69 bpsc mains, bpsc pre and mains exam ki tayari, bihar daroga and other exams

Aug 31, 2022

1857 की क्रांति-भारतीय स्‍वतंत्रता आंदोलन

 

1857 की क्रांति-भारतीय स्‍वतंत्रता आंदोलन


अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूस से चलने वाली एनफील्ड राइफल को कब शामिल किया गया- दिसंबर 1856

1857 की क्रांति यानी भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण था- अंग्रेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह

मंगल पांडे सिपाही थे-  34वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री के

मंगल पांडे द्वारा किसे गोली मारी गयी- 34वी रेजिमेंट के अधिकारी लेफटिनेंट बाग एवं जनरल ह्यूसन को

1857 के विद्रोह के दौरान बहादुर शाह जफर ने साहब-ए-आलम बहादुर का खिताब किसे दिया- बख्त खान 

1857 की क्रांति सबसे पहले प्रारंभ हुई- मेरठ से

1857 की क्रांति का प्रतीक क्‍या था- कमल और रोटी

1857 के संग्राम से संबंधित पहली घटना थी- सैनिकों का दिल्ली के लाल किले पर पहुंचना 

रानी लक्ष्मीबाई (मणिकर्णिका) की जन्म स्थली है-वाराणसी (समाधि-ग्वालियर)

महारानी लक्ष्मीबाई का विवाह हुआ- झांसी के राजा गंगाधर राव से

पति की मृत्यु के बाद किस बालक को महारानी लक्ष्मी बाई ने गोद लिया था- दामोदर राव

रानी लक्ष्मीबाई को अपने अंतिम युद्ध में किस का सामना करना पड़ा- कैप्टन  हयूरोस

1857 की क्रांति में बरेली में नेतृत्व किसने किया था-खान बहादुर

1857 की क्रांति अवध में किसके नेतृत्व में चला- बेगम हजरत महल

1857 के विद्रोह में भाग लेने वाले सिपाहियों की सर्वाधिक संख्या किस क्षेत्र से थी- अवध

1857 का विद्रोह इलाहाबाद में किसके नेतृत्व में चलाया गया- मौलवी लियाकत अली

1857 के विद्रोह में नाना साहब के कमांडर-इन-चीफ कौन थे-तात्या टोपे 

नाना साहब किसके दत्तक पुत्र थे- पेशवा बाजीराव द्वितीय

तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था- रामचद्र पांडुरंग

इटली का गेरी बाल्डीकिसे कहा जाता है- तात्या टोपे को

अजीमुल्लाह खान किस के सलाहकार थे- नाना साहेब

1857 के विद्रोह में बिहार का नेतृत्व किया गया- बाबू वीर कुंवर सिंह

असम में 1857 के विद्रोह का नेता कौन था- दीवान मनीराम दत्त

1857 के विद्रोह को देखने वाले तत्कालीन प्रसिद्ध उर्दू कवि कौन थे- मिर्जा गालिब

1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों को सर्वाधिक मदद करने वाला राजवंश था- ग्वालियर के सिंधिया राजवंश

1857 के विद्रोह के दौरान कौन सा वर्ग तटस्थ रहा- शिक्षित मध्य वर्ग

1857 के विद्रोह में नाना साहब ने किस स्थान से नेतृत्व किया था- कानपुर

फैजाबाद से किसने इस क्रांति  का नेतृत्व किया- मौलवी अहमद शाह

1857 की क्रांति के समय भारत का गवर्नर जनरल था- लॉर्ड कैनिंग

1857 की क्रांति के समय बैरकपुर में ब्रिटिश कमांडिंग ऑफिसर था- जॉन बेनिट हेरसे

1857 की क्रांति के दौरान  लॉर्ड कैनिंग ने  आपातकालीन मुख्यालय  किसे बनाया- इलाहाबाद 

1857 की क्रांति के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री थे –विस्कार्ट पामर्स्टन 

1857 की क्रांति का स्वरूप क्या था- पश्चगामी (मध्यकालीन व्यवस्था स्थापित करने का प्रयास)

1857 की क्रांति का विद्रोह कब प्रारंभ हुआ-10 मई 1857, मेरठ से प्रारंभ

1857 की क्रांति के आरंभ होने के समय मेरठ छावनी का कमांडिंग अफसर कौन था- जनरल हेविट

दिल्ली में विद्रोह का दमन किसके द्वारा किया गया- हडसन द्वारा

1857 की क्रांति  के दौरान किसने अपने को मुगल बादशाह का पेशवा घोषित किया- नाना साहब

1857 की क्रांति वह वीर जिन्होंने अंग्रेजों को बार-बार पराजित किया- कुंवर सिंह

महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियंत्रण में लेने की घोषणा की थी- 1 नवंबर 1858

महारानी विक्टोरिया की उद्घोषणा  का उद्देश्य था- भारतीय राज्यों को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाने के किसी भी विचार का परित्याग करना तथा भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश क्रॉउन के अंतर्गत रखना 

1857 की क्रांति के दमन के बाद भारतीय फौज के नव-संगठन से संबंधित आयोग है- पील आयोग

1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का चयन किन प्रांतों से किया-  गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्तर प्रांत से

1857 के विद्रोह के पूर्व ब्रिटिश सेना में किस क्षेत्र के सैनिक सबसे ज्यादा थे- अवध एवं बंगाल

किस क्रांति को ‘1857 क्रांति का पूर्वाभ्यासकहा जाता है- वेल्लोर क्रांति

बलवंत राव फड़के के नेतृत्व में हुए वेल्लोर क्रांति  का मुख्य कारण क्या था- धर्मिक भावनाओं को आहत करना

सिधिया का वह सामंत जिसने तात्यां टोपे को पकड़कर अंग्रेजों को सौंप दिया- मानसिंह

बिहार में विद्रोह का प्रारंभ कहां से हुआ- दानापुर

बहादुरशाह जफर को हडसन ने कहां से गिरफ्तार किया गया- हुमायूं के क्रब्र के पास से

1857 के समय गवर्नर जनरल कौन थे- लार्ड कैनिंग

विद्रोह के दौरान किसके नाम से सिक्के ढाले गए- बहादुरशाह

1857 के समय सेना का मुख्यालय कहां था- शिमला

दक्षिण् भारत में किस स्थान पर विद्रोह हुए- कोल्हापुर, पूना और हैदराबाद

1857 के झंडागीत की रचना किसने की- अजीमुल्ला

1857 के विद्रोह के बाद सेना में यूरोपीयों तथा भारतीय का अनुपात क्या करदिया गया- 2:1

कॉलेज ऑफ द इंडियन म्यूटिनी के लेखक- सर सैय्यद अहमद खान

सैनिकों की भर्ती हेतु गठित आयोग जिसने फुट डालो और राज करो नीति के तहत सेना  के रेजिमेंटों को जाति, धर्म के आधार पर बांटा- रॉयल कमीशन

1857 के विद्रोह के दौरान बहादुर शाह नेसाहब ए आलम बहादुरका खिताब दिया था- बख्त खान को

भारत में किस वर्ग ने 1857 के विद्रोह से तटस्थता बनाए रखी- शिक्षित मध्य वर्ग

भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार था- एस एन सेन

भारतीय भाषा में 1857 के विप्लव के कारणों पर लिखने वाला प्रथम भारतीय था- सैयद अहमद खां

1857 की क्रांति की असफलता का मुख्य कारण था- किसी सामान्य योजना और केंद्रीय संगठन की कमी 

1857 की क्रांति  को एकषड्यंत्रकी संज्ञा किसने दी- सर जेम्स आउट्रम एवं डब्ल्यू टेलर ने

आधुनिक इतिहासकार जिसने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता की पहली लड़ाई कहा- वी डी सावरकर

तथाकथित प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम, न प्रथमन राष्ट्रीय और ना ही स्वतंत्रता संग्राम था”,यह कथन है- आर सी मजूमदार

 

1857 का विद्रोह

भारतीय नायक

केन्‍द्र

ब्रिटिश अधिकारी

बहादुरशाह जफर

बख्‍त खां (सैन्‍य नेतृत्‍व)

दिल्‍ली

निकलसन, हडसन

कुंवर सिंह

जगदीशपुर, बिहार

विलियम टेलर, मेजर विसेंट आयर

रानी लक्ष्‍मीबाई

झांसी

ह्यूरोज

लियाकत अली

इलाहाबाद

कर्नल नील

नाना साहब एवं तात्‍या टोपे

कानपुर

कैंपवेल

खान बहादुर खां

बरेली

कैंपवेल

बेगम हजरत महल

लखनऊ

कैंपवेल

मौलवी अहमदुल्‍ला

फैजाबाद

--

अजीमुल्‍ला

फतेहपुर

जनरल रेनर्ड

 

आशा है कि आप सभी को 1857 की क्रांति-भारतीय स्‍वतंत्रता आंदोलन से संबंधित यह पोस्‍ट पसंद आया होगा । आप चाहे तो हमारे यूटयूब चैनल GK BUCKET STUDY TUEB पर इसका वीडियो भी देख सकते हैं  तथा इसी तरह के अन्‍य पोस्‍ट आप इस वेवसाइट पर पढ़ सकते हैं । आप चाहे तो हमारे नोटस के माध्‍यम से भी पढ़ सकते हैं जिसे ऑनलाईन आर्डर कर आप अपने घर पर प्राप्‍त कर सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए 74704-95829 पर कॉल कर सकते हैं। 


No comments:

Post a Comment