69 bpsc mains, bpsc pre and mains exam ki tayari, bihar daroga and other exams

Jun 9, 2023

प्राचीन भारत का इतिहास- महाजनपद

प्राचीन भारत का इतिहास- महाजनपद

 


q अधिकांश महाजनपदों जहां पर राजा का शासन होता था उसके विपरित गण और संघ नाम से प्रसिद्ध राज्‍यों में किसका शासन होता था – कई लोगों के समूह का शासन होता था तथा इस समूह के प्रत्‍येक व्‍यक्ति को राजा कहा जाता था ।

q ओलीगार्की या समूहशासन किसे कहा जाता है- शासन की वह व्‍यवस्‍था जहां सत्‍ता पुरुषों के एक समूह के हाथ में होती है।

q महाजनपदों में सर्वोच्‍च स्‍थान प्राप्‍त करनेवाले मगध महाजनपद का प्रथम राजवंश था- हर्यक वंश

q मगध साम्राज्य की राजधानी कहां थी- राजगृह/राजगीर (कालांतर में उदयिन द्वारा पाटलिपुत्र कर दिया गया)


महाजनदप एवं राजधानी

01

अंग

चंपा (भागलपुर, मुंगेर)

02

मगध

राजगृह/गिरीब्रज

03

काशी

वाराणसी

04

कौशल

श्रावस्ती

05

वज्जि

वैशाली या विदेह

06

वत्स

कौशांबी

07

मल्ल

कुशीनगर अथवा कुशावती

08

अवंति

उज्जैन, महिष्मति

09

पांचाल

अहिच्छत्र, कांपिल्य

10

मत्स्य

विराटनगर, बैराठ

11

कंबोज

हाटक/ राजपुर

12

अश्मक

पोतन/पैठान/ प्रतिष्ठान

13

शूरसेन

मथुरा

14

गांधार

तक्षशिला

15

कुरु

इन्द्रप्रस्थ

16

चेदि

शक्तिमति

 


q दक्षिण भारत का एकमात्र महाजनपद- अश्मक

q नर्मदा एवं गोदावरी नदियों के मध्‍य स्थित महाजनपद कौन था- अश्‍मक

q प्राचीन भारतीय व्‍यापार मार्ग के मध्य स्थित महाजनपद था- शुरसेन   

q बिहार तथा नेपाल में विस्तृत 8 राज्यों का संघ वाला महाजनपद- वज्जि

q किस महाजनपद में पांडवों ने अज्ञातवास किया था- मत्‍स्‍य, राजस्थान

q शिशुपाल जिसको श्रीकृष्‍ण द्वारा मृत्‍युदंड दिया गया किस महाजनपद का शासक माना जाता है- चेदि


कृपया ध्‍यान दें
 

यहां दिए गए सभी प्रश्‍न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्‍यम से लाभ हुआ है। 


आप चाहे तो इन सभी प्रश्‍नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829




q कौन सा महाजनपद श्रेष्ठ घोड़ों के लिए प्रसिद्ध था- कंबोज 

q कौटिल्‍य ने किस महाजनपद को वार्ताशस्त्रोपजीवी संघ अथार्त कृषि, पशुपालन, व्यापार एवं शस्त्र द्वारा जीविका प्राप्त करने वाला कहा-कम्‍बोज

q किस महाजनपद क्षेत्र में महात्मा बुद्ध को महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ- मल्ल

q वह महाजनपद क्षेत्र जहां पर पांडवों ने अज्ञातवास किया- मत्स्य

q मेगास्थनीज ने इंडिका में किस महाजनपद का उल्लेख किया है- शूरसेन

q मगध का उल्लेख सर्वप्रथम किस वेद में मिलता है- अथर्ववेद

q मगध साम्राज्य का संस्थापक किसे माना जाता है- बृहद्रथ

q महाभारत कालीन हस्तिनापुर किस महाजनपद से संबंधित है- कुरु

q महाजनपद जो प्रारंभ में राजतंत्रात्‍मक था किन्‍तु कालांतर में गणतंत्रात्‍मक हो गया- कुरु

q महाजनपद जो प्रारंभ में गणतंत्रात्‍मक था किन्‍तु कालांतर में राजतंत्रात्‍मक हो गया- शुरसेन

q महाजनपद का उल्लेख किस ग्रंथ में  है- जैन ग्रंथ-भगवती सुत्र में बौद्ध ग्रंथ-अंगुत्तर निकाय में


उपरोक्‍त सभी प्रश्‍नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्‍यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्‍नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्‍त कर सकते हैं । 


प्राचीन भारत का इतिहास वीडियो लिंक 


प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक 


 69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-

कार्यक्रम की रूपरेखा

  1. BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित  Telegram based online Test
  2. प्रथम चरण  - 20 मई 2023 से 20 जुलाई 2023 तक
  3. द्वितीय चरण – प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्‍य परीक्षा के पूर्व  ।
  4. सोमवार से शुक्रवार तक प्रति दिन 1 प्रश्‍न का अभ्‍यास जिसे प्रारंभिक परीक्षा के बाद बढ़ाया जाएगा । हमारा लक्ष्‍य मुख्‍य परीक्षा के 200 अति संभावित प्रश्‍नों का अभ्‍यास करना है ।
  5. सामान्‍य अध्‍ययन के पारम्‍परिक प्रश्‍नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्‍टूबर 2023 तक के सभी महत्‍वपूर्ण घटनाओंआर्थिक समीक्षाबजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्‍तर लेखन का अभ्‍यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्‍न नहीं होगें ।
  6. उत्‍तर लेखन टेलीग्राम के माध्‍यम से हिन्‍दी माध्‍यम में होगा ।
  7. निबंध लेखन के तहत अभ्‍यास प्रारंभिक परीक्षा के बाद किया जाएगा ।


कार्यक्रम की विशेषता

  1. GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
  2. हमारी टीम के अनुसार प्रत्‍येक प्रश्‍न का मॉडल उत्‍तरमूल्‍यांकनआवश्‍यक सलाहआदि ।
  3. संसाधनकोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्‍याओं को दूर करने में सहायक ।
  4. बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्‍य आपको सर्वोत्‍तम प्रदान करना है ।
  5. उपरोक्‍त नियम में समय एवं आवश्‍यकता के अनुसार आवश्‍यक बदलाव किए जा सकते है।

कार्यक्रम के लाभ

  1. मुख्‍य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
  2. बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्‍नों का अभ्‍यास कराया जाएगा ।
  3. पीटी रिजल्‍ट के बाद अत्‍यंत कम समय में दोहराव से आत्‍मविश्‍वास आएगा।
  4. प्रश्‍नों की प्रकृति समझनेउसे हल करनेसमय प्रबंधन का अभ्‍यास होगा ।
  5. न्‍यूनतम शुल्‍क में बेहतर गुणवत्‍ता के साथ तैयारी का अवसर ।
  6. सितम्‍बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्‍य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्‍त कर सकते हैं।
  7. ज्‍यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
  8. BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्‍हाटसएप/कॉल करें 74704-95829 

68th BPSC मुख्‍य परीक्षा के मॉडल उत्‍तर देखने के लिए नीचे क्लिक करें। 

No comments:

Post a Comment