69 bpsc mains, bpsc pre and mains exam ki tayari, bihar daroga and other exams

Jun 5, 2023

प्रौद्योगिकी आधारित बिहार के आधुनिकीकरण पर एक नोट लिखिए।

 प्रौद्योगिकी आधारित बिहार के आधुनिकीकरण

प्रश्‍न - प्रौद्योगिकी आधारित बिहार के आधुनिकीकरण पर एक नोट लिखिए। 

 


विभिन्‍न सामाजिक, आर्थिक, प्रशासनिक, पर्यावरणीय, राजनीतिक क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी का उपयोग वर्तमान युग में आधुनिकीकरण की अनिवार्य शर्त मानी जाती है। बिहार भी अपनी पिछड़ी हुई पुरानी छवि से बाहर निकलकर प्रौद्योगिकी के सहारे आधुनिक बिहार का निर्माण कर रहा है जिसे निम्‍न प्रकार समझा जा सकता है ।

 

 डिजिटल सुविधाएँ- ई-गवर्नेंस, ई-कृषि, ई-वित्त, ई-शिक्षा, ई-स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी का उपयोग करके सरकारी सुविधाएँ और सेवाओं को सुगम और दक्ष बनाया जा रहा है । तकनीकी आधारित आधुनिक बिहार द्वारा ही महामारी के समय टीकाकरण, नकद हस्‍तांतरण, जनजागरुकता, वस्‍तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की गयी ।  इस संदर्भ में ई संजीवनी, वंडर एप, डिजीटल बिहार एप उल्‍लेखनीय है ।  

 

ई-शिक्षा- कोविड महामारी में शिक्षा की निर्बाध पहुंच एवं सहायता हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म, वेबसाइट्स, एप जैसे उन्‍नयन एप, मेघा साफ्ट, ईलॉटस, बिहार कैरियर एप आदि की उल्‍लेखनीय भूमिका रही। इसके अलावा स्‍कूलों में नामांकन, शिक्षक छात्र की उपस्थिति, विभिन्‍न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्‍वयन में भी प्रौद्योगिकी का प्रयोग बढ़ा है ।

 

ई-कृषि- बिहार कृषि क्षेत्र में ड्रोन का उपयोग, सेंसर्स, जलस्‍तर के आकलन, फसलों के चयन, फसल नुकसान आकलन, मंडी भाव, मानूसन की जानकारी में प्रौद्योगिकी उपयोग बढ़ा है जिससे कृषि उत्पादन में सुधार होने के साथ साथ किसानों की आय भी बढ़ रही है। ई चौपाल, बिहान एप आदि प्रमुख तकनीकी पहल है ।

 

हरित पहलकदमियां- जलवायु परिवर्तन के दुष्‍प्रभाव से निपटने और बिहार में हरित आवरण बढ़ाकर सतत विकास को प्रोत्‍साहन, निगरानी आदि हेतु वेब सूचनाएं, जीआईएस, जल जीवन हरियाली एप, बिहार वन मित्र मोबाईल एप का प्रयोग किया जा रहा है । स्‍वच्‍छ ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार के द्वारा सोलर ऊर्जा, बायोमास का प्रचलन भी बढ़ा है ।

 

आपात ई-सेवाएं- आपदाग्रस्‍त बिहार में तकनीक के आधार पर बाढ़, सूखा, चक्रवात, मौसम की जानकारी आसानी से पहुंचाने में तकनीक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रही है जिससे समय पर सूचनाओं के उपलबध होने से जनधन की क्षति में कमी आयी है ।  इस क्रम में इन्‍द्रवज्र एप, दृष्टि एप, बेफ्रिक एप आदि मुख्‍य है । 

 

इस प्रकार सूचना की सहज उपलब्धता, आसान पहुंच, समावेशी एवं टिकाऊ विकास की अवधारणा पर आधुनिक बिहार का निर्माण हो रहा है जिसमें प्रौद्योगिकी महत्‍वपूर्ण  भूमिका में है ।


शब्‍द संख्‍या –325लगभग

  68वी में पूछे गए इस प्रश्‍न को 69वी मुख्‍य परीक्षा को ध्‍यान में रखते हुए 20 मई 2023 से प्रतिदिन संचालित मुख्‍य परीक्षा सीरीज में दिया गया है। मॉडल उत्‍तर GK BUCKET टीम द्वारा उपलब्‍ध कराया जा रहा है ।

  यह प्रश्‍न मॉडल उत्‍तर के रूप में दिया जा रहा है जिसे अपने शब्‍दों में लगभग 150 शब्‍द सीमा में लिखने का प्रयास करें ।  इस ग्रुप में हमारा प्रयास केवल आपको मार्गदर्शन करना है। 

  69वीं BPSC Mains को ध्‍यान में रखते हुए अपडेटेड नोट्स अगस्‍त में जा जाएगा । इसके आलवा जो भी अपडेट न्‍यूज/लेख/महत्‍वपूर्ण घटना आदि के बारे में होगी वह मुख्‍य परीक्षा ग्रुप में उपलब्‍ध कराया जाएगा ।

BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्‍हाटसएप/कॉल करें 74704-95829 



69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-

कार्यक्रम की रूपरेखा

  1. BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित  Telegram based online Test
  2. प्रथम चरण  - 20 मई 2023 से 20 जुलाई 2023 तक
  3. द्वितीय चरण – प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्‍य परीक्षा के पूर्व  ।
  4. सोमवार से शुक्रवार तक प्रति दिन 1 प्रश्‍न का अभ्‍यास जिसे प्रारंभिक परीक्षा के बाद बढ़ाया जाएगा । हमारा लक्ष्‍य मुख्‍य परीक्षा के 200 अति संभावित प्रश्‍नों का अभ्‍यास करना है ।
  5. सामान्‍य अध्‍ययन के पारम्‍परिक प्रश्‍नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्‍टूबर 2023 तक के सभी महत्‍वपूर्ण घटनाओंआर्थिक समीक्षाबजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्‍तर लेखन का अभ्‍यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्‍न नहीं होगें ।
  6. उत्‍तर लेखन टेलीग्राम के माध्‍यम से हिन्‍दी माध्‍यम में होगा ।
  7. निबंध लेखन के तहत अभ्‍यास प्रारंभिक परीक्षा के बाद किया जाएगा ।


कार्यक्रम की विशेषता

  1. GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
  2. हमारी टीम के अनुसार प्रत्‍येक प्रश्‍न का मॉडल उत्‍तरमूल्‍यांकनआवश्‍यक सलाहआदि ।
  3. संसाधनकोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्‍याओं को दूर करने में सहायक ।
  4. बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्‍य आपको सर्वोत्‍तम प्रदान करना है ।
  5. उपरोक्‍त नियम में समय एवं आवश्‍यकता के अनुसार आवश्‍यक बदलाव किए जा सकते है।

कार्यक्रम के लाभ

  1. मुख्‍य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
  2. बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्‍नों का अभ्‍यास कराया जाएगा ।
  3. पीटी रिजल्‍ट के बाद अत्‍यंत कम समय में दोहराव से आत्‍मविश्‍वास आएगा।
  4. प्रश्‍नों की प्रकृति समझनेउसे हल करनेसमय प्रबंधन का अभ्‍यास होगा ।
  5. न्‍यूनतम शुल्‍क में बेहतर गुणवत्‍ता के साथ तैयारी का अवसर ।
  6. सितम्‍बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्‍य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्‍त कर सकते हैं।
  7. ज्‍यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
  8. BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्‍हाटसएप/कॉल करें 74704-95829 

68th BPSC मुख्‍य परीक्षा के मॉडल उत्‍तर देखने के लिए नीचे क्लिक करें। 

No comments:

Post a Comment