69 bpsc mains, bpsc pre and mains exam ki tayari, bihar daroga and other exams

Jun 4, 2023

इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर

 इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर

प्रश्‍न -इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर लिखिए। व्याख्या कीजिए कि किस प्रकार इंटरनेट और इंट्रानेट ने मनुष्यों के जीवन को बदल दिया है। 



वर्तमार संचार युग में इंटरनेट और इंट्रानेट दोनों व्‍यापक रूप से उपयोग होने वाला डिजिटल संचार नेटवर्क है  जिनमें प्रमुख अंतर निम्‍नलिखित है-

 

इंटरनेट

इंट्रानेट

विश्वव्यापी सार्वजनिक नेटवर्क जिसमें कई कंप्‍यूटर नेटवर्क आपस में जुड़े होते हैं ।

निजी नेटवर्क जो किसी संस्‍था, संगठन या कंपनी के आंतरिक उपयोग के लिए प्रयुक्‍त कंप्‍यूटरों से जुड़े होते है।

असीमित उपभोक्‍ता तथा सूचनाओं को साझा करने, वेबसाइटों पर पहुंचने, ईमेल, , सोशल मीडिया, ऑनलाइन शापिंग, वीडियो कॉल, आदि में प्रयुक्‍त ।

किसी संगठन के कर्मचारियों तक सीमित तथा विभिन्न संसाधनों, डेटा, डॉक्यूमेंट, फाइल, आवश्‍यक जानकारी आदि तक पहुंच प्रदान करने के लिए प्रयुक्‍त ।

नेटवर्कों का नेटवर्क) कहते हैं जो LAN, MAN और WAN से मिलकर बनता है।

यह मुख्य रूप से LAN से मिलकर बनता है।

इसका कोई मालिक नहीं होता तथा कोई भी इसे एक्सेस कर सकता है ।

कोई व्‍यक्ति, कंपनी, संस्‍था मालिक होती है तथा आईडी एवं पासवर्ड के साथ ही एक्‍सेस कर सकते हैं ।  

एक पब्लिक नेटवर्क होने के कारण इंटरनेट हैंकिंग, साइबर अटैक, डाटा लीक आदि के कारण असुरक्षित माने जाते है।

एक प्राइवेट नेटवर्क तथा संगठन द्वारा संचालित होने के कारण अपेक्षाकृत ज्‍यादा सुरक्षित होता है ।

 

इस प्रकार इंटरनेट और इंट्रानेट दोनों महत्वपूर्ण संचार नेटवर्क हैं जिसने मानव जीवन को सकारात्‍मक एवं नकारात्‍मक दोनों रूप से प्रभावित किया है ।


इसने विचारों की स्‍वतंत्रता, दूरस्‍थ मित्रों, परिवार के सदस्‍यों से जुड़ने, घर बैठे शिक्षा, जानकारी, सरकारी सेवाओं के लाभ, व्‍यापार, खरीददारी आदि की स्‍वतंत्रता दी है वहीं निजता, डाटा सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी दी है । एक ओर जहां इसने बेरोजगारी बढ़ायी है वहीं नए तकनीक एवं कौशल आधारित रोजगार भी उत्‍पन्‍न किया है। इसी प्रकार इसने एक ओर जहां मनोरंजन जगत में बदलाव लाकर गेमिंग, यूटयूब, ओटीटी, वेब सीरीज़ को लाकर पसंद आधारित मनोरंजन को प्रोत्‍साहन दिया वहीं शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों की संभावना भी बढ़ायी ।


इस प्रकार इसके द्वारा जहां मानव जीवन को आसान एवं आरामदायक बनाने का कार्य कार्य किया वहीं दूसरी ओर निजता, अफवाह, भ्रामक जानकारियों को भी बढ़ावा दिया जिसके प्रति सतर्क रहना अत्‍यंत आवश्‍यक है।


शब्‍द संख्‍या –300 लगभग

68वी में पूछे गए इस प्रश्‍न को 69वी मुख्‍य परीक्षा को ध्‍यान में रखते हुए 20 मई 2023 से प्रतिदिन संचालित मुख्‍य परीक्षा सीरीज में दिया गया है। मॉडल उत्‍तर GK BUCKET टीम द्वारा उपलब्‍ध कराया जा रहा है ।

यह प्रश्‍न मॉडल उत्‍तर के रूप में दिया जा रहा है जिसे अपने शब्‍दों में लगभग 150 शब्‍द सीमा में लिखने का प्रयास करें ।  इस ग्रुप में हमारा प्रयास केवल आपको मार्गदर्शन करना है। 

69वीं BPSC Mains को ध्‍यान में रखते हुए अपडेटेड नोट्स अगस्‍त में जा जाएगा । इसके आलवा जो भी अपडेट न्‍यूज/लेख/महत्‍वपूर्ण घटना आदि के बारे में होगी वह मुख्‍य परीक्षा ग्रुप में उपलब्‍ध कराया जाएगा ।

BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्‍हाटसएप/कॉल करें 74704-95829 



69th BPSC Mains Answer writing Telegram Group only Rs. 2250/-

कार्यक्रम की रूपरेखा

  1. BPSC Mains के नवीन पैटर्न पर आधारित  Telegram based online Test
  2. प्रथम चरण  - 20 मई 2023 से 20 जुलाई 2023 तक
  3. द्वितीय चरण – प्रारंभिक परीक्षा के बाद से 40-50 दिनों तक मुख्‍य परीक्षा के पूर्व  ।
  4. सोमवार से शुक्रवार तक प्रति दिन 1 प्रश्‍न का अभ्‍यास जिसे प्रारंभिक परीक्षा के बाद बढ़ाया जाएगा । हमारा लक्ष्‍य मुख्‍य परीक्षा के 200 अति संभावित प्रश्‍नों का अभ्‍यास करना है ।
  5. सामान्‍य अध्‍ययन के पारम्‍परिक प्रश्‍नों के अलावा जनवरी 2023 से अक्‍टूबर 2023 तक के सभी महत्‍वपूर्ण घटनाओंआर्थिक समीक्षाबजट एवं बिहार पर विशेष रूप से उत्‍तर लेखन का अभ्‍यास किया जाए। इसमें सांख्यिकी संबंध प्रश्‍न नहीं होगें ।
  6. उत्‍तर लेखन टेलीग्राम के माध्‍यम से हिन्‍दी माध्‍यम में होगा ।
  7. निबंध लेखन के तहत अभ्‍यास प्रारंभिक परीक्षा के बाद किया जाएगा ।


कार्यक्रम की विशेषता

  1. GK BUCKET टीम द्वारा प्रश्नों का सूक्ष्म विश्लेषण एवं मूल्यांकन ।
  2. हमारी टीम के अनुसार प्रत्‍येक प्रश्‍न का मॉडल उत्‍तरमूल्‍यांकनआवश्‍यक सलाहआदि ।
  3. संसाधनकोचिंग तक पहुंच एवं समय की कमी जैसी समस्‍याओं को दूर करने में सहायक ।
  4. बदलते पैटर्न तथा बदलती प्रकृति में हमारा उद्देदश्‍य आपको सर्वोत्‍तम प्रदान करना है ।
  5. उपरोक्‍त नियम में समय एवं आवश्‍यकता के अनुसार आवश्‍यक बदलाव किए जा सकते है।

कार्यक्रम के लाभ

  1. मुख्‍य परीक्षा की तैयारी को निरंतरता देने में सहायक ।
  2. बिहार संबंधी मुद्दों पर विशेष प्रश्‍नों का अभ्‍यास कराया जाएगा ।
  3. पीटी रिजल्‍ट के बाद अत्‍यंत कम समय में दोहराव से आत्‍मविश्‍वास आएगा।
  4. प्रश्‍नों की प्रकृति समझनेउसे हल करनेसमय प्रबंधन का अभ्‍यास होगा ।
  5. न्‍यूनतम शुल्‍क में बेहतर गुणवत्‍ता के साथ तैयारी का अवसर ।
  6. सितम्‍बर में GK BUCKET टीम द्वारा तैयार BPSC Mains Special Notes अपडेटेड नोट्स आ जाएगा तो इस कार्यक्रम में शामिल सदस्‍य उस समय विशेष छूट (लगभग 40% तक) के साथ नोटस को प्राप्‍त कर सकते हैं।
  7. ज्‍यादा जानकारी के लिए कॉल करें 74704-95829
  8. BPSC Mains Answer Writing Group में जुड़ने के लिए व्‍हाटसएप/कॉल करें 74704-95829 

68th BPSC मुख्‍य परीक्षा के मॉडल उत्‍तर देखने के लिए नीचे क्लिक करें। 

No comments:

Post a Comment