GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Apr 26, 2025

70th BPSC मुख्‍य परीक्षा GS-1 and GS-2 प्रश्‍न-पत्र एवं मॉडल उत्‍तर

 

70th BPSC मुख्‍य परीक्षा GS-1 and GS-2 प्रश्‍न-पत्र एवं मॉडल उत्‍तर  



 

70th BPSC Mains GS-I and II 

परीक्षा आयोजन दिनांक : 26 and 28 अप्रैल 2025

विषय: सामान्‍य अध्‍ययन-एवं II

परीक्षा का नाम: 70वीं BPSC (Bihar Public Service Commission) मुख्य परीक्षा

 

 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा के तहत सामान्‍य अध्‍ययन की परी‍क्षा विभिन्‍न सेंटरों पर आयोजित हुई। इस पोस्‍ट में हम पूछे गए प्रश्‍नों को देखेंगे । यदि आप इनका मॉडल उत्‍तर देखना चाहते हैं तो इस www.gkbucket.com साइट के मेनु में जाकर 70वीं BPSC पोस्‍ट में देख सकते हैं।

 

सामान्‍य अध्‍ययन के प्रथम प्रश्‍न पत्र में भारतीय इतिहास कला एवं संस्‍कृति, करेंट अफेयर और सांख्यिकी के प्रश्‍न होते हैं जबकि सामान्‍य अध्‍ययन के द्वितीय प्रश्‍न पत्र में राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थव्‍यवस्‍था एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रश्‍न होते हैं।

 

सामान्‍य अध्‍ययन की परीक्षा विविध विषयों पर आधारित होता है जो अभ्यर्थियों के सामान्‍य ज्ञान के प्रति बेहतर समझ, विभिन्‍न सामयिक घटनाओं के प्रति उनकी जागरुकता तथा ज्ञान की जांच करता है।

 सामान्‍य अध्‍ययन प्रश्‍न पत्र-I



.

.

.

.

.

.

.
..


.

.



यदि आप आने वाले 71वीं BPSC के लिए तैयारी कर रहे हैंतो यह प्रश्नपत्र और इसका मॉडल उत्तर आपको विषय के स्तर और उत्तर लेखन की दिशा को समझने में मदद करेंगे।

 



 सामान्‍य अध्‍ययन प्रश्‍न पत्र-II




.

.



.




यदि आप 71वीं BPSC की तैयारी कर रहे हैं और उत्तर लेखन में सुधार लाना चाहते हैंतो आप हमारे Mains Answer Writing टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जो आपके लिए अत्यंत लाभकारी हो सकता है। इस ग्रुप में आप प्राप्‍त कर सकते हैं:

 

  • नियमित रूप से उत्‍तर लिखने की सुविधा।
  • मूल्‍यांकनआवश्‍यक सुझाव एवं मॉडल उत्‍तर PDF
  • लेखन शैली में सुधार हेतु मेंटरशिप ।
  • आवश्‍यक अध्ययन सामग्री व अपडेट्स।
  • For more information Whatsapp 74704-95829

निबंध के लिए अलग से टेस्‍ट ग्रुप चलाया जा रहा है जिसकी जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्‍त कर सकते हैं। 

निबंध टेस्‍ट संबंधी जानकारी के लिए 





No comments:

Post a Comment