GK BUCKET is best for BPSC and other competitive Exam preparation.

Jul 20, 2022

सल्तनतकालीन शासन, स्थापत्य, कला एवं साहित्य

सल्तनतकालीन शासन, स्थापत्य, कला एवं साहित्य

 


इस पोस्ट के माध्यम से आज हम सल्तनतकालीन शासन, स्थापत्य, कला एवं साहित्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को देखेंगे जो सामान्यतः परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इस पोस्ट से संबंधित वीडियो भी Youtube channel link  पर उपलब्ध है । आप चाहे तो दिए गए लिंक पर जाकर भी उसे देख सकते हैं।

शासन व्यवस्था

सल्तनत कालीन शासन व्यवस्था में केंद्रीय प्रशासन का मुखिया कौन होता था– सुल्तान

सल्तनलकालीन प्रशासन का आधार क्या था- इस्लाम धर्म के आदर्श तथा नियम

मुस्लिम कानून के प्रमुख स्रोत क्या है- कुरान, हदीस, इजमा और कयास

आरंभिक इल्बारी सुल्तानों ने स्वयं को क्या घोषित किया- खलीफा का सहायक

प्रथम तुर्क सुल्तान जिसने अपनी स्थिति सुदृढ़ करने हेतु अब्बासी खलीफा से नासिर-अमीर-उलमोमिनीन (खलीफा के सहायक) की उपाधि प्राप्त की- इल्तुतमिश

केंद्रीय प्रशासन का मुखिया – सुल्तान

सल्तनत कालीन किस शासक ने खलीफा के महत्व को अस्वीकार कर स्वतंत्र सत्ता स्थापित करने का प्रयास किया- बलबन

बलबन ने सुल्तान को क्या संज्ञा दी- जिल्ले-अल्लाह (अल्लाह की छाया)

किस शासक ने यह कहा कि पैगम्बर के बाद खलीफा नहीं बल्कि सुल्तान का ही सर्वशक्तिशाली होता है”- बलबन

इतिहासकार बरनी के अनुसार दिल्ली के सुल्तानों के अधीन भारत में शासन व्यवस्था पूर्णतः इस्लामी नहीं थी क्यों- क्योंकि अधिकतर आबादी इस्लाम का अनुसरण नहीं करती थी ।

किसके शासनकाल के समय अमीर प्रभावहीन हो गए- बलबन एवं अलाउद्दीन के समय

किस वंश के शासनकाल में अमीरों का महत्व चरमोत्कर्ष पर था-लोदी वंश के शासन काल में

सल्तनत कालीन अधिकांश अमीर एवं सुल्तान किस वर्ग से थे- तुर्क वर्ग

सल्तनत काल में मंत्रीपरिषद को  क्या कहा जाता था-मजलिस--खलवत

सल्तनत काल में प्रशासन की सबसे छोटी इकाई क्या थी- ग्राम

सल्तनत काल में सैन्य व्यवस्था का आधार क्या था- मंगोलों के वर्गीकरण की दशमलव प्रणाली

सल्तनतकालीन सेना कितने भागों में बंटी थी- 2 भाग में

    1. हश्म--कल्ब- केन्द्रीय सेना
    2. हश्म--अतरफ- प्रांतीय सेना

सल्तनत काल में सुल्तान की स्थायी सेना क्या कहलाती थी- खासखेल

किस सुल्तान द्वारा इक्ता व्यवस्था प्रारंभ की गयी- इल्तुतमिश

किस सुल्तान द्वारा इक्ता व्यवस्था समाप्त की गयी-अलाउद्दीन खिलजी

किस सुल्तान द्वारा इक्ता व्यवस्था को दुबारा प्रारंभ किया गया- फिरोजशाह तुगलक

 

 

सल्तनतकालीन कर व्यवस्था

भूमि की नाप-तौल कर क्षेत्रफल के आधार पर लगान निर्धारण प्रणाली (अलाउद्दीन खिलजी द्वारा आरंभ) क्या कहलाती थी- मसाहत

शर्ब किस प्रकार का कर था सिंचाई कर

खराज, उश्र एवं मुक्तई क्या था- भूमि उत्पाद पर लगनेवाला कर

सल्तनतकालीन कर

    1. उश्र- मुसलमानों से लिया जानेवाला भूमिकर
    2. खराज-गैर- मुसलमानों से लिया जानेवाला भूमि कर ।
    3. जकात-मुसलमानों से लिया जानेवाला कर जो संपतति का 40वां भाग होता था
    4. जजिया-गैर-मुसलमानों से लिया जानेवाला कर
    5. खम्स-लूटे हुए धन, प्राप्त खजानों पर लगनेवाला कर

सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी था- चौधरी

सल्तनत काल में भू-राजस्व निर्धारण करने की मिश्रित प्रणाली क्या कहलाती थी- मुक्ताई

सल्तनत काल में पूर्णतः केन्द्र के नियंत्रण में रहनेवाली भूमि क्या कहलाती थी- खालसा भूमि

सल्तनत काल में किस शासक ने दान में दी गयी अधिकांश भूमि को छीनकर खालसा भूमि में बदल दिया- अलाउद्दीन खिलजी

सल्तनत काल में फवाजिल का अर्थ क्या था- इक्तादारों द्वारा सरकारी खजाने में जमा की गयी अतिरिक्त

बगदाद के अतिम खलीफा का नाम सर्वप्रथम किसके सिक्कों पर अंकित हुआ- अलाउद्दीन मसूद शाह



सल्तनत कालीन कला एवं स्थापत्य

अलाई दरवाजा का निर्माण किसने करवाया- अलाउद्दीन खिलजी

भारत में प्रथम मकबरा जो शुद्ध इस्लामी शैली में निर्मित हुआ- बलबन का मकबरा

किस सुल्तान  ने कुतुबमीनार की पांचवी मंजिल का निर्माण कराया- फिरोजशाह तुगलक

कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति के रचयिता कौन है- अभिकवि

चित्तौड़ का कीर्तिस्तंभ किसके शासनकाल में निर्मित हुआ- राणा कुंभा



दिल्ली सल्तनत साहित्य

किताब उल हिंद किसकी प्रसिद्ध रचना है- अलबरूनी

तूतीए-हिंद अमीर खुसरो का जन्म कहां हुआ था- कासगंज

अमीर खुसरो ने किस बोली के विकास में प्रमुख भूमिका निभाई- खड़ी बोली

अमीर खुसरो क्या थे- कवि, संगीतज्ञ एवं इतिहासकार

नई फारसी काव्य शैली “सबक--हिंदी अथवाहिंदुस्तानी शैली के जन्मदाता कौन थे -अमीर खुसरो

संगीत वाद्ययंत्र तबला का प्रचलन किसने किया- अमीर खुसरो

किस शासक ने संगीत पर प्रसिद्ध पुस्तकसंगीतराज लिखी- राणा कुंभा

दिल्ली के सात सुल्तानों का काल किसने देखा-अमीर खुसरो एवं शेख निजामुद्दीन औलिया ने

प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो किसके दरबार में थे- अलाउद्दीन खिलजी

तबकात--नासिरी के लेखक-मिनहाज-उस सिराज

तारीख--फिरोजशाही- जियाउद्दीन बरनी

तारीख--मुबारक शाही- याहिया बिन अहमद सर हिंदी

ताज उल मासिर- हसन निजामी

रेहला- इब्नबतूता

सल्तनत कालीन सुल्तानों ने किस भाषा को संरक्षण दिया- फारसी

किस सुल्तान ने अपना संस्मरण लिखा- फिरोजशाह तुगलक

भारत में पोलो खेल का प्रचलन किसके द्वारा किया गया- तुर्को द्वारा

सल्तनत काल में प्रमुख यात्रियों के आगमन का क्रम है-अलबरूनी, इब्नबतूता, ट्रैवरनियर, मनुची

जौहर प्रथा का प्रचलन किस के समय प्रारंभ हुआ- राजपूतों के समय 

 


सल्तनत काल के प्रसिद्ध स्थल

देवल- अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह के रूप में प्रसिद्ध

आगरा   - नील उत्पादन के लिए

सतगांव- रेशमी रजाइयों हेतु

बनारस- जडी एवं सोने-चादी काम के लिए

अन्हिलवाड़ा- व्यापारियों के तीर्थ स्थल

सरसुती- उत्तम किस्म के चावल के लिए

  


वनलाइनर नोट्स की विशेषताएं

  1. To the Point  और Updated Notes
  2. सरलस्पष्ट  एवं बेहतर प्रस्तुतीकरण ।    
  3. प्रासंगिक एवं परीक्षा हेतु उपयोगी सामग्री का समावेश ।
  4. सरकारी डाटासर्वेसूचकांकोंरिपोर्ट का आवश्यकतानुसार समावेश
  5. रेडिमेट नोट्स होने के कारण समय की बचत एवं रिवीजन हेत उपयोगी ।
  6. अन्य की अपेक्षा अत्यंत कम मूल्य पर सामग्री उपलब्ध होना।

For Notes Sample Whatsapp 74704-95829 


No comments:

Post a Comment