70th BPSC Pre+Mains Telegram Group
प्रतिमाह रु.200/- से भी कम शुल्क पर जनवरी से दिसम्बर तक BPSC की तैयारी
अध्ययन स्रोत
- 9 to 12 की NCERT पुस्तक के आधार पर अध्ययन एवं टेस्ट।
- बिहार आर्थिक समीक्षा एवं बजट एवं करेंट अफेयर ।
अध्ययन
कार्यक्रम
- NCERT बुक से एक दिन छोड़कर चेप्टरवाइज होमवर्क दिया जाएगा तथा चेप्टर समाप्त होने पर उस चेप्टर का संक्षिप्त रूप में PDF रिवजीन के लिए ग्रुप में उपलब्ध कराया जाएगा ।
- प्रारंभिक परीक्षा हेतु टेस्ट एवं मुख्य परीक्षा का नोट्स आधारित उत्तर लेखन टेलीग्राम ग्रुप में हिन्दी माध्यम में होगा।
- टेस्ट का समय जो निर्धारित होगा उसी में टेस्ट देना होगा तथा समय में बदलाव का निर्णय केवल हमारी टीम द्वारा लिया जाएगा।
- प्रारंभिक परीक्षा का टेस्ट एवं करेंट अफेयर मासिक रूप में होगा जो घटनाचक्र/ प्रतियोगिता दर्पण एवं इंटरनेट स्रोत पर आधारित होगा जबकि मुख्य परीक्षा का टेस्ट नोट्स पर आधारित होगा।
- जनवरी से सितम्बर तक प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तथा सितम्बर के बाद दिसम्बर तक केवल मुख्य परीक्षा पर फोकस रहेगा।
- मुख्य परीक्षा के 200 से ज्यादा सामान्य अध्ययन 1 एवं 2 के प्रश्न एवं निबंध पर अभ्यास होगा। निबंध लेखन मुख्य परीक्षा के एक माह पूर्व होगा।
- वैकल्पिक
विषय, हिन्दी एवं गणित/सांख्यिकी
संबंधी प्रश्न नहीं होंगे।
कृपया
ध्यान दें
- उपरोक्त
कार्यक्रम में आवश्यकतानुसार थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है।
- इस ग्रुप में जुड़ने के लिए न्यूनतम निर्धारित शुल्क रु.2100/- मात्र रखा गया है तथा इस कारण कभी कोई ऑफर/ छूट इत्यादि की व्यवस्था नहीं है। यह शुल्क केवल ग्रुप में शामिल होने तथा ग्रुप में मिलनेवाले अध्ययन सामग्री/टेस्ट के लिए है।
- मुख्य परीक्षा के टेस्ट हमारे नोट्स पर आधारित होंगे तथा ग्रुप में शामिल कोई सदस्य मुख्य परीक्षा के नोट्स घर पर आर्डर कर मंगाना चाहते हैं तो उपलब्ध नोट्स में उनको लगभग 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
- कंटेट
संबंधी जानकारी/ सैम्पल इत्यादि हमारे वेवसाइट या mainsexam.com पर या 74704-95829 पर व्हाटसएप/कॉल
कर प्राप्त कर सकते हैं।
- BPSC मुख्य परीक्षा के लिए सामान्य अध्ययन के नोट्स में दिए गए अध्याय के अलावा करेंट अफेयर के संभावित प्रश्नों को तैयार कर मुख्य परीक्षा लेखन अभ्यास टेलीग्राम ग्रुप में कराया जाएगा। अत: जो भी संपूर्ण लाभ लेना चाहते हैं, टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करें ।
65वीं, 66वीं, 67वीं तथा 68वीं BPSC के कई लाभार्थी लाभान्वित हुए है
। 70th BPSC हेतु आप भी लाभ उठाए।
67th
BPSC में
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से 9 अभ्यर्थी चयनित।
गुणवत्तापूर्ण एवं न्यूनतम शुल्क के साथ अध्ययन
सामग्री एवं अभ्यास
BPSC Mains टेलीग्राम ग्रुप से 67th BPSC में चयनित अभ्यर्थी
No comments:
Post a Comment