69 bpsc mains, bpsc pre and mains exam ki tayari, bihar daroga and other exams

Jun 18, 2023

प्राचीन भारत का इतिहास-पुष्‍यभूति वंश

 पुष्‍यभूति वंश



q पुष्यभूति वंश का संस्थापक कौन था- पुष्यभूति

q पुष्यभूति वंश किसके साथ हुए अपने संघर्ष के कारण प्रसिद्ध हुआहूणों के साथ

q किस पुस्तक से हमें पुष्यभूति वंश के विषय में विशेष जानकारी प्राप्त होती है- हर्षचरित

q पुष्यभूति वंश के शासक किसके सामंत माने जाते थे- गुप्तों के

q प्रभाकरवर्धन की कितनी संतान थी-3, राज्यवर्धन और हर्षवर्धन एवं पुत्री राज्यश्री

q प्रभाकरवर्धन ने अपनी पुत्री राज्यश्री का विवाह किससे किया- गृहवर्मन (मौखरि वंश)

q प्रभाकरवर्धन की मृत्यु के बाद राजगद्दी पर किसे बिठाया गया- राज्यवर्धन

q किस अभियान से लौटते समय गौड़वंशी शशांक ने राज्यवर्धन की हत्या कर दी- मालवा

q प्रभाकरवर्धन ने मालवा के किस शासक को हराया- देवगुप्त

q राज्यवर्धन की मृत्यु के बाद पुष्यभूति वंश की गद्दी पर कौन बैठा- हर्षवर्धन (606 ई.)

q पुष्यभूति वंश का सबसे प्रतापी राजा कौन था- हर्षवर्धन

q गुप्त वंश के पश्चात् उत्तर भारत में बड़े भाग का पुनर्गठन किसने किया- हर्षवर्धन

q हर्षवर्धन ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कहां स्थानांतरित कर ली-कन्नौज

q सिंहासनारोहण के समय हर्षवर्धन की आयु कितनी थी- 16 वर्ष


कृपया ध्‍यान दें
 

यहां दिए गए सभी प्रश्‍न हमारे वन लाइनर नोट्स से लिए गए हैं जो सभी एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु बहुत ही उपयोगी है तथा कई लोगों को BPSC, BIHAR SI, RAILWAY,SSC, UPPSC, आदि परीक्षाओं में हमारे नोट्स के माध्‍यम से लाभ हुआ है। 


आप चाहे तो इन सभी प्रश्‍नों के कलरफुल नोट्स आर्डर कर अपने घर पर मंगा कर पढ़ सकते हैं । ज्‍यादा जानकारी के लिए Whatsapp/Call 74704-95829





q किस व्यक्ति को द्वितीय अशोक कहा जाता है- हर्षवर्धन

q नालंदा से प्राप्त हर्षवर्धन की मुद्रा पर क्या लिखा हुआ है-श्रीहर्ष

q किसकी सहायता से हर्षवर्धन ने अपनी बहन राज्यश्री को खोजा- आचार्य दिवाकरमित्र

q हर्ष प्रति 5 वर्ष के अंत में कहां पर महामोक्ष परिषद नामक एक धार्मिक उत्सव का आयोजन करता था- प्रयाग (इलाहाबाद)

q चीनी स्रोतों में मगधराज किसे कहा गया- हर्षवर्धन

q हर्षवर्धन का दूसरा नाम क्या था- शिलादित्य

q हर्ष ने किस शासक से बुद्ध के दंत अवशेष बलपूर्वक प्राप्त किये- कश्मीर के शासक

q सकलोत्तरापथनाथ की उपाधि किसके द्वारा धारण की गयी- हर्षवर्धन

q प्रियदर्शिका, रत्नावली तथा नागानंद  की रचना किसने की- हर्षवर्धन

q अंतिम बौद्ध राजा कौन था जो संस्कृत का महान विद्वान था-हर्षवर्धन

q बंगाल का कौन-सा शासक हर्ष के समकालीन था- शशांक

q हर्षवर्धन ने बौद्ध धर्म की किस शाखा को संरक्षण दिया- महायान

q हर्ष का दरबारी कवि कौन था- बाणभट्ट

q हर्षचरित, कादम्बरी आदि कृतियों की रचना किसने की- बाणभट्ट

q मालवा के शासक देवगुप्त तथा गौड़ शासक शशांक ने किसकी हत्या कर कन्नौज पर अधिकार कर लिया- ग्रहवर्मन

q ह्नेनसांग की भारत यात्रा के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए सबसे प्रसि नगर कौन-सा था मथुरा

q कुंभ के मेले का शुभारंभ किसने कियाहर्षवर्धन

q बांसखेड़ा तथा मधुबन अभिलेखों में हर्षवर्धन को क्या कहा गया- परममहेश्वर

q हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहाँ किया करता था- प्रयाग में

q पुलकेसिन द्वितीय के हाथों हर्षवर्धन की हार का उल्लेख किस  शिलालेख में किया गया है- ऐहोल शिलालेख (कर्नाटक)

q पहला उत्तर भारतीय राजा जिसे दक्षिण भारतीय राजा के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा - हर्षवर्धन



सभी प्रश्‍नों को आप वीडियो एवं नोट्स के माध्‍यम से भी पढ़ सकते है। इन सभी प्रश्‍नों का PDF एवं वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्‍त कर सकते हैं । 


प्राचीन भारत का इतिहास वीडियो लिंक 


प्राचीन भारत का इतिहास पीडीएफ लिंक 



q अवंतिनगरनामक नगर को किस शासक ने बसाया- अवंतिवर्मन

q हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात् कन्नौज पर किसका शासन हुआ- यशोवर्मन

q गुप्तोतर कालीन समाज में किस नए वर्ग का विकास हुआ- सामंत वर्ग

q गुप्तोत्तर काल में बंगाल का ताम्रलप्ति एक महत्वपूर्ण बंदरगाह था किन्तु कालांतर में इस बंदरगाह का स्थान किसने लिया- सप्तग्राम

q इस काल में भड़ौच में बने हुए वस्त्र किस नाम से विख्यात थे- वरोज

q गुप्तोत्तर काल में ऐसे गांव जहां केवल ब्राह्मण रहते थे क्या कहा जाता था- अग्रहार गांव

q किसी धर्म संस्थान/या मदिर में को दान में दिया गया गांव क्या कहलाता था- देवदान ग्राम

q हर्ष के समय महायान बौद्ध धर्म की शिक्षा का मुख्य केन्द्र क्या था- नालंदा महाविहार

q हर्षवर्धन के समय नालंदा विश्वविद्यालय का कुलपति कौन था- शीलभद्र

q किस शासक ने नालंदा विश्वविद्यालय के लिए 100 ग्रामों की आय दान के रूप में दी- हर्षवर्धन

q हर्ष एवं पुलकेशिन द्वितीय के बीच किस नदी के तट पर युद्ध हुआ- नर्मदा नदी

q हर्ष के अधीन सामंत क्या कहलाते थे- महाराज या महासामंत

q हर्षचरित के अनुसार प्रांतीय शासक के लिए किस शब्द का प्रयोग किया गया- लोकपाल

q हर्षवर्धन के शासनकाल में भारत आनेवाला चीनी यात्री कौन था- ह्वेनसांग

q ह्वेनसांग द्वारा तत्कालीन भारतीय व्यवस्था पर लिखी पुस्‍तक-शी-यू-की (पाश्चात्य संसार के लेख)

q किस चीनी यात्री को यात्रियों में राजकुमार कहा जाता है- ह्नेनसांग

q एक साम्राज्य की स्थापना करनेवाला बंगाल का प्रथम शासक- शशांक

q मौखरि वंश की शासन क्षेत्र था- कन्नौज

q गया की बराबर पहड़ियों में मौखरियों के कितने शासकों का नाम प्राप्त होता है- 3

q मौखरि वंश का प्रथम शक्तिशाली शासक कौन हुआ- ईशानवर्मन


69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-

कार्यक्रम की रूपरेखा

  1. BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित  Telegram based online Test
  2. प्रथम चरण  - 20 मई 2023 से 20 जुलाई 2023 तक
  3. द्वितीय चरण – प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्‍य परीक्षा के पूर्व  ।
  4. सोमवार से शुक्रवार तक प्रति दिन 1 प्रश्‍न का अभ्‍यास जिसे प्रारंभिक परीक्षा के बाद बढ़ाया जाएगा । हमारा लक्ष्‍य मुख्‍य परीक्षा के 200 अति संभावित प्रश्‍नों का अभ्‍यास करना है ।
  5. सामान्‍य अध्‍ययन के पारम्‍परिक प्रश्‍नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्‍टूबर 2023 तक के सभी महत्‍वपूर्ण घटनाओंआर्थिक समीक्षाबजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्‍तर लेखन का अभ्‍यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्‍न नहीं होगें ।
  6. उत्‍तर लेखन टेलीग्राम के माध्‍यम से हिन्‍दी माध्‍यम में होगा ।
  7. निबंध लेखन के तहत अभ्‍यास प्रारंभिक परीक्षा के बाद किया जाएगा ।


कार्यक्रम की विशेषता

  1. GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
  2. हमारी टीम के अनुसार प्रत्‍येक प्रश्‍न का मॉडल उत्‍तरमूल्‍यांकनआवश्‍यक सलाहआदि ।
  3. संसाधनकोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्‍याओं को दूर करने में सहायक ।
  4. बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्‍य आपको सर्वोत्‍तम प्रदान करना है ।
  5. उपरोक्‍त नियम में समय एवं आवश्‍यकता के अनुसार आवश्‍यक बदलाव किए जा सकते है।

कार्यक्रम के लाभ

  1. मुख्‍य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
  2. बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्‍नों का अभ्‍यास कराया जाएगा ।
  3. पीटी रिजल्‍ट के बाद अत्‍यंत कम समय में दोहराव से आत्‍मविश्‍वास आएगा।
  4. प्रश्‍नों की प्रकृति समझनेउसे हल करनेसमय प्रबंधन का अभ्‍यास होगा ।
  5. न्‍यूनतम शुल्‍क में बेहतर गुणवत्‍ता के साथ तैयारी का अवसर ।
  6. सितम्‍बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्‍य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्‍त कर सकते हैं।
  7. ज्‍यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
  8. BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्‍हाटसएप/कॉल करें 74704-95829 

68th BPSC मुख्‍य परीक्षा के मॉडल उत्‍तर देखने के लिए नीचे क्लिक करें। 


No comments:

Post a Comment