GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Apr 25, 2025

70th BPSC मुख्‍य परीक्षा निबंध एवं सामान्‍य हिन्‍दी प्रश्‍न-पत्र

 70th BPSC Mains हिन्दी एवं निबंध पेपर 

 

70th BPSC Mains परीक्षा आयोजन दिनांक : 25 अप्रैल 2025

विषय: हिन्दी (पेपर-I) एवं निबंध (पेपर-II)

परीक्षा का नाम: 70वीं BPSC (Bihar Public Service Commission) मुख्य परीक्षा

 

आज हुआ BPSC Mains 2025 का हिन्दी एवं निबंध का पेपर

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा के तहत आज दिनांक 25.04.2025 को अभ्यर्थियों ने हिन्दी और निबंध विषयों की परीक्षा दी। यह परीक्षा अभ्यर्थियों के भाषा-ज्ञान, विश्लेषणात्मक क्षमता और अभिव्यक्ति कौशल की गहन जांच करती है।

 

हिन्दी पेपर सामान्य भाषा-विज्ञान, व्याकरण, शब्दावली और गद्य-पद्य पर आधारित होता है, जबकि निबंध पेपर समसामयिक, सामाजिक, दार्शनिक, ऐतिहासिक और विज्ञान-तकनीक जैसे विविध विषयों पर आधारित होता है।

 

यदि आप आने वाले 71वीं BPSC के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो यह प्रश्नपत्र और उत्तर आपको विषय के स्तर और उत्तर लेखन की दिशा को समझने में मदद करेंगे। विशेष रूप से निबंध उत्तरों में हमने उदाहरणों, उद्धरणों, और समसामयिक तथ्यों का सटीक उपयोग किया है।

 सामान्‍य हिन्‍दी का प्रश्‍न-पत्र 


.

.



70th BPSC Essay 

Time: 3 Hours                                                                        

Full Marks: 300

 

Section-I

Write an essay on any one of the following topics in about 700 to 800 words: 100  Marks

निम्नलिखित विषयों में से किसी एक पर लगभग 700 से 800 शब्दों में एक निबन्ध लिखिए :

 

1. Importance of India in contemporary global perspective.

समकालीन वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारत की महत्ता ।

 

2. Country development and information technology.

देश का विकास और सूचना प्रौद्योगिकी ।

 

3. Environmental imbalance is the destroyer of creation.

पर्यावरण असन्तुलन सृष्टि का विनाशक है।

 

4. Soil conservation and organic farming.

भूमि संरक्षण और जैविक खेती ।

  

Section – II

 

Write an essay on any one of the following topics in about 700 to 800 words: 100 Marks

निम्नलिखित विषयों में से किसी एक पर लगभग 700 से 800 शब्दों में एक निबन्ध लिखिए :

 

5. Political will and national security.

राजनीतिक इच्छाशक्ति और देश की सुरक्षा ।

 

6. End of corruption and upliftment of the country.

भ्रष्टाचार का अन्त और देश का उत्थान ।

 

7 Lax law and order is a hindrance to women empowerment.

शिथिल कानून और व्यवस्था नारी सशक्तीकरण की बाधा है।

 

8. World welfare is impossible without spiritual consciousness.

विश्व-कल्याण आध्यात्मिक चेतना के बिना असम्भव है।

 

Section – III

 

Write an essay on any one of the following topics in about 700 to 800 words: निम्नलिखित विषयों में से किसी एक पर लगभग 700 से 800 शब्दों में एक निबन्ध लिखिए : 100 Marks

 

9. Banle ke sathi sab kehu h auri bigdale ke kehu nahin.

बनले के साथी सब केहू ह अउरी बिगड़‌ले के केहु नाहीं ।

 

10. Jiate machhi nahin ghontai.

जिअते माछी नाहीं घोंटाई ।

 

11. Bapak nam sag pat aa betak nam paror.

बापक नाम साग पात आ बेटाक नाम परोर ।

 

12.Jaisan boabad oisane katbad.

जइसन बोअबड ओइसने कटबड । 


इस प्रकार उपरोक्‍त सभी खंड से किसी एक विषय का चयन कर निबंध लिख सकते हैं। एक अचछे निबंध में कुछ विशेषताएं होती है जो निरंतर अभ्‍यास एवं बेहतर समझ के द्वारा किया जा सकता है। इसे आप निम्‍न प्रकार समझ सकते हैं। 


एक अच्‍छे निबंध की मुख्य विशेषताएं:

  • निबंध में गहराई व विविध दृष्टिकोण।
  • वैचारिकता एवं मौलिकता।
  • भाषा में सरलता एवं प्रवाह ।
  • विविध आयामों का समावेश करते हुए आवश्‍यकतानुसार निबंध को वर्तमान से जोड़ना।
  • व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध एवं स्‍पष्‍ट भाषा।

 

इस प्रकार उपरोक्‍त तथ्‍यों को ध्‍यान में रखते हुए आप किसी भी विषय पर बेहतर निबंध लिख सकते हैं।

यदि आप 71वीं BPSC की तैयारी कर रहे हैं और उत्तर लेखन में सुधार लाना चाहते हैं, तो आप हमारे Mains Answer Writing टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जो आपके लिए अत्यंत लाभकारी हो सकता है। इस ग्रुप में आप प्राप्‍त कर सकते हैं:


  • प्रति सप्‍ताह 2 निबंध लिखने की सुविधा।
  • मूल्‍यांकन, आवश्‍यक सुझाव एवं मॉडल निबंध PDF
  • लेखन शैली में सुधार हेतु मेंटरशिप ।
  • आवश्‍यक अध्ययन सामग्री व अपडेट्स।

 


ज्‍यादा जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल पर विजिट करें जिसका लिंक नीचे दिया गया है: 

Join Telegram Group

 

हमारे द्वारा तैयार यह सामग्री आपकी तैयारी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से साझा की जा रही है। आप इसे अपने मित्रों, सहपाठियों और अध्ययन समूहों के साथ साझा करें तथा www.gkbucket.com पर नियमित विजिट कर अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं।

आगामी पोस्‍ट में 70वीं BPSC Mains के अन्य विषयों – सामान्य अध्ययन (GS Paper I & II) तथा वैकल्पिक विषयों के पेपर व मॉडल उत्तर देख सकते हैं। 

 


No comments:

Post a Comment