प्रश्न- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में, आम आदमी पार्टी की हार के बाद विपक्षी दलों की एकजुटता और गठबन्धन की राजनीति की दिशा पर चर्चा कीजिए । 8
Join our 71 BPSC Mains special Telegram Group
For more whatsapp 74704-95829
उत्तर- 2025 के दिल्ली
विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार ने विपक्षी दलों की एकजुटता और गठबंधन
की राजनीति को नए सिरे से सोचने को मजबूर किया है।
इस चुनाव में 'आप' और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा, जिससे विपक्षी INDIA गठबंधन के
भीतर मतभेद उजागर हुए और कई घटक दलों ने
कांग्रेस के बजाय 'आप' का समर्थन किया, जबकि
कांग्रेस खुद अलग-थलग पड़ी नजर आई। इस चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली और
विपक्ष के लिए यह संदेश गया कि
For youtube video click here
- बिखराव और आपसी प्रतिस्पर्धा से उनकी स्थिति कमजोर ही होगी।
- विपक्षी दलों के बीच यह आत्ममंथन शुरू हुआ है कि अगर उन्हें केंद्र की सत्ताधारी पार्टी का विकल्प बनना है तो उन्हें रणनीतिक साझेदारी और गठबंधन की जरूरत है।
- दिल्ली के अनुभव ने यह सिखाया कि सीटों के तालमेल और आपसी सहयोग के बिना बड़े चुनावी बदलाव संभव नहीं।
- क्षेत्रीय दलों की प्राथमिकताओं के अनुसार पूरे देश में एक समान गठबंधन रणनीति बनाना चुनौतीपूर्ण रहेगा।
इस प्रकार यह निष्कर्ष निकला कि यदि गठबंधन की राजनीति करनी है तो विपक्ष
को अब ज्यादा परिपक्व, समन्वित और
दीर्घकालिक गठजोड़ की दिशा में कोशिश करनी होगी, तभी वे भारतीय राजनीति में मजबूती से उभर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment