69 bpsc mains, bpsc pre and mains exam ki tayari, bihar daroga and other exams

Aug 28, 2022

आधुनिक भारत का इतिहास- नवीन राज्‍यों का उदय

 

आधुनिक भारत का इतिहास- नवीन राज्‍यों का उदय


आधुनिक भारत का इतिहास- नवीन राज्‍यों का उदय पोस्‍ट में हम आज बंगाल, अवध, मैसूर, सिक्‍ख, मराठा, राजपूत राज्‍यों के उदय संबंधी महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नों को देखेंगे । आप चाहे तो इस नवीन राज्‍यों का उदय लिंक पर जाकर इससे संबंधित वीडियो भी देख सकते हैं। 

बंगाल

मुगल सम्राट द्वारा नियुक्त बंगाल का अंतिम गवर्नर  कौन था- मुर्शिद कुली खां

मुर्शिद कुली खां ने अपनी राजधानी ढाका से कहां स्थानान्तरित किया- मुर्शिदाबाद

1740 . में गिरिया युद्ध में बिहार के किस नायब-नाजिम ने बंगाल पर अधिकार कर बंगाल का नवाब बना -अलीवर्दी खां

यदि उन्हें छेड़ा न जाए तो शहद देगी, और यदि छेड़ा जाए तो काट-काट कर मार देगीयूरोपीयों के संबंध में यह कथन किसने कहा था- अलीवर्दी खां

कालकोठरी की घटना किसके शासनकाल में घटी- सिराजुद्दौला

23 जून 1756 में घटित ब्लैक हॉलघटना का उल्लेख किसने किया- हॉलवेल

किस संधि के द्वारा अंग्रेजों को कलकत्ता में अपने सिक्के चलाने का अधिकार मिला- अलीनगर की संधि, 9 फरवरी 1757

9 फरवरी 1757 को अलीनगर की संधि किनके बीच हुई- सिराजुद्दौला तथा अंग्रेज

वह युद्ध जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व को प्रारंभ किया- प्लासी का युद्ध, 23 जून 1757 .

प्लासी युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया- राबर्ट क्लाइव

प्लासी के युद्ध में सिराजुद्दौला के किस सेनापति ने विश्वासघात किया- मीरजाफर

किसके कार्यकाल में अंग्रेजों ने बांटों व राज्य करो की नति का सूत्रपात किया-मीरजाफर

प्लासी के युद्ध में सिराजुद्दौला की पराजय के लिए किसने अंग्रेजों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा- मीरजाफर

किस युद्ध ने अंग्रेजों को व्यापारी से शासक की श्रेणी में खड़ा कर दिया- प्लासी का युद्ध

भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक माना जाता है- रॉबर्ट क्लाइव 

स्वर्ग से उत्पन्न सेनानायक किसे कहा गया- रॉबर्ट क्लाइव

किस गवर्नर के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा के दीवानी अधिकार प्राप्त हुए -लॉर्ड क्लाइव

इलाहाबाद की संधि के बाद रॉबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद का उपदीवान किसे नियुक्त किया- मोहम्मद रजा खान को

बंगाल का वह नवाब जिसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानांतरित की-  मीर कासिम

उदयनाला का युद्ध किनके बीच हुआ था- अंग्रेज एवं मीरकासिम

पटना हत्याकांड क्या था- मीर कासिम द्वारा पटना में कुछ भारतीयों तथा अंग्रेजों की हत्या को पटना हत्याकांड कहा जाता है।

अंग्रेजों से मिली पराजय के बाद मीर कासिम ने कहां शरण लिया- अवध के नवाब शुजाउद्दौला के पास

सबसे अधिक निर्णायक युद्ध जिसने भारत में अंग्रेजों के प्रभुत्व को स्थापित किया- बक्सर का युद्ध

बक्सर के युद्ध के समय दिल्ली का शासक था- शाह आलम द्वितीय

बक्सर के युद्ध के समय बंगाल का नवाब कौन था- मीर जाफर

बक्सर के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया- हेक्टर मुनरो

बक्सर के युद्ध में अंग्रेजी सेनो के विरुद्ध गठबंधन में कौन-कौन थे-

  1. अवध का नवाब शुजाउद्दौला
  2. मीरकासिम
  3. मुगल सम्राट शाहआलम द्वितीय

12 अगस्त 1765 में ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी अधिकार किसके द्वारा प्रदान किया गया- शाह आलम द्वितीय

किस युद्ध के बाद बंगाल में द्वैध शासन लगाया गया- बक्सर का युद्ध

किस युद्ध द्वारा अंग्रेज बंगाल, बिहार और उड़ीसा के वास्तविक शासक बन गए- बक्सर युद्ध

बक्सर का युद्ध के बाद बंगाल का नवाब कौन  बना- नजमुद्दौला

बंगाल के किस गर्वनर ने 1774 में आत्महत्या कर ली- लार्ड क्लाइव

1717 . में फरुखसियर द्वारा प्रदत व्यापारिक सुविधाओं में शामिल दस्तकक्या थी- चुंगीमुक्त व्यापार की एक सुविधा


अवध

कौन सा राज्य अंग्रजी एवं मराठा राज्यों के बीच बफर राज्य के रूप में जाना जाता था- अवध

अवध के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक कौन था- सआदत खां (1722-39 तक)

सआदत खां(बुरहान-उल-मुल्क) ने अपनी राजधानी कहां बनायी- फैजाबाद

सआदत खां(बुरहान-उल-मुल्क) की उपाधि कब दी गयी- सैय्यद बंधुओं के विरुद्ध षडयंत्र में भाग लेने के कारण

सआदत खां की आत्महत्या का प्रमुख कारण क्या था-नादिरशाह के दिल्ली पर आक्रमण के बाद उत्पन्न परिस्थितियां

लखनऊ में इमामबाड़ा का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया- आसफद्दौला द्वारा

अवध का अंतिम नवाब कौन था- वजिद अली शाह (1847-1856)

किस रिपोर्ट के आधार पर लार्ड डलहौजी ने 1854 में अवध को कुशासन के आधार पर अंग्रेजी राज्य में मिला लिया- आउट्रम रिपोर्ट


सिक्ख

सिक्ख सम्प्रदाय की स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है- गुरू नानक

गुरु नानक के समकालीन मुगल शासक कौन थै -बाबर एवं हुमायूँ

गुरू का लंगर नाम से निःशुल्क भोजनालय किनके द्वारा स्थापित किया गया- गुरु नानक द्वारा

गुरूमुखी लिपि का आरम्भ किसके द्वारा किया गया- गुरू अंगद (लहना) द्वारा

किस गुरु ने सिक्खों में हिन्दुओं से पृथक विवाह पद्धति लवन को प्रचलित किया- अमरदास

किस गुरु ने अमृतसर नामक जलाशय खुदवाया और अमृतसर नगर की स्थापना की- रामदास

अमृतसर की स्थापना से पहले उस स्थान का नाम क्या था-रामदासपुर

सिक्खों के धार्मिक ग्रंथ आदिग्रंथ की रचना किसके द्वारा की गयी- 5वें गुरू अर्जुनदेव

किस गुरु के समय से गुरुपद पैतृक हो गया- गुरु अर्जुनदेव 

अमृतसर जलाशय के मध्य में हरमन्दर साहब का निर्माण किसने करवाया- गुरू अर्जुनदेव

किसकी सहायता करने के कारण जहाँगीर ने 1606 . में गुरू अर्जुन को मृत्युदंड दिया- राजकुमार खुसरो

किस सिक्ख गुरू ने सिक्खों को सैन्य संगठन का रूप दिया और अकाल तख्त (ईश्वर के सिंहासन) का निर्माण करवाया- छठे गुरू हरगोबिन्द

किस गुरु ने अपनेशिष्यों को मांसाहार की आज्ञा दी- गुरु हरगोबिन्द

सिक्खों के किस गुरु की मृत्यु चेचक से हो गयी थी-आठवें गुरु हरकिशन

इस्लाम धर्म न स्वीकारने के कारण किस गुरु की हत्या औरंगजेब ने करवा दी- गुरु तेगबहादुर

सिक्खों के दसवें एवं अंतिम गुरू कौन थे जिन्होंने सिक्खों के लिेए पाँच ककार अनिर्वाय किया तथा सभी लोंगों को अपने नाम के अन्त मे सिंह शब्द जोड़ने के लिए कहा- गुरू गोबिन्द सिंह

गुरु गोबिन्द सिंह का जन्म कहां हुआ था- 1666 में पटना

गुरू गोबिन्द सिंह के पुत्र फतह सिंह एवं जोरावर सिंह को किस मुगल फौजदार ने दीवार में चिनवा दिया- सरहिन्द के वजीर खाँ

गुरू गोबिन्द सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना कब की- 1699 .

पाहुल प्रणाली की शुरुआत किसने किया- गुरू गोबिन्द सिंह

किस गुरु ने सिक्खों के धार्मिक ग्रन्थ को वर्तमान रूप दिया और कहा कि अब गुरूवाणी सिक्ख सम्प्रदाय के गुरू का कार्य करेगी -गुरू गोबिन्द सिंह

1708 में नांदेड में किसने गुरु गोविन्द सिंह की हत्या कर दी- गुल खां 

बचपन का नाम- लक्ष्मण देव/लक्ष्मणदास

सच्चा सम्राट के नाम से प्रसिद्ध- बंदा बहादुर

बंदा बहादुर ने किस किले की मरम्मत करवाकर उसका नाम लौहगढ़ रखा- मुखलिसगढ़ किला

बंदा बहादुर ने अपनी राजधानी कहां बनायी -लौहगढ़

किसके शासनकाल में बंदा बहादूर को फांसी की सजा दी गयी- फर्रूखसियर (1716 .)

सिक्खों का प्रथम राजनीतिक नेता किसे माना जाता है- बंदा बहादुर

बन्दा बहादुर का प्रमुख उद्देश्य क्या था- पंजाब में सिक्ख राज्य स्थापित करना

किसके द्वारा गुरू नानक एवं गुरू गोबिन्द सिंह के नाम के सिक्के चलवाए गए- बंदा बहादुर

किस मुगल बादशाह के आदेश पर 1716 ई में बंदा बहादुर की हत्या कर दी गयी-फर्रूखसियर

कत्लगढ़ी नाम से विख्यात स्थल का नाम क्या है जहां बन्दा बहादुर ने हजारों मुगल सैनिकों को मौत के घाट उतारा था- शहादरा

किसकी मृत्यु के बाद सिक्ख साम्राज्य छोटे-छोटे टुकडों में बंट गया- बन्दा बहादुर

1748 ई किसकी पहल पर सभी सिख टुकड़ियां दल खालसा के तहत संगठित हुए-नवाब कर्पूर सिंह

जस्सा सिंह आहलूवालिया के नेतृत्व वाले दल खालसा को कितने मिसल में बांटा गया-12

महाराजा रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे- सुकरचकिया

सुकरचकिया मिसल के संस्थापक -चरत सिंह

शेर ए पंजाब नाम से कौन प्रसिद्ध थे  महाराजा रणजीत सिंह

1805 . में महाराजा रणजीत सिंह ने किस मिसल से अमृतसर छीना- भंगी मिसल

1809 ई में अमृतसर की संधि किनके बीच हुई- रणजीत सिंह और चार्ल्स मेटकॉफ

महाराजा रणजीत सिंह का विदेश मंत्री कौन था- फकीर अजीजुद्दीन

महाराजा रणजीत सिंह ने प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा किससे प्राप्त किया था- शाहशुजा से

महाराजा रणजीत सिंह के राज्य के राजधानी कहां थी- लाहौर

महाराजा रंजीत सिंह ने तोपों के निर्माण के लिए कहां आधुनिक ढलाई खाने स्थापित किए- लाहौर 

सिख राज्य का अंतिम राजा था- दलीप सिंह

चिलियावाला युद्ध किनके बीच हुआ था- लॉर्ड डलहौजी एवं सिखों के बीच

पंजाब विलय के पश्चात पंजाब  पर शासन करने के लिए 3 सदस्यों की परिषद के सदस्य थे- सर हेनरी लॉरेंस, जॉन लॉरेंस  एवं चार्ल्स ग्रेविल मानसेल

भारत के प्रथम शासक जिन्होंने अंग्रेजों की सहायक संधि को स्वीकार नहीं किया- महाराजा रणजीत सिंह

महाराजा रणजीत सिंह की समाधि कहां है- लाहौर

विक्अर जाकमा नामक फ्रांसीसी यात्री ने महाराजा रणजीत सिंह की तुलना किससे की- नेपोलियन बोनापार्ट से

महाराजा रणजीत सिंह के बाद गद्दी पर कौन बैठा- खड़ग सिंह

किसके शासनकाल में अंग्रेजों ने पंजाब पर आक्रमण कर लाहौर पर अधिकार प्राप्त कर लिया- दिलीप सिंह

1849 में किसके द्वारा पंजाब को अंग्रेजी राज्य में मिला लिया- लॉर्ड डलहौजी

  1. प्रथम आंग्ल-सिक्ख युद्ध 1845-46
  2. दूसरा आंग्ल-सिक्ख युद्ध 1848-49  

इस पोस्‍ट के प्रश्‍नों को पढ़ने के बाद आप  रिवीजन हेतु  हमारे  यूटयूब चैनल पर जाकर सुनकर भी याद कर सकते जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।

  आधुनिक भारत का इतिहास- नवीन राज्‍यों का उदय


मैसूर

1565 के तालीकोटा युद्ध के बाद किसके समय मैसूर में वडियार वंश की स्थापना हुई- वेंकट द्वितीय

अपने जीवन के प्रारंभिक दिनों में हैदर अली ने किसके यहां सैनिक के रूप में सेवाएं दी- नंजराज

फ्रांसीसियों की सहायता से हैदर अली ने आधुनिक शस्त्रागार का निर्माण कहां किया-डिंडीगुल

हैदर अली ने अपनी राजधानी मैसूर से कहां स्थानांतरित की- श्रीरंगपट्नम

दक्कन का प्रथम शासक जिसने अंग्रेजों को पराजित किया और कभी अंग्रेजों पराजित नहीं हुआ- हैदरअली

हैदर अली को पोर्टोनोवो के युद्ध में किस ब्रिटिश जनरल ने हराया- सर  आयरकूट

किस युद्ध में घायल हो जाने के कारण 1782 में हैदर अली की मृत्यु हो जाती है-द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध

हैदर अली की मृत्यु के बाद कौन शासक बना-टीपू सुल्तान (1782-1799)

टीपू सुल्तान ने कहां पर स्वतंत्रता का वृक्ष लगाया- श्रीरंगपट्नम

अंग्रेज एवं टीपू के बीच श्रीरंगपट्नम की संधि कब हुई- 1792 .

किस सधि के तहत टीपू को अपना आधा राज्य अंग्रेजों एवं उनके सहयोगियों को देना पड़ा- श्रीरंगपट्नम की संधि

1780 ईसवी में टीपू सुल्तान ने ब्रिटिश सेना को कहां हराया- पोलीपुर

टीपू सुल्तान ने  मैसूर के किस मंदिर में देवी शारदा की मूर्ति के निर्माण हेतु धन दिया- श्रृंगेरी मंदिर

वह भारतीय शासक जिसने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए- टीपू सुल्तान

चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध में टीपू सुल्तान की मृत्यु कब हुई-1799 ईसवी

1799 में श्रीरंगपट्नम में टीपू की मृत्यु के बाद मैसूर में किस वंश का शासन प्रारंभ होता है- वोडियार वंश


मराठा

17वीं शताब्दी में मराठा शक्ति का उदय किसके नेतृत्व में हुआ- शिवाजी

शिवाजी के गुरु कौन थे- कोंडदेव

आध्यात्मिक क्षेत्र में शिवाजी के जीवन पर किसका प्रभाव था- धरकरी संप्रदाय के गुरु रामदास

शिवाजी को अपने पिता से कहां की जागीर विरासत में प्राप्त  हुई- पुणे

शिवाजी ने अपने सैन्य अभियान के तहत 1644 इसी में सर्वप्रथम किस किले पर अधिकार किया- बीजापुर का तोरण दुर्ग

बीजापुर के सुल्तान ने शिवाजी को पराजित करने के लिए किसे भेजा- अफजल खां

औरंगजेब ने शिवाजी को पकड़ने के लिए किसे भेजा- शाइस्ता खां

1665 में पुरंदर की संधि किनके बीच संपन्न हुई- महाराजा जयसिंह एवं शिवाजी

1674 ईस्वी में शिवाजी ने वाराणसी के विद्वान  श्री गंगा भट्ट द्वारा  अपना राज्य अभिषेक कहां करवाया –रायगढ़

1666 इसी में औरंगजेब ने शिवाजी को गिरफ्तार कर कहां कैद किया-जयपुर भवन, आगरा

शिवाजी के मंत्रिमंडल को क्या कहा जाता था- अष्टप्रधान

अष्टप्रधान में सबसे महत्वपूर्ण पद क्या था- पेशवा

शिवाजी की कर व्यवस्था किस पर आधारित थी- मलिक अंबर की कर व्यवस्था पर

शिवाजी द्वारा लगाया गया चौथे एवं सरदेशमुखी

चौथ-किसी क्षेत्र को बर्बाद ना करने के बदले दी जाने वाली रकम

सरदेशमुखी- इसके द्वारा शिवाजी स्वयं को सर्वश्रेष्ठ देशमुख प्रस्तुत करना चाहते थे

शिवाजी का उत्तराधिकारी कौन था- शंभाजी

किस मुगल सेनापति ने शम्भाजी की हत्या कर दी- मखर्रब खां

शम्भाजी के बाद किस का राज्याभिषेक किया गया- राजाराम 

राजाराम द्वारा  मराठा साम्राज्य की दूसरी राजधानी कहां बनाई गई- सातारा

राजाराम की मृत्यु के बाद उसकी विधवा पत्नी तारा बाई ने अपने किस पुत्र का राज्याभिषेक करा कर मराठा साम्राज्य की वास्तविक संरक्षिका बन गई- शिवाजी द्वितीय

1707 इसी में खेड़ा का युद्ध किनके बीच हुआ- साहू एवं ताराबाई (साहू विजयी)

1713 में साहू ने किसे पेशवा बनाया- बालाजी विश्वनाथ (1713-20)

मराठा साम्राज्य में प्रथम पेशवा कौन था- बालाजी विश्वनाथ

आओ हम इस पुराने वृक्ष के खोखले तने पर प्रहार करें, शाखाएं तो स्वयं गिर जाएंगी यह कथन पेशवा बाजीराव प्रथम ने किस संदर्भ में साहू से कहा था- मुगल साम्राज्य के कमजोर हो रहे स्थिति का फायदा उठाने के संदर्भ में

दिल्ली पर आक्रमण करने वाला प्रथम पेशवा कौन था-बाजीराव प्रथम(1720-40) 

शिवाजी के बाद गुरिल्ला युद्ध में महारत किसे प्राप्त थी-बाजीराव प्रथम

बाजीराव प्रथम की मृत्यु के बाद 1740 में किसे पेशवा बनाया गया- बालाजी बाजीराव (नाना साहब)

1750 में किस संधि के बाद पेशवा के हाथ में सारे अधिकार सुरक्षित हो गए-संगोला की संधि

संगोला की संधि के बाद मराठा संघ का वास्तविक रूप से प्रथम पेशवा कौन बना- बालाजी बाजीराव

झलकी की संधि किनके बीच हुई- हैदराबाद के निजाम एवं बालाजी बाजीराव

1761 . में पानीपत के तृतीय युद्ध के समय पेशवा कौन थे- बालाजी बाजीराव

बालाजी बाजीराव की मृत्यु के बाद पेशवा कौन बना जिसने मराठों की खोई प्रतिष्ठा प्राप्त करने का प्रयास किया- माधवराव नारायण प्रथम

मराठा संघ का अतिम महान पेशवा किसे माना जाता है- माधवराव

वह पेशवा जिसने ईस्ट इंडिया  कंपनी की पेंशन पर पल रहे मुगल बादशाह शाहआलम द्वितीय को पुनः दिल्ली का शासक बनाया- माधवराव

मराठों का मैकियावेली किसे कहा जाता है-नाना फडणवीस

 

मराठा क्षेत्र तथा उनकी राजधानी

क्षेत्र

राजधानी

क्षेत्र

राजधानी

गायकवाड़

बड़ौदा

सिंधिया

ग्वालियर

भोंसले

नागपुर

होल्कर

इंदौर

पेशवा

पुणे

छत्रपति

सतारा

मराठा साम्राज्य में अंतिम पेशवा कौन था जो अंग्रेजों की सहायता से पेशवा बना- बाजीराव  द्वितीय

सहायक संधि स्वीकार करने वाला प्रथम मराठा सरदार कौन था-बाजीराव द्वितीय

शिवाजी के अष्टप्रधान में नियुक्त होनेवाले मंत्री का चयन कैसे होता था-राजा की इच्छानुसार

नागपुर के भोसले वंश के सबसे प्रतापी राजा कौन थे- रधुजी भोंसले

अष्टप्रधान के कौन-कौन मंत्री युद्ध में भाग नहीं लेते थे-पंडितराव तथा न्यायाधीश

खुर्दा का युद्ध किनके बीच हुआ था- निजाम  एवं मराठों के बीच

भारत में अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसके द्वारा किया गया- मराठों द्वारा

शिवाजी का अष्टप्रधान

पेशवा

प्रशासन एवं आर्थिक स्थिति की देखरेख

सर--नौबत

सैन्य प्रधान

सुमंत

विदेश मंत्री

चिटनिस

राजकीय पत्र  व्यवहार

मजूमदार/अमात्य

वित्त- मंत्री एवं लेखापरीक्षक

वाकयानवीस

सूचना, गुप्तचर एवं संधि विग्रह

पंडित राव

धार्मिक कार्य

न्यायाधीश

न्याय विभाग का प्रधान


राजपूत

18वीं सदी में सबसे श्रेष्ठ राजपूत शासक किसे माना जाता है- सवाई जयसिंह (1688-1747)

सवाई जयसिंह को मिर्जा राजा सवाई की उपाधि किस मुगल शासक द्वारा दी गयी- फर्रुखसियर द्वारा

1728 में जयपुर शहर की स्थापना किसके द्वारा की गयी- सवाई जयसिंह

सवाई जयसिंह द्वारा कितने स्थानों पर वेधशालाएं (जंतर-मंतर) स्थापित किया गया- 5 (दिल्ली, जयपुर, उज्जैन, वाराणसी और मथुरा)

सवाई जयसिंह द्वारा खगोलीय पर्यवेक्षण संबंधी तैयार किया गया उपकरण सेट को क्या कहा गया- जिज मुहम्मदशाही


आधुनिक भारत का इतिहास- नवीन राज्‍यों का उदय पोस्‍ट में आज हमने बंगाल, अवध, मैसूर, सिक्‍ख, मराठा, राजपूत राज्‍यों के उदय संबंधी महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नों को देखा । आनेवाले दिनों में इसी प्रकार और भी महत्‍वपूर्ण विषयों पर पोस्‍ट उपलब्‍ध कराए जाएंगे जिसका सैम्‍पल आप चाहे तो इस आधुनिक भारतीय इतिहास-मास्‍टर वीडियो लिंक पर जाकर देख सकते हैं जिसमें भारतीय इतिहास के मास्‍टर वीडियो के रूप में महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नों को समेटा गया है । 

No comments:

Post a Comment