर्नामेंट में डी. गुकेश ने रैपिड खिताब जीता।
63. प्रश्न: भारत का पहला पैरामीट्रिक मौसम
डेरिवेटिव किस पर आधारित है? India’s first parametric weather derivative
is based on which factor?
A. तापमान / Temperature
B. आर्द्रता / Humidity
C. वर्षा / Rainfall
D. वायु गुणवत्ता / Air Quality
उत्तर: C. वर्षा / Rainfall
व्याख्या: NCDEX और IMD द्वारा संयुक्त रूप से वर्षा आधारित डेरिवेटिव्स को विकसित किया गया है।
64. प्रश्न: हाल ही में भारत सरकार द्वारा बाढ़
का दो दिन पूर्व पूर्वानुमान देने हेतु किस वेब-आधारित एकीकृत प्रणाली का उद्घाटन
किया गया है? Recently, which web-based integrated system was launched by
the Government of India to forecast floods two days in advance?
A. एफ-प्रेडिक्ट / F-PREDICT
B. सी-फ्लड / C-FLOOD
C. हाईड्रोमैप / Hydromap
D. फ्लडवॉच / FloodWatch
उत्तर: B. सी-फ्लड / C-FLOOD
व्याख्या: केंद्रीय जल
शक्ति मंत्री द्वारा C-FLOOD
(सी-फ्लड) नामक एकीकृत बाढ़ पूर्वानुमान प्रणाली का उद्घाटन किया
गया। यह एक वेब-आधारित प्लेटफ़ॉर्म है जो गांव स्तर तक बाढ़ पूर्वानुमान दो दिन
पहले देने की क्षमता रखता है। यह प्रणाली 2-डी
हाइड्रोडायनेमिक मॉडलिंग पर आधारित है और बाढ़ जलप्लावन के नक्शे व जल स्तर की
भविष्यवाणियाँ प्रदान करके आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
65. प्रश्न: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के
तहत जीएसटी परिषद (GST Council) का गठन किया गया है? Under
which Article of the Indian Constitution is the GST Council constituted?
A. अनुच्छेद 246A / Article 246A
B. अनुच्छेद 279A / Article 279A
C. अनुच्छेद 269A / Article 269A
D. अनुच्छेद 368 / Article 368
उत्तर: B. अनुच्छेद 279A
/ Article 279A
व्याख्या: जीएसटी परिषद का
गठन संविधान के अनुच्छेद 279A
के अंतर्गत किया गया है, जिसका उद्देश्य
केंद्र और राज्यों के बीच कर निर्धारण को समन्वित करना है।
66. प्रश्न: प्रधानमंत्री मोदी की हालिया घाना
यात्रा का मुख्य फोकस क्या था? What was the main focus of PM Modi’s
recent visit to Ghana?
A. रक्षा सहयोग / Defence cooperation
B. दक्षिण-दक्षिण सहयोग / South-South
cooperation
C. व्यापार समझौता / Trade Agreement
D. आपदा प्रबंधन / Disaster Management
उत्तर: B. दक्षिण-दक्षिण
सहयोग / South-South cooperation
व्याख्या: इस यात्रा में
विकासशील देशों के साथ साझेदारी को प्राथमिकता दी गई, जो दक्षिण-दक्षिण
सहयोग के दायरे में आता है।
67. प्रश्न: इंदौर ने भारत की पहली किस शहरी
तकनीक प्रणाली का अनावरण किया? Which urban technology system has Indore
unveiled for the first time in India?
A. स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम / Smart
Metering System
B. AI आधारित ट्रैफिक कंट्रोल / AI-based
Traffic Control
C. क्यूआर-कोडेड डिजिटल हाउस एड्रेस सिस्टम / QR-coded
Digital House Address System
D. रियल-टाइम वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम / Real-time
Water Management System
उत्तर: C. क्यूआर-कोडेड
डिजिटल हाउस एड्रेस सिस्टम / QR-coded Digital House Address System
व्याख्या: इंदौर नगर निगम
ने घरों को यूनिक डिजिटल कोड देकर एक नवीन प्रणाली लागू की जिससे शहरी सेवाओं का
वितरण और ट्रैकिंग सरल होगी।
BPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए अति उपयोगी बिहार के समसामयिक घटनाओं पर आधारित
For PDF Click here
68. प्रश्न: भारत ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के
मेरठ में किस अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सुविधा की स्थापना की है, जिसे WOAH से मान्यता प्राप्त हुई है? Recently,
which internationally recognized facility has India established in Meerut,
Uttar Pradesh, that has been accredited by the WOAH?
A. पशु टीका अनुसंधान केंद्र / Animal
Vaccine Research Centre
B. जैविक खपत मूल्यांकन प्रयोगशाला / Organic
Intake Assessment Lab
C. इक्वाइन डिजीज-फ्री कम्पार्टमेंट / Equine
Disease-Free Compartment
D. अंतर्राष्ट्रीय नस्ल सुधार संस्थान / International
Breed Improvement Institute
उत्तर: C. इक्वाइन
डिजीज-फ्री कम्पार्टमेंट / Equine Disease-Free Compartment
व्याख्या: भारत ने उत्तर
प्रदेश के मेरठ में पहला 'इक्वाइन डिजीज-फ्री कम्पार्टमेंट' (EDFC) स्थापित
किया है, जिसे विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (WOAH) से मान्यता प्राप्त है। इस सुविधा का उद्देश्य घोड़ों में होने वाले रोगों
जैसे इन्फ्लूएंजा, हर्पीस वायरस, वेस्ट
नाइल वायरस आदि से मुक्त वातावरण सुनिश्चित करना है, ताकि
अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार अश्व-निर्यात को बढ़ावा मिल सके।
69. प्रश्न: वर्ष 2025 का संयुक्त राष्ट्र
जनसंख्या पुरस्कार किस भारतीय को प्रदान किया गया है? Which Indian has
been awarded the 2025 United Nations Population Award?
A. बिंदेश्वरी पाठक / Bindeshwar Pathak
B. वर्षा देशपांडे / Varsha Deshpande
C. चेतना सिन्हा / Chetna Sinha
D. इला भट्ट / Ela Bhatt
उत्तर: B. वर्षा देशपांडे / Varsha
Deshpande
व्याख्या: महाराष्ट्र की
वर्षा देशपांडे को प्रजनन स्वास्थ्य और लिंग समानता को बढ़ावा देने के लिए 2025 के
संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
70. प्रश्न: शहरी स्थानीय निकाय अध्यक्षों का
पहला राष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर में आयोजित हुआ? Where was the first
National Conclave of Urban Local Body Chairpersons held?
A. नई दिल्ली / New Delhi
B. अहमदाबाद / Ahmedabad
C. गुरुग्राम / Gurugram
D. भोपाल / Bhopal
उत्तर: C. गुरुग्राम / Gurugram
व्याख्या: यह सम्मेलन
गुरुग्राम (मानेसर) में लोकसभा अध्यक्ष द्वारा उद्घाटित किया गया, जिसमें नगरीय शासन
की भूमिका पर चर्चा की गई।
71. प्रश्न: राष्ट्रीय सार्वजनिक सहयोग एवं बाल
विकास संस्थान (NIPCCD) का नया नाम क्या रखा गया है? What
is the new name of the National Institute of Public Cooperation and Child
Development (NIPCCD)?
A. रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल विकास संस्थान
/ Rani Laxmibai Institute
B. इंदिरा गांधी महिला संस्थान / Indira
Gandhi Mahila Sansthan
C. सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल
विकास संस्थान / Savitribai Phule Rashtriya Mahila evam Bal Vikas
Sansthan
D. सरोजिनी नायडू महिला बाल केंद्र / Sarojini
Naidu Mahila Bal Kendra
उत्तर: C. सावित्रीबाई फुले
राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान / Savitribai Phule Rashtriya
Mahila evam Bal Vikas Sansthan
व्याख्या: यह नाम भारत की
पहली महिला शिक्षिका और समाज सुधारिका सावित्रीबाई फुले के सम्मान में रखा गया है।
72. प्रश्न: सुकन्या सोनोवाल को राष्ट्रमंडल युवा
शांति राजदूत नेटवर्क (CYPAN) की कार्यकारी समिति में किस पद
पर नियुक्त किया गया है? What position has Sukanya Sonowal been appointed
to in the executive committee of CYPAN?
A. वित्त प्रमुख / Finance Head
B. कार्यक्रम समन्वयक / Program
Coordinator
C. संचार और जनसंपर्क प्रमुख / Communications
and Public Relations Head
D. प्रशिक्षण प्रभारी / Training Lead
उत्तर: C. संचार और जनसंपर्क
प्रमुख / Communications and Public Relations Head
व्याख्या: सुकन्या सोनोवाल
को राष्ट्रमंडल युवा शांति राजदूत नेटवर्क (CYPAN) की कार्यकारी समिति में संचार और
जनसंपर्क प्रमुख के रूप में 2025–2027 कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है।
73. प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त
दिवस 2025 कब मनाया गया? When was the International
Plastic Bag Free Day 2025 observed?
A. 1 जुलाई / 1 July
B. 2 जुलाई / 2 July
C. 3 जुलाई / 3 July
D. 4 जुलाई / 4 July
उत्तर: C. 3 जुलाई / 3
July
व्याख्या: प्लास्टिक
प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से यह दिवस प्रतिवर्ष 3 जुलाई को मनाया
जाता है।
74. प्रश्न: वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स (WPFG)
2029 की मेजबानी कौन-से शहर करेंगे? Which cities will host
the World Police and Fire Games (WPFG) 2029?
A. पुणे, मुंबई, नासिक / Pune, Mumbai, Nashik
B. अहमदाबाद, गांधीनगर,
एकता नगर / Ahmedabad, Gandhinagar, Ekta Nagar
C. जयपुर, अजमेर, जोधपुर / Jaipur, Ajmer, Jodhpur
D. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम / Delhi, Noida, Gurugram
उत्तर: B. अहमदाबाद, गांधीनगर, एकता नगर / Ahmedabad,
Gandhinagar, Ekta Nagar
व्याख्या: गुजरात के इन तीन
शहरों को WPFG 2029 की मेजबानी के लिए चुना गया है।
75. प्रश्न: हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल
द्वारा स्वीकृत 'राष्ट्रीय खेल नीति 2025' किस वर्ष की नीति का स्थान लेगी? For The recently approved
'National Sports Policy 2025' by the Union Cabinet will
replace the policy of which year?
A. 1984
B. 1999
C. 2001
D. 2011
उत्तर: C. 2001
व्याख्या:राष्ट्रीय खेल
नीति (NSP) 2025, जिसे हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने
स्वीकृत किया है, वर्तमान में लागू 2001 की खेल नीति का
स्थान लेगी। भारत की पहली राष्ट्रीय खेल नीति 1984 में लाई गई थी। नई नीति का
उद्देश्य खेलों को एक सशक्त सामाजिक और आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करना है।
यह नीति ‘खेलो भारत नीति’ के नाम से भी जानी जाती है और इसमें खेल अवसंरचना,
प्रतिभा खोज, प्रशिक्षण, समावेश और सहभागिता जैसे 5 प्रमुख स्तंभ शामिल हैं।
76. प्रश्न: "नोबल रोट" शब्द का संबंध
किससे है? The term "Noble Rot" is associated with what?
A. गेहूं की खेती / Wheat farming
B. शराब निर्माण / Wine production
C. ऊन की गुणवत्ता / Wool quality
D. धातु क्षरण / Metal corrosion
उत्तर: B. शराब निर्माण / Wine
production
व्याख्या: यह अंगूर पर एक
वांछनीय फंगल संक्रमण है जो उच्च गुणवत्ता वाली डेज़र्ट वाइन निर्माण में सहायक
होता है।
77. प्रश्न: रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW)
के नए प्रमुख कौन हैं? Who is the new head of the Research
and Analysis Wing (R&AW)?
A. रवि सिन्हा / Ravi Sinha
B. संजीव त्रिपाठी / Sanjeev Tripathi
C. पराग जैन / Parag Jain
D. विजय कुमार / Vijay Kumar
उत्तर: C. पराग जैन / Parag
Jain
व्याख्या: पराग जैन को R&AW का नया
प्रमुख नियुक्त किया गया है, जो भारत की प्रमुख विदेशी
खुफिया एजेंसी है।
78. प्रश्न: खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) का वह पहला देश कौन-सा होगा जो व्यक्तिगत आयकर लागू करेगा? Which
country will be the first in GCC to implement personal income tax?
A. सऊदी अरब / Saudi Arabia
B. कुवैत / Kuwait
C. ओमान / Oman
D. कतर / Qatar
उत्तर: C. ओमान / Oman
व्याख्या: ओमान 2028 से व्यक्तिगत
आयकर लागू करने की योजना बना रहा है, जिससे वह GCC में पहला देश बन जाएगा।
Whatsapp/Contact No. 74704-95829
इसी तरह के करेंट अफेयर PDF प्राप्त करने के लिए Join करें।
79. प्रश्न: हाल ही में भारत ने नेपाल के साथ किस क्षेत्र में पारस्परिक
कानूनी सहायता समझौते को अंतिम रूप दिया है? Recently,
India finalized a mutual legal assistance agreement with Nepal in which area?
A. नागरिक परमाणु सहयोग / Civil Nuclear Cooperation
B. सीमा सुरक्षा / Border Security
C. आपराधिक मामलों में कानूनी सहायता / Legal Assistance in Criminal Matters
D. वाणिज्यिक विवाद समाधान / Commercial Dispute Resolution
उत्तर: C. आपराधिक मामलों
में कानूनी सहायता / Legal Assistance in Criminal Matters
व्याख्या: भारत और नेपाल
ने आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता पर एक समझौते को अंतिम रूप दिया है।
इस समझौते के तहत दोनों देश एक-दूसरे को साक्ष्य जुटाने, खुफिया जानकारी
साझा करने और आपराधिक जांच में सहयोग देंगे। भारत ने अब तक अमेरिका, इजरायल सहित 42 देशों के साथ
ऐसे समझौते किए हैं। इस व्यवस्था के लिए गृह मंत्रालय केंद्रीय प्राधिकरण के रूप में
कार्य करता है।
80. प्रश्न : प्रेह विहार मंदिर, जो हाल ही में थाईलैंड और कंबोडिया के बीच विवाद का कारण बना, निम्नलिखित में से किस विशेषता के लिए जाना जाता है? Preah Vihear Temple,
recently a matter of dispute between Thailand and Cambodia, is known for which
of the following features?
A. यह बुद्ध भगवान को समर्पित एक प्रमुख मंदिर है / It is a major temple dedicated to Lord Buddha
B. यह खमेर साम्राज्य के दौरान निर्मित भगवान शिव का मंदिर है / It is a Shiva temple built during the Khmer Empire
C. यह थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में स्थित है / It is located in Thailand’s
capital, Bangkok
D. इसे अभी तक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा नहीं मिला है / It has not yet been
designated as a UNESCO World Heritage Site
उत्तर: B. यह खमेर साम्राज्य के दौरान निर्मित भगवान शिव का मंदिर है / It is a Shiva
temple built during the Khmer Empire
व्याख्या: प्रेह विहार मंदिर थाई-कंबोडियाई सीमा पर स्थित एक प्राचीन हिंदू मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित है। इसका निर्माण 11वीं-12वीं शताब्दी के दौरान ख्मेर साम्राज्य के समय हुआ। इसे 2008 में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त हुई।
81. प्रश्न : UPP टोलवेज बनाम MP रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किस अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित किया?
In the UPP Tollways vs. MP Road Development Corporation case, which right was
declared as a fundamental right by the Supreme Court?
A. मुफ्त परिवहन का अधिकार / Right to free transport
B. सुरक्षित, वाहन चलाने योग्य सड़कों का अधिकार / Right to safe and motorable roads
C. निशुल्क टोल सुविधा का अधिकार / Right to toll exemption
D. निजी सड़कों पर चलने का अधिकार / Right to use private roads
उत्तर: B. सुरक्षित, वाहन चलाने योग्य सड़कों का अधिकार / Right to safe and motorable roads
व्याख्या: सुप्रीम कोर्ट ने UPP टोलवेज बनाम MP रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन मामले में निर्णय देते हुए कहा कि सुरक्षित, वाहन चलाने योग्य सड़कें न केवल नागरिकों की सुरक्षा से जुड़ी हैं, बल्कि यह अनुच्छेद 21 (जीवन का अधिकार) और अनुच्छेद 19(1)(G)
(आवागमन की स्वतंत्रता) के तहत मौलिक अधिकार भी हैं।
82. प्रश्न: ‘अभ्यास बोल्ड कुरुक्षेत्र 2025’ किस दो देशों के बीच आयोजित एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है,
जिसका 14वाँ संस्करण हाल ही में शुरू हुआ? ‘Exercise Bold Kurukshetra
2025’, whose 14th edition was recently initiated, is a bilateral military
exercise between which two countries?
A. भारत – अमेरिका / India – USA
B. भारत – सिंगापुर / India – Singapore
C. भारत – जापान / India – Japan
D. भारत – वियतनाम / India – Vietnam
उत्तर: B. भारत – सिंगापुर / India – Singapore
व्याख्या: अभ्यास बोल्ड कुरुक्षेत्र भारत और सिंगापुर के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है। यह एक टेबल टॉप और कंप्यूटर-आधारित युद्ध खेल है, जिसका उद्देश्य मशीनीकृत युद्ध के लिए परिचालन प्रक्रियाओं का परीक्षण और सत्यापन करना है।
83. प्रश्न: हाल ही में उत्तराखंड के किस जिले में 'पर्यटक वहन क्षमता' (Tourism Carrying Capacity) का आकलन पहली बार किया जा रहा है Recently, in which district of Uttarakhand is the tourism carrying capacity being assessed for the first time?
A. देहरादून / Dehradun
B. चमोली / Chamoli
C. नैनीताल / Nainital
D. टिहरी / Tehri
उत्तर: C. नैनीताल / Nainital
व्याख्या: उत्तराखंड सरकार ने नैनीताल जिले की 'पर्यटक वहन क्षमता' का पहली बार आकलन करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य जिले के हिल स्टेशनों को अनियंत्रित पर्यटन, बढ़ते यातायात और जनसंख्या दबाव जैसे खतरों से बचाना है। वहन क्षमता किसी क्षेत्र की संसाधनों पर आधारित वह अधिकतम जनसंख्या है, जिसे वह बिना नुकसान पहुंचाए संभाल सकता है।
84. प्रश्न: AUKUS के पिलर-I के तहत ऑस्ट्रेलिया और
यूनाइटेड किंगडम के बीच किस द्विपक्षीय संधि पर हस्ताक्षर किए गए? Under
AUKUS Pillar-I, which bilateral treaty was signed between Australia and the
United Kingdom?
A. कैनबरा संधि / Canberra Treaty
B. गीलोंग संधि / Geelong Treaty
C. ओकलैंड समझौता / Auckland Agreement
D. न्यूक्लियर डिफेंस कॉन्वेंशन / Nuclear Defense Convention
उत्तर: B. गीलोंग संधि
/ Geelong Treaty
व्याख्या: AUKUS के पिलर-I के तहत ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम ने
गीलोंग संधि (Geelong Treaty) पर हस्ताक्षर किए, जो 50 वर्षों के लिए परमाणु-संचालित
पनडुब्बियों के डिजाइन और निर्माण में रणनीतिक साझेदारी को प्रोत्साहित करता है। अमेरिका
इस द्विपक्षीय संधि का पक्षकार नहीं है, यद्यपि वह
AUKUS का सदस्य है।
85. प्रश्न: अमेरिका ने 1 अगस्त 2025 से भारत के निर्यातों पर कितने प्रतिशत टैरिफ और पेनल्टी लगाने की घोषणा की
है? What percentage of tariff and penalty did the US announce on Indian
exports from August 1, 2025?
A.
10%
B.
15%
C.
20%
D.
25%
उत्तर: D. 25%
व्याख्या: संयुक्त
राज्य अमेरिका ने 1 अगस्त 2025 से भारतीय
निर्यातों पर 25% टैरिफ और पेनल्टी लगाने की घोषणा की है। यह
निर्णय भारत के साथ व्यापार घाटे, गैर-मौद्रिक
व्यापार बाधाओं तथा भारत-रूस संबंधों को लेकर अमेरिकी असंतोष
के चलते लिया गया है।
86. प्रश्न: 2025 के FIDE महिला विश्व कप में किस
भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल की और ग्रैंडमास्टर की उपाधि प्राप्त करने वाली चौथी भारतीय
महिला बनीं? Which Indian player won the 2025 FIDE Women’s World Cup and
became the fourth Indian woman eligible for the Grandmaster title?
A. वैशाली रमेशबाबू / Vaishali Rameshbabu
B. हरिका द्रोणावल्ली / Harika Dronavalli
C. दिव्या देशमुख / Divya Deshmukh
D. कोनेरू हंपी / Koneru Humpy
उत्तर: C. दिव्या देशमुख
/ Divya Deshmukh
व्याख्या: दिव्या
देशमुख ने FIDE महिला विश्व कप 2025 में
कोनेरू हंपी को हराकर यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। यह टूर्नामेंट
जॉर्जिया के बटुमी में आयोजित किया गया था। इसके साथ ही वह भारत की चौथी महिला ग्रैंडमास्टर
बनने के लिए पात्र बन गईं। उनसे पहले यह उपलब्धि कोनेरू हंपी, हरिका द्रोणावल्ली, और वैशाली रमेशबाबू को प्राप्त हुई
थी।
87. प्रश्न: हाल ही में प्रकाशित एक वैश्विक अध्ययन में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा प्राथमिकता सूची में शामिल किन बीमारियों का आकलन किया गया? Recently, a global study assessed which set of
diseases listed as priority by WHO?
A. केवल मानव संक्रामक रोग / Only Human Infectious
Diseases
B. केवल पशुजन्य रोग / Only Animal Diseases
C. ज़ूनोटिक बीमारियाँ / Zoonotic Diseases
D. गैर-संक्रामक रोग / Non-Communicable Diseases
उत्तर: C. ज़ूनोटिक बीमारियाँ / Zoonotic Diseases
व्याख्या: यह अध्ययन WHO द्वारा प्राथमिकता सूची में रखी गई ज़ूनोटिक बीमारियों (जैसे इबोला, निपाह आदि) का पहला व्यापक वैश्विक मूल्यांकन है। अध्ययन में COVID-19 को शामिल नहीं किया गया। ज़ूनोटिक रोग ऐसे रोग हैं जो जानवरों और मनुष्यों के बीच वायरस, बैक्टीरिया, परजीवी और फफूंद जैसे कीटाणुओं के माध्यम से फैलते हैं।
88. प्रश्न: हाल ही में किस पारंपरिक हस्तशिल्प की प्रधानमंत्री द्वारा
'मन की बात' कार्यक्रम में प्रशंसा की गई,
जिसे 'महाराष्ट्र का महावस्त्र' भी कहा जाता है? Recently, which traditional handicraft praised
by the Prime Minister in the ‘Mann Ki Baat’ programme is also known as the
‘Great garment of Maharashtra’?
A. कांथा साड़ी / Kantha Saree
B. बनारसी साड़ी / Banarasi Saree
C. पैठणी साड़ी / Paithani Saree
D. पटोला साड़ी / Patola Saree
उत्तर: C. पैठणी साड़ी
/ Paithani Saree
व्याख्या: प्रधानमंत्री
ने 'मन की बात' कार्यक्रम में पैठणी साड़ियों
की पारंपरिक शिल्पकला की प्रशंसा की, जो महाराष्ट्र का महावस्त्र
कहलाती है। ये साड़ियाँ शुद्ध रेशम और सोने की जरी से तैयार की जाती हैं तथा इनके जीवंत
रंग और बारीक डिजाइन इन्हें विशिष्ट बनाते हैं।
89. प्रश्न: संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2025 में नेल्सन
मंडेला पुरस्कार किन दो व्यक्तियों को प्रदान किया गया? Who were awarded the Nelson Mandela Prize
2025 by the United Nations?
A. कोनेरु हंपी और दिव्या देशमुख / Koneru Humpy and Divya Deshmukh
B. ब्रेंडा रेनॉल्ड्स और केनेडी ओडेडे / Brenda Reynolds and Kennedy
Odede
C. मलाला यूसुफजई और कैलाश सत्यार्थी / Malala Yousafzai and Kailash
Satyarthi
D. एंजेला मार्केल और बन की मून / Angela Merkel and Ban Ki-moon
उत्तर: B. ब्रेंडा रेनॉल्ड्स
और केनेडी ओडेडे / Brenda Reynolds and Kennedy Odede
व्याख्या: संयुक्त
राष्ट्र महासभा द्वारा स्थापित नेल्सन मंडेला पुरस्कार प्रत्येक 5 वर्षों में दिया जाता है। यह सम्मान एक महिला और एक पुरुष को प्रदान किया जाता
है जिन्होंने अपने जीवन को मानवता की सेवा, विशेषकर सुलह,
सामाजिक एकता और सामुदायिक विकास के लिए समर्पित किया हो।
2025 में यह पुरस्कार ब्रेंडा रेनॉल्ड्स (कनाडा)
और केनेडी ओडेडे (केन्या) को प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment