70th BPSC Pre From
GK BUCKET Telegram Group
जैसा
कि आपसभी को पता होगा कि हमारे द्वारा 70वीं BPSC को
ध्यान में रखते हुए प्रारंभिक परीक्षा के लिए टेलीग्राम ग्रुप बनाया गया था
जिसमें प्रतिदिन टेलीग्राम के माध्यम से टेस्ट लिया जाता था। प्रतिदिन 2 बार टेस्ट होता था जो लगभग 3 माह या उससे ज्यादा ही चला ।
इस ग्रुप में लगभग 90 अभ्यर्थी
थे जिनमें लगभग 30 से 40 बहुत सक्रिय अभ्यर्थी थे जो प्रति दिन टेस्ट में भाग लेते थे
हांलाकि 20 से 30 ऐसे भी थे जो सक्रिय तो थे लेकिन थोड़ा कम ।
टेस्ट
हमारे नोट्स GK BUCKET One Liner Notes के
आधार पर चलाया गया जिसमें लगभग जिसमें जो परिणाम आया है वह आपके समक्ष है। संख्या
नहीं प्रतिशत देखें । यदि कुल अभ्यर्थी की संख्या यदि 90 भी माना जाए तो रिजल्ट का प्रतिशत लगभग 35% से ज्यादा है।
नीचे
दिए गए सूची के अनुसार आप देख सकते हैं कि हमारे ग्रुप से निम्न अभ्यर्थी
प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और ये सभी GK
BUCKET Mains answer ग्रुप में कुछ पहले से तो कुछ
परिणाम के बाद जुड़े हुए है और निरंतर अभ्यास के माध्यम से अपनी तैयारी में लगे।
इसी प्रकार जैसा कि आप सभी को पता है 71वीं BPSC के लिए भी टेलीग्राम ग्रुप May 2025 आरंभ हो रहा है जिसका विवरण निम्नानुसार है । आप अपनी आवश्यकता के अनुसार ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
संपूर्ण प्रोग्राम कुछ दिन में 10 अप्रैल तक आ जाएगा।
No comments:
Post a Comment