69 bpsc mains, bpsc pre and mains exam ki tayari, bihar daroga and other exams

Aug 19, 2022

बिहार सरकार की योजनाएं एवं कार्यक्रम

बिहार सरकार की योजनाएं एवं कार्यक्रम 



इस पोस्‍ट में आज हम बिहार सरकार की योजनाएं एवं कार्यक्रम  के बारे में देखेंगे । मुख्‍य परीक्षा उत्‍तर लिखते समय कई बार योजनाओं को संक्षिप्‍त में लिखना होता है तथा इसी को ध्‍यान में रखते हुए इस पोस्‍ट को लिखा जा रहा है ताकि केटेगरी के अनुसार योजनाओं को आप ध्‍यान में रख सके और जब कभी भी उनका संक्षिप्‍त विवरण लिखना हो तो आप लिख सके ।

आनेवाले समय में इस पोस्‍ट को और अपडेट किया जाएगा तथा अन्‍य प्रासंगिक एवं महत्‍वपूर्ण योजनाओं को जोड़ा जाएगा । योजना के संबंध में विस्‍तृत जानकारी हेतु हमारे अन्‍य पोस्‍ट को पढ़ सकते हैं । 

 

बिहार सरकार की प्रमुख योजनाएं एवं कार्यक्रम

सेवा का अधिकार कानून

राज्य की प्रशासन व्यवस्था भ्रष्टाचार को समाप्त करने के उद्देश्य से लाया गया कानून जिसके तहत तय सीमा के अंदर नागरिकों को विभिन्न प्रकार की आवश्यक सेवाओं  जैसे राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, भूमि दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि को उपलब्ध करा जाता है।

 

बिहार स्टार्टअप नीति 2017

बिहार की आधारभूत संरचना को मजबूत करने तथा औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित कर  नवचारों को बढ़ावा देने हेतु।


बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016

बिहार में उद्योगों को विकसित करने एवं निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 5 वर्षों 2016-2021  की अवधि हेतु प्रभावी 


सात निश्चय योजना 1

बिहार के सभी निवासियों को पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं जैसे सड़क, गली, नाली जैसी सुविधाओं के विकास तथा युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सक्षम बनाने के उद्देश्य से आरंभ योजना।


सात निश्चय योजना 2

सक्षम बिहार स्वाबलंबी बिहार के लक्ष्य के साथ आरंभ यह योजना सात निश्चय-की अगली कड़ी के रूप में लाया गया। इसमें युवाओं, महिलाओं  के सशक्तिकरण, ग्रामीण शहरी विकास  तथा उनके मध्य संपर्क  बढ़ाने तथा स्वास्थ्य जैसे सुविधाओं को शामिल किया गया है।


बिहार सरकार की कृषि संबंधी योजनाएं 

कृषि रोड मैप

कृषि विकास हेतु लाई गई बिहार सरकार की योजना। कृषि रोड मैप 1 एवं 2 द्वारा कृषि क्षेत्र में बिहार द्वारा उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज की गई। वर्तमान तीसरा  कृषि रोड मैप  वर्ष 2017-2022 की अवधि के लिए लाया गया जिसमें जैविक खेती, पर्यावरण सुरक्षा, समावेशी विकास को प्राथमिकता दी गई है। 


जैविक कोरिडोर योजना

तृतीय कृषि रोडमैप के तहत जैविक खेती को प्रोत्साहन देने हेतु बिहार राज्य जैविक मिशन द्वारा जैविक कोरिडोर की स्थापना 

 

मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना


उपज बढ़ाने और किसानों की आय में वृद्धि करने हेतु बिहार के कृषकों को पैक्स के माध्यम से किराए पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की योजना।

 

एकीकृत उद्यान विकास योजना

किसानों को उद्यान क्षेत्र (सब्जी, फल) में अतिरिक्त संभावना वाले घटकों के लिए सहायता प्रदान करने हेतु वर्ष 2005-06  से आरंभ की गई योजना।

 

मुख्यमंत्री बागवानी मिशन

इस योजना के तहत बिहार के किसानों को फूलों, सुगंधित पौधों की खेतीमशरूम   कीट, मधुमक्खी पालन, बागवानी संबंधित आवश्यक वस्तुओं एवं पौधों की खरीद पर अनुदान प्रदान की जाती है।

 

बिहार राज्य फसल सहायता

प्रतिकूल मौसम के कारण फसलों के खराब  या नष्ट  होने पर  किसानों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से लाई गई योजना।

 

मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम

बिहार के किसानों को दलहनी, तिलहनी फसलों हेतु आधार  बीज उपलब्ध  कराने हेतु सरकार की योजना।

 

बिहार राज्य सब्जी  प्रसंस्करण एवं विपणन  योजना

सब्जी उत्पादकों को उचित मूल्य प्रदान करने तथा उपभोक्ताओं को ताजी सब्जी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2019-2022  की अवधि के लिए आरंभ योजना 

 

मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना

नयी प्रजति के बीज को सभी गांवों तक पहुंचाने हेतु आरंभ की गयी योजना।

 

राज्य बागवानी मिशन (भंडारण)

बागवानी उत्पादों की प्रोत्साहन हेतु  बागवानी उत्पाद के संग्रहण, भंडारण, प्रसंस्करण एवं आधारभूत बाजार संरचना को सुदृढ़ करने हेतु।

 

कृषि प्रौद्यगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा)

एक स्वायत्त पंजीकृत संस्था जो जिला स्तर पर कृषि में प्रौद्योगिकी प्रसार हेतु उत्तरदायी है।


बिहार सरकार की रोजगार संबंधित योजनाएं

कुशल युवा कार्यक्रम

आर्थिक हल, युवाओं को बल पहल के तहत युवाओं को रोजगार हेतु सक्षम बनाने के उद्देश्य से कौशल प्रशिक्षण योजना।


मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना

20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को  रोजगार तलाशने के दौरान सहायता प्रदान करने हेतु बिहार सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजना।


बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

बिहार के 12वीं पास वैसे विद्यार्थी जो उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं उन्हें बैंकों के माध्यम से  ऋण प्रदान  करने हेतु।


सतत जीविकोपार्जन योजना

बिहार में शराबबंदी से प्रभावित  देसी शराब और ताड़ी उत्पादन और बिक्री करने वाले  गरीब परिवारों को टिकाऊ परिसंपत्ति उपलब्ध कराने हेतु 


बिहार ग्रामीण आजीविका परियोजना

बिहार में गरीबी उन्मूलन,महिला सशक्तिकरण तथा लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के उद्देश्य से विश्व बैंक की सहायता से  बिहार सरकार द्वारा आरंभ  योजना।  इस योजना को  जीविका भी कहा जाता है।


मुख्यमंत्री अजा एवं अजजा उद्यमी योजना

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति युवाओं को उद्योग विभाग द्वारा प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता देने हेतु सरकार की योजना।


बिहार सरकार की श्रमिकों हेतु योजनाएं

ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर

इस योजना के तहत राज्य के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को विभिन्न श्रम कानूनों की जानकारी देने हेतु ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है।


बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना 

इस योजना के तहत  बंधुआ मजदूरी प्रथा उन्मूलन अधिनियम 1976  के प्रावधान के तहत बिहार राज्य  में बंधुआ मजदूर की पहचान, विमुक्ति तथा पुनर्वास  का कार्य किया जाता है 


बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना

असंगठित कार्यक्षेत्र के कामगारों एवं  शिल्पकारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना को आरंभ किया गया है जिसके तहत दुर्घटना, मृत्यु की दशा में उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता दी जाती है 


समुंदर पार नियोजन ब्यूरो

समुद्रपार नियोजन बाजार में बेरोजगार युवकों को अधिक से अधिक नियोजित करने के उद्देश्य से  आवश्यक मदद उपलब्ध कराने हेतु इसकी स्थापना की गई है।



बिहार सरकार की ग्रामीण विकास कार्यक्रम एवं योजनाएं

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना जिसके तहत  बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य तय किया गया है।


बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना

बिहार के कृषकों को सिंचाई सुविधा प्रदान कराने के उद्देश्य से आरंभ योजना जिसके तहत निजी नलकूप लगाने हेतु सब्सिडी दी जाती है।


मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल  निश्चय योजना

सात निश्चय योजना का एक भाग जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर को पाइप द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य।


बिहार जल जीवन मिशन

इस योजना के तहत आकांक्षी जिलों में  जल की गुणवत्ता प्रभावित बस्तियों और अनुसूचित जातियों तथा जनजातियों के गांवों में चालू घरेलू नल का कनेक्शन देने हेतु।


मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना

इस योजना के तहत वाहनों का परिचालन ग्राम  पंचायत से प्रखंड  मुख्यालय तक किए जाने के लिए प्रत्येक पंचायत के लिए 5 वाहनों की खरीदी पर 50% की राशि या अधिकतम ₹1 लाख का अनुदान परिवहन विभाग द्वारा दिया जाता है।


सात निश्चय-स्वच्छ गांव समृद्ध गांव

बिहार सरकार के इस योजना के तहत  गांवों को स्वच्छ और समृद्ध बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। 


बिहार सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं

बिहार दिव्यांग पेंशन योजना

बिहार के स्थाई निवासी जिनकी विकलांगता कम से कम 40% है उन्हें निश्चित शर्तों के अधीन बिहार सरकार द्वारा पेंशन  देने  की व्यवस्था।


बिहार दिव्यांग सशक्तिकरण योजना (संबल)

बिहार के सभी निशक्त व्यक्तियों को शिक्षा एवं स्वरोजगार में सक्षम तथा आत्मनिर्भर बनाने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ योजना।


मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना

राज्य के  60 वर्ष की आयु के ऊपर सभी बुजुर्गों को आर्थिक तथा सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतिमाह ₹400 पेंशन। ऐसी योजना चलाने वाला बिहार भारत का पहला राज्य है।


बिहार सरकार की महादलित  कल्याण संबंधी योजनाएं

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना

महादलित युवक-युवतियों में कौशल विकास को बढ़ावा दिए जाने हेतु बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा संचालित योजना 


मुख्यमंत्री महादलित पोशाक योजना

सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 5 तक के सभी महादलित  छात्र-छात्राओं को पोशाक, जूते आदि क्रय करने हेतु 500 रुपए की सहायता राशि।


मुख्यमंत्री आवास भूमि योजना

भूमिहीन अथवा आवासहीन महादलित परिवारों का सर्वेक्षण कराकर प्रति परिवार 5 डिसमिल भूमि उपलब्ध कराने की योजना।


मुख्यमंत्री नारी ज्योति कार्यक्रम

महादलित महिलाओं  के स्वयं सहायता समूह  का गठन कर उनका आर्थिक सशक्तिकरण  किए जाने की योजना।


बिहार सरकार की पर्यावरण संरक्षण संबंधी योजना

प्यार का पौधा अभियान

पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ लगाने की प्रथा को बढ़ावा देने हेतु 2020 में बिहार सरकार के पर्यावरण और वन विभाग द्वारा आरंभ योजना 


जल जीवन हरियाली अभियान

जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को सीमित करने, जल संरक्षण को बढ़ावा देने तथा पर्यावरण संतुलन को स्थापित करने हेतु आरंभ योजना।


बिहार जल जीवन मिशन

इस योजना के तहत आकांक्षी जिलों में  जल की गुणवत्ता प्रभावित बस्तियों और अनुसूचित जातियों तथा जनजातियों के गांवों में चालू घरेलू नल का कनेक्शन देने हेतु।


हर परिसर हरा परिसर

राज्य में हरियाली को बढ़ाना, पर्यावरण संतुलन तथा नगरों का सौन्दर्यीकरण।


बिहार रिन्यूबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी BREDA

गैर परंपरागत स्रोतों से ऊर्जा प्राप्त करने हेतु ब्रेडा द्वारा अनेक योजनाएं  चलाई जा रही है जिनमें बायोगैस संयंत्र, पवन पंप, सोलर कुकर, सोलर पंप, बायोगैस गैसीफायर इत्यादि प्रमुख है।


हरियाली

प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखने हेतु चलाई गई योजना जिसके तहत समेकित बंजर भूमि विकास कार्यक्रम एवं सूखा क्षेत्र विकास कार्यक्रम संचालित की जा रही है।


कृषि वानिकी योजना

पर्यावरण के संरक्षण हेतु  विभिन्न वर्गों के सहयोग से अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने हेतु चलाई गई योजना। 


बिहार की ऊर्जा क्षेत्रकी योजनाएं

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

बिहार के 38 जिलों में ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य किया गया  जिसके फलस्वरूप सभी गांव  टोला के पूर्ण विद्युतीकरण हो चुका है।


समेकित विद्युत विकास योजना

इस योजना का क्रियान्वयन बिहार के 133  शहरों में किया जा रहा है । इसके तहत बिहार में चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति और सकल तकनीकी एवं व्यावसायिक ह्रास में कमी सुनिश्चित होगी ।


सौभाग्य योजना के तहत हर घर बिजली

हर इच्छुक परिवार को बिजली देने के लक्ष्य से संचलित योजना। इसके तहत अक्टूबर 2018 में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।


विशेष योजना (पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि)

केन्द्र की यह योजना विकास के मामले में क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने हेतु बनायी गयी है। इसके तहत बिहार में विकास तथा ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्य में मौजूद गंभीर कमियों को दूर करने का कार्य किया जा रहा है।


बिहार सरकार की अन्य योजनाएं

हेलो सखी चेन योजना

कोरोनावायरस से बचाव तथा जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाई जा रही योजना

पत्रकार सम्मान पेंशन योजना

20 वर्ष तक पत्रकरिता का अनुभव रखनेवालों को प्रति माह 6 हजार पेंशन दिए जाने की योजना।


No comments:

Post a Comment